EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: जनवरी 2022

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: जनवरी 2022
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

जनवरी 2022 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ जनवरी माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी और 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है. 1948 में आज ही के दिन उनकी हत्या कर दी गई थी. इस वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि थी. भारत में 23 मार्च को भी शहीद दिवस मनाया जाता है क्योंकि उसी दिन भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी.

2 / 100

विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस 2022 मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष जनवरी के अंतिम रविवार को विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस (World Leprosy Day) के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 2022 के World Leprosy Day का विषय (थीम) ‘यूनाइटेड फॉर डिग्निटी’ (United for Dignity) है.

3 / 100

यूरोपीय संघ (EU) ने चीन के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (WTO) में शिकायत दर्ज की है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. लिथुआनिया के साथ व्यापार भेदभाव के लिए WTO में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
  2. लिथुआनिया ने अपना कार्यालय चीनी ताइपे के बजाय ताइवान नाम से खोला है.
  3. चीन, ताइवान को अपना अभिन्न अंग मानता है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

यूरोपीय संघ (EU) ने चीन के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (WTO) में शिकायत दर्ज की है. यह शिकायत चीन द्वारा लिथुआनिया के साथ व्यापार भेदभाव करने के लिए दर्ज करायी है. लिथुआनिया ने चीन के साथ कूटनीतिक परंपरा को तोड़ते हुए ताइवान में अपना कार्यालय चीनी ताइपे के बजाय ताइवान नाम से खोला है. चीन, ताइवान को अलग देश के बजाय अपना अभिन्न अंग मानता है.

4 / 100

28 जनवरी 2022 को निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता सेनानी की 157वीं जयंती मनाई गयी थी?

28 जनवरी 2022 को स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 157वीं जयंती थी. उनका जन्म 1865 में इसी दिन पंजाब के फिरोजपुर जिले के धूदिकी गांव में हुआ था. उनकी देशभक्ति के लिए उन्हें ‘पंजाब केसरी’ और ‘लायन ऑफ़ पंजाब’ का खिताब दिया गया था.

5 / 100

होलोकॉस्ट के पीड़ितों की याद में 'अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस' मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 27 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस (International Holocaust Remembrance Day) के तौर पर मनाया जाता है. यह दिवस होलोकॉस्ट के पीड़ितों की याद में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने होलोकॉस्ट में मारे गए 6 मिलियन यहूदियों को सम्मानित करने के लिए ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस’ चिह्नित किया था.

6 / 100

सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली विमानन कम्‍पनी ‘एयर इंडिया’ कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी टैलेस ने खरीदी है?

टाटा समूह ने अक्टूबर 2021 में केंद्र सरकार के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया. टाटा संस की सहायक कंपनी टैलेस ने 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 18,000 करोड़ रुपये की सर्वाधिक बोली लगाई थी.

7 / 100

भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन (India-Central Asia Summit) का आयोजन हाल ही में किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. यह शीर्ष नेताओं के स्तर पर भारत और मध्य एशियाई देशों का पहला सम्मेलन था.
  2. इस सम्मेलन में कज़ाखस्तान, किर्गिज़ गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान ने हिस्सा लिया.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन (India-Central Asia Summit) का आयोजन 27 जनवरी को किया गया था. इस सम्मेलन में कज़ाखस्तान, किर्गिज़ गणराज्य, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने हिस्सा लिया. यह शीर्ष नेताओं के स्तर पर भारत और मध्य एशियाई देशों के बीच अपनी तरह का पहला जुड़ाव था. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा और अफगानिस्‍तान के घटनाक्रम पर चर्चा की थी.

8 / 100

किस तिथि को बीटिंग द रिट्रीट (Beating the Retreat)  के साथ गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन होता है?

29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट (Beating the Retreat)  के साथ गणतंत्र दिवस के आयोजन का औपचारिक समापन हो गया. इस खास मौके पर तीनों सेनाएं विशेष धुनें बजाकर राष्ट्रपति से अपनी बैरकों में वापस जाने के की अनुमति मांगती हैं. पारंपरिक धुनों के साथ मार्चपास्ट करती सेनाएं गणतंत्र दिवस समारोह के समापन की घोषणा भी करती हैं.

9 / 100

भारत ने किस देश को ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों की बिक्री के लिए एक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किया है?

भारत और‍ फिलिपींस ने फिलीपींस की नौसेना को ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों की बिक्री के लिए एक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं. यह सौदा 37.50 करोड़ डॉलर का है.

10 / 100

देश में 26 जनवरी 2022 को मनाया गया था:

देश में 26 जनवरी 2022 को 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. यह दिवस 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान के आधिकारिक रूप से लागू होने की याद में मनाया जाता है. इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था.

11 / 100

वर्ष 2022 में कुल कितने लोगों को पद्म पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गयी है?

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वर्ष 2022 के लिए पद्म पुरस्कारों को मंजूरी दी थी. इस वर्ष कुल 128 लोगों को पद्म पुरस्कार दिए जायेंगे. 4 लोगों को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 107 को पद्मश्री पुरस्कार दिया जाएगा.

12 / 100

हाल ही में घोषित पद्म पुरस्कारों (पद्म विभूषण) के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-से मिलान सही सुमेलित हैं?

  1. सुश्री प्रभा अत्रे – कला
  2. श्री राधेश्याम खेमका – साहित्य और शिक्षा
  3. जनरल बिपिन रावत – सिविल सेवा
  4. श्री कल्याण सिंह – पब्लिक अफेयर्स

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वर्ष 2022 के लिए पद्म पुरस्कारों को मंजूरी दी थी.

13 / 100

निम्न में से कौन-सा/से दिवस 24 जनवरी 2022 को मनाया/मनाए गया/गये था/थे?

  1. उत्तर प्रदेश स्‍थापना दिवस
  2. राष्‍ट्रीय बालिका दिवस
  3. राष्ट्रीय पर्यटन दिवस

प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को उत्‍तर प्रदेश अपना स्‍थापना दिवस (Uttar Pradesh Diwas) मनाता है. 1950 में इसी दिन उत्तर प्रदेश को यह नाम मिला था. राष्‍ट्रीय बालिका दिवस प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है. राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है.

14 / 100

‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 का मुख्य विषय (theme) – 'चुनावों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना' है. यह दिवस, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के स्थापना दिवस के दिन मनाया जाता है. भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारत के गणतंत्र बनने के एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हो गया था.

