EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: जून 2022

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: जून 2022
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

जून 2022 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ जून 2022 माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

हाल ही में संपन्न हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन था जिसकी अध्यक्षता चीन ने की थी.
  2. इस सम्मेलन में भारत का नेतृत्व रक्षा मंत्री एस जयशंकर ने किया.
  3. दक्षिण अफ्रीका ने ब्रिक्स के संदस्य के रूप में पहली बार हिस्सा लिया.

14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 23-24 जून को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया था. इसकी मेजबानी चीन ने की थी. इस सम्मेलन में भारत का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. प्रधानमंत्री के अतिरिक्त ब्राजील के राष्‍ट्रपति जायर बोलसानारो, रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन, चीन के राष्‍ट्रपति षी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति साइरिल रामाफोसा ने हिस्सा लिया.

2 / 100

निम्नलिखित में से किस देश के शीर्ष न्यायालय ने महिलाओं के गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को समाप्त कर दिया है?

अमरीका में सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के गर्भपात के अधिकार को समाप्त करने का निर्देश दिया है. 50 वर्ष पुराने एक फैसले में अमरीका में गर्भपात को महिलाओं का संवैधानिक अधिकार माना गया था.

3 / 100

निम्नलिखित में से कौन-सा दिवस 21 जून 2022 को मनाया गया था?

  1. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
  2. विश्व संगीत दिवस
  3. विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस

प्रत्येक वर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अलाबे विश्व संगीत दिवस (World Music Day) भी मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष 21 जून को ही ‘विश्व हाइड्रोग्राफी डे’ (World Hydrography Day) मनाया जाता है.

4 / 100

अंतर्राष्‍ट्रीय ओलिम्पिक दिवस (International Olympic Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 23 जून को अंतर्राष्‍ट्रीय ओलिम्पिक दिवस (International Olympic Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में इस दिवस का थीम 'एक साथ शांतिपूर्ण दुनिया के लिए' (Together for a peaceful world) था.

5 / 100

प्रत्येक वर्ष 23 जून को ‘संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस’ (United Nations Public Service Day) मनाया जाता है. भारत में सिविल सेवा दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 23 जून को ‘संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस’ (United Nations Public Service Day) मनाया जाता है. भारत में सिविल सेवा दिवस प्रतिवर्ष 21 अप्रैल को मनाया जाता है.

6 / 100

हाल ही में संपन्न हुए 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की महिला कुश्ती एशियाई चैम्पियनशिप में शीर्ष तीन स्थान पर रहा है:

भारत की महिला कुश्ती टीम ने 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की एशियाई चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है. यह प्रतियोगिता किर्गिजस्तान के बिश्केक में खेला गया था. भारत आठ स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ 235 अंक लेकर शीर्ष पर रहा. जापान 143 अंक के साथ दूसरे और मंगोलिया 138 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

7 / 100

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (ONORC) योजना पूरे देश में सफलतापूर्वक लागू हो गया है. इस योजना का/के उद्देश्य है/हैं:

  1. प्रवासी परिवार को रियायती दर पर अनाज की आपूर्ति सुनिश्चित करना
  2. देश के किसी हिस्से में नियोक्ता द्वारा जमा किये गये धन की निकासी करना
  3. राशन कार्ड के आधार पर देश के किसी हिस्से में टीकाकरण करना

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (ONORC) योजना पूरे देश में सफलतापूर्वक लागू हो गया है. असम 21 जून को यह योजना लागू करने वाला देश का 36वां राज्य बना.  इस योजना का उद्देश्य देश में किसी भी स्थान पर प्रवासी मजदूरों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए किसी भी उचित दर दुकान से रियायती दर पर अनाज की आपूर्ति सुनिश्चित करना है.

8 / 100

संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हैं:

वरिष्‍ठ राजनयिक रूचिरा कांबोज को संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत का स्‍थायी प्रतिनिधि नियुक्‍त किया गया है. वह वर्तमान में भूटान में भारत की राजदूत हैं. वह संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत के रूप में टीएस तिरुमूर्ति का स्थान लेंगी.

9 / 100

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित संचार उपग्रह ‘जी-सैट 24’ (GSAT-24) का भार लगभग है:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 23 जून को संचार उपग्रह ‘जी-सैट 24’ (GSAT-24) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण फ्रेंच गयाना के कौरू से एरियन 5 रॉकेट द्वारा किया गया. इसरो ने इसका NSIL के लिये किया है. जी सैट-24 4180 किलोग्राम वजन वाला 24 केयू बैंड का संचार उपग्रह है, जो पूरे भारत में DTH ऐप की जरूरतें पूरी करेगा. NSIL का यह पहला मांग आधारित संचार उपग्रह मिशन है.

10 / 100

बहुराष्ट्रीय सेनाओं का अभ्यास ‘खान क्वेस्ट 2022’ (Ex Khaan Quest 2022) हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

बहुराष्ट्रीय सेनाओं का अभ्यास ‘खान क्वेस्ट 2022’ (Ex Khaan Quest 2022) मंगोलिया में 6 जून से 19 जून तक आयोजित किया गया था. इस सैन्य अभ्यास से भारत सहित 16 देशों की सेनाओं ने हिस्सा लिया था.

11 / 100

कोलंबिया में नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं:

कोलंबिया में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी नेता गुस्तावो पेट्रो निर्वाचित हुए हैं. इस चुनाव में पेट्रो को 50.48 प्रतिशत वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी रोडोल्फो हर्नांडेज को 47.26 प्रतिशत वोट मिले.

12 / 100

किस तिथि से भारत में एकल (सिंगल) उपयोग वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है/था?

1 जुलाई 2022 से एकल (सिंगल) उपयोग वाले प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने उन चीजों की सूची जारी की है, जिनका इस्तेमाल अगले महीने से नहीं किया जा सकेगा.

13 / 100

विश्‍व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 20 जून को विश्‍व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य शरणार्थियों के संघर्ष और योगदान को याद करना है.

14 / 100

आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस किस थीम पर मनाया गया?

21 जून 2022 को विश्व भर में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘मानवता के लिए योग’ (योगा फॉर ह्युमेनिटी) था. आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूरू में योगाभ्यास कार्यक्रम का नेतृत्व किया.

