https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b22d3672c1a19813ac75622221e920e0.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c4de0c6bce5968d44e4d1ed1a3917f31.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5f607ea796a432333940a83cfb17692a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ff0f4d5c8ca1c070fc4a44cbf4e14768.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b5de42736af864f75a1c24eaabccb0b6.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_37b939a0e13495c20b0ff9a6c1734518.js
EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: अगस्त 2022

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: अगस्त 2022
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

अगस्त 2022 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ अगस्त 2022 माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

दास व्यापार और उसके उन्मूलन के स्मरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 23 अगस्त को ‘दास व्यापार और उसके उन्मूलन के स्मरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day for the Remembrance of the Slave Trade and its Abolition) मनाया जाता है.

2 / 100

युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण, UEFA महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बन गई हैं. मनीषा ने निम्न में से किस टीम के लिए खेली थीं?

युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण, UEFA महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बन गई हैं. मनीषा ने 18 अगस्त को माकारियो स्टेडियम में साइप्रस के ‘अपोलॉन लेडीज एफसी’ (Apollon Ladies FC) के लिए खेलने उतरी थीं. यह मुकाबला लाटविया के रिगा एफसी (Riga FC) के खिलाफ था.

3 / 100

हाल ही में संपन्न ‘अंडर ट्वेन्टी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022’ में भारतीय दल ने कुल कितने पदक जीते हैं?

अंडर ट्वेन्टी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022, बुलगारिया में खेला गया था. भारत ने इस प्रतियोगिता में 1 स्वर्ण, 4 रजत और 11 कांस्य पदक सहित कुल 16 पदक जीते. यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

4 / 100

महिला पुलिस का 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

महिला पुलिस का 10वां राष्ट्रीय सम्मेलन 21-22 अगस्त को शिमला में आयोजित किया गया था. इसका आयोजन गृह मंत्रालय तथा पुलिस अनुसंधान और विकास ब्‍यूरो ने किया था. इस सम्मेलन का उद्घाटन केन्‍द्रीय गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानंद राय ने किया था.

5 / 100

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक हाल ही में आयोजित की गई थी। निम्न में से कौन-सा राज्य इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया था?

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक 22 अगस्त को भोपाल में आयोजित की गई थी. गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मध्य क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया.

6 / 100

भारत ने निम्न में से किस सांस्कृतिक कार्यक्रम को 2022 के लिए ‘यूनेस्को की अदृश्य सांस्कृतिक विरासत’ में शामिल किए जाने के लिए नामित किया है?

भारत ने गरबा नृत्य को 2022 के लिए ‘यूनेस्को की अदृश्य सांस्कृतिक विरासत’ में शामिल किए जाने के लिए नामित किया है. इससे पहले वर्ष 2021 में दुर्गा पूजा को यूनेस्को की अदृश्य सांस्कृतिक विरासत में शामिल किया गया था.

7 / 100

हाल ही में संपन्न ‘एक्स विनबैक्स - 2022’ (Ex VINBAX – 2022) सैन्य अभ्यास में निम्नलिखित में से कौन-से देश शामिल हुए थे?

  1. भारत
  2. वियतनाम
  3. ऑस्ट्रेलिया
  4. मलेशिया

भारत और वियतनाम के बीच 1 से 20 अगस्त तक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘एक्स विनबैक्स - 2022’ (Ex VINBAX – 2022) आयोजित किया गया था. यह इस अभ्यास का तीसरा संस्करण था जिसका आयोजन भारतीय सेना की पश्चिमी कमांड चंडीमंदिर (हरियाणा) में किया गया था.

8 / 100

20 अगस्त को किसकी जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है?

20 अगस्त 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 78वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. यह दिन साम्प्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता को बढावा देने के लिए ‘सद्भावना दिवस’ (Sadbhavna Divas) के रूप में भी मनाया जाता है.

9 / 100

विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियों और बचाव के प्रति जागरूक करना है.

10 / 100

‘विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस’ मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को ‘विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस’ (World Senior Citizen’s Day) मनाया जाता है. यह दिवस बुजुर्गों को सम्मान देने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

11 / 100

अंतर्राष्ट्रीय, आतंकवाद पीड़ित स्मृति एवं श्रद्धांजलि दिवस’ कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को ‘अंतर्राष्ट्रीय, आतंकवाद पीड़ित स्मृति एवं श्रद्धांजलि दिवस’ मनाया जाता है. आतंकवाद के शिकार हो गए और जीवित बचे लोगों की आवाज़ें सुनने और उन्हें अपनी आवाज़ बुलंद करने में सहयोग देने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.

12 / 100

थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट 2022 का हाल ही में समापन हुआ है. इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं?

थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट (Thailand Para Badminton International tournament) 2022 का 20 अगस्त को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में भारतीय दल ने चार स्वर्ण, पांच रजत और आठ कांस्‍य पदक सहित कुल 17 पदक जीते. यह प्रतियोगिता थाईलैंड के पताया में खेला गया था.

13 / 100

अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला बनीं है:

अंतिम पंघल ने अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत है. भारत के लिए यह स्‍वर्ण पदक ऐतिहासिक है क्योंकि भारत को अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप की महिला कुश्ती में अभी तक कोई स्वर्ण पदक नहीं मिला था.

14 / 100

केन्‍द्र सरकार ने बिहार के मिथिला मखाना को GI टैग प्रदान किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पहली बार बिहार के किसी उत्पाद को GI टैग प्रदान किया गया है.
  2. भारत में GI टैग वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के द्वारा दिया जाता है.
  3. GI टैग मिलने पर कोई भी इसी तरह की सामग्री को उसी नाम से नहीं बेच सकती.

