EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: अगस्त 2023

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: अगस्त 2023
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22
23
24
25
26
27
28
29
30
31
32
33
34
35
36
37
38
39
40
41
42
43
44
45
46
47
48
49
50
51
52
53
54
55
56
57
58
59
60
61
62
63
64
65
66
67
68
69
70
71
72
73
74
75

अगस्त 2023 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ अगस्त माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 75 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 75

सेमीकॉन इंडिया (SemiconIndia) सम्मेलन 2023 आयोजित किया गया था:

गुजरात के गांधीनगर में 28 से 30 अगस्त तक सेमीकॉन इंडिया (SemiconIndia) सम्मेलन 2023 आयोजित किया गया था. सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था. प्रधानमंत्री में विश्व के निजी उद्यमियो से भारत के सेमीकंडक्‍टर उद्योग में निवेश का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सरकार देश में सेमीकंडक्‍टर विनिर्माण उद्योग लगाने वालों को पचास प्रतिशत वित्तीय सहायता दे रही है.

2 / 75

29 जुलाई 2023 को विश्व बाघ दिवस के अवसर पर पर्यावरण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार निम्न में से किस तीन राज्यों में बाघों की संख्या क्रमशः सर्वाधिक है?

विश्व बाघ दिवस 2023 के अवसर पर पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार ने एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में विश्व में बाघों की कुल संख्‍या का लगभग 75 प्रतिशत भारत में है. भारत में बाघों की आबादी 6.1 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर के साथ 3925 होने का अनुमान है. बाघों की सबसे बड़ी आबादी मध्य प्रदेश में पाई गई है, जिनकी संख्या 785 है वहीं कर्नाटक में 563 उत्तराखंड में, 560 और महाराष्ट्र में 444 बाघ है.

3 / 75

मंगोलिया में भारत के पूर्व राजदूत और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित ग्यालस्‍रास बकुला रिनपोछे की दो कांस्य प्रतिमाएँ किस जगह लगाई गई हैं?

मंगोलिया में भारत के पूर्व राजदूत और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित ग्यालस्‍रास बकुला रिनपोछे की दो कांस्य प्रतिमाएँ मॉस्को में लगाई गई हैं. मॉस्को के बौद्ध मंदिर में बैठी हुई मुद्रा में उनकी 6 फीट की प्रतिमा लगाई गई है. शहर के एक पार्क में खड़ी मुद्रा में उनकी 9 फीट की एक और प्रतिमा भी लगाई गई है.

4 / 75

स्पेन के टेरेसा में खेले गए टॉर्नियो डेल सैंटिनेरियो प्रतियोगिता में भारतीय महिला हॉकी टीम ने किस देश को पराजित कर विजेता बना है?

भारतीय महिला हॉकी टीम ‘टॉर्नियो डेल सैंटिनेरियो’ प्रतियोगिता का विजेता बना है. स्पेन के टेरेसा में खेले गए इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने मेजबान स्पेन को 3-0 से हराकर विजेता बना. इस प्रतियोगिता में भारत और स्पेन के अलावा इंग्‍लैंड ने भाग लिया था. स्‍पेन की हॉकी फेडरेशन की सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर इस टूर्नामेंट का आयोजन स्पेनिश हॉकी फेडरेशन टूर्नामेंट ने किया था.

5 / 75

वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना (EPF) के तहत जमा राश‍ि पर ब्याज दर है:

सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना (EPF) के तहत जमा राश‍ि पर 8.15 प्रतिशत की ब्याज दर को मंजूरी दे दी है. पिछले साल इन खातों पर ब्याज की दर 8.10 प्रतिशत थी.

6 / 75

26 जुलाई 2023 को मनाया गया था, करगिल विजय दिवस की:

प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन वर्ष 1999 में करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय और देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों की याद में मनाया जाता है. यह युद्ध 60 दिन से अधिक समय तक चला था.

7 / 75

देश भर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम 9 अगस्‍त से 15 अगस्‍त के दौरान आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की शुरुआत कहाँ से हुई थी?

सरकार ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम 9 अगस्‍त से 15 अगस्‍त के दौरान देशभर में आयोजित करेगी. इस भव्य समारोह में युवा अपने राज्यों के ग्राम पंचायतों या सभी गांवों की मिट्टी अपने साथ लेकर आयेंगे. यह अभियान आजादी का अमृत महोत्‍सव साबरमती से दाण्‍डी मार्च के साथ 12 मार्च 2021 को शुरु हुआ था. अब मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्‍पना आजादी का अमृत महोत्‍सव कार्यक्रम के समापन के रूप में की गई है.

8 / 75

भारत के गांवों का सांस्कृतिक मानचित्रण के लिए सरकार ने निम्न में से किस पहल की शुरुआत की है?

संस्कृति मंत्रालय ने देश में मेरा गांव मेरी धरोहर पहल शुरू की है. यह राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के तहत संस्कृति मंत्रालय की राष्ट्रीय पहल है. परियोजना का मुख्य उद्देश्य 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में भारत के छह लाख पचास हज़ार गांवों का सांस्कृतिक मानचित्रण करना है.

