भारत, सिंगापुर और थाईलैंड के बीच ‘SITMEX-19’ त्रिपक्षीय अभ्यास

भारत, सिंगापुर और थाईलैंड के नौसेनाओं के बीच त्रिपक्षीय अभ्यास ‘SITMEX-19’ अंदमान और निकोबार द्वीपसमूह के पोर्ट ब्लेयर में 16 से 20 सितम्बर तक आयोजित किया जा रहा है. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य मलक्का जलडमरूमध्य में स्वतंत्र और निर्बाध शिपिंग प्रवाह सुनिश्चित करना है. विश्व के आधे से अधिक शिपिंग व्यापार का संचालन मलक्का जलडमरूमध्य के माध्यम से किया जाता है. इस अभ्यास का आयोजन दो चरणों- बंदरगाह चरण और समुद्री चरण में किया जाएगा.