केन्‍द्र सरकार ने बिहार के मिथिला मखाना को GI टैग प्रदान किया है. इसकी घोषणा वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 20 अगस्त को की. GI टैग मिलने से बिहार के मिथिला क्षेत्र के पांच लाख से अधिक किसानों को उनके उत्पाद का अधिकतम मूल्य मिलेगा. भारत में GI टैग उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के द्वारा जाता है. किसी उत्पाद को जीआई टैग मिलने पर कोई भी व्यक्ति या कंपनी इसी तरह की सामग्री को उसी नाम से नहीं बेच सकती.

15 / 100

विश्व मानवतावादी दिवस (WHD) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को ‘विश्व मानवतावादी दिवस’ (WHD) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उन मानवीय कर्मियों को उचित सम्मान देना है, जिन्होंने मानव मात्र की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया है.

16 / 100

रामसर कन्वेंशन (Ramsar Convention) के तहत भारत के 11 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल (Ramsar Sites) सूची में शामिल किया गया है. अब भारत में रामसर स्थलों की कुल संख्‍या हो गई है:

रामसर कन्वेंशन (Ramsar Convention) के तहत भारत के 11 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल (Ramsar Sites) सूची में शामिल किया गया है. भारत ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ये स्थल जोड़े गए हैं. इसके बाद अब भारत में रामसर स्थलों की कुल संख्‍या 75 हो गई है.

17 / 100

भारत के निम्नलिखित में से किस प्रदेश में सबसे अधिक रामसर स्थल (आर्द्रभूमि) हैं?

आर्द्रभूमि के राज्य-वार वितरण में तमिलनाडु पहले और गुजरात दूसरे स्थान पर है (एक लंबी तटरेखा के कारण). इसके बाद आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का स्थान है.

18 / 100

भारत में कुल भूमि का लगभग कितना प्रतिशत रामसर स्थल हैं?

रामसर कन्वेंशन (Ramsar Convention) के तहत भारत के 11 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल (Ramsar Sites) सूची में शामिल किया गया है. भारत में अब कुल 75 रामसर स्थल हैं जो देश की कुल भूमि का लगभग 5% है. ये क्षेत्र देश के 13.27 लाख हैक्‍टेयर भूमि में फैले हैं.

19 / 100

किस कारण से भारत में प्रायोजित अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल की मेजबानी स्थगित कर दी गई है?

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को निलंबित कर दिया है. भारतीय फुटबॉल में चल रहे विवाद की वजह से फीफा ने यह निर्णय लिया है. फीफा जब किसी महासंघ को निलंबित करता है तो इसके बाद उसके द्वारा आयोजित करवाए गए किसी भी घरेलू टूर्नामेंट को मान्यता नहीं दी जाती है. इस प्रकार AIFF पर लगे प्रतिबंध की वजह से भारत से अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी छिन गई है. यह विश्व कप भारत में 11 से 30 अक्तूबर के बीच होना निर्धारित था.

20 / 100

भारतीय वायुसेना ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ द्विपक्षीय युद्धाभ्यास 'उदारशक्ति' में हिस्सा लिया था?

भारत ओर मलेशिया के बीच 13 से 16 अगस्त को द्विपक्षीय युद्धाभ्यास 'उदारशक्ति' आयोजित किया गया था. यह अभ्यास मलेशिया के कुआंतान में आयोजित किया गया था. यह भारतीय वायु सेना और रॉयल मलेशियाई वायु सेना (RMAF) के बीच आयोजित किया जाने वाला पहला द्विपक्षीय अभ्यास था.

21 / 100

दिल्ली उच्च न्यायालय ने निम्नलिखित में से किस निकाय के कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यों की प्रशासक समिति का गठन किया है?

दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय ओलिम्पिक संघ (IOA) के कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यों की प्रशासक समिति गठित करने का निर्देश दिया है. इस समिति में उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अनिल आर दवे, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त डाक्टर एस वाई कुरैशी और विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव विकास स्वरूप हैं.

22 / 100

भारत में विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है?

जम्मू कश्मीर में, निर्माणाधीन विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल ने उस समय एक और उपलब्धि प्राप्त की जब 14 अगस्त को इसके अंतिम आर्क (गोल्डन ज्वाइंट) को जोड़ दिया गया. यह रेल पुल जम्मू कश्मीर में, रियासी जिले के कौरी इलाके में चिनाब नदी पर निर्माणाधीन है. यह विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल होगा.

23 / 100

भारत ने निम्नलिखित में से किस देश को डोर्नियर समुद्री टोही विमान हाल ही में उपहार में दिया है?

भारत ने श्रीलंका को डोर्नियर समुद्री टोही विमान उपहार में दिया है. 15 अगस्त को कातुनायके में श्रीलंका के वायुसेना अड्डे पर विशेष कार्यक्रम में यह विमान सौंपा गया. इसका उद्देश्य समुद्री सुरक्षा मजबूत करना है.

24 / 100

चीनी पोत ‘युवान वांग-5’ का समाचार हाल के दिनों में सुर्खियों में रहा था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं

  1. यह दक्षिण चीन सागर में एक अवैध अनुसंधान में संलग्न पाया गया था.
  2. यह हाल ही में हम्बनटोटा बंदरगाह पहुंचा था.
  3. हम्बनटोटा बंदरगाह मालदीव में है.