15 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 21 जून 2022 को किस स्थान पर योगाभ्यास कार्यक्रम का नेतृत्व किया था?

आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूरू में योगाभ्यास कार्यक्रम का नेतृत्व किया था.

16 / 100

हाल ही में संपन्न हुए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के कप्तान थे:

  1. ऋषभ पंत
  2. केशव महाराज
  3. रोहित शर्मा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 2-2 की बराबरी (ड्रॉ) पर समाप्‍त हुई. इस श्रृंखला का 5वां और अंतिम मैच 19 जून को बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था जिसे बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. इस श्रृंखला में भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत जबकि दक्षिण अफ्रीका के कप्‍तान केशव महाराज थे.

17 / 100

भारत में आयोजित होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका आयोजन बेंगलूरु में होगा.
  2. भारत पहला देश है जहां से शतरंज ओ‍लम्पियाड मशाल की शुरुआत हुई है.
  3. इस ओलंपियाड की मशाल रिले की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने की.

44वां शतरंज ओलंपियाड 2022 भारत की मेजबानी में खेला जायेगा. इसका आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में होगा. इस ओलंपियाड की ऐतिहासिक मशाल रिले की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 19 जून को नई दिल्‍ली से किया. भारत पहला देश है जहां से शतरंज ओ‍लम्पियाड मशाल के सफर की शुरुआत हुई है.

18 / 100

चीन द्वारा हाल ही में लांच किया गया तीसरा विमानवाहक पोत चर्चा में रहा था. इसका नाम है:

चीन ने 17 जून को अपना तीसरा और सबसे आधुनिक विमानवाहक पोत फुजियान (Fujian) का जलावतरण किया था. इसे शंघाई में एक समारोह में पानी में उतारा गया. यह चीन का पहला घरेलू निर्मित वाहक है जो विद्युत चुम्बकीय कैटापोल्ट्स का उपयोग करता है.

19 / 100

19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस (World Sickle Cell Day) मनाया गया था. सिकल सेल रोग में निम्नलिखित में से सबसे अधिक प्रभावित होता है:

प्रत्येक वर्ष 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस (World Sickle Cell Day) मनाया जाता है. सिकल सेल रोग (SCD) एनीमिया (रक्ताल्पता) लाल रक्त कणिकाएं (RBC) की एक प्रमुख वंशानुगत असामान्यता है. सामान्य अवस्था में RBC गोलाकार होती है और उनका जीवनकाल 120 दिन तक होता है. परन्तु सिकल सेल रोग में RBC का आकार अर्धचंद्र/हंसिया (sickle) की तरह होता है और इनका जीवनकाल मात्र 10-20 दिन तक ही होता है.

20 / 100

ऑटिस्टिक प्राइड डे (Autistic Pride Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 18 जून को ‘ऑटिस्टिक प्राइड डे’ (Autistic Pride Day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य यह जागरुकता लाना है कि ऑटिज्म कोई रोग नहीं बल्कि स्नायु तंत्र का विकार है जिसके कारण व्यक्ति के व्यवहार और सामाजिक संपर्क में असंतुलन आ जाता है.

21 / 100

देश के राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया था?

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 15 से 17 जून तक राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया था. इसका आयोजन नीति आयोग द्वारा किया गया था. इस सम्‍मेलन का उद्धाटन कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने किया. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता की थी.

22 / 100

पाकिस्तान के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को सुरक्षा परिषद (UNSC) के किस प्रतिबंध सूची में शामिल करने के प्रस्ताव पर चीन ने वीटो किया है?

पाकिस्तान के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को सुरक्षा परिषद (UNSC) की वैश्विक आतंकवादी सूची में शामिल करने के प्रस्ताव पर चीन ने वीटो किया है. यह प्रस्ताव भारत और अमेरिका द्वारा लाया गया था. संयुक्त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की 1267 प्रतिबंध समिति में किसी आतंकी संगठन या आतंकी के सूचीबद्ध किए जाने के लिए नियम तय किये गये हैं.

23 / 100

FATF का वर्चुअल सत्र हाल ही में (जून 2022) आयोजित की किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. FATF शुल्क मुक्त व्यापकर से जुड़ा के संगठन है.
  2. जर्मनी वर्तमान में FATF का अध्यक्ष देश है.
  3. वर्तमान में FATF ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखा है.

फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) का वर्चुअल सत्र 14-17 जून को बर्लिन में आयोजित की गयी थी. सत्र की अध्यक्षता जर्मनी के डॉक्‍टर मार्कस प्लीयर ने की थी. बैठक में FATF ने एक बार फिर पाकिस्तान को संदिग्ध देशों की सूची (ग्रे लिस्ट) में रखने का निर्णय लिया. FATF पैरिस स्थित अंतर-सरकारी संस्था है. इसका काम गैर-कानून आर्थिक मदद (आतंकी फाइनैंसिंग) को रोकने के लिए नियम बनाना है.

24 / 100

विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 17 जून को ‘विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस’ (World Day to Combat Desertification and Drought) मनाया जाता है.

25 / 100

भारत ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ साझा सैन्य अड्डों के इस्तेमाल के लिए एक समझौता किया है?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 8 से 10 जून तक वियतनाम की यात्रा पर थे. इस दौरान दोनों देशों ने साझा सैन्य अड्डों के इस्तेमाल के लिए एक समझौता किया था.

26 / 100

सैम्‍पल रजिस्‍ट्रेशन सिस्‍टम (SRS) के द्वारा हाल ही में जारी जीवन प्रत्‍याशा के आंकड़े के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत की जीवन प्रत्‍याशा 69.7 वर्ष है जो वैश्विक औसत से कम है.
  2. देश में जीवन प्रत्‍याशा सबसे ज्‍यादा दिल्‍ली की और सबसे कम छत्‍तीसगढ़ की है.
  3. विश्व में जापान की जीवन प्रत्‍याशा सबसे ज्‍यादा 85 वर्ष है.

