प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी डिस्‍कवरी टीवी चैनल की श्रृंखला ‘मैन वर्सेज वाइल्‍ड’ में हिस्सा लिया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 12 अगस्त को डिस्‍कवरी टीवी चैनल की श्रृंखला ‘मैन वर्सेज वाइल्‍ड’ में दिखें. इस कार्यक्रम का संचालन साहसि‍क नायक बेयर ग्रिल्‍स ने किया है. यह कार्यक्रम जिम कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान में बनाया गया है. इसका उद्देश्य पर्यावरण परिवर्तनों और वन्‍य जीव संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इस कार्यक्रम को डिस्‍कवरी नेटवर्क के चैनलों पर 180 से अधिक देशों में एक साथ देखा गया.

बेयर ग्रिल्‍स: एक परिचय
45 वर्षीय बेयर ग्रिल्‍स का पूरा नाम एडवर्ड माइकल ग्रिल्स (बेयर) है. वह ब्रिटेन के नागरिक हैं. बेयर के पिता रॉयल मरीन कमांडो थे. उन्होंने ही बेयर को अच्छा क्लाइंबर बनाया. फिर बाद में बेयर स्काउट और फिर 1994 में यूके स्पेशल फोर्स में शामिल हुए. बेयर ने 1998 में 23 साल के आयु में माउंट एवरेस्ट को फतह कर उस समय यह कारनामा करने वाले सबसे युवा बने थे. स्पेशल फोर्स में रहने के दौरान बेयर ने नेवी के साथ काम किया. उस दौरान महासागरों में उनका सामना जिस भी चीज से हुआ, सबमें टीम को बेयर ने आगे की राह दिखाई.