चीनी अनुसंधान पोत ‘युवान वांग-5’ 16 अगस्त को श्रीलंका का हम्बनटोटा बंदरगाह (Hambantota Port) पहुंचा. श्रीलंका ने इस पोत को अपने हम्‍बनटोटा बंदरगाह पर 16 से 22 अगस्त तक ठहरने की अनुमति दी थी. चीन के इस पोत को आमतौर पर जासूस पोत माना जाता है जिसे लेकर भारत ने अपनी चिंता जाहिर की थी.

25 / 100

15 अगस्त 2022 को श्री अरविंद घोष (श्री अरबिंदो) की 150वीं जयंती का उत्सव मनाने के लिए किसकी अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया था?

15 अगस्त 2022 को श्री अरविंद घोष (श्री अरबिंदो) की 150वीं जयंती (सार्धशती) मनाई गई. उनका जन्म इसी दिन 1872 में कलकत्ता में हुआ था. महर्षि अरविंद की 150वीं जयंती का उत्सव मनाने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया था.

26 / 100

14 अगस्त 2022 को भारत में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” मनाया गया। पहली बार यह दिवस कब मनाया गया था?

14 अगस्त 2022 को भारत में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” मनाया गया था. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना और वेदना का स्मरण दिलाना है.

27 / 100

देशभर में 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस वर्ष 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
  2. प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की बात कही.
  3. पहली बार तिरंगे को सलामी देने के लिए स्वदेशी तोप का इस्तेमाल किया गया.

देशभर में 15 अगस्त 2022 को 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस दिन देश की स्वतंत्रता का 75 वर्ष सम्‍पन्‍न हुआ. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देश वासियों के लिए 25 साल का ब्लूप्रिंट रखा और कहा कि यह ब्लूप्रिंट तभी कामयाब होगा जब हम पांच प्रण लेंगे. ये प्रण हैं – विकसित भारत बनाना, दासता के हर लक्षण को दूर करना, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों का कर्तव्य. पहली बार था जब लाल किले पर तिरंगे को 21 तोपों की सलामी देने के लिए 'मेड इन इंडिया' (भारत में निर्मित) तोप का इस्तेमाल किया गया.

28 / 100

विश्व संस्कृत दिवस 2022 मनाया गया था:

भारत में प्रतिवर्ष श्रावणी पूर्णिमा के दिन विश्व संस्कृत दिवस (World Sanskrit Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में श्रावणी पूर्णिमा 12 अगस्त को था.

29 / 100

12 अगस्त को निम्नलिखित में से किस पशु का दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को विश्‍व हाथी दिवस (World Elephant Day) मनाया जाता है. एशियाई और अफ्रीकी हाथियों की घटती संख्‍या की ओर तत्‍काल ध्‍यान आकृष्‍ट करने के लिए यह दिवस 2012 से मनाया जा रहा है.

30 / 100

विश्व अंगदान दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस (World Organ Donation Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सामान्य मनुष्य को मृत्यु के बाद अंगदान करने की प्रतिज्ञा दिलाने के लिए प्रोत्साहित करना हैं.

31 / 100

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने सुनील छेत्री को पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर (2021-22) के तौर पर चुना है. महिला वर्ग में यह सम्मान किसे दिया गया है?

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने सुनील छेत्री को पुरुष वर्ग में और मनीषा कल्याण को महिला वर्ग में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर (2021-22) के तौर पर चुना है.

32 / 100

फ़्रांस ने भारत के निम्नलिखित में से किस सांसद को 'शेवेलेयर दी ला लीजन दी ऑनर' से सम्मानित करने की घोषणा की है?

कांग्रेस के नेता शशि थरूर को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'शेवेलेयर दी ला लीजन दी ऑनर' से सम्मानित किया जाएगा. फ्रांस की सरकार थरूर के लेखन और भाषणों के चलते उन्हें इस सम्मान से सम्मानित करेगी. शशि थरूर दो बार के लोकसभा सांसद हैं. केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट का वह प्रतिनिधित्व करते हैं.

33 / 100

‘सुदूर खय्याम’ उपग्रह का प्रक्षेपण हाल के दिनों में सुर्खियों में रहा है. यह उपग्रह किस देश ने तैयार किया है?

रूस ने 10 अगस्त को ईरान के जासूसी उपग्रह ‘सुदूर खय्याम’ का प्रक्षेपण किया था. यह प्रक्षेपण रूसी सोयुज रॉकेट द्वारा दक्षिणी कजाकिस्तान में बैकोनूर कोस्मोड्रोम से किया गया था जो सफलतापूर्वक कक्षा में प्रवेश किया.  पश्चिमी देशों ने इस उपग्रह के माध्यम से रूस द्वारा यूक्रेन में अपनी खुफिया क्षमता को बढ़ाने में उपयोग किए जाने का दावा किया है.

34 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पराली से एथनॉल बनाए जाने के संयंत्र का हाल ही में लोकार्पण किया था. यह संयंत्र है:

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हरियाणा के पानीपत में एथनॉल संयंत्र का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लोकार्पण किया. इस संयंत्र में पराली से एथनॉल बनाया जा सकेगा.

35 / 100

किस भारतीय राज्य/UT ने हाल ही में तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है?

तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा को लद्दाख के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘डीपाल आरएनजीम डस्टन’ (dPal rNgam Duston Award) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

36 / 100

खेल की विश्व शासी निकाय अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं:

भारतीय शतरंज के दिग्गज विश्वनाथन आनंद को खेल की विश्व शासी निकाय अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) का उपाध्यक्ष चुना गया है. जबकि मौजूदा अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच (Arkady Dvorkovich) को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया.

37 / 100

अमेरिका ने निम्नलिखित किसके उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में शामिल किया जाने का अनुमोदन हाल ही में किया है?