हाल ही में जारी सैम्‍पल रजिस्‍ट्रेशन सिस्‍टम (SRS) के 2015-2019 के आंकड़े के अनुसार भारत की जीवन प्रत्‍याशा (औसत आयु) 69.7 वर्ष हो गई है. हालांकि, यह अनुमानित वैश्विक औसत 72.6 साल से काफी कम है. दिल्‍ली की जीवन प्रत्‍याशा 75.9 साल है जो देश में सबसे ज्‍यादा है. छत्‍तीसगढ़ की जीवन प्रत्‍याशा देश में सबसे कम (65.3 वर्ष) है. विश्व में जापान की जीवन प्रत्‍याशा सबसे ज्‍यादा 85 वर्ष है.

27 / 100

विश्व व्यापार संगठन (WTO) का 12वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

विश्व व्यापार संगठन (WTO) का 12वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 12 जून से जिनेवा में आयोजित किया गया था. वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस सम्मेलन में भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व किया था.

28 / 100

14 जून को ‘विश्व रक्तदान दिवस’ किसके जयंती पर मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 14 जून को ‘विश्व रक्तदान दिवस’ (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. नोबल प्राइज विजेता कार्ल लैंडस्टेनर की जयंती पर यह दिवस मनाया जाता है.

29 / 100

‘विश्व बुजुर्ग दुर्व्‍यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस’ (World Elder Abuse Awareness Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 15 जून को दुनिया भर में ‘विश्व बुजुर्ग दुर्व्‍यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस’ (World Elder Abuse Awareness Day) मनाया जाता है.

30 / 100

शतरंज खिलाड़ी राहुल श्रीवत्सव भारत के ग्रैंडमास्टर हैं:

तेलगांना के शतरंज खिलाड़ी राहुल श्रीवत्सव भारत के 74वें ग्रैंडमास्टर बन गए. उन्नीस साल के राहुल ने इटली के कैटोलिका शतरंज महोत्सव 2022 के दौरान ‘लाइव’ फिडे रेटिंग में 2500 (ईएलओ अंक) अंक बनाने के बाद यह उपलब्धि प्राप्त की.

31 / 100

हाल ही में संपन्न चौथे खेलो इंडिया युवा खेल महोत्सव 2021 में पदक तालिका में शीर्ष तीन स्थान पर हैं:

चौथे खेलो इंडिया युवा खेल महोत्सव 2021 हरियाणा में 4 से 13 जून तक खेला गया था. इन खेलों में हरियाणा ने कुल 137 पदक के साथ तालिका में शीर्ष पर रहा. महाराष्ट्र ने 125 पदक जीत कर दूसरे स्थान पर रहा. कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा.

32 / 100

देश में ‘भारत गौरव रेलगाड़ी’ की शुरुआत की गयी है. इस श्रृंखला की पहली रेलगाड़ी किन दो स्थानों के लिए शुरू की गयी है?

देश में ‘भारत गौरव रेलगाड़ी’ की शुरुआत की गयी है. इस श्रृंखला की पहली ‘भारत गौरव रेलगाड़ी’ 14 जून को कोयम्‍बटूर उत्‍तर से साईं नगर शिरडी के लिए शुरू हुई. भारत गौरव रेलगाड़ी का उद्देश्य देश की समृद्ध सांस्‍‍कृतिक विरासत और श्रेष्ठ ऐतिहासिक स्थानों का प्रदर्शन करना है.

33 / 100

निम्लिखित में से किस देश में कपिलवस्तु से ले गये भगवान बुद्ध से संबद्ध चार पवित्र अवशेषों का प्रदर्शनी हाल ही में लगाई गयी है?

कपिलवस्तु से भगवान बुद्ध से संबद्ध चार पवित्र अवशेषों का मंगोलिया में प्रदर्शनी लगाई गयी है. यह प्रदर्शनी 13 जून से 27 जून तक मंगोलिया में गंदन मठ के बत्त्सगान मंदिर सभा भवन में लगाया गया है.

34 / 100

सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केन्‍द्रीय बोर्ड में अंशकालिक गैर-अधिकारिक निदेशकों की नियुक्ति की है. निम्नलिखित में से कौन इसमें शामिल हैं?

  1. आनन्द गोपाल महिन्‍द्रा
  2.  वेनु श्रीनिवासन
  3. रमनभाई पटेल
  4. रविन्‍द्र ढोलकिया

सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केन्‍द्रीय बोर्ड में अंशकालिक गैर-अधिकारिक निदेशकों की नियुक्ति की है. इस निदेशक मंडल में आनन्द गोपाल महिन्‍द्रा, वेनु श्रीनिवासन, रमनभाई पटेल और रविन्‍द्र ढोलकिया शामिल हैं. केन्‍द्र सरकार समय-समय पर रिजर्व बैंक के बोर्ड के 10 गैर-अधिकारिक निदेशकों की नियुक्ति करती है. बैंक के आधिकारिक और पूर्णकालिक निदेशक मंडली में गवर्नर सहित चार डिप्‍टी गवर्नर होते हैं.

35 / 100

भारतीय सेनाओं में भर्ती के लिए 'अग्निपथ योजना' की शुरुआत हुई है. इस योजना में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा है:

भारतीय सेनाओं में भर्ती के लिए 'अग्निपथ योजना' (Agneepath Recruitment Scheme) की शुरुआत हुई है. इस योजना के तहत भर्ती किए जाने वालों को 'अग्निवीर' कहा जाएगा. अग्निवीरों को राज्यों, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, मंत्रालयों में नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी. 17.5 साल से लेकर 21 साल तक के युवा इस सेवा में शामिल होने के लिए योग्य होंगे.

36 / 100

विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. बाल मज़दूरी के खिलाफ जागरूकता फैलाने और 14 साल से कम उम्र के बच्‍चों को इस काम से निकालकर उन्‍हें शिक्षा दिलाने के उद्देश्‍य से यह दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में ‘विश्व बाल-श्रम निषेध दिवस’ की थीम- ‘बाल श्रम को समाप्त करने के लिए सार्वभौमिक सामाजिक संरक्षण’ है.

37 / 100

भारतीय ग्रैंडमास्टर जिन्होंने नॉर्वे शतरंज ग्रुप-A ओपन टूर्नामेंट 2022 जीता है, हैं:

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने 10 जून को नॉर्वे शतरंज ग्रुप-A ओपन टूर्नामेंट (Norway Chess Group A open tournament) जीत लिया. आर प्रज्ञानानंद ने कुल 9 राउंड में 7.5 अंक हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की. 16 वर्षीय टॉप सीड प्रज्ञानानंद ने अपने अंतिम राउंड के मुकाबले में भारतीय वी प्रणीत को पराजित किया.