9 / 75

लोकसभा ने हाल ही में वन-संरक्षण संशोधन विधेयक (Forest Conservation Act) 2023 पारित किया था. यह विधेयक किस वन-संरक्षण अधिनियम 1980 में संशोधन के बारे में है?

लोकसभा ने 26 जुलाई को वन-संरक्षण संशोधन विधेयक (Forest Conservation Act) 2023 पारित किया था. यह विधेयक वन-संरक्षण अधिनियम 1980 में संशोधन के बारे में है. इसमें कुछ विशेष प्रकार की भूमि को अधिनियम के दायरे से बाहर करने का प्रावधान है.

10 / 75

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी सम्मेलन केंद्र (IECC कॉम्प्लेक्स) राष्ट्र को समर्पित किया था. इस केंद्र का नाम दिया गया है:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी सम्मेलन केंद्र (IECC कॉम्प्लेक्स) राष्ट्र को समर्पित किया था. इस केंद्र का नाम 'भारत मंडपम' दिया गया है.

11 / 75

संसद ने चलचित्र संशोधन विधेयक (Cinematograph Amendment Bill) 2023 पारित किया है. इस विधेयक में संशोधन किया गया है:

संसद ने चलचित्र संशोधन विधेयक (Cinematograph Amendment Bill) 2023 पारित किया है. इस विधेयक में चलचित्र अधिनियम-1952 में संशोधन का प्रवाधान है, जिसके अंतर्गत केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से जारी प्रमाणपत्र दस वर्ष के लिए वैध होता था. अब यह प्रमाण पत्र हमेशा के लिए वैध माना जाएगा.

12 / 75

28 जुलाई 2023 को विश्व हेपेटाइटिस दिवस निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2023 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से विश्व हेपेटाइटिस दिवस की थीम (मुख्य विषय)- 'एक जिंदगी, एक यकृत' (One Life, One Liver) है.

13 / 75

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के वर्तमान निदेशक हैं, जिनका कार्यकाल बढ़ाने के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय से स्‍वीकृति दी है:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 15 सितम्‍बर तक बढ़ाने के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय से स्‍वीकृति मिल दी है. श्री मिश्रा का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्‍त हो रहा था.

14 / 75

स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (S&P) द्वारा हाल ही में जारी 'लुक फारवर्ड: इंडियाज मूवमेंट' रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 से 2031 के बीच भारत की औसत आर्थिक विकास दर रहने का अनुमान है:

S&P की नई 'लुक फारवर्ड: इंडियाज मूवमेंट' रिपोर्ट में के मुताबिक, भारत ने कोविड महामारी के काल से काफी बेहतर तरीके से बाहर निकलने का हुनर दिखाया है. वर्ष 2024 से वर्ष 2031 के बीच भारत की औसत आर्थिक विकास दर 6.7 फीसद रहेगी और इसकी वजह से भारत वर्ष मौजूदा 3.4 अरब डॉलर से बढ़कर 6.7 अरब डॉलर की इकोनॉमी बन जाएगी. साथ ही प्रति व्यक्ति आय भी 4500 डॉलर प्रति व्यक्ति हो जाएगी.

15 / 75

हाल ही में संपन्न 31वीं एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन चीन के चेंग्दू में किया गया था.
  2. भारत ने इस प्रतियोगिता में 11 स्वर्ण सहित कुल 26 पदक अपने नाम किए.
  3. भारत का इस प्रतियोगिता में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

31वीं एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का आयोजन चीन के चेंग्दू में 18 से 29 अगस्त तक किया गया था. भारत ने इस प्रतियोगिता में 11 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य समेत 26 पदक अपने नाम किए. पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा. भारत ने प्रतियोगिता में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें देश के एथलीटों ने ग्वांगझू 2015 में 5 पदक (1 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य) जीते थे.

16 / 75

हाल ही में संपन्न FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में शीर्ष तीन स्थान पर रहने वाले देश हैं:

चीन 113 पदक (66 स्वर्ण, 23 रजत और 24 कांस्य) के साथ शीर्ष पर रहा. 59 पदक (17 स्वर्ण, 19 रजत और 23 कांस्य) के साथ जापान दूसरे जबकि 48 पदक (17 स्वर्ण, 13 रजत और 18 कांस्य) के साथ कोरिया तीसरे स्थान पर रहा.

17 / 75

निम्न में से किसे हाल ही में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार 1 अगस्त को पुणे में आयोजित समारोह में दिया गया. देश की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है.

18 / 75

लोकसभा ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली सरकार संशोधन विधेयक-2023 पारित किया है. निम्न में से किस अनुच्छेद के तहत संसद को दिल्ली संघ राज्य क्षेत्र के लिए कानून बनाने का अधिकार दिया गया है?

अनुच्छेद 239,ए-ए, 3-बी के तहत संसद को दिल्ली संघ राज्य क्षेत्र या उसके किसी भी भाग के लिए उसके संबंधित किसी भी विषय के लिए कानून बनाने का पूर्ण अधिकार है.

19 / 75

संसद ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-(संशोधन) विधेयक 2023 पारित किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह विधेयक, दिल्ली पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण से संबंधित है.
  2. इस विधेयक में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम 1991 में संशोधन किया गया है.
  3. इसमें राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण के गठन का प्रावधान है.