  1. स्वीडन
  2. फिनलैंड
  3. यूक्रेन

स्वीडन और फिनलैंड औपचारिक रूप से उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में शामिल हो गया है. अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने 9 अगस्त को दोनों देशों के नैटो गठबंधन में शामिल होने के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए.

38 / 100

हाल ही में चर्चा में रहे आंद्रे मैनुएल लोपेज़ ओब्रेडॉर, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित तीन सदस्यीय वैश्विक शांति आयोग का प्रस्ताव किया है, किस देश के हैं?

मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज़ ओब्रेडॉर ने वैश्विक शांति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित तीन सदस्यीय आयोग का प्रस्ताव किया है. उन्होंने इस वैश्विक शांति आयोग में प्रधानमंत्री के अतिरिक्त संयुक्तराष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरस और पोप फ्रांसिस के नाम का सुझाव दिया है. श्री ओब्रेडोर यह आयोग बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र को लिखित प्रस्ताव सौंपने पर विचार कर रहे हैं.

39 / 100

नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देश के 14वें उप-राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. उन्हें किसने पद की शपथ दिलाई?

नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 11 अगस्त को देश के 14वें उप-राष्ट्रपति (14th Vice-President of India) के रूप मे शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाईं. 6 अगस्त 2022 को उप-राष्ट्रपति पद के चुनाव में जगदीप धनखड़, भारत के 14वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे.

40 / 100

8 अगस्त 2022 को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ (अगस्त क्रांति दिवस) की मनाई गयी थी:

8 अगस्त 2022 को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ (अगस्त क्रांति दिवस) की 80वीं वर्षगांठ (80th Quit India Movement) मनाई गयी. आज से 80 साल पहले 1942 में आज ही के दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बंबई अधिवेशन में ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव’ को मंजूरी दी थी, इससे स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए एक बड़े आंदोलन का मार्ग प्रशस्त हुआ था.

41 / 100

नीति आयोग की शासी परिषद की सातवीं बैठक हाल ही में हुई थी. इस बैठक में शामिल हुए थे:

  1. राज्यों/UT के मुख्यमंत्री/ उपराज्यपाल
  2. नीति आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी
  3. नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ सुमन के. बेरी

नीति आयोग की शासी परिषद की सातवीं बैठक 7 अगस्त को राष्ट्रपति भवन स्थित सांस्कृतिक केन्द्र में हुई थी. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री और नीति आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी ने की. नीति आयोग की शासी परिषद के सदस्यों में भारत के प्रधानमंत्री, नीति आयोग के सभी सदस्य, सभी राज्यों/UT के मुख्यमंत्री/ उपराज्यपाल शामिल हैं.

42 / 100

22वें राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) 2022 खेलों में सबसे अधिक पदक जीतने वाली एम्मा मैककॉन किस देश की है?

ऑस्ट्रेलिया की 28 वर्षीय तैराक एम्मा मैककॉन ने राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में सबसे अधिक पदक जीते हैं.

43 / 100

22वें राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत को सर्वाधिक पदक किस स्पर्धा में मिले?

22वें राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) 2022 में भारत की पदक तालिका में कुश्ती का सर्वाधिक योगदान रहा. भारतीय पहलवानों ने 6 स्‍वर्ण सहित 12 पदक जीते. भारोत्‍तोलन में दस पदक मिले. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में निशानेबाजी, तीरंदाजी, कलात्मक तैराकी, बास्केटबॉल (5गुणा5), गेंदबाजी, तलवारबाजी, नौकायन और वाटर पोलो को शामिल नहीं किया गया था.

44 / 100

22वें राष्ट्रमंडल खेल 2022 के समापन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व किया था:

  1. निकहत जरीन
  2. अचंता शरत कमल
  3. पीवी सिंधु
  4. मनप्रीत सिंह

समापन समारोह में राष्‍ट्रीय ध्‍वज के साथ भारतीय दल का नेतृत्व मुक्‍केबाज निकहत जरीन और टेबिल टेनिस खिलाडी अचंता शरत कमल ने किया. बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह इन खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के सह-ध्वजवाहक थे.

45 / 100

22वें राष्ट्रमंडल खेल 2022 का हाल ही मे समापन हो गया. इन खेलों के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इन खेलों में भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा.
  2. इन खेलों में भारत ने 22 स्वर्ण सहित कुल 61 पदक जीते.
  3. महिला क्रिकेट के फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को पराजित किया था.

22वें राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) 2022 का 8 अगस्त को समापन हो गया. इन खेलों का आयोजन 27 जुलाई से 8 अगस्त 2022 तक इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम (Birmingham) में किया गया था. भारत, 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्‍य पदक समेत कुल 61 पदक जीतकर पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा. महिला क्रिकेट में भारत ने रजत पदक हासिल किया. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.

46 / 100

6 अगस्त 2022 को मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष 6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस (Hiroshima Day) और जापान में शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है. 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के दौरान जापान के हिरोशिमा पर इसी दिन में परमाणु बम गिराया गया था. 6 अगस्त 2022 को जापानी शहर पर परमाणु बमबारी की 77वीं वर्षगांठ थी.

47 / 100

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) कब मनाया जाता है.

प्रत्येक वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य हथकरघा उद्योग के महत्व एवं आमतौर पर देश के सामाजिक आर्थिक योगदान में इसके महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और हथकरघा को बढ़ावा देना, बुनकरों की आय को बढ़ाना और उनके गौरव में वृद्धि करना है.

48 / 100

भारत ने निम्नलिखित में से किस देश को पराजित कर अंडर-20 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप 2022 खिताब जीता है?