15 / 100

23 जनवरी 2022 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस स्थान पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया था?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर इंडिया गेट पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया था. बाद में इस होलोग्राम प्रतिमा के स्थान पर नेताजी की भव्य ग्रेनाइट प्रतिमा लगाई जाएगी जिसका निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है. होलोग्राम प्रतिमा 28 फीट ऊंची और 6 फीट चौड़ी है.

16 / 100

निम्न में से किस राज्य/UT ने भारतीय उद्योगपति रतन टाटा को अपने राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है?

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिसवा सरमा ने रतन टाटा को राज्य का सर्वोच्च नागरिक ‘असम वैभव’ सम्मान से सम्मानित किया था. राज्य में कैंसर की देखभाल के लिए उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है.

17 / 100

भारत विश्व में खीरा का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है. दुनिया की खीरा आवश्यकता का लगभग कितना प्रतिशत उत्पादन भारत में होता है?

भारत विश्व में खीरा का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है. वित्त वर्ष 2020-21 में भारत ने 223 मिलियन डॉलर के मूल्य के साथ 2,23,515 मीट्रिक टन ककड़ी और खीरे का निर्यात किया था. खीरे के इस प्रसंस्कृत उत्पाद को वैश्विक स्तर पर गेरकिंस के रूप में जाना जाता है. दुनिया की खीरा आवश्यकता का लगभग 15 प्रतिशत उत्पादन भारत में होता है.

18 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' (PMRBP) का वितरण किया था. अधिकतम कितने वर्ष तक की आयु के बच्चों को यह पुरस्कार दिया जाता है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 जनवरी को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' (PMRBP) का वितरण किया था. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भारत में रहने वाले 5 से 17 साल के उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने नवाचार, शैक्षिक उपलब्धि, खेल, कला-संस्कृति, समाज सेवा और बहादुरी जैसे 6 क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन किया हो. प्रत्येक पुरस्कार विजेता को पदक और 1 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाती है.

19 / 100

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने निम्न में से किस भारतीय क्रिकेटर को ‘महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया है?

आईसीसी की साल 2021 की पुरुष वनडे और टी-20 टीम में भी किसी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम दोनों टीम के कप्तान चुने गए है. साल 2016 के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय पुरुष खिलाड़ी कोई भी पुरस्कार नहीं जीत सके. भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

20 / 100

नेताजी रिसर्च ब्यूरो द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर निम्न में से किसे नेताजी पुरस्कार (Netaji Award) 2022 से सम्मानित किया गया है?

23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) को नेताजी पुरस्कार (Netaji Award) 2022 से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार नेताजी रिसर्च ब्यूरो द्वारा दिया गया है.

21 / 100

हाल ही में संपन्न हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के महिला एकल के खिताब विजेता हैं:

भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट (Syed Modi International Tournament) का खिताब जीत लिया है. सिंधु ने फाइनल में हमवतन मालविका बंसोद को हराकर इस प्रतियोगिता के महिला एकल की विजेता बनीं. 2022 सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 18 से 23 जनवरी 2022 तक लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित किया गया था.

22 / 100

नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर ‘अमर जवान ज्‍योति’ को ‘राष्‍ट्रीय समर स्‍मारक’ की लौ के साथ विलय किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. ज्योति विलय समारोह एयर मार्शल बलभद्र राधाकृष्ण की अध्यक्षता में संपन्न हुआ था.
  2. राष्ट्रीय समर स्मारक में सभी युद्धों में शहीद भारतीय सैनिकों के नाम अंकित हैं.
  3. अमर जवान ज्योति में कारगिल युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों के नाम अंकित हैं.

नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर पांच दशक से प्रज्‍ज्‍वलित ‘अमर जवान ज्‍योति’ को ‘राष्‍ट्रीय समर स्‍मारक’ की लौ के साथ 21 जनवरी को विलय कर दिया गया है. अमर जवान ज्योति 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप प्रज्वलित की गई थी. राष्ट्रीय समर स्मारक का उद्घाटन फरवरी 2019 में हुआ था. इस स्मारक में 1971 सहित सभी युद्धों में शहीद भारतीय सैनिकों के नाम अंकित हैं.

23 / 100

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती, 23 जनवरी 2022 को किस दिवस के रूप में मनाया गया था?

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती 23 जनवरी 2022 को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी की जयंती को प्रत्येक वर्ष पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. नेताजी का जन्म 23 जनवरी, 1897 को हुआ था.

24 / 100

भारत में पहली बार निम्न में से किस राज्य में जिला सुशासन सूचकांक जारी किया गया है?

जम्‍मू में भारत का प्रथम जिला सुशासन सूचकांक जारी किया गया है. यह सूचकांक गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 23 जनवरी को जारी किया था. जम्‍मू-कश्‍मीर का जिला सुशासन सूचकांक जम्‍मू-कश्‍मीर प्रशासन के सहयोग से प्रशासनिक सुधार तथा सार्वजनिक शिकायत विभाग ने तैयार किया है.

25 / 100

निम्न में से किस देश में भारत के सहयोग से सामाजिक आवास इकाई सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया था?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने वर्चुअल माध्यम से 21 जनवरी को मॉरीशस में कई परियोजनाओं का शुभारम्भ किया था. ये परियोजनाएं भारत के सहयोग से शुरू की गयी हैं. दोनों प्रधानमंत्री ने मॉरीशस में सामाजिक आवास इकाई परियोजना का उद्घाटन किया था.

26 / 100

ICC ने पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर-2021 का कप्तान किसे बनाया है?

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को 2021 के लिए ICC मेन्स T20I टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया गया है. ICC टीम ऑफ द ईयर पुरुषों के क्रिकेट में 11 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को शामिल करती है. इस टीम में किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. 2021 के लिए ICC महिला T20 टीम ऑफ द ईयर में, भारत से स्मृति मंधाना को शामिल किया गया है.

27 / 100

प्रत्येक वर्ष 21 जनवरी को निम्न में से कौन-से राज्य अपना स्थापना दिवस मनाते हैं?

  1. मणिपुर
  2. मेघालय
  3. त्रिपुरा

प्रत्येक वर्ष 21 जनवरी को मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा अपना स्‍थापना दिवस मनाते हैं. वर्ष 1972 में इसी दिन तीनों राज्‍यों को उत्‍तर-पूर्व क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम 1971 के अन्‍तर्गत पूर्ण राज्‍य का दर्जा मिला था.