संसद ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-(संशोधन) विधेयक 2023 पारित किया है. यह विधेयक, सेवाओं से संबंधित केंद्र के अध्यादेश का स्थान लेगा. इस विधेयक में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम 1991 में संशोधन का प्रावधान है. इसमें राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण के गठन का भी प्रावधान है. इस प्राधिकरण में दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली के मुख्य सचिव और दिल्ली के प्रधान गृह सचिव शामिल होंगे.

20 / 75

जर्मनी के बर्लिन में हाल ही में संपन्न विश्‍व तीरंदाजी चैम्‍पियनशिप 2023 में व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं:

विश्‍व तीरंदाजी चैम्‍पियनशिप 2023 प्रतियोगिता 31 जुलाई से 6 अगस्त तक जर्मनी के बर्लिन में आयोजित किया गया था. अदिति गोपीचंद स्वामी और ओजस देवताले ने क्रमश: महिलाओं और पुरुष की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. अदिति स्वामी व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. अदिति ने कंपाउंड स्पर्धा के फाइनल में मैक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता था.

21 / 75

हाल ही में जर्मनी के बर्लिन में संपन्न विश्‍व तीरंदाजी चैम्‍पियनशिप 2023 में कौन-सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है?

विश्‍व तीरंदाजी चैम्‍पियनशिप 2023 प्रतियोगिता 31 जुलाई से 6 अगस्त तक जर्मनी के बर्लिन में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत ने 3 स्वर्ण और 1 कांस्य समेत कुल 4 पदक के साथ अपने अभियान को समाप्त किया था. प्रतियोगिता में भारत पहले स्थान रहा. 2 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक सहित कुल 3 पदकों के साथ उत्तर कोरिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.

22 / 75

1 अगस्त से 7 अगस्त 2023 को मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week- WBW) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य स्तनपान को प्रोत्साहन तथा समर्थन देना है. स्तनपान, बच्चे के जीवन और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण व कम लागत वाला प्रयास है.

23 / 75

6 अगस्त को 2023 को जापानी शहर हिरोशिमा पर परमाणु बमबारी की थी:

प्रत्येक वर्ष 6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस (Hiroshima Day) और जापान में शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने 6 अगस्त 1945 को जपान के हिरोशिमा नामक नगर में ‘लिटिल बॉय’ नामक यूरेनियम गिराया था. इसे मानव इतिहास में काला दिन भी कहा जाता है. इसे दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है, ताकि दुनिया इस तबाही से कुछ सीख ले. आज जापानी शहर पर परमाणु बमबारी की 78वीं वर्षगांठ है.

24 / 75

केंद्र सरकार भारत की समृद्ध और विविध समुद्री विरासत को प्रदर्शित करने के लिए निम्न में से किस स्थान पर एक राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर विकसित कर रही है?

केंद्र सरकार भारत की समृद्ध और विविध समुद्री विरासत को प्रदर्शित करने के लिए अहमदाबाद के पास लोथल में एक राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर विकसित कर रही है.

25 / 75

जी-20 देशों की कला प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

बिहार में 5 अगस्त से दो महीने तक चलने वाली जी-20 देशों की कला प्रदर्शनी का शुभारंभ बिहार संग्रहालय पटना में हुआ.

26 / 75

संसद ने हाल ही में मध्यस्थता विधेयक 2023 पारित किया था. इस विधेयक का मुख्य उद्देश्य है:

  1. न्यायालय से पहले मध्यस्थता के माध्यम से विवादों को निपटाना
  2. ग्राम पंचायत स्तर पर मध्यस्थता केंद्र का गठन करना

संसद ने हाल ही में मध्यस्थता विधेयक 2023 पारित किया था. विधेयक में व्यक्तियों को किसी भी न्यायालय न्यायाधिकरण में जाने से पहले मध्यस्थता के माध्यम से विवादों को निपटाने का अवसर देने का प्रावधान है. विधेयक में भारतीय मध्यस्थता परिषद की स्थापना का प्रावधान भी है.

27 / 75

संसद में हाल ही में राष्ट्रीय नर्सिंग और मिडवाइफरी आयोग विधेयक 2023 को पारित किया था. इस विधेयक में राष्ट्रीय नर्सिंग और मिडवाइफरी आयोग के गठन का प्रावधान है. इस आयोग में कितने सदस्य होंगे?

राष्ट्रीय नर्सिंग और मिडवाइफरी आयोग विधेयक: इस विधेयक 2023 में नर्सिंग और मिडवाइफरी पेशेवरों द्वारा शिक्षा और सेवाओं के मानकों के विनियमन और रखरखाव का प्रावधान किया गया है. विधेयक में राष्ट्रीय नर्सिंग और मिडवाइफरी आयोग के गठन का प्रावधान है. इसमें 29 सदस्य होंगे.

