नेपाल में खोजी गई नई काजिन सारा झील दुनिया की सबसे ऊंची झील होगी

नेपाल के मनांग जिले में खोजी गई नई काजिन सारा झील दुनिया की सबसे ऊंची झील होगी. वर्तमान में यह खिताब तिलिचो झील (मानंग में भी) के पास है. यह झील 5,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस झील को स्थानीय लोग सिंगार कहते हैं. इसका निर्माण हिमालय की पिघली बर्फ से हुआ है. इसकी खोज हाल ही में पर्वतारोहियों की एक टीम ने की थी. हालांकि अभी इसे आधिकारिक तौर पर सत्यापित किया जाना बाकी है.