38 / 100

पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक हाल ही में दीव में आयोजित की गयी थी. इस बैठक में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य शामिल नहीं था?

पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक 11 जून को दीव में आयोजित की गयी थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक की अध्यक्षता की थी. बैठक में पश्चिमी राज्‍यों से जुड़े अंतरराज्‍यीय सीमा, सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, परिवहन और उद्योग से संबंधित मुद्दों पर विचार हुआ. गुजरात, महाराष्‍ट्र, गोवा, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव इस परिषद के सदस्य हैं.

39 / 100

संयुक्‍त राष्‍ट्र ने भारत के किस वरिष्‍ठ राजनयिक को प्रौद्योगिकी संबंधी दूत नियुक्‍त किया है?

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने भारत के वरिष्‍ठ राजनयिक अमनदीप सिंह गिल को प्रौद्योगिकी संबंधी दूत नियुक्‍त किया है. वे अंतरराष्ट्रीय डिजिटल सहयोग में कार्यक्रमों का समन्‍वय करेंगे.

40 / 100

भारत के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इस चुनाव की घोषणा किसके द्वारा की गयी है?

भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने भारत के सोलहवें राष्ट्रपति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा 9 जून को की. इस चुनाव को संपन्न कराने की जिम्मेदारी भारतीय चुनाव आयोग की होती है. चुनाव आयोग रिटर्निग आफिसर को नियुक्त करता है जिसके माध्यम से चुनाव संपन्न कराया जाता है.

41 / 100

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने हाल ही में ‘चौथा खाद्य सुरक्षा सूचकांक-2021-22’ जारी किया था. इस रिपोर्ट के अनुसार कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है?

भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने हाल ही में ‘चौथा खाद्य सुरक्षा सूचकांक-2021-22’ (4th Food Safety Index – SFSI) जारी किया था. इस रिपोर्ट में 17 बड़े राज्यों की श्रेणी में तमिलनाडु 82 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि गुजरात 77.5 अंकों के साथ दूसरे और महाराष्ट्र 70 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

42 / 100

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के अस्थायी सदस्य के रूप में ‘अफ्रीकी और एशिया-प्रशांत’ के देशों में किसे चुना गया है?

  1. मोजाम्बिक
  2. जापान
  3. माल्टा

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के अस्थायी सदस्य के रूप में इक्वाडोर, जापान, माल्टा, मोजंबिक और स्विटजरलैंड चुने गए हैं. ये देश 2023-24 के कार्यकाल के लिए चुने गये हैं जो 1 जनवरी 2023 से भारत, आयरलैंड, केन्या, मैक्सिको और नार्वे की जगह लेंगे. अफ्रीकी और एशिया-प्रशांत के देशों में दो सीटों के लिए मोजाम्बिक (192 वोट) और जापान (184 वोट) चुने गए.

43 / 100

व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD) की विश्व निवेश रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में कितना प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) भारत आया था?

व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD) की विश्व निवेश रिपोर्ट 9 जून को जारी की गयी थी. इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के मामले में भारत विश्व में सातवें स्थान पर रहा. इस दौरान भारत में 45 अरब डॉलर का FDI आया.

44 / 100

हाल ही जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में किस भारतीय संस्थान को दक्षिण एशिया में उभरते संस्थान का खिताब मिला है?

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 हाल ही में जारी की गई थी. इस रैंकिंग के अनुसार, लगातार दसवें वर्ष, MIT को सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी के रूप में सम्मानित किया गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस (IISC) बेंगलुरु को एक बार फिर देश में सर्वश्रेष्ठ और दक्षिण एशिया में उभरते संस्थान का खिताब मिला है.

45 / 100

संयुक्‍त राष्‍ट्र ने अपने कामकाज और जरूरी संदेश को हिन्दी भाषा में भी पेश किए जाने के लिए एक प्रस्ताव पास किया है. भारत सरकार ने संयुक्‍त राष्‍ट्र में हिन्‍दी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी परियोजना शुरू की है?

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में बहु-भाषावाद पर भारत के समर्थन से लाया गया प्रस्‍ताव पारित हो गया है. प्रस्ताव पारित होने के बाद अब UN के सभी कामकाज और जरूरी संदेश इन भाषाओं में भी पेश किए जाएंगे. भारत हिन्‍दी भाषा में संचार और मल्‍टी मीडिया सामग्री के प्रचार-प्रसार के लिए 2018 में ‘हिन्‍दी एट द रेट यूएन’ परियोजना शुरू की है.

46 / 100

विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 8 जून को विश्व महासागर दिवस (World Oceans Day) मनाया जाता है.

47 / 100

निम्न में से किस स्थान पर राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान (NTRI) स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था?

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 7 जून को राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान (NTRI) का उद्घाटन किया. इसका निर्माण दिल्ली में किया गया है. यह संस्थान आदिवासी विरासत और संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण के लिए प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान होगा और शैक्षणिक, कार्यकारी और विधायी क्षेत्रों में आदिवासी अनुसंधान मुद्दों और मामलों का प्रमुख केंद्र होगा.

48 / 100

महिला क्रिकेटर मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने एकदिवसीय मैचों में कितने रन बनाये हैं?

महिला क्रिकेट की महानतम खिलाड़ियों में से एक मिताली राज ने 8 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. एकदिवसीय मैचों में वह दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने 232 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सात शतक और 64 अर्द्धशतक सहित कुल 7805 रन बनाये.

49 / 100

भारत ने हाल ही में बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया था. यह है:

भारत ने 6 जून को मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया था. यह परीक्षण ओड़िसा में एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सम्पन्न हुआ. परीक्षण के दौरान मिसाइल के सभी संचालनगत मानकों और इस प्रणाली की विश्वसनीयता की पुष्टि हुई. इसकी मारक क्षमता करीब 4,000 किलोमीटर है.