28 / 75

8 अगस्त 2023 को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ (अगस्त क्रांति दिवस) की मनाई गयी थी:

8 अगस्त 2023 को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ (अगस्त क्रांति दिवस) की 81वीं वर्षगांठ मनाई गयी. आज से 80 साल पहले 1942 में आज ही के दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बंबई अधिवेशन में ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ को मंजूरी दी थी, इससे स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए एक बड़े आंदोलन का मार्ग प्रशस्त हुआ था.

29 / 75

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य हथकरघा उद्योग के महत्व एवं आमतौर पर देश के सामाजिक आर्थिक योगदान में इसके महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और हथकरघा को बढ़ावा देना, बुनकरों की आय को बढ़ाना और उनके गौरव में वृद्धि करना है.

30 / 75

वर्तमान में भारत में कुल ऊर्जा उत्पादन का लगभग कितना प्रतिशत हिस्सा गैर-जीवाश्म (नॉन फोसिल) ईंधन से पैदा हो रहा है?

केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि आने वाले वर्षों में भारत सौर मॉड्यूल के निर्यातक के रूप में उभरेगा और वर्ष 2030 तक 65 प्रतिशत बिजली गैर-जीवाश्म (नॉन फोसिल) ईंधन से पैदा करेगा. आज हमारी उत्पादन क्षमता का 45.5 प्रतिशत गैर-जीवाश्म है.

31 / 75

भारत में देशव्यापी ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान संबंधित है:

देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए 9 से 30 अगस्त तक देशव्यापी ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और सुरक्षा बलों को समर्पित स्मारक पट्टिकाएं लगाई जाएंगी. इसके साथ ही वीरों के सम्मान में कई कार्यक्रम भी होंगे.

32 / 75

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की हाल की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. रेपो दर - 6.5 प्रतिशत
  2. बैंक दर - 6.75 प्रतिशत
  3. रिवर्स रेपो दर - 3.35 प्रतिशत

RBI की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की बैठक 8-10 अगस्त को मुंबई में हुई थी. बैठक की अध्यक्षता बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने की थी. यह चालू वित्त वर्ष (2023-24) की तीसरी द्विमासिक (जुलाई-अगस्त) मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक थी. इस बैठक में RBI ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया. यह लगातार तीसरी बार है जिसमें RBI ने मुख्‍य दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है.

33 / 75

10 अगस्‍त को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 10 अगस्‍त को ‘विश्‍व जैव ईंधन दिवस’ (World Biofuel Day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्‍य पांरपरिक जीवाश्‍म ईंधनों के विकल्‍प के रूप में गैर-जीवाश्‍म ईंधनों के महत्‍व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.

34 / 75

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं के मुद्दों और उनकी बातों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना है.

35 / 75

12 अगस्त 2023 को निम्न में से किस पशु का दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को विश्‍व हाथी दिवस (World Elephant Day) मनाया जाता है. एशियाई और अफ्रीकी हाथियों की घटती संख्‍या की ओर तत्‍काल ध्‍यान आकृष्‍ट करने के लिए यह दिवस 2012 से मनाया जा रहा है. वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF) के हालिया आंकड़ों के अनुसार विश्व में लगभग 4,40,000 हाथी हैं.

36 / 75

भारत में न्याय प्रणाली में सुधार के लिए संसद में तीन विधेयक पेश किए गए हैं. इन विधेयकों में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की जगह प्रभाव में आएगा:

भारत में न्याय प्रणाली में सुधार के लिए तीन विधेयक पेश किए गए हैं। ये विधेयक औपनिवेशिक काल में बने वर्तमान तीन कानूनों की जगह लेंगे. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), 1860 की जगह भारतीय न्याय संहिता 2023, आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) 1898 की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023; और भारतीय साक्ष्य संहिता (आईईए) 1872 की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 प्रभाव में आ जाएगा.

37 / 75

भारत में न्याय प्रणाली में सुधार के लिए संसद में तीन विधेयक पेश किए गए हैं. इस विधेयक के अनुसार नई सीआरपीसी में कितनी धाराएं होंगे?

भारत में न्याय प्रणाली में सुधार के लिए तीन विधेयक पेश किए गए हैं। वर्तमान कानूनों में 313 बदलाव किए गए हैं, जिनका उद्देश्य आपराधिक न्याय प्रणाली को सशक्‍त बनाना है. नई सीआरपीसी में 356 धाराएं होंगी जबकि पहले उसमें कुल 511 धाराएं होती थी.

38 / 75

राज्य सभा में हाल ही में मुख्य निवार्चन आयुक्त और अन्य निवार्चन आयुक्त (सेवा नियुक्ति शर्तें और पद की अवधि) विधेयक 2023 पेश किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग को एक संवैधानिक संस्‍था के रूप में स्‍थापित करने वाला संविधान का अनुच्‍छेद 324 कब लागू किया गया था?

राज्य सभा में 11 अगस्त को मुख्य निवार्चन आयुक्त और अन्य निवार्चन आयुक्त (सेवा नियुक्ति शर्तें और पद की अवधि) विधेयक 2023 पेश किया गया था. भारत निर्वाचन आयोग को एक संवैधानिक संस्था के रूप में स्‍थापित करने वाला संविधान का अनुच्‍छेद 324, 26 नवम्‍बर 1949 को ही लागू कर दिया गया था. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 से 329 तक चुनाव आयोग और सदस्यों की शक्तियों, कार्य, कार्यकाल, पात्रता आदि से संबंधित हैं.