28 / 100

‘वर्ल्ड एम्प्लॉयमेंट एंड सोशल आउटलुक’ (WESO) 2022 रिपोर्ट हाल ही में जारी की गयी थी. यह रिपोर्ट निम्न में से किस संस्था द्वारा जारी किया जाता है?

अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने हाल ही में ‘वर्ल्ड एम्प्लॉयमेंट एंड सोशल आउटलुक’ (WESO) 2022 रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में 2022 और 2023 के लिए व्यापक श्रम बाजार अनुमानों का विश्लेषण किया गया है. रिपोर्ट में दुनिया भर में श्रम बाजार में सुधार का आकलन किया गया है.

29 / 100

फीफा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best FIFA Football Awards) 2021 पुरस्कार किसे दिया गया है?

फीफा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best FIFA Football Awards) 2021 की घोषणा हाल ही में की गयी थी. पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पोलैंड और बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (Robert Lewandowski) को दिया गया. महिला वर्ग में यह पुरस्कार बार्सिलोना की खिलाड़ी एलेक्सिया पुटेलस (Alexia Putellas) को दिया गया.

30 / 100

विश्व आर्थिक मंच की बैठक 2022, हाल ही में आयोजित की गयी थी. इस बैठक के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह बैठक स्विट्ज़रलैंड के दावोस में आयोजित की गयी थी.
  2. इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिस्सा लिया था.

स्विट्ज़रलैंड के दावोस में 17 से 21 जनवरी तक विश्व आर्थिक मंच की बैठक आयोजित की गयी थी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई देशों के प्रमुख इस सम्मेलन को संबोधित कर अपने दृष्टिकोण साझा किये थे. इनमें जापान, ऑस्ट्रेलिया, इस्रायल के प्रधानमंत्री के अलावा चीन और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भी शामिल थे.

31 / 100

इंडोनेशिया ने अपनी राजधानी को बदलने का फैसला किया है. नई राजधानी का नाम है:

इंडोनेशिया ने अपनी राजधानी को बदलने का फैसला किया है. नई राजधानी का नाम नुसंतारा (Nusantara) होगा. इंडोनेशिया की संसद ने 19 जनवरी 2022 को इसकी मंजूरी दी थी. राष्ट्रपति जोको विडोडो साल 2019 में पहली बार नई राजधानी बसाने से संबंधित बिल संसद में लाए थे. नुसंतारा, ईस्ट कालीमंतन इलाके में है, जो बोर्नियो द्वीप का हिस्सा है.

32 / 100

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK) का कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला किया है. इस आयोग का गठन कब किया गया था?

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK) का कार्यकाल 1 अप्रैल 2022 से बढ़ाकर 31 मार्च 2025 करने का निर्णय कर दिया गया है. सफाई कर्मचारियों के किसी समूह के संबंध में कार्यक्रम अथवा स्‍कीमों को बनाने का सुझाव देने के लिए राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का गठन 1993 में किया गया था.

33 / 100

प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को किस उपलक्ष्य पर सेना दिवस (Army Day) मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस (Army Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस फ़ील्ड मार्शल केएम करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

34 / 100

फसल कटाई का त्‍योहार मकर संक्रांति को असम में क्या कहा जाता है?

फसल कटाई का त्‍योहार मकर संक्रांति 14 जनवरी को देश के विभिन्‍न भागों में मनाया जाता है. यह पर्व ठंड की समाप्ति और जाड़े की फसलों की कटाई के बाद मनाया जाता है.

35 / 100

16 जनवरी 2022 को भारत में पहली बार कौन-सा दिवस मनाया गया था?

16 जनवरी 2022 को राष्‍ट्रीय स्‍टार्टअप दिवस (National Startup Day) मनाया गया था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्चुअल माध्‍यम से स्‍टार्टअप उद्यमियों के साथ संवाद की थी. देश में स्‍टार्टअप्‍स का कल्‍चर देश के दूर-दराज तक पहुचाने के लिए इसे दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया था.

36 / 100

पंडित बिरजू महाराज का हाल ही में निधन हो गया. किस क्षेत्र में विश्व स्तर पर लोकप्रिय बनाने में उनका अद्वितीय योगदान रहा है?

प्रख्यात कत्थक नृत्य सम्राट, पंडित बिरजू महाराज का 16 जनवरी को निधन हो गया. वे 83 वर्ष के थे. कत्थक को विश्व स्तर पर लोकप्रिय बनाने में बिरजू महाराज का अद्वितीय योगदान रहा है.

37 / 100

लक्ष्‍य सेन ने फाइनल किसे पराजित कर इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के पुरुष एकल का खिताब जीता है?

ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (India Open Badminton Tournament) 2022 के पुरुष एकल का खिताब लक्ष्‍य सेन ने जीता है. नई दिल्‍ली में 16 जनवरी को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में उन्होंने विश्‍व चैम्पियन सिंगापुर के लो क्यिां यीव (Loh Kean Yew) को पराजित कर विजेता बना. यह लक्ष्‍य सेन का पहला सुपर 500 खिताब था. लक्ष्‍य सेन ने सेमीफाइनल में मलेशिया के नग जे योंग को हराया था.

38 / 100

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नए अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं:

डॉ. एस. सोमनाथ को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने के सिवन का स्थान लिया है. डॉ. सोमनाथ तीन साल के लिए इसरो के निदेशक के रूप में कार्य करेंगे.

39 / 100

सर्वोच्च न्यायालय ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस कमेटी के अध्यक्ष हैं:

सर्वोच्च न्यायालय ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा उल्लंघन की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी.

40 / 100

भारत में निम्नलिखित में से किनकी जयंती के दिन ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया जाता है?

12 जनवरी 2022 को भारत के महान आध्‍यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती थी. इस दिन को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ (National Youth Day) के रुप में मनाता जाता है.

41 / 100

भारत ने विमानवाहक पोत 'विक्रांत' का समुद्र में जटिल युद्धाभ्यास के लिए हाल ही में परीक्षण किया था. इस पोत के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह युद्धपोत कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) द्वारा बनाया गया है.
  2. यह युद्धपोत लड़ाकू जेट और बहु-उद्देश्यीय हेलिकॉप्टर संचालित करेगा.
  3. इस पोत का निर्माण फ्रांस के सहयोग से किया गया है.

भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत (IAC) विक्रांत ने गहरे समुद्र में जटिल युद्धाभ्यास के लिए परीक्षण किया है. यह इस पोत का तीसरा परीक्षण था. इस विमानवाहक पोत ने अगस्त 2021 में प्रथम परीक्षण में पांच दिवसीय पहली समुद्री यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की थी और अक्टूबर 2021में 10-दिवसीय समुद्री परीक्षण किया था.

42 / 100

हाल ही में संपन्न हुए बहुराष्ट्रीय अभ्यास सी ड्रैगन 22 (Exercise Sea Dragon 22) जिसमें भारत सहित कई देशों ने हिस्सा लिया था, का आयोजन कहाँ किया गया था?

बहुराष्ट्रीय अभ्यास सी ड्रैगन 22 (Exercise Sea Dragon 22) में भारत, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान ने हिस्सा लिया था. यह अभ्यास अमेरिकी वायु सेना का अड्डा एंडरसन, गुआम में आयोजित किया गया था.

43 / 100

पहली बार मानव में सूअर के हृदय का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया है. यह प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टर हैं:

पहली बार मानव में सूअर के हृदय का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया है. यह प्रत्यारोपण अमेरिका के यूनिवर्सिटी आफ मैरीलैंड मेडिकल स्कूल के शल्य चिकित्सक डॉ. बार्टले ग्रिफिथ ने की. इस प्रत्यारोपण में 57 साल के एक व्यक्ति डेविड बेनेट में आनुवंशिक रूप से परिवर्तित एक सूअर का दिल प्रत्यारोपण किया गया.

44 / 100

भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का कई सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. यह मिसाइल मार करने में सक्षम है:

  1. समुद्र से समुद्र
  2. सतह से हवा
  3. हवा से हवा

भारत ने 11 जनवरी को समुद्र से समुद्र तक मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. यह परीक्षण नौसेना के INS विशाखापत्तनम पोत से किया गया था.

45 / 100

हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स 2022 रिपोर्ट हाल ही में जारी की गयी थी. इस रिपोर्ट में पहले स्थान पर है:

हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स (Henley Passport Index) 2022 रिपोर्ट हाल ही में जारी की गयी थी. 199 देशों की इस पासपोर्ट रैंकिंग रिपोर्ट में भारत 83वें स्थान पर है. भारत की रैंकिंग में पिछले रैंकिंग रिपोर्ट से 7 स्थान का सूधार हुआ है. इस सूचकांक में शीर्ष तीन स्थानों पर एशियाई देश हैं. ये तीन देश जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया हैं.

46 / 100

पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह द्वारा हाल में गठित राजनीतिक दल का नाम है:

पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की हाल में गठित पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी को हॉकी स्टिक और गेंद का चुनाव चिन्‍ह आवंटित किया गया है. पूर्व मुख्‍यमंत्री ने पिछले वर्ष कांग्रेस छोड़ने के बाद नवंबर में पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था.

47 / 100

विश्‍व हिंदी दिवस (World Hindi Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्‍व हिंदी दिवस (World Hindi Day) के रूप में मनाया जाता है. 2006 में इसी दिन पहली बार नागपुर में प्रथम विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन की स्मृति में भारत सरकार ने 2006 से 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था.

48 / 100

ऑस्ट्रेलिया ने निम्न में से किस देश के साथ रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किया है जो दोनों देशों की सेनाओं को एक-दूसरे के एयरबेस, बंदरगाहों, रसद और बुनियादी सुविधाओं तक गहरी पहुंच की अनुमति देता है?

चीन के खिलाफ 10 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और जापान ने एक बड़े रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता दोनों देशों की सेनाओं को एक-दूसरे के एयरबेस, बंदरगाहों, रसद और बुनियादी सुविधाओं तक गहरी पहुंच की अनुमति देता है. इस डील से इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शक्ति संतुलन को साधने में मदद मिलने की संभावना है, क्योंकि चीन बहुत तेजी से अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ा रहा है.

49 / 100

निम्नलिखित में से किस फिल्म को 79वें गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार में ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है?

79वें गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार (79th Golden Globe Awards) की घोषणा 10 जनवरी को की गयी थी. पुरस्कार समारोह अमेरिका के कैलिफोर्निया (लॉस एंजिलिस) में आयोजित किया गया था. इस समारोह में फिल्म ‘पावर ऑफ द डॉग’ (The Power of the Dog) ने दो सबसे बड़े पुरस्कार जीते हैं. इस फिल्‍म को ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और जेन कैंपियन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्‍कर मिला.

50 / 100

17वां प्रवासी भारतीय दिवस 2022 मनाया गया था:

9 जनवरी 2022 को 17वां प्रवासी भारतीय दिवस (17th Pravasi Bharatiya Divas) मनाया गया. यह दिवस विदेश मंत्रालय द्वारा मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को सम्मान देना है. प्रवासी भारतीय दिवस को मनाने के लिए 9 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया था क्योंकि 1915 में इसी दिन महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटै थे.

51 / 100

दसवें गुरु, गुरु गोबिन्द सिंह जी की 355वीं जयंती 9 जनवरी को मनाई गयी थी. उनका जन्मस्थान कहाँ है जहाँ मुख्य समारोह आयोजित किया गया था?

दसवें सिख गुरु, गुरु गोबिन्द सिंह जी की 355वीं जयंती 9 जनवरी को मनाई गयी. उनका जन्म पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को पटना साहेब, बिहार में हुआ था. सिख समुदाय के लोग इस पावन अवसर को प्रकाश पर्व के रूप में मनाते हैं. गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मोत्सव पर मुख्य समारोह उनके जन्मस्थान पटना साहिब में तख्त हरमंदिर साहिब में आयोजित किया गया.

52 / 100

निम्न में से कौन-सा/से फिल्म प्रसिद्ध अभिनेता सिडनी पोइटियर (Sidney Poitier) द्वारा अभिनीत है/हैं, जिनका हाल ही में निधन हो गया था?

  1. टू सर विद लव
  2. इन द हीट ऑफ़ द नाइट
  3. गेस हूज़ कमिंग टू डिनर

अभिनेता सिडनी पोइटियर (Sidney Poitier) का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. सिडनी पोइटियर को वर्ष 1963 में श्रेष्‍ठ अभिनेता के ऑस्कर पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया था. वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले अश्वेत अभिनेता थे. सिडनी पोइटियर ने ‘टू सर विद लव’, ‘इन द हीट ऑफ़ द नाइट’ और ‘गेस हूज़ कमिंग टू डिनर’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया.