50 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की चालू वित्त वर्ष (2022-23) की दूसरी द्विमासिक (मई-जून) मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में लिए गये निर्णय के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है/हैं?

  1. रेपो दर - 4.9 प्रतिशत
  2. रिवर्स रेपो दर - 3.35 प्रतिशत
  3. बैंक दर - 5.15 प्रतिशत

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की बैठक 6-8 जून को मुंबई में हुई थी. बैठक की अध्यक्षता बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने की थी. यह चालू वित्त वर्ष (2022-23) की दूसरी द्विमासिक (मई-जून) मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक थी. इस बैठक में RBI ने नीतिगत रेपो दर को 0.5 प्रतिशत बढ़ाकर 4.9 प्रतिशत कर दिया.

51 / 100

मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने वर्ष 2022-23 के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. इस बढ़ोतरी के बाद सामान्य धान का प्रति क्विंटल MSP है:

मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने वर्ष 2022-23 के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है.

52 / 100

विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 7 जून को ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ (World Food Safety Day) मनाया जाता है.

प्रत्येक वर्ष 6 जून को संयुक्त राष्ट्र रूसी भाषा दिवस (UN Russian Language Day) मनाया जाता है. भाषा दिवस को मनाने का उद्देश्य बहु-भाषावाद तथा सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना है.

53 / 100

संयुक्त राष्ट्र अपने किस आधिकारिक भाषा का दिवस (UN Language Day) 6 जून को मनाता है?

54 / 100

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने हाल ही में एक फोरम में "मैत्री अगले चरण तक: हिंद- प्रशांत क्षेत्र में सहयोग" विषय पर अपने विचार रखे थे. यह फोरम कहाँ आयोजित किया गया था?

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर 2 से 6 जून तक स्लोवाकिया और चेक गणराज्य की यात्रा पर थे. श्री जयशंकर स्लोवाकिया में ग्लोबसेक फोरम में भाग लिया और "मैत्री अगले चरण तक: हिंद- प्रशांत क्षेत्र में सहयोग" विषय पर अपने विचार रखे थे.

55 / 100

भारत ने फाइनल में किसे पराजित कर हाल ही में संपन्न हुए FIH हॉकी फाइव्स (FIH Hockey 5s) चैंपियनशिप का विजेता बना है?

भारत ने FIH हॉकी फाइव्स (FIH Hockey 5s) चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. स्विट्जरलैंड के लुसान में 5 जून को खेले गये फाइनल में भारत ने पोलैंड को 6-4 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना. हॉकी फाइव्स (Hockey 5s) हॉकी संस्करण में प्रत्येक टीम से पांच-पांच खिलाडी हिस्सा लेते हैं जिनमें 4 फील्ड खिलाडी और एक गोलकीपर होते है.

56 / 100

हाल ही में संपन्न बोलाट तुर्लिखानोव कप (Bolat Turlykhanov Cup) में भारत 12 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा था. यह प्रतियोगिता किस खेल से संबंधित है?

बोलाट तुर्लिखानोव कप (Bolat Turlykhanov Cup) कुश्ती प्रतियोगिता, कजाख्‍स्‍तान के अलमाटी में 2 से 5 जून तक खेला गया था. इस प्रतियोगिता में भारत 12 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा. इसमें कुल छह स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं. 14 पदकों के साथ ईरान पदक तालिका में शीर्ष पर रहा.

57 / 100

वर्ष 2022 के फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. राफेल नडाल – विजेता
  2. कोको गौफ – विजेता
  3. इगा स्विटेक – उप-विजेता
  4. कास्पर रूड – उप-विजेता

वर्ष 2022 का फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 16 मई से 5 जून तक पेरिस में स्टेड रोलैंड गैरोस में खेला गया था. इस वर्ष पुरुष एकल का खिताब स्पेन के राफेल नडाल ने जीता. फाइनल में नडाल ने नॉर्वे के कास्पर रूड को हराया था. महिला एकल की विजेता पोलिश टेनिस खिलाड़ी इगा स्विटेक (Iga Swiatek) रहीं. फाइनल मैच में उन्होंने अमेरिका की कोको गौफ को हराकर अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.

58 / 100

5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस साल यानी 2022 के विश्व पर्यावरण दिवस का थीम ‘केवल एक पृथ्वी’ (Only One Earth) था. हर साल विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी विश्व का एक अलग देश करता है, जहां औपचारिक समारोह आयोजित होते हैं. इस साल के विश्व पर्यावरण दिवस का वैश्विक मेजबान स्वीडन है.

59 / 100

भारत और इज़राइल के बीच पूर्ण राजनयिक संबंधों के कितने वर्ष पूरे हुए हैं?

इजराइल के उप-प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री बेन्जामिन गॉन्ज 2-3 जून को भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. भारत और इज़राइल के बीच पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 वर्ष पूरे हुए हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की थी.

60 / 100

भारत के किस राज्य की एक परियोजना को ‘विकास के लिए आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) को बढ़ावा देने में सरकारों की भूमिका’ के लिए संयुक्त राष्ट्र ने किस राज्य को सम्मानित किया है?

मेघालय में ‘मेघालय एंटरप्राइज आर्किटेक्चर’ (मेघईए) परियोजना के लिए संयुक्त राष्ट्र ने सम्मानित किया है. मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा को जिनेवा में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया. मेघईए परियोजना जमीनी स्तर पर शासन एवं सेवा वितरण में सुधार से संबंधित है.

61 / 100

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EFPO) ने मार्च में 2021-22 के वित्तीय वर्ष के लिए कर्मचारियों के PF फंड पर ब्याज दर निर्धारित किया है:

केंद्र सरकार ने 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि जमा (EPF) पर 8.1% ब्याज दर को मंजूरी दी है. EFPO ने मार्च में 2021-22 के वित्तीय वर्ष के लिए कर्मचारियों के PF फंड पर ब्याज दर 8.5% से घटाकर 8.1% निर्धारित किया था.

62 / 100

भारतीय वायुसेना का पहला विरासत केंद्र (IAF Heritage Centre) बनाया जा रहा है:

चंडीगढ़ में भारतीय वायुसेना का पहला विरासत केंद्र (IAF Heritage Centre) बनाया जायेगा. इस केंद्र में एयरक्राफ्ट, एयरो इंजन और एयरफोर्स से संबंधित जानकारियां उपलब्ध रहेंगी.