39 / 75

राज्य सभा में हाल ही में पेश किए गए विधेयक के अनुसार मुख्य निवार्चन आयुक्त और अन्य निवार्चन आयुक्त की नियुक्ति एक चयन समिति द्वारा किया जाएगा। इस समिति में निम्न में से शामिल है/हैं:

  1. प्रधानमंत्री
  2. मुख्य न्यायाधीश
  3. नेता प्रतिपक्ष

राज्य सभा में 11 अगस्त को मुख्य निवार्चन आयुक्त और अन्य निवार्चन आयुक्त विधेयक 2023 पेश किया गया था. विधेयक का उद्देश्य मुख्य निवार्चन आयुक्त (CEC) और अन्य चुनाव आयुक्तों (EC) की नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव करना है. इस विधेयक के मुताबिक, CEC और अन्य EC की नियुक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति की सिफारिश पर राष्ट्रपति करेगी। इस समिति में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और एक कैबिनेट मंत्री भी सदस्य होंगे. मुख्य न्यायाधीश (CJI) को शामिल नहीं किया गया है.

40 / 75

15 अगस्त 2023 को भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था. इस स्वतंत्रता दिवस के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 76वां स्वतंत्रता दिवस था.
  2. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' का समापन हो गया.
  3. प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है.

देशभर में 15 अगस्त 2023 को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था. इस दिन देश की स्वतंत्रता का 76 वर्ष सम्‍पन्‍न हुआ. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' का समापन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से की थी. वर्ष 2047 में देश की आजादी के सौ वर्ष का जश्न विकसित भारत के तिरंगे के साथ मनाया जाएगा.

41 / 75

किस दिनांक को भारत में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” मनाया जाता है?

14 अगस्त 2023 को भारत में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” मनाया गया था. धर्म के आधार पर भारत के विभाजन के पश्चात बड़े पैमाने पर हिंसा की घटनाएँ हुई, जिसके कारण लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा और असंख्य लोग हिंसा में मारे गये. उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने का निर्णय लिया गया है.

42 / 75

विश्व अंगदान दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सामान्य मनुष्य को मृत्यु के बाद अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित करना हैं. जागरूकता की कमी के कारण, लोगों के मन में अंगदान के बारे में भय और मिथक विद्यमान हैं.

43 / 75

बिंदेश्‍वर पाठक जिनका हाल ही में निधन हो गया, का व्यापक योगदान था:

सुलभ इंटरनेशनल के संस्‍थापक डॉक्‍टर बिंदेश्‍वर पाठक का हृदय गति रूकने से निधन हो गया। बिंदेश्‍वर पाठक 80 वर्ष के थे। उन्‍होंने 1970 में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस की स्‍थापना की और सिर पर मैला ढोने की प्रथा समाप्‍त करने के लिए व्‍यापक प्रचार किया।

44 / 75

केंद्र सरकार ने हाल ही में ‘पीएम-विश्‍वकर्मा’ योजना को मंजूरी दी है. इस योजना का/के उद्देश्य है/हैं:

  1. हर जिले में विश्‍वकर्मा की मूर्ति को स्थापित करना
  2. इंजीनियरिंग कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाना
  3. शिल्पकारों और कारीगरों के पारंपरिक कौशल को बढ़ाना

केंद्र सरकार ने पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहयोग देने के लिए ‘पीएम-विश्‍वकर्मा’ योजना को मंजूरी दी है. इस योजना पर 13 हजार करोड रुपये की लागत आएगी. इस योजना का उद्देश्य हाथों और औजारों के जरिए काम करने वाले शिल्पकारों और कारीगरों की पीढ़ियों से चले आ रहे पारंपरिक कौशल को मजबूती तथा बढ़ावा देना है.

45 / 75

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने रेल मंत्रालय की सात परियोजनाओं के लिए लगभग 32.5 हजार करोड रुपये की अनुमानित लागत को मंजूरी दी. इन परियोजनाओं में निम्न में से कौन-से राज्य शामिल हैं?

  1. उत्‍तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना
  2. आन्‍ध्र प्रदेश, महाराष्‍ट्र, गुजरात
  3. ओडिसा, झारखण्‍ड, पश्चिम बंगाल

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने रेल मंत्रालय की सात परियोजनाओं के लिए लगभग 32.5 हजार करोड रुपये की अनुमानित लागत को मंजूरी दी. इन परियोजनाओं में उत्‍तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, आन्‍ध्र प्रदेश, महाराष्‍ट्र, गुजरात, ओडिसा, झारखण्‍ड और पश्चिम बंगाल के 35 जिले शामिल हैं.