भारत ने अंडर-20 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. भुवनेश्‍वर के कलिंगा स्टेडियम में 5 अगस्त को खेले गये फाइनल में भारत ने बंगलादेश को 5-2 से हराया.

49 / 100

हाल ही में संपन्न उपराष्ट्रपति चुनाव के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. जगदीप धनखड़, भारत के 15वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं.
  2. नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति राज्यसभा के अगले उपसभापति होंगे.
  3. उपराष्ट्रपति चुनाव में मनोनीत सांसद मतदान में हिस्सा लेते हैं.

जगदीप धनखड़, भारत के 14वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. इस चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया था जबकि मार्गरेट अल्वा विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार थीं. अनुच्छेद 64 के अनुसार उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति (अध्यक्ष) होता है. उपराष्ट्रपति चुनाव भारतीय निर्वाचन आयोग संपन्न कराता है. उपराष्ट्रपति चुनाव में लोक सभा और राज्य सभा के सदस्य, जिनमें मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं, मतदान में हिस्सा लेते हैं.

50 / 100

बर्मिंघम राष्‍ट्रमंडल खेल 2022 में निम्नलिखित में स्वर्ण पदक विजेता हैं:

  1. भाविना पटेल
  2. रवि कुमार दहिया
  3. विनेश फोगट

बर्मिंघम राष्‍ट्रमंडल खेलों में भाविना पटेल ने पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी महिला सिंगल्‍स में स्वर्ण पदक जीता है. कुश्ती में रवि कुमार दहिया ने पुरुष 57 किग्रा वर्ग में और विनेश फोगट ने महिलाओं की 53 किग्रा कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

51 / 100

भारतीय नौसेना की महिला अधिकारियों के दल ने डोर्नियर 228 विमान पर सवार होकर उत्तरी अरब सागर में पहला स्वतंत्र समुद्री निगरानी मिशन पूरा कर इतिहास रचा है. इस मिशन की कप्तानी किसने की थी?

भारतीय नौसेना की महिला अधिकारियों के दल ने डोर्नियर 228 विमान पर सवार होकर उत्तरी अरब सागर में पहला स्वतंत्र समुद्री निगरानी मिशन पूरा कर इतिहास रचा है. मिशन की कप्तानी लेफ्टिनेंट कमांडर आंचल शर्मा ने की. इस दल में लेफ्टिनेंट कमांडर आंचल शर्मा, लेफ्टिनेंट शिवांगी, लेफ्टिनेंट अपूर्वा गीते, लेफ्टिेनेंट पूजा पांडा और सब-लेफ्टिनेंट पूजा शेखावत शामिल थीं.

52 / 100

भारतीय वायुसेना, पहली बार ‘पिच ब्लैक’ वायु युद्ध अभ्यास में भाग लेगा. इसका आयोजन किस देश द्वारा किया जाता है?

भारतीय वायुसेना, पहली बार ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित ‘पिच ब्लैक’ वायु युद्ध अभ्यास में भाग लेगा. इसका आयोजन रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना द्वारा 19 अगस्त से 6 सितंबर तक होगा.

53 / 100

भारत के 10 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल (Ramsar Sites) सूची में शामिल किया गया है. निम्नलिखित में से कौन-सा/से रामसर स्थल तमिलनाडु में नहीं है/हैं?

  1. कोंथनकुलम पक्षी अभयारण्य
  2. मन्नार की खाड़ी समुद्री जीवमंडल रिजर्व
  3. वेलोड पक्षी अभयारण्य
  4. रंगनाथिट्टू पक्षी अभयारण्य

रामसर कन्वेंशन (Ramsar Convention) के तहत भारत के 10 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल (Ramsar Sites) सूची में शामिल किया गया है. सूची में शामिल किए गए 10 नए स्थलों में से तमिलनाडु के छह और गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश तथा ओडिशा का एक-एक स्थल शामिल है. इन 10 स्थलों को शामिल किए जाने के बाद देश में कुल रामसर स्थलों की संख्या 64 हो गई है. रंगनाथिट्टू पक्षी अभयारण्य, कर्नाटक में है.

54 / 100

बर्मिंघम राष्‍ट्रमंडल खेलों में भारत ने निम्नलिखित में से किस स्पर्धा में पहली बार स्वर्ण पदक जीत है?

भारत्‍तोलन में पुरुष हैवीवेट के फाइनल में पैरालिफ्टर सुधीर ने 212 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता. राष्‍ट्रमंडल खेलों की पैरालिफ्टिंग में भारत के लिए ये पहला स्वर्ण पदक है.

55 / 100

पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने राज्य में कई नए जिले बनाए जाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस मंजूरी के बाद यहाँ कुल जिलों की संख्या हो गई है:

पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने राज्य में सात नए जिले बनाए जाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1 अगस्त को इसकी घोषणा की थी. नए सात जिलों के साथ राज्य में कुल 30 जिले हो जाएंगे. वर्तमान में कहा 23 जिले हैं.

56 / 100

दिल्ली में हाल ही में पहली अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLASA) की बैठक आयोजित की गई थी. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत देश में विधिक सेवा प्राधिकरणों का गठन किया गया है?

दिल्ली में 30-31 जुलाई को पहली अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई थी. इसका आयोजन यह राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) द्वारा किया गया था. NALSA (राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण) का गठन कमजोर वर्गों को नि:शुल्क कानूनी सेवाएँ प्रदान करने के लिये किया गया है. भारत का मुख्य न्यायाधीश इसका मुख्य संरक्षक होता है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39-A अवसर की समानता के आधार पर न्याय को बढ़ावा देने के लिये समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने का प्रावधान करता है.

