INS खांदेरी को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया

INS खांदेरी को 28 सितंबर को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका जलावतरण मुंबई में किया.
INS खांदेरी फ्रांस ऑरिजन की स्‍कॉर्पियन श्रेणी की दूसरी डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी (Submarine) है. यह भारतीय नौसेना के ‘प्रोजेक्ट-75’ का हिस्‍सा है. इसके तहत मझगांंव डॉकयार्ड लिमिटेड फ्रांस के मैसर्स DCNS के साथ मिलकर छह पनडुब्बियों का निर्माण कर रहा है.

INS खांदेरी: एक दृष्टि

    • इस पनडुब्‍बी को खांदेरी का नाम मराठा बलों के द्वीपीय किले के नाम पर दिया गया है. इसकी 17वीं सदी के अंत में समुद्र में मराठा बलों का सर्वोच्च अधिकार सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका थी.
    • 1615 टन वजनी INS खांदेरी पनडुब्‍बी INS कलावरी के बाद दूसरी पनडुब्‍बी है. INS कलावरी को दिसंबर 2017 में नौसेना में शामिल किया गया था.
    • इस पन्नडुब्बी की अधिकतम स्‍पीड करीब 37 किमी प्रतिघंटे की है. यह 1150 फीट (350 मीटर) की गहराई तक जा सकती है.
    • इसमें EXOCETSM 39 मिसाइल और टारपीडो दागने की सुविधा है. EXOCETSM 39 एंटीशिप मिसाइल है. इस पनडुब्‍बी की चुपके से प्रहार करने की अचूक क्षमता है.
    • खंडेरी पन्नडुब्बी 47 दिन पानी में रुक सकती है. स्किल टैक्नोलॉजी से रडार की पकड़ में यह नहीं आती और किसी भी मौसम में कार्य करने में सक्षम है.