46 / 75

सरकार ने शहरों में ई-बसों की सेवा बढाने के लिए ‘पीएम ई-बस सेवा’ को स्वीकृति दी है. इस योजना पर खर्च किए जाएंगे:

सरकार ने शहरों में ई-बसों की सेवा बढाने के लिए ‘पीएम ई-बस सेवा’ को स्वीकृति दी है. इस योजना के तहत शुरूआत में दस हजार ई-बसें चलाई जाएगी. पीएम-ई-बस सेवा पर 57.61 हजार करोड रुपये खर्च किए जाएंगे. 169 शहरों में दस हजार नई इलेक्ट्रिक बसें लाई जाएंगी. देश के सौ शहरों को वृहत पैमाने पर इलेक्‍ट्रीक बस चलाने के लिए यह योजना तैयार की गई है जो ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देगी.

47 / 75

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने असम के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से जारी परिसीमन अधिसूचना को स्वीकृति दी है. असम में विधानसभा और लोकसभा के लिए कुल सीटों की कुल संख्या क्रमशः है:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने असम के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से जारी परिसीमन अधिसूचना को स्वीकृति दी है. निर्वाचन आयोग ने राज्य में विधानसभा की 126 सीटों और लोकसभा की 14 सीटों की कुल संख्या को यथावत रखा है. विधानसभा की 19 और लोकसभा की दो सीटों को अनुसूचित जनजाति के लिए तथा विधानसभा की 9 और लोकसभा की 1 सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखा गया है.

48 / 75

खेलों में सहयोग के लिए भारत का किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन को हाल ही में स्वीकृति दी गई है?

भारत के युवा और खेल मंत्रालय तथा ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍वास्‍थ और वृद्धजन विभाग के बीच खेलों में सहयोग के बारे में समझौता ज्ञापन को स्वीकृति दी गई है.

49 / 75

रूस का चंद्र मिशन ‘लूना-25’ अनियंत्रित होकर चन्द्रमा पर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था. लूना- 25 को किस रॉकेट के माध्यम से चांद भेजा गया था?

रूस द्वारा का चंद्र मिशन ‘लूना-25’ विफल हो गया है. रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमॉस के अनुसार यह मिशन अनियंत्रित होकर चन्द्रमा पर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. रूस ने 1 अगस्त 2023 को अपने चंद्र मिशन ‘लूना-25’ को प्रक्षेपित किया था. लूना- 25 को सोयुज 2.1 बी रॉकेट में चांद पर भेजा गया था.

50 / 75

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेडरोस एधनॉम घेबरियासिस निम्न में से किस प्रयोजन से हाल ही में भारत की यात्रा की थी?

जी20 स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की बैठक 18 से 19 अगस्त तक गुजरात के गांधी नगर में आयोजित की गई थी. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेडरोस एधनॉम घेबरियासिस ने इस बैठक में भाग लिया था.

51 / 75

स्पेन ने किसे पराजित कर 9वें फीफा महिला विश्व कप 2023 का विजेता बना?

9वां फीफा महिला विश्व कप 2023 प्रतियोगिता 20 जुलाई से 20 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था. सिडनी के एकोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में स्पेन ने फाइनल में इंग्लैंड को 1-0 से पराजित कर पहली बार विजेता बना.

52 / 75

9वें फीफा महिला विश्व कप 2023 के विजेता स्पेन ने किस टीम को सेमीफाइनल में पराजित किया था?

9वें फीफा महिला विश्व कप 2023 प्रतियोगिता के फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को 1-0 से पराजित कर पहली बार विजेता बना. स्पेन ने सेमीफाइनल में स्वीडन के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया था. दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने सह-मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया था.

53 / 75

अंतर्राष्ट्रीय, आतंकवाद पीड़ित स्मृति एवं श्रद्धांजली दिवस (International Day of Remembrance and Tribute to the Victims of Terrorism) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को ‘अंतर्राष्ट्रीय, आतंकवाद पीड़ित स्मृति एवं श्रद्धांजली दिवस’ (International Day of Remembrance and Tribute to the Victims of Terrorism) मनाया जाता है.

54 / 75

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen’s Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को ‘विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस’ (World Senior Citizen’s Day) मनाया जाता है. यह दिवस बुजुर्गों को सम्मान देने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

55 / 75

किस स्मृति में प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियों और बचाव के प्रति जागरूक करना है. मच्छर दिवस मनाने की शुरुआत साल 1897 में हुई थी जब ब्रिटिश डॉ. रोनाल्ड रॉस ने मादा एनाफिलीज मच्छर की खोज की थी.

56 / 75

20 अगस्त 2023 को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

20 अगस्त 2023 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 79वीं जयंती थी. यह दिन साम्प्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को बढावा देने के लिए ‘सद्भावना दिवस’ (Sadbhavna Divas) के रूप में भी मनाया जाता है.

57 / 75

19 अगस्त 2023 को 'विश्व मानवतावादी दिवस' (WHD) निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को 'विश्व मानवतावादी दिवस' (World Humanitarian Day- WHD) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उन मानवीय कर्मियों को उचित सम्मान देना है, जिन्होंने मानव मात्र की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया है. इस वर्ष यानी 2023 में WHD का मुख्य विषय (थीम) 'कोई बात नहीं क्या' (#NoMatterWhat) है.

58 / 75

भारतीय खिलाड़ी अनाहत सिंह ने हाल ही में निम्न में से किस खेल के अंडर-17 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है?