53 / 100

रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने हाल ही में किसे पराजित कर ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड अंतर्राष्ट्रीय युगल टेनिस ट्रॉफी जीती थी?

रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड अंतर्राष्ट्रीय युगल टेनिस ट्रॉफी जीती है. इस भारतीय जोड़ी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के इवान दोदिग और ब्राजील के मार्सेलो मेला को सीधे सेटों में 7-6, 6-1 से हराया था.

54 / 100

निर्वाचन आयोग ने फरवरी-मार्च 2022 में पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की हैं. निम्न में से कौन-सा राज्य इसमें शामिल नहीं है?

निर्वाचन आयोग ने पांच राज्‍यों- गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्‍तराखंड और उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की हैं. इस घोषणा के तहत उत्‍तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा. पंजाब, उत्‍तराखंड और गोवा में एक चरण में 14 फरवरी को चुनाव कराया जाएगा. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में मतदान होगा. इन सभी राज्‍यों में मतगणना 10 मार्च को होगी.

55 / 100

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 कहाँ आयोजित किया जायेगा?

खेलो इंडिया यूथ गेम्स जनवरी 2022 में हरियाणा में आयोजित किया जायेगा. 2023 में इसका आयोजन मध्य प्रदेश में किया जायेगा. खेलो इंडिया गेम्स की शुरुआत भारत में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए की गई थी.

56 / 100

‘OMISURE’ नामक COVID-19 परीक्षण किट जिसे हाल ही में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मंजूरी दी है, का निर्माण किस कंपनी द्वारा किया जा रहा है?

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने ‘OMISURE’ नामक COVID-19 परीक्षण किट को मंजूरी दी है. Omisure एक RT-PCR किट है. इसका उपयोग COVID-19 के Omicron वेरिएंट का पता लगाने के लिए किया जाता है. Omisure किट को अमेरिकी कंपनी बेस्ड Thermo Fisher द्वारा विकसित किया गया गया है. भारत में इसका निर्माण टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स द्वारा किया जा रहा है.

57 / 100

महाकाली नदी पर एक पुल निर्माण के लिए भारत और नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन को स्वीकृति दी गयी है. इस पुल का निर्माण किस स्थान पर किया जायेगा?

उत्‍तराखंड के धारचूला में महाकाली नदी पर एक पुल निर्माण के लिए भारत और नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन को स्‍वीकृति दी गयी है. यह स्‍वीकृति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने 6 जनवरी को दी थी.

58 / 100

निर्वाचन आयोग ने संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों की मौजूदा चुनाव व्यय सीमा बढ़ाने का निर्णय किया है. इस निर्णय के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. उत्‍तर प्रदेश में संसदीय चुनाव व्यय सीमा 95 लाख रुपए है.
  2. महाराष्‍ट्र गोवा में विधानसभा चुनाव व्यय सीमा 40 लाख रुपए है.
  3. जम्‍मू-कश्‍मीर में संसदीय चुनाव व्यय सीमा 95 लाख रुपए है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

बड़े राज्‍यों में संसदीय चुनाव खर्च सीमा 70 लाख से बढ़ाकर 95 लाख रुपए की गई है. छोटे राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के लिए यह सीमा 54 लाख से बढ़ाकर 75 लाख रुपए की गई है. केन्‍द्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में चुनाव व्यय सीमा बढ़ाकर 95 लाख रुपए की गयी है. वहीं, बड़े राज्‍यों में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए व्यय सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रुपए और छोटे राज्यों में 20 लाख से बढ़ाकर 28 लाख रुपए की गई है.

59 / 100

मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने हाल ही में अंतर-राज्‍यीय पारेषण प्रणाली-हरित ऊर्जा गलियारे के दूसरे चरण को स्‍वीकृति दी थी. इस फेस में निम्न में से कौन-सा राज्य शामिल हैं?

मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने 6 जनवरी को अंतर-राज्‍यीय पारेषण प्रणाली-हरित ऊर्जा गलियारे (इंट्रास्‍टेट ट्रांसमिशन सिस्‍टम ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर) के दूसरे चरण (फेस-2) को स्‍वीकृति दी थी. इस फेस में सात राज्‍य- गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, उत्‍तर प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्‍थान शामिल हैं.

60 / 100

लुई ब्रेल दिवस (World Braille Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को लुई ब्रेल दिवस (World Braille Day) मनाया जाता है. यह दिवस लुई ब्रेल के जन्मदिन पर मनाया जाता है.

61 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस स्थान पर महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन हाल ही में किया था?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 दिसम्बर को मणिपुर और त्रिपुरा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास किया था. उन्होंने त्रिपुरा के अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और विद्या ज्‍योति विद्यालय की परियोजना मिशन-100 जैसी कई पहलों की भी शुरूआत की थी.

62 / 100

आयुष मंत्रालय द्वारा हाल ही में शुरू किया गया 'आयुष आहार' है:

आयुष मंत्रालय ने हाल ही में 'आयुष आहार' की शुरुआत की थी. इसकी शुरुआत 3 जनवरी को आयुष भवन स्थित अपनी कैंटीन में 'आयुष आहार' उपलब्ध करवाकर हुई थी. आयुष आहार, आयुष मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया एक पौष्टिक आहार है. यह स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के शुरू की गयी है. एक प्रायोगिक परियोजना के रूप में इसकी शुरुआत की गई है.

63 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस स्थान पर मेजर ध्‍यानचंद खेल विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखी है?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 जनवरी को उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्‍यानचंद खेल विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखी थी. यह विश्वविद्यालय मेरठ के सरधना कस्बे के सलावा और कैली गांव में स्‍थापित किया जाएगा. इसपर लगभग 700 करोड रुपये की लागत आएगी.

64 / 100

रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और CEO न‍ियुक्‍त किये गये हैं:

विनय कुमार त्र‍िपाठी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और CEO न‍ियुक्‍त क‍िया गया है. उनकी नियुक्ति केंद्र सरकार की मंत्रीमंडलीय न‍ियुक्‍त‍ि समित‍ि ने 31 दिसम्बर 2021 को की थी.