63 / 100

हाल ही में संपन्न 17वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (MIFF) में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र का पुरस्कार दिया गया था?

17वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (MIFF) का आयोजन 29 मई से 4 जून तक मुंबई के वर्ली स्थित नेहरू सेंटर ऑडिटोरियम में किया गया था. डच फिल्म 'टर्न योर बॉडी टू द सन' (Turn Your Body To The Sun) को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए गोल्डन शंख पुरस्कार दिया गया.

64 / 100

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा के लिए भारत के राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों का सम्मेलन निम्नलिखित में से कहाँ आयोजित किया गया था?

देशभर के शिक्षा मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन गुजरात के गांधीनगर में 1-2 जून को आयोजित किया गया था. सम्मेलन की अध्यक्षता केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की थी. इस सम्मेलन में तमिलनाडु को छोड़कर सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों ने और केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने हिस्सा लिया था.

65 / 100

तुर्की ने अपना आधिकारिक नाम बदलने का निर्णय लिया है. नया परिवर्तित नाम है:

तुर्की ने अपना आधिकारिक नाम बदलने का निर्णय लिया है. इस देश का नया परिवर्तित नाम 'तुर्किये' (Turkiye) होगा. संयुक्त राष्ट्र ने तुर्की के नाम को तुर्किये में बदलने के अनुरोध को 3 जून को मंजूरी दे दी.

66 / 100

निम्नलिखित में से किस राज्य ने 2 जून को अपना स्‍थापना दिवस मनाया था?

प्रत्येक वर्ष 2 जून को तेलंगाना राज्य अपना स्‍थापना दिवस (Telangana Formation day) मनाता है. वर्ष 2014 में इसी दिन आंध्रप्रदेश का विभाजन कर तेलंगाना भारत का 29वाँ राज्य बना था. इस वर्ष यानी 2022 में तेलंगाना ने अपना आठवां स्‍थापना दिवस मनाया.

67 / 100

किस तिथि को पांचवां ‘विश्व साइकिल दिवस’ (World Bicycle Day) मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 3 जून को दुनियाभर में ‘विश्व साइकिल दिवस’ (World Bicycle Day) मनाया जाता है. यह दिवस परिवहन के एक सरल, किफायती, भरोसेमंद और पर्यावरण की सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

68 / 100

भारतीय शास्त्रीय संगीतकार भजन सोपोरी का हाल ही में निधन हो गया. वे किस वाध्य यंत्र से संवंधित थे?

विख्यात संतूर वादक भजन सोपोरी का 2 जून को निधन हो गया. वे 73 वर्ष के थे. सोपोरी को 1992 में संगीत नाटक अकादमी और 2004 में पद्म-श्री से सम्मानित किया गया था.

69 / 100

भारतीय टीम ने किसे पराजित कर एशिया कप पुरुष हॉकी 2022 में कांस्य पदक जीता है?

भारत, एशिया कप पुरुष हॉकी 2022 में कांस्य पदक जीत लिया है. भारतीय टीम ने जकार्ता में 1 जून को खेले गये फाइनल मैच में जापान को 1-0 से हराकर इस प्रतियोगिता का कांस्य पदक जीता. हॉकी एशिया कप 2022 का खिताब दक्षिण कोरिया ने अपने नाम किया है. इस टूर्नामेंट के फाइनल में कोरियाई टीम ने मलेशिया को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

70 / 100

सुपरकंप्‍यूटर ‘फ्रंटियर’ (Frontier) को किस देश ने विकसित किया है जिसे दुनिया का सबसे तेज सुपरकंप्‍यूटर चुना गया है?

अमेरिकी सुपरकंप्‍यूटर ‘फ्रंटियर’ (Frontier) को दुनिया का सबसे तेज सुपरकंप्‍यूटर चुना गया है. फ्रंटियर ने जापानी सुपरकंप्‍यूटर फुजित्सु को पीछे छोड़ यह स्थान प्राप्त है.

71 / 100

प्रत्येक वर्ष 30 मई को निम्नलिखित में से कौन-सा/से राज्य अपना स्थापना दिवस (Goa Statehood Day) मनाता/मानते है/हैं?

  1. गोवा
  2. तेलंगाना
  3. सिक्किम

प्रत्येक वर्ष 30 मई को गोवा अपना स्थापना दिवस (Goa Statehood Day) मनाता है. यह दिवस गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. 1987 में इसी दिन गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था.

72 / 100

विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No-Tobacco Day) कब जाता है?

प्रत्येक वर्ष 31 मई को ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ (World No-Tobacco Day) मनाया जाता है.

73 / 100

प्रत्येक वर्ष 1 जून को निम्नलिखित में से कौन-सा दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day) के रूप में मनाया जाता है.

74 / 100

केंद्र सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आंकड़े के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही.
  2. भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है.
  3. वित्त वर्ष 21-22 में 8,05,390 करोड़ रुपये कर्ज के ब्याज चुकाने में खर्च हुए.

वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही थी. इस प्रकार भारत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गई है. वित्त वर्ष 2020-21 में विकास दर -6.6 प्रतिशत रही थी. वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का जीडीपी 1,47,35,515 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 21-22 में 8,05,390 करोड़ रुपये कर्ज के ब्याज चुकाने में खर्च हुए.

75 / 100

सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी है. इस योजना के तहत किस/किन क्षेत्र/क्षेत्रों में रोजगार सृजन किया जाता है?

  1. गैर-कृषि लघु उद्यम क्षेत्र में
  2. कम जोत कृषि क्षेत्र में
  3. गैर संगठित क्षेत्र में

सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी है. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय इस कार्यक्रम को लागू कर रहा है. इसका उद्देश्य गैर-कृषि क्षेत्र में छोटे उद्यम लगाकर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना है.

76 / 100

भारतीय निर्देशक शौनक सेन को निम्न में से किस फिल्म के लिए 75वें कांस फिल्म समारोह में (L'Oeil d'Or) पुरस्‍कार दिया गया है?

