भारत ने हवा से हवा में मार करने सक्षम ‘अस्त्र’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 17 सितम्बर को अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण सुखोई-30 MKI लड़ाकू विमान से किया गया, जिसने पश्चिम बंगाल में एक हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.

अस्त्र मिसाइल: मुख्य तथ्य

  • अस्त्र मिसाइल BVR (बियोंड विजुअल रेंज) एयर-टू-एयर (हवा से हवा में मार करने वाली) मारक क्षमता वाली मिसाइल है.
  • इसकी रेंज 70-80 किलोमीटर है. अस्त्र एक ऐसी मिसाइल है जो किसी भी मौसम में इस्तेमाल की जा सकती है. इसे एक्टिव रडार टर्मिनल गाइडेंस से लैस किया गया है.
  • इसका निर्माण DRDO ने किया है. इसे मिराज-2000H, मिग-29, मिग-29K, मिग-21 बायसन, LCA तेजस और सुखोई SU-30 MKI विमानों में लगाने के लिए विकसित किया गया है.
  • इस मिसाइल में ठोस ईंधन प्रणोदक का इस्तेमाल किया गया है. यह सुपर सोनिक गति से हवा में उड़ रहे किसी भी लक्ष्य को नेस्तनाबूत कर सकती है.
  • इसका वजन 154 किलोग्राम, लंबाई 3570mm और व्यास 178mm है.