भारत ने फ्रांस से पहला रफाल लड़ाकू विमान ग्रहण किया

भारत को फ्रांस से पहला रफाल लड़ाकू विमान मिल गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 8 अक्टूबर को फ्रांस के मेरीनेक में दसू एविऐशन की उत्‍पादन इकाई में एक समारोह में इसे ग्रहण किया. भारत ने 59 हजार करोड़ रुपए की लागत से छत्तीस रफाल लड़ाकू विमानों के लिए सितंबर 2016 में फ्रांस के साथ समझौता किया था. ये सभी विमान सितंबर 2022 तक मिल जाने की आशा है.

श्री सिंह ने इस अवसर पर शस्‍त्र पूजा की और रफाल में उड़ान भरी. इससे पहले रक्षा मंत्री ने पेरिस में फ्रांस के राष्‍ट्रपति एमेनुअल मैक्रो से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस रक्षा और रणनीतिक संबंधों पर चर्चा की.

रफाल विश्व का आधुनिकतम लड़ाकू विमान है. इसका रेडार सिस्टम 100 किलोमीटर के दायरे में 40 टारगेट चिह्नित कर लेता है, जबकि करीब 300 किलोमीटर की दूरी पर लक्ष्य को भेद सकता है.