भारत की अनाहत सिंह ने एशियाई जूनियर स्‍क्‍वॉश चैंपियनशिप के लड़कियों के अंडर-17 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. चीन के डालियान में खेले गए इस प्रतियोगिता में अनाहत ने फाइनल में हांगकांग की एना क्वांग को हराया था.

59 / 75

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं:

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की अगुआई में खेलेगी. हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान होंगे.

60 / 75

चंद्रयान-2 के इम्पैक्ट पॉइंट का नाम रखा गया है:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-3 के लैंडर मॉड्यूल ‘विक्रम’ ने जहां पर कदम रखे, उस जगह का नाम 'शिवशक्ति' रखा है. उन्होंने चंद्रयान-2 के इम्पैक्ट पॉइंट का नाम 'तिरंगा' दिया है. 2019 में यहीं पर चंद्रयान-2 का लैंडर क्रैश हो गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक वर्ष 23 अगस्त को जब भारत के विक्रम लैंडर ने दक्षिणी ध्रुव के पास सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग किया, उस दिन को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की है.

61 / 75

इसरो के चंद्रयान अभियान के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. प्रथम चंद्रयान अभियान में लैंडर मॉड्यूल नहीं था.
  2. 2019 में लैंडर सॉफ्ट लैन्डिंग में असफल रहा था.
  3. विक्रम लैंडर 14 जुलाई को उत्तरी और 23 अगस्त को दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग किया था.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

इसरो द्वारा प्रक्षेपित चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग किया था. चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग का पहला प्रयास 7 सितंबर 2019 को ‘चंद्रयान-2’ मिशन द्वारा किया गया था, जो असफल रहा था. इसरो का पहला चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-1’ को 2008 में प्रक्षेपित किया गया था. इस मिशन में चाँद पर उतरने के लिए लैंडर मॉड्यूल नहीं था. चंद्रयान-3 मिशन का कुल खर्च की राशि 615 करोड़ रुपये है.

62 / 75

इसरो ने हाल ही में सफलतापूर्वक चंद्रयान-3 मिशन पूरा किया है. इस मिशन के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत दक्षिणी ध्रुव के पास सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला विश्व का पहला देश है.
  2. अब तक अमेरिका, रूस और चीन चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग कर चुके हैं.
  3. इसरो ने चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण 14 जुलाई को LVM-3 रॉकेट द्वारा किया था.

इसरो द्वारा प्रक्षेपित चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग किया. भारत चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला विश्व का चौथा (अमेरिका, रूस, चीन के बाद) और चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला विश्व का पहला देश बन गया. इसरो ने चंद्रयान-3 मिशन का प्रक्षेपण 14 जुलाई को LVM-3 रॉकेट द्वारा श्रीहरिकोटा से किया था.

63 / 75

हाल ही में संपन्न 15वें ब्रिक्‍स शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिक्‍स के पांच सदस्‍यीय समूह के विस्तार का फैसला किया गया. निम्न में से कौन-से देश इसमें शामिल होंगे?

  1. अर्जेंटीना और संयुक्‍त अरब अमीरात
  2. मिस्र और सउदी अरब
  3. इथोपिया और ईरान

15वें ब्रिक्‍स शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिक्‍स के पांच सदस्‍यीय समूह के विस्तार का फैसला किया गया. इस समय ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका इसके सदस्‍य हैं. अर्जेंटीना, मिस्र, इथोपिया, ईरान, सउदी अरब और संयुक्‍त अरब अमीरात भी अब ब्रिक्‍स के पूर्ण सदस्य बन जायेंगें.

64 / 75

हाल ही में संपन्न 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2023 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्‍सबर्ग में आयोजित किया गया था.
  2. साइरिल रामाफोसा ने उच्चस्तरीय संवाद की अध्यक्षता की थी.
  3. सम्‍मेलन का थीम ‘वैश्विक विकास के नये दौर के लिए उच्च गुणवत्ता की ब्रिक्स भागीदारी को बढ़ावा’ था.

15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2023 दक्षिण अफ्रीका के जोहान्‍सबर्ग में 22 से 24 अगस्त तक आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन का विषय (थीम) था- ब्रिक्‍स और अफ्रीका : परस्‍पर वृद्धि, सतत विकास और समावेशी बहुपक्षीयवाद के लिए भागीदारी. ब्रिक्‍स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा ने ब्रिक्स देशों के साथ वैश्विक विकास पर उच्चस्तरीय संवाद की अध्यक्षता की थी.

65 / 75

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में निम्न में से किस फिल्म को वर्ष 2021 को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया गया है?

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 24 अगस्त को की गई थी. आर माधवन निर्देशित रॉकेट्री दनाम्‍बी इफेक्‍ट को वर्ष 2021 को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया जाएगा. आर माधवन ने इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका भी निभाई है.

66 / 75

चीन द्वारा किस देश के समुद्री भोजन के सभी आयात पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण दोनों देशों में तनाव पैदा हो गया है?

चीन ने जापान से समुद्री भोजन के सभी आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. चीन के सीमा शुल्क अधिकारियों ने इसकी घोषणा 24 अगस्त को की थी. तोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी द्वारा फुकुशिमा दाइची परमाणु ऊर्जा संयंत्र से उपचारित पानी प्रशांत महासागर में छोड़ना शुरू करने के बाद चीन ने ये फैसला किया है.