65 / 100

सूडान के प्रधानमंत्री जिन्होंने हाल ही में अपने पद से त्‍याग-पत्र दे दिया था, हैं:

सूडान के प्रधानमंत्री अब्‍दुल्‍ला हमदोक ने 2 जनवरी को अपने पद से त्‍याग-पत्र दे दिया. उन्‍होंने हाल ही में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर सेना के बल प्रयोग के विरोध में यह निर्णय किया है. हमदोक के इस्तीफे के बाद अब सेना के पास सरकार का पूर्ण नियंत्रण हो गया है.

66 / 100

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने अपना 64वां स्थापना दिवस (64th DRDO Day) मनाया था:

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1 जनवरी 2022 को अपना 64वां स्थापना दिवस (64th DRDO Day) मनाया था. DRDO की स्थापना भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विशेष रूप से सैन्य प्रौद्योगिकी में मजबूत तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 जनवरी, 1958 को की गई थी.

67 / 100

भारत ने किस टीम को पराजित कर अंडर-19 एशिया कप 2021 क्रिकेट का खिताब जीता है?

अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट (ACC U19 Asia Cup) 2021 का खिताब भारत ने जीता है. 31 दिसम्बर 2021 को दुबई में खेले गये फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हरा कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

68 / 100

हाल ही में शुरू किये गये पठन-पाठन अभियान ‘पढ़े भारत’ में किस कक्षा तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं?

शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 1 जनवरी को पठन अभियान ‘पढ़े भारत’ का शुभारंभ किया था. यह अभियान सौ दिन तक चलेगा. इसका उद्देश्य बच्चों, अध्यापकों, अभिभावकों, सामुदायिक और शैक्षिक प्रशासन सहित राष्ट्रीय और राज्य स्तर के सभी हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है. बाल-वाटिका से लेकर कक्षा आठ तक के विद्यार्थी इस अभियान का हिस्सा होंगे.

69 / 100

निम्नलिखित में से किसे हिंदी के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 प्रदान किया गया है?

साहित्‍य अकादमी ने वर्ष 2021 के लिए पुरस्कारों (Sahitya Akademi Award)  की घोषणा 30 दिसम्बर 2021 को की थी. घोषणा के तहत हिंदी के लिए दया प्रकाश सिन्हा को उनके नाटक ‘सम्राट अशोक’ और अंग्रेजी के लिए नमिता गोखले को उनके उपन्यास ‘थिंग्स टू लीव बिहाइंड’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

70 / 100

मिस्र को ब्रिक्स (BRICS) के न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) का नया सदस्य बनाया गया है. इससे पहले NDB ने निम्नलिखित में से किन देशों को सदस्य बनाया था?

  1. बांग्लादेश
  2. संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
  3. उरुग्वे

मिस्र को ब्रिक्स (BRICS) के न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) का नया सदस्य बनाया गया है. NDB के अध्यक्ष मार्कोस त्रोयजो ने इसकी घोषणा 30 दिसम्बर 2021 को की थी. मिस्र NDB में शामिल होने वाला चौथा नया सदस्य होगा. इससे पहले NDB ने बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और उरुग्वे को सदस्य बनाया था.

71 / 100

वर्ष 2021 के लिए अटल नवाचार संस्थानों की रैंकिंग (ARIIA) हाल ही में जारी की गयी थी. इस रैंकिंग-में निम्नलिखित में से किस संसथान ने पहला स्थान प्राप्त किया है?

वर्ष 2021 के लिए अटल नवाचार संस्थानों की रैंकिंग (Atal Rankings of Institutions on Innovation Achievements- ARIIA) 29 दिसम्बर को जारी की गयी थी. इस रैंकिंग-में एक बार फिर IIT-मद्रास ने केंद्र पोषित श्रेष्ठ संस्थानों में पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके बाद IIT-बम्बई और IIT-दिल्ली का स्थान है.

72 / 100

भारतीय सेना ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर क्वांटम प्रयोगशाला (Quantum Laboratory) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता केंद्र (AI) की स्थापना की है?

भारतीय सेना ने मध्य प्रदेश में क्वांटम प्रयोगशाला (Quantum Laboratory) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता केंद्र (AI) की स्थापना की है. इसकी स्थापना राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) के सहयोग से महू (इंदौर) के मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (MCTE) में की गयी है. इसका उपयोग प्रौद्योगिकी के प्रमुख विकासशील क्षेत्र में अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के लिए होगा.

73 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रेणुकाजी बांध परियोजना की आधारशिला रखी थी. इस परियोजना के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह परियोजना हिमाचल प्रदेश में है.
  2. रेणुकाजी बांध परियोजना गिरि नदी पर तैयार किया जाना है.
  3. इस परियोजना में छह राज्य शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 दिसम्बर को हिमाचल प्रदेश में रेणुकाजी बांध परियोजना (Renukaji Dam Project) की आधारशिला रखी थी. यह परियोजना सिरमौर जिले में 6,700 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाएगी. इस परियोजना से 200 मिलियन यूनिट ऊर्जा उत्पन्न होने की संभावना है. रेणुकाजी बांध परियोजना गिरि नदी पर तैयार किया जाना है. गिरि नदी यमुना की सहायक नदी है. यह अंततः छह राज्यों हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड की ओर से सहयोग के बाद निर्मित किया जायेगा.

74 / 100

नीति आयोग ने हाल ही में स्वास्थ्य सूचकांक का चौथा संस्करण जारी किया था. इस सूचकांक के अनुसार निम्नलिखित में कौन-सा राज्य शीर्ष स्थान पर है?

नीति आयोग ने हाल ही में स्वास्थ्य सूचकांक का चौथा संस्करण (NITI Aayog 4th Health Index) जारी किया था. यह सूचकांक वर्ष 2019-20 को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस सूचकांक के अनुसार बड़े राज्यों में केरल और छोटे राज्यों में मिजोरम शीर्ष पर है.

75 / 100

DCGI ने हाल ही में COVID रोधी वैक्सीन ‘कॉर्बेवैक्स’ (Corbevax) के भारत में आपातकालीन उपयोग की अनुमति दी है.  इस वैक्सीन का निर्माण किया है:

कॉर्बेवैक्स (Corbevax) वैक्सीन भारत में पहला स्वदेशी रूप से विकसित RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है. इसका निर्माण हैदराबाद स्थित फर्म बायोलॉजिकल-ई (Biological E) द्वारा किया गया है.