57 / 100

निम्नलिखित में से किसे दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है?

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी संजय अरोड़ा को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. उन्होंने 1 अगस्त को अपना कार्यभार संभाला. वह इससे पहले आईटीबीपी के डीजी के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने राकेश अस्थाना का स्थान लिया है.

58 / 100

भारत और मालदीव के बीच हाल ही में कुछ समझौतों को अंतिम रूप दिया गया था. इन समझौतों में शामिल नहीं है/हैं:

  1. रक्षा खरीद
  2. आपदा प्रबंधन
  3. आधारभूत ढांचे

भारत और मालदीव के बीच 2 अगस्त को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता आयोजित की गई थी. इस वार्ता में भारत की यात्रा पर आए मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया था. इस वार्ता में दोनों देशों के बीच साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और आधारभूत ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में छह समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए.

59 / 100

निम्नलिखित में से किसकी जयंती पर नई दिल्ली में 2 अगस्त को 'तिरंगा उत्सव' का आयोजन किया गया था?

पिंगली वेंकैया, स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने देश के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन तैयार किया था. नई दिल्ली में 2 अगस्त को तिरंगा उत्सव का आयोजन किया गया था. इसका आयोजन संस्कृति मंत्रालय ने स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया (Pingali Venkayya) की 146वीं जयंती के अवसर पर किया था.

60 / 100

अमेरिका, चीन और ताइवान के हाल के घटनाक्रम के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. अमेरिका आधिकारिक तौर पर ताइवान को एक स्वतंत्र राष्ट्र मानता है.
  2. चीन में, हाँगकाँग और ताइवान दोनों की राजनीतिक स्थिति समान है.
  3. चीन अपने ‘वन चाइना पॉलिसी’ के तहत ताइवान को अपना अभिन्न अंग मानता है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

हाल के दिनों में अमेरिका और चीन के बीच संबंध निचले स्तर पर पहुंच गया है. दोनों देशों के बीच तनाव तब चरण पर पहुँच गया जब अमरीकी संसद की अध्‍यक्ष नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) चीन की चेतावनी के बावजूद 2 अगस्त को ताइवान पहुंच गई. चीन अपने ‘वन चाइना पॉलिसी’ के तहत ताइवान को अलग देश के बजाय अपना अभिन्न अंग मानता है. दूसरी तरफ ताइवान खुद को एक अलग और संप्रभु राष्ट्र मानता है. हाँगकाँग चीन का आधिकारिक तौर पर विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है.

61 / 100

बर्मिंघम राष्‍ट्रमंडल खेल 2022 में निम्नलिखित में से किस स्पर्धा में भारत ने स्वर्ण पदक जीता है?

  1. महिला लॉन बॉल्स
  2. पुरुष टेबल टेनिस
  3. बैडमिंटन टीम

महिला लॉन बॉल्स में नयनमोनी सैकिया, पिक्‍की, लवली चौबे और रूपारानी टिर्की की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर स्‍वर्ण पदक जीता. इस प्रतियोगिता में भारत ने पहली बार स्वर्ण पदक जीता है. पुरुष टेबल टेनिस में भारत के साथियान ज्ञानशेखरन, शरथ कमल, हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी की टीम ने सिंगापुर को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता. बैडमिंटन में भारत ने दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीता. इस स्पर्धा के फाइनल में मलेशिया ने भारत को हराकर स्वर्ण पदक जीता.

62 / 100

1 अगस्त से 7 अगस्त 2022, निम्नलिखित में से किस सप्ताह के रूप में मनाया गया है?

प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week- WBW) मनाया जाता है. इस वर्ष (2022) के स्तनपान सप्ताह की थीम (मुख्य विषय)- “स्तनपान के लिए कदम बढ़ाएं: शिक्षित करें और समर्थन करें” (Step Up for Breastfeeding: Educate and Support) है.

63 / 100

भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन में सूधार के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA)  ने निम्नलिखित में से किसके साथ साझेदारी की है?

भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन में सूधार के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA)  ने साझेदारी की घोषणा की है. इस साझेदारी का उद्देश्य भारतीय एथलीटों के प्रदर्शन को आगे बढ़ाना, राष्ट्रीय खेल महासंघों का सहयोग और भविष्य में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए एक वैश्विक खेल राष्ट्र के रूप में भारत की साख का निर्माण करना है. इस साझेदारी के तहत, RIL और IOA पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार ‘इंडिया हाउस’ भी स्थापित करेंगे.

64 / 100

हाल ही में संपन्न संयुक्त सैन्य अभ्यास “अल नजाह” में भारत के साथ निम्नलिखित में से कौन-सा देश शामिल था?

भारत और ओमान के बीच चौथा संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास “अल नजाह” 2 से 13 अगस्त तक राजस्‍थान के महाजन फील्‍ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया है.

65 / 100

निमनलखित में से कौन-सा सैन्य अभ्यास, भारत और वियतनाम के बीच हाल ही में आयोजित किया गया था?

भारत और वियतनाम के बीच तीसरा ‘विनबैक्स’ (EX VINBAX) सैन्य अभ्यास 1 से 20 अगस्त तक चंडीमंदिर सैन्य छावनी में आयोजित किया जा रहा है. इस वर्ष अभ्यास का मुख्य विषय – “संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षक अभियान के अंतर्गत इंजीनियरिंग कोर और चिकित्सा दल की नियुक्ति और तैनाती” है.

66 / 100

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में जेरेमी लालरिनुंगा ने किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है?