67 / 75

शतरंज विश्व कप (FIDE World Cup Chess) 2023 के फाइनल में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद को निम्न में से किसने पराजित किया था?

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने फिडे शतरंज विश्व कप (FIDE World Cup Chess) में उप-विजेता रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता अजरबैजान के बाकू में 30 जुलाई से 24 अगस्त तक खेला गया था. इस टूर्नामेंट का स्वर्ण पदक दुनिया के नंबर वन चेस खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) ने जीता.

68 / 75

दास व्यापार और उसके उन्मूलन के स्मरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Remembrance of the Slave Trade and its Abolition) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 23 अगस्त को ‘दास व्यापार और उसके उन्मूलन के स्मरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day for the Remembrance of the Slave Trade and its Abolition) मनाया जाता है. यह दिवस उन लाखों लोगों को याद करने के उद्देश्य से मनाया जाता है जो ट्रांस-अटलांटिक दास व्यापार के शिकार थे.

69 / 75

निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम के लिए नेशनल आइकॉन बनाया है:

निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता और शिक्षा कार्यक्रम के लिए सचिन तेंदुलकर को नेशनल आइकॉन बनाया है. तेंदुलकर ने तीन वर्ष के‍ लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

70 / 75

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को निम्न में से किस देश ने हाल ही में उस देश के सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया है?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 25 अगस्त को ग्रीस की आधिकारिक यात्रा पर थे. श्री मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर वहाँ गए थे. इस यात्रा के दौरान उन्हें ग्रीस के सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया था.

71 / 75

जल शक्ति मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी लघु सिंचाई योजनाओं की छठी गणना रिपोर्ट के अनुसार देश में भूजल योजनाओं में कौन-सा राज्य सबसे आगे है?

जल शक्ति मंत्रालय ने लघु सिंचाई योजनाओं की छठी गणना की रिपोर्ट 26 अगस्त को जारी की थी. रिपोर्ट के अनुसार देश में भूजल योजनाओं में महाराष्ट्र सबसे आगे है. उसके बाद कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिसा और झारखंड का स्थान हैं.

72 / 75

जल शक्ति मंत्रालय ने लघु सिंचाई योजनाओं की छठी गणना रिपोर्ट हाल ही में जारी की थी. रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे अधिक लघु सिंचाई योजनाएं किस राज्य में हैं:

जल शक्ति मंत्रालय ने लघु सिंचाई योजनाओं की छठी गणना की रिपोर्ट 26 अगस्त को जारी की थी. रिपोर्ट के अनुसार देश में 2 करोड 31 लाख 40 हजार लघु सिंचाई योजनाएं हैं. इनमें से 2 करोड 19 लाख 30 हजार भूजल और 12 लाख 10 हजार सतही जल योजनाएं हैं. सबसे अधिक लघु सिंचाई योजनाएं उत्तर प्रदेश में हैं. इसके बाद महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु का स्थान है.

73 / 75

अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्टिबाधित खेल संघ के विश्‍व खेलों (IBSA World Games) 2023 में भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने किसे पराजित कर स्वर्ण पदक जीता है?

अंतर्राष्‍ट्रीय दृष्टिबाधित खेल संघ के विश्‍व खेलों (IBSA World Games) में भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम ने स्वर्ण और पुरुष टीम ने रजत पदक जीता है. यह खेल प्रतियोगिता इंग्‍लैंड में खेला गया था. इन खेलों में भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम में खेले गए फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर स्‍वर्ण पदक जीता.

74 / 75

भारत अध्यक्षता में हाल ही में G-20 के कई सम्मेलनों का आयोजन किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. संस्कृति मंत्रियों की बैठक – वाराणसी
  2. व्यापार और निवेश समूह की मंत्री स्तर की बैठक – जयपुर
  3. बिजनेस-20 इंडिया सम्‍मेलन – नई दिल्‍ली

भारत 2023 में G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। वाराणसी में 25-26 अगस्त को जी20 के संस्‍कृति म‍ंत्रियों की बैठक आयोजित की गई थी. वाराणसी भारत की सांस्‍कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है. जी-20 व्यापार और निवेश समूह की मंत्री स्तर की बैठक 24-25 अगस्त को जयपुर में सम्पन्न हुई थी. नई दिल्‍ली में 25 से 27 अगस्त तक बिजनेस-20 इंडिया सम्‍मेलन आयोजित किया गया था. बिजनेस-20 वैश्विक व्‍यापार समुदाय से संबंधित जी-20 वार्ता का आधिकारिक मंच है.

75 / 75

संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने का समाचार हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. संसद का विशेष सत्र बुलाने का अधिकार किसके पास है?

18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. भारतीय संसद की तीन हिस्से हैं- राष्ट्रपति, राज्यसभा और लोकसभा. संसद का सत्र बुलाने का फैसला संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति करती है, जिसे राष्ट्रपति औपचारिक रूप देते हैं.

Your score is

The average score is 0%

0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी
  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top