75वां कांस फिल्म समारोह (75th Cannes Film Festival 2022) 17 मई से 28 मई तक फ्रांस के ग्रैंड लुमियर थिएटर में आयोजित किया गया था. भारतीय फिल्‍म निर्माता शौनक सेन को इस महोत्‍सव में सर्वश्रेष्ठ वृत्चित्र के लिए ‘लोए द् ओर’ (L'Oeil d'Or) पुरस्‍कार दिया गया है. शौनक सेन को यह पुरस्‍कार उनके वृत्‍तचित्र 'ऑल दैट ब्रीद्ज़' (All That Breathes) के लिए दिया गया है.

77 / 100

वाणिज्य मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2021-22 में हुए द्विपक्षीय व्यापार के आंकड़े हाल ही में जारी किये थे. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है.
  2. अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार भारत के पक्ष में है.
  3. चीन के साथ द्विपक्षीय व्यापार में कमी आई है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

इन आंकड़ों के अनुसार अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बन गया है. भारत के साथ व्यापार के मामले में अमेरिका ने चीन को पीछे छोड़ा है. 2021-22 में भारत का अमेरिका को निर्यात बढ़कर 76.11 अरब डॉलर और अमेरिका से भारत का आयात बढ़कर 43.31 अरब डॉलर पर पहुंच गया. 2021-22 में भारत-चीन द्विपक्षीय व्यापार 115.42 अरब डॉलर रहा. 2021-22 में भारत-चीन द्विपक्षीय व्यापार 115.42 अरब डॉलर रहा, जो 2020-21 में 86.4 अरब डॉलर था.

78 / 100

भारत, वैश्विक पहल ‘फर्स्ट मूवर्स कोलिशन' (First Movers Coalition) में शामिल हुआ है. इसका/इसके उद्देश्य है/हैं:

  1. भारी उद्योगों के क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना.
  2. लंबी दूरी वाले परिवहन क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना.
  3. ताप उर्जा क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना.

भारत कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने की वैश्विक पहल ‘फर्स्ट मूवर्स कोलिशन' (First Movers Coalition) में शामिल हुआ है. इस पहल का उद्देश्य भारी उद्योगों और लंबी दूरी वाले परिवहन क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना है. इस पहल के लक्षित क्षेत्रों में एल्यूमीनियम, विमानन, रसायन, कंक्रीट, शिपिंग, स्टील और ट्रकिंग शामिल हैं.

79 / 100

IPL 2022 क्रिकेट का खिताब गुजरात टाइटंस (GT) ने जीता है. गुजरात टाइटंस कुल कितनी बार IPL का विजेता बना है?

IPL 2022 क्रिकेट का खिताब गुजरात टाइटंस (GT) ने जीता है. 29 मई को खेले गये फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से पराजित कर खिताब विजेता बना. गुजरात टाइटंस पहली बार IPL खिताब विजेता बना है.

80 / 100

हाल ही में संपन्न हुए IPL 2022 क्रिकेट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. गुजरात टाइटंस अंक तालिका में शीर्ष पर रहा था.
  2. राजस्थान रॉयल्स पहली बार प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा था.
  3. ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) पुरस्कार जोस बटलर को दिया गया.

गुजरात टाइटंस पहली बार IPL खिताब विजेता बना है. वह अंक तालिका में भी शीर्ष पर रहा था. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स 2008 के बाद प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा था.

81 / 100

नीति आयोग के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं:

परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)  नियुक्त किया गया है. उन्होंने मौजूदा CEO अमिताभ कांत का स्थान लिया है. इनकी नियुक्ति अभी दो साल के लिए या अगले आदेश तक के लिए की गई है.

82 / 100

भारत के सार्वजनिक परिवहन सेवा ‘मो बस’ सहित विश्व के 10 वैश्विक पहलों को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार (यूएन पब्लिक सर्विस अवार्ड्स) से सम्मानित किया गया है. ‘मो बस’ किस राज्य से संबंधित है?

ओडिशा के एक सार्वजनिक परिवहन सेवा मो बस सहित विश्व के 10 वैश्विक पहलों को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार (यूएन पब्लिक सर्विस अवार्ड्स) से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार दुनिया को कोविड-19 से बेहतर तरीके से उबरने में उनकी भूमिका और प्रयासों के लिए दिया गया है.

83 / 100

रणजी ट्रॉफी 2021-22 के विजेता टीम हैं:

मध्य प्रदेश पहली बार रणजी ट्रॉफी 2021-22 का विजेता बना है. मध्य प्रदेश की टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में खेले गए फाइनल मैच में मुंबई को छह विकेट से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

84 / 100

हाल ही में संपन्न एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप के सन्दर्भ में निम्न कथनों में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रतियोगिता IGI स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दिल्ली में आयोजित किया गया था.
  2. जापान पदक तालिका में शीर्ष पर रहा.
  3. भारत के रोनाल्डो सिंह ने चैंपियनशिप में रजत पदक जीता.

IGI स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दिल्ली में आयोजित 41वीं सीनियर और 28वीं जूनियर एशियन ट्रैक और 10वीं पैरा ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप में जापान पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. भारत के रोनाल्डो सिंह ने चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. भारतीय साइक्लिंग टीम ने चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण, 6 रजत और 15 कांस्य सहित 23 पदक जीते, जो किसी भी भारतीय साइकिलिंग दल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

85 / 100

निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी को अपने खेल में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वर्ष 2021 का गोल्डन अचीवमेंट पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया है?

भारत के विजय अमृतराज को टेनिस के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वर्ष 2021 का गोल्डन अचीवमेंट पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम और अंतर्राष्ट्रीय टेनिस संघ प्रत्येक वर्ष गोल्डन अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान करता है. अमृतराज को विश्व में टेनिस के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में जाना जाता है.

86 / 100

26 जून को निम्नलिखित में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस (International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking) मनाया जाता है. मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम पर आधारित जागरूकता के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

87 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस (MSME Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 27 जून को अन्तर्राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस (Micro, Small and Medium Sized Enterprises - MSME Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 के MSME दिवस की थीम ‘लचीलापन और पुनर्निर्माण: सतत विकास के लिए एमएसएमई’ है.