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक भारोत्तोलन में जेरेमी लालरिनुंगा ने जीता था. उन्होंने पुरुषों के 67 किग्रा भार वर्ग में यह पदक जीता. जेरेमी ने स्नेच में राष्ट्रमंडल खेल में नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 140 किग्रा वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 160 किग्रा वजन के साथ कुल 300 किग्रा वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी कैटेगिरी में नया रिकॉर्ड स्थापित किया.

67 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) मनाया जाता है.

68 / 100

22वें राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Birmingham 2022 Commonwealth Games) में भारत के लिए पहला पदक किसने जीत है?

22वें राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Birmingham 2022 Commonwealth Games) का आयोजन 27 जुलाई से 7 अगस्त 2022 तक इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में किया जा रहा है. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिए पहला पदक संकेत महादेव ने जीता. संकेत ने 55 किलोभार वर्ग वेटलिफ्टिंग में भारत को रजत पदक दिलाया.

69 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गांघीनगर में गिफ्ट सिटी (गुजरात अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रौद्योगिकी सिटी) में भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का उद्घाटन किया था. IIBX के जरिए किया जा सकता है:

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गांघीनगर में गिफ्ट सिटी (गुजरात अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रौद्योगिकी सिटी) में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार (India International Bullion Exchange IIBX) का उद्घाटन किया. IIBX भारत का पहला और दुनिया का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज है जो भारत में बुलियन आयात के लिए प्रवेश द्वार होगा. IIBX के जरिए देश में पहली बार मान्यता प्राप्त ज्वैलर्स को सोने की सीधी आयात करने की अनुमति मिलेगी.

70 / 100

भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत हाल ही में नौसेना को सौंपा गया है. इस पोत का नाम है:

स्वदेशी विमान वाहक पोत INS विक्रांत को 27 जुलाई को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया गया. यह भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत है जिसका निर्माण कोचीन शिपयार्ड ने किया है. इसका नाम भारत के पहले विमानवाहक पोत के सम्मान में रखा गया है. भारत के पहले विमान वाहक जहाज का नाम भी विक्रांत था जिसने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस विक्रांत को 31 जनवरी 1997 को कार्य मुक्त किया गया था.

71 / 100

44वें फिडे शतरंज ओलंपियाड 2022 का शुभंकर है:

44वां फिडे शतरंज ओलंपियाड 2022 भारत की मेजबानी में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक खेला जा रहा है. इसका आयोजन चेन्नई के निकट ममल्लापुरम् में किया गया है. यह प्रतियोगिता भारत में पहली आयोजित की जा रही है. 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस ओलिंपियाड के शुभंकर और लोगो ‘थम्बी’ का अनावरण किया था.

72 / 100

28 जुलाई 2022 को निम्नलिखित में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) के रूप में मनाया जाता है. विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाने का उद्देश्य हेपेटाइटिस के विषय में जागरूकता बढ़ाना है. यह दिवस नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ. बारुख ब्लंबरबर्ग के जन्मदिन पर मनाया जाता है, जिन्होंने हेपेटाइटिस B वायरस (HBV) की खोज की थी और टीका विकसित किया था.

73 / 100

हाल ही में संपन्न 18वें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह प्रतियोगिता अमेरिका में आयोजित किया किया गया था.
  2. अमेरिका पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा.
  3. भारत की ओर से एक मात्र पदक नीरज चोपड़ा ने जीता.

18वें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 15 से 24 जुलाई तक संयुक्त राज्य अमेरिका के यूजीन और ओरेगोन में किया गया था. इस प्रतियोगिता में, अमेरिका ने 13 स्वर्ण, 9 रजत और 11 कांस्य पदक सहित कुल 33 पदक जीते. 4 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य इस प्रतियोगिता में, अमेरिका पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा. सहित 10 पदक के साथ इथोपिया दूसरे और 2 स्वर्ण, 7 रजत और 1 कांस्य सहित 10 पदक के साथ जमैका तीसरे स्थान पर रहा. भारत ने इस चैंपियनशिप में 1 पदक पदक जीता. यह पदक नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) स्पर्धा में जीता.

74 / 100

रूस ने वर्ष 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र (ISS) छोड़ने का फैसला किया है. ISS को बनाने में निम्नलिखित में से कौन-सा देश शामिल नहीं है?

रूस ने वर्ष 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र (ISS) छोड़ने का फैसला किया है. ISS विश्व की कई स्पेस एजेंसियों का संयुक्त उपक्रम है. इसे बनाने में संयुक्त राज्य की नासा के साथ रूस की रशियन फेडरल स्पेस एजेंसी (RKA), जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA), कनाडा की कनेडियन स्पेस एजेंसी (CSA) और यूरोपीय देशों की संयुक्त यूरोपीयन स्पेस एजेंसी (ESA) काम कर रही हैं.

75 / 100

भारत के 5 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल सूची में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इनमें दो स्थल तमिलनाडु से और मिजोरम और मध्य प्रदेश से एक-एक स्थल हैं.
  2. अब देश में कुल रामसर स्थलों की संख्या 54 हो गई है.
  3. पल्लिकरनई मार्श रिजर्व फॉरेस्ट, तमिलनाडु में चेन्नई में मीठे पानी का दलदल है.

रामसर कन्वेंशन (Ramsar Convention) के तहत भारत के 5 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल (Ramsar Sites) सूची में शामिल किया गया है. इनमें दो स्थल तमिलनाडु से और मिजोरम और मध्य प्रदेश से एक-एक स्थल हैं. इन पांच स्थलों को शामिल किए जाने के बाद देश में कुल रामसर स्थलों की संख्या 54 हो गई है. पल्लिकरनई मार्श रिजर्व फॉरेस्ट, तमिलनाडु में चेन्नई में मीठे पानी का दलदल है.