76 / 100

भारत जनवरी 2022 में संयुक्त राष्ट्र के निम्नलिखित में से किस निकाय की अध्यक्षता कर रहा है?

भारत जनवरी 2022 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद विरोधी समिति (UNSC Counter Terrorism Committee) की अध्यक्षता करेगा. भारत दूसरी बार सुरक्षा परिषद में इस समिति की अध्यक्षता करेगा. इससे पहले भारत ने 2011-12 में इस समिति की अध्यक्षता की थी.

77 / 100

27 दिसंबर, 2021 को निम्न में से कौन से दिवस मनाया गया था?

27 दिसंबर, 2021 को महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Epidemic Preparedness) मनाया गया था. यह दिन महामारी के खिलाफ वैश्विक साझेदारी के महत्व को रेखांकित करता है. इस दिवस को मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव को 2020 में मंज़ूरी दी थी. पहली बार यह दिवस 27 दिसंबर, 2020 को मनाया गया था.

78 / 100

निम्न में से किस रचना के लिए अनुकृति उपाध्याय को ‘सुशीला देवी साहित्य पुरस्कार 2021’ से सम्मानित किया गया है?

प्रसिद्ध लेखिका अनुकृति उपाध्याय को ‘सुशीला देवी साहित्य पुरस्कार’ (Sushila Devi Literature Award) से सम्मानित किया गया है. उन्हें यह पुरस्कार उनके उपन्यास किंत्सुगी (Kintsugi) के लिए प्रदान किया गया. सुशीला देवी साहित्य पुरस्कार की स्थापना रतनलाल फाउंडेशन द्वारा की गई थी. यह नवगठित पुरस्कार एक महिला लेखक द्वारा लिखे गए कथा (Fiction) के सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए है.

79 / 100

वित्त वर्ष 2021-22 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार 2021-22 में GDP वृद्धि दर का अनुमान है:

2022-23 में देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 8 से 8.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हो सकती है. 2020-21 में GDP वृद्धि -7.3 प्रतिशत थी. 2021-22 में GDP वृद्धि वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है, जो दुनिया की समस्‍त बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में सर्वाधिक है.

80 / 100

वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए हाल ही में प्रस्तुत आम बजट के अनुसार निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह बजट 39.44 लाख करोड़ रुपये का है.
  2. बजट अनुमान में वित्‍तीय घाटा GDP का 6.8 प्रतिशत है.
  3. केंद्र सरकार का प्रभावी पूंजीगत व्यय GDP का लगभग 4.1% है.

वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 39.44 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. चालू वर्ष (2021-22) में संशोधित वित्‍तीय घाटा GDP का अनुमानत: 6.9 प्रतिशत है, जबकि बजट अनुमान में यह 6.8 प्रतिशत है. 2022-23 में राजकोषीय घाटा GDP का अनुमानत: 6.4 प्रतिशत है. 2022-23 में केंद्र सरकार का प्रभावी पूंजीगत व्यय 10.68 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 4.1% है.

81 / 100

वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए हाल ही में प्रस्तुत आम बजट के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. सरकार को सबसे अधिक कमाई उधार व अन्य देनदारियों से होती है.
  2. सरकार का सबसे बड़ा हिस्सा ब्याज चुकाने में खर्च होता है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

सरकार को सबसे अधिक कमाई उधार व अन्य देनदारियों से होगी. इसकी कुल कमाई में 35 फीसदी हिस्सेदारी होगी. अगले वित्त वर्ष में सरकार की पूरी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा (20%) ब्याज चुकाने में खर्च होगा.

82 / 100

आम बजट 2022-23 में रक्षा बजट कितना प्रतिशत है?

भारत का रक्षा बजट कुल बजट का 8 प्रतिशत है.

83 / 100

भारत सरकार की आमदनी में निम्न में से किसका हिस्सा सर्वाधिक है?

वस्तु एवं सेवा कर (GST) - 16%; केन्द्रीय उत्पाद शुल्क - 7%; सीमा शुल्क - 5%; आय कर - 15%; निगम कर - 15%

84 / 100

इटली के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं:

सर्जियो मातारेला को इटली का दोबारा राष्ट्रपति चुना गया है. वह पहली बार 2015 में राष्ट्रपति बने थे. अब उन्हें दोबारा 7 साल के कार्यकाल के लिए चुना गया है.

85 / 100

हाल ही में संपन्न हुए 'ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022' के महिला एकल की विजेता किस देश की हैं:

ऑस्‍ट्रेलिया की एश्‍ले बार्टी ने यूएस की डेनियल कोलिन्स (Danielle Collins) को हराकर महिला एकल का खिताब अपने नाम किया था. बार्टी ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए यह ग्रैंड स्‍लैम खिताब 44 वर्ष बाद जीता है. उनसे पहले 1978 में यह खिताब क्रिस्‍टीन ओ नील ने जीता था.

86 / 100

सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पुरुष टेनिस खिलाड़ी हैं:

ऑस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022 के पुरुष एकल का खिताब स्पेन के राफेल नडाल ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था. इस जीत के साथ वह सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी हो गए हैं. स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 20 ग्रैंड स्लैम जीते हैं.

87 / 100

निम्नलिखित में से किस भारतीय हॉकी खिलाड़ी को 'वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2021' का पुरस्कार दिया गया है?

भारतीय पुरुष हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश को वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर (World Games Athlete of the Year) 2021 का पुरस्कार दिया गया है. वह यह पुरस्कार जीतने वाली रानी रामपाल (Rani Rampal) के बाद दूसरे भारतीय हैं.

88 / 100

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए देश के GDP वृद्धि दर का पहला संशोधित अनुमान हाल ही में जारी किया था. इन अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 भारत की GDP वृद्धि दर है:

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए देश के GDP वृद्धि दर का पहला संशोधित अनुमान 1 फरवरी को जारी किया था. इन अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 भारत की GDP वृद्धि दर -6.6 प्रतिशत है. इससे पहले यह अनुमान -7.3 प्रतिशत था. COVID महामारी के कारन लगाए गए लॉकडाउन के कारण इस दौरान भारतीय GDP में कमी आई है.

89 / 100

निम्न में से किस भारतीय खिलाडी को प्रतिष्ठित ‘लॉरियस विश्‍व खेल पुरस्‍कार’ के लिए नामित किया गया है?

भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को प्रतिष्ठित लॉरियस विश्‍व खेल पुरस्‍कारों के लिए नामित किया गया है. उन्हें लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवार्ड 2022 के लिए पांच अन्‍य खिलाड़ि‍यों के साथ नामित किया गया है. नीरज चोपड़ा ने तोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. यह ओलिंपिक में एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक था.

90 / 100

होयसला मंदिर किस राज्य में है, जिसे केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने विश्व विरासत सूची के लिए भारत के नामांकन के तौर पर शामिल किया है?

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने कर्नाटक के बेलूर, हलेबिड और सोमनाथपुरा के होयसला मंदिरों को वर्ष 2022-2023 की विश्व विरासत सूची के लिए भारत के नामांकन के तौर पर शामिल किया गया है. होयसला के पवित्र स्मारक 15 अप्रैल, 2014 से यूनेस्को की संभावित सूची में शामिल हैं और मानव रचनात्मक प्रतिभा के उच्चतम बिंदुओं में से एक का प्रतिनिधित्व करते हैं.

91 / 100

केंद्र सरकार ने किस राज्य में सशस्‍त्र सेना विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) हटाने के मुद्दे पर विचार करने के लिए हाल ही में एक समिति का गठन किया है?

केंद्र सरकार ने नागालैंड में सशस्‍त्र सेना विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) हटाने के मुद्दे पर विचार करने के लिए पांच सदस्‍यों की एक समिति का गठन किया है. नागालैंड सरकार के प्रतिनिध‍ियों की गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद यह कदम उठाया गया है. समिति 45 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी. भारत के महा-पंजीयक और जनगणना आयुक्‍त विवेक जोशी इस समिति के अध्‍यक्ष होंगे.

92 / 100

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस स्थान पर ब्रह्मोस मिसाइल के विनिर्माण केंद्र की आधारशिला रखी है?

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 26 दिसम्बर को लखनऊ में रक्षा प्रौद्योगिकी और परीक्षण केंद्र तथा ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र की आधारशिला रखी. ब्रह्मोस एयरोस्पेस का यह ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र, UPDIC के लखनऊ नोड में एक अत्याधुनिक सुविधा वाला केंद्र होगा. यहां अगली पीढ़ी के ब्रह्मोस मिसाइल बनाए जाएंगे. यह नया केंद्र अगले दो से तीन वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा. यहां प्रतिवर्ष 80 से 100 ब्रह्मोस-एनजी मिसाइलें बनाई जाएंगी.

93 / 100

सरकार ने हाल ही में ‘सुशासन सूचकांक’ (Good Governance Index- GGI) 2021 जारी किया था. इस सूचकांक में निम्न में से कौन-सा राज्य शीर्ष पर है?

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 25 दिसम्बर को ‘सुशासन सूचकांक’ (Good Governance Index- GGI) 2021 जारी किया था. यह सूचकांक प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) द्वारा तैयार किया गया है. इस सूचकांक में 20 राज्यों ने 2021 में अपने समग्र GGI स्कोर में सुधार किया है. इस सूचकांक में गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा शीर्ष पर हैं. वहीं केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली शीर्ष पर है.

94 / 100

फाइजर द्वरा विकसित कोविड-19 रोधी दवा का नाम है:

फाइजर ने हाल ही में कोविड-19 रोधी दवा ‘पैक्सलोविड’ (Paxlovid)  विकसित किया था जिसे अमेरिका ने मंजूरी दी है. ये दवा गंभीर बीमारी की स्थिति में 12 साल के बच्चों और बड़ों को दी जा सकती है. कोरोना से लड़ने वाली ये दुनिया की पहली ओरल एंटीवायरल पिल होगी.

95 / 100

‘राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस’ (National Consumer Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 24 दिसम्बर को ‘राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस’ (National Consumer Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2021 में ‘राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस’ का मुख्य विषय (थीम) ‘उपभोक्ता - अपने अधिकारों को जानें’ (Consumer – Know your Rights) है.

96 / 100

किसके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस (Good Governance Day) के रूप में मनाया जाता है.

25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन देश में सुशासन दिवस (Good Governance Day) के रूप में मनाया जाता है. उनका जन्‍म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था.

97 / 100

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, उन्होंने निम्नलिखित में से किस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था:

  1. 2007 में ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्वकप
  2. 2011 में एकदिवसीय विश्वकप
  3. 2015 में एकदिवसीय विश्वकप

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने 24 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. भारत के लिए 23 साल तक खेले हरभजन 2007 में ट्वेंटी-ट्वेंटी और 2011 में एकदिवसीय विश्वकप जीतने वाली टीम के सदस्य थे. हरभजन ने 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट लिए. 236 वनडे में 269 विकेट और 28 ट्वेंटी-ट्वेंटी में उन्होंने 25 विकेट लिए.

98 / 100

कर्नाटक विधानसभा ने हाल ही में ‘कर्नाटक धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक, 2021’ पारित किया था. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है?

कर्नाटक विधानसभा ने 23 दिसम्बर को ‘कर्नाटक धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक, 2021’ पारित किया था. यह विधेयक जबरन धर्मांतरण को अपराध घोषित करता है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-25 के तहत धर्म को मानने, प्रचार करने और अभ्यास करने की स्वतंत्रता की गारंटी देता है.

99 / 100

भारतीय वायु सेना ने पंजाब सेक्टर में एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की पहली स्वाड्रन को तैनात किया है. यह वायु रक्षा प्रणाली किस देश से खरीदा गया है?

भारतीय वायु सेना ने पंजाब सेक्टर में एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की पहली स्वाड्रन को तैनात किया है. भारत ने रूस से पांच S-400 वायु रक्षा प्रणाली की खरीद के लिए लगभग 35,000 करोड़ रुपये में सौदा किया था.  S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली चार अलग-अलग मिसाइलों से लैस है जो दुश्मन के विमानों, बैलिस्टिक मिसाइलों और AWACS विमानों को 400 किमी, 250 किमी, मध्यम दूरी की 120 किमी और कम दूरी की 40 किमी पर मार सकती है.

100 / 100

प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को किनके जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन पर मनाया जाता है. इसी दिन 1887 में श्रीनिवास रामानुजन का जन्म ईरोड नगर (तमिलनाडु) में हुआ था.

Your score is

The average score is 0%

0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी

  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top