88 / 100

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) द्वारा हाल ही जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 में भारत का निर्धनता अनुपात है:

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) द्वारा हाल ही जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वित्‍त वर्ष 2017 के बाद से भारत में आय असमानता में कमी आई है. यह रिपोर्ट स्‍टेट बैंक के ग्रुप मुख्‍य आर्थिक सलाहकार सौम्‍या कांति घोष द्वारा तैयार की गई है. रिपोर्ट के अनुसार भारत का निर्धनता अनुपात वर्ष 2011-12 के 21.9 प्रतिशत से कम होकर वर्ष 2020-21 में 17.9 प्रतिशत पर आ गया है.

89 / 100

हाल ही में संपन्न 47वें G-7 शिखर सम्मेलन के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह जर्मनी के श्लॉस एल्‍माओ में आयोजित किया गया था.
  2. रूस ने 2014 के बाद पहली बार इस सम्मेलन में हिस्सा लिया.
  3. जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए विकासशील देशों को छह खरब डॉलर की ढांचागत सहायता की घोषणा की गयी.

विकसित देशों के समूह जी-7 शिखर सम्मेलन 27 जून को जर्मनी के श्लॉस एल्‍माओ में आयोजित किया गया था. बैठक में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए विकासशील देशों को छह खरब डॉलर की ढांचागत सहायता की घोषणा की.

90 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी निम्नलिखित में से किस प्रयोजन से जर्मनी गये थे?

विकसित देशों के समूह जी-7 शिखर सम्मेलन 27 जून को जर्मनी के श्लॉस एल्‍माओ में आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्‍ज के निमंत्रण पर इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था. भारत के अलावा अर्जेन्‍टीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका भी सम्‍मेलन में आमंत्रित किए गए थे. शिखर सम्‍मेलन में शामिल होने के बाद श्री मोदी 28 जून को संयुक्‍त अरब अमारात (UAE) गये थे.

91 / 100

हाल ही में संपन्न राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की शिखर बैठक 2022 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 26वीं बैठक थी जो रवांडा के किगाली में आयोजित की गयी थी.
  2. विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था.
  3. इस बैठक में अफ्रीकी देश गैबॉन और टोगो को राष्ट्रमंडल देशों के समूह में शामिल किया गया.

राष्ट्र मंडल देशों के शासनाध्यक्षों की 26वीं शिखर बैठक 25 जून को रवांडा के किगाली में आयोजित की गयी थी. इस शिखर सम्मेलन (चोगम) की मेजबानी रवांडा ने और अध्यक्षता रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे ने की थी. इस बैठक में अफ्रीकी देश गैबॉन और टोगो को राष्ट्रमंडल देशों के समूह में शामिल किया गया. विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था.

92 / 100

मिस इंडिया वर्ल्डवाइड (Miss India World Wide) 2022 की विजेता हैं:

मिस इंडिया वर्ल्डवाइड (Miss India World Wide) 2022 का खिताब खुशी पटेल को दिया गया है. इस प्रतियोगिता में अमेरिका की वैदेही डोंगरे को उप-विजेता और श्रुतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इसकी घोषणा 25 जून को वाशिंगटन में आयोजित समारोह में की गयी.

93 / 100

अरबपति कारोबारी और शापूरजी पालोनजी (SP) समूह के प्रमुख पालोनजी मिस्त्री का हाल ही में निधन हो गया. SP समूह निम्नलिखित में से किस समूह में सबसे बड़ा शेयर धारक है?

अरबपति कारोबारी और शापूरजी पालोनजी (SP) समूह के प्रमुख पालोनजी मिस्त्री का 28 जून को मुंबई में निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे. मिस्त्री का SP समूह 18.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ टाटा समूह का सबसे बड़ा शेयर धारक है. उन्होंने आयरलैंड की नागरिकता हासिल कर ली थी. मिस्त्री को 2016 में भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

94 / 100

किनकी जयंती पर 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) मनाया जाता है. सांख्यिकी दिवस 2022 का मुख्य विषय (थीम)- ‘सतत विकास के आंकड़े’ था. यह दिवस प्रख्यात सांख्यिकीविद प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है.

95 / 100

निम्नलिखित में से किस स्थान पर हाल ही में शहद परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ किया गया है?

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नागालैंड के दीमापुर में शहद परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ किया था.

96 / 100

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ किसने दिलाई?

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्यपाल ने भारतीय जनता पार्टी नेता देवेन्‍द्र फडणवीस को उप-मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई.

97 / 100

राजस्थान में निम्नलिखित में से किस जिले में यूरेनियम के विशाल भंडार की खोज की गयी है?

राजस्थान में यूरेनियम के विशाल भंडार की खोज की गयी है. यह भंडार सीकर जिले में रोहिल (खंडेला तहसील) में खोजा गया है. यूरेनियम और उससे जुड़े खनिजों के विशाल भंडार 1086.46 हेक्टेयर के विस्तृत क्षेत्र में पाए गए हैं. इस क्षेत्र में लगभग 12 मिलियन टन यूरेनियम और अन्य तत्वों के गहरे नीचे पड़े होने की उम्मीद है.

98 / 100

1 जुलाई 2022 को वस्तु और सेवा कर (GST) को लागू होने का मनाया गया:

1 जुलाई को वस्तु और सेवा कर दिवस (GST Day) मनाया जाता है. वर्ष 2017 में इसी दिन संसद के केन्द्रीय कक्ष में एक विशेष समारोह में पुरानी अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के स्थान पर GST का शुभारम्‍भ किया गया था. इस वर्ष यानी 2022 में 5वां वस्तु और सेवा कर दिवस मनाया गया.

99 / 100

किसके जन्मदिन पर भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को भारत में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctors Day) मनाया जाता है. भारत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बिधान चंद्र रॉय के जन्मदिन पर यह दिवस मनाया जाता है. वह पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में भी जाने जाते हैं.

100 / 100

सनदी लेखाकार दिवस (Chartered Accountants Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 1 जुलाई को सनदी लेखाकार दिवस (Chartered Accountants Day) मनाया जाता है. चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मान देने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) के स्थापना दिवस के यह दिवस मनाया जाता है. ICAI की स्थापना 1949 में आज के दिन ही हुई थी.

Your score is

The average score is 0%

0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी

  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top