76 / 100

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में निम्नलिखित में से किस/किन खेल/खेलों को शामिल नहीं किया गया गया है?

  1. निशानेबाजी
  2. तीरंदाजी
  3. वाटर पोलो

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में निशानेबाजी, तीरंदाजी, कलात्मक तैराकी, बास्केटबॉल (5गुणा5), गेंदबाजी, तलवारबाजी, नौकायन और वाटर पोलो को शामिल नहीं किया गया है.

77 / 100

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले का हाल ही में समापन हुआ था. किस वर्ष पहला स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का आयोजन किया गया था?

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (Smart India Hackathon) 2022 के ग्रैंड फिनाले का 25 अगस्त को समापन हुआ था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हैकथॉन के फाइनल में भाग लेने वाले छात्रों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया. स्मार्ट इंडिया हैकथॉन की शुरुआत 2017 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए की थी.

78 / 100

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)ने हाल ही में VL-SRSAM का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था। यह है:

भारत ने 23 अगस्त को सतह से हवा में मार करने वाली कम दूरी की वर्टिकल लॉन्‍च मिसाइल (VL-SRSAM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. ऊर्ध्वाधर प्रक्षेपण क्षमता (vertical launch capability) वाला यह मिसाइल समुद्र-स्किमिंग लक्ष्यों सहित विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर कर सकती है.

79 / 100

भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की 38वीं बैठक हाल ही में नई दिल्ली में हुई थी. इस बैठक में निम्नलिखित में से किस नदी के अंतरिम जल बंटवारे पर समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया गया?

भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की 38वीं बैठक 24 अगस्त को नई दिल्ली में हुई. इस बैठक में नदी जल बंटवारे, बाढ़ संबंधी आंकड़े साझा करने, नदी प्रदूषण से निपटने, तलछट प्रबंधन पर संयुक्त सर्वेक्षण और नदी तटों की सुरक्षा सहित आपसी हित की कई परियोजनाओं पर चर्चा हुई. बैठक में दोनों पक्षों ने कुशियारा नदी के अंतरिम जल बंटवारे पर समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया.

80 / 100

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के कार्यकारी निदेशक नियुक्त किए गए हैं:

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ केवी सुब्रमण्यम को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनके नियुक्ति की स्वीकृति 25 अगस्त को दी थी.

81 / 100

आधुनिक बहुआयामी माल परिवहन पार्क के विकास के लिए हाल ही में त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है. इसका उद्देश्य है, माल ढुलाई की लागत GDP के:

आधुनिक बहुआयामी माल परिवहन पार्क के तेजी से विकास के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है. इस समझौते पर राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड, भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण और रेल विकास निगम लिमिटेड ने 24 अगस्त हस्ताक्षर किए. इसका उद्देश्य माल ढुलाई की लागत सकल घरेलू उत्‍पाद (GDP) के 14 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत से भी कम करना है.

82 / 100

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह निम्नलिखित में से किस प्रयोजन से हाल ही में उज़्बेकिस्तान की यात्रा की थी?

उज़्बेकिस्तान के ताशकंद में 24 अगस्त को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की वार्षिक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में SCO के सभी सदस्य देशों- भारत, रूस, चीन, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और किर्गिस्तान ने हिस्सा लिया था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक में भारत के प्रतिनिधित्व किया. इस बैठक में भाग लेने के लिए वे 23 से 25 अगस्त तक उज़्बेकिस्तान की यात्रा पर थे.

83 / 100

भारत के 49वें प्रधान न्यायाधीश हैं:

न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश के रूप में 27 अगस्त को शपथ ली थी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उन्‍हें राष्‍ट्रपति भवन में पद की शपथ दिलाई. वे भारत के 49वें प्रधान न्यायाधीश बने हैं. न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित का कार्यकाल 74 दिन (8 नवंबर 2022 तक) का होगा, जो औसत कार्यकाल से कम है. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश 65 वर्ष और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 वर्ष की आयु होने पर सेवानिवृत्त होते हैं.

84 / 100

देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन 2022 हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

देश के सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन 25-26 अगस्त को आयोजित किया गया था. सम्मेलन का आयोजन केन्द्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश के तिरूपति में किया था.

85 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में गुजरात में कच्छ के भुज में स्मृति वन का लोकार्पण किया था. यह स्मृति वन निम्न में से किनकी स्मृति में बनाए गए हैं?

  1. भारत में खादी उद्योग की शुरुआत की
  2. 1971 में पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण की
  3. भूकम्प से मरने वालों की

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 अगस्त को गुजरात में कच्छ के भुज में स्मृति वन का लोकार्पण किया था. स्मृति वन एक संग्रहालय है जो वर्ष 2001 में भूकम्प के बाद गुजरात की जनता की सद्भावना का प्रतीक है. इसके अंदर बनाए गए स्मारक में भूकम्प से मरने वालों के नाम लिखे गये हैं.

86 / 100

किस भारतीय जूडो खिलाड़ी ने विश्व कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा है?

भारत की जूडो खिलाड़ी लिन्थोई चनंबम ने विश्व कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने यह पदक महिलाओं के 57 किलोग्राम वर्ग में जीता. मणिपुर की 16 वर्षीय लिन्थोई चनंबम किसी भी वर्ग में विश्व जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय हैं. विश्व कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2022 प्रतियोगिता बोस्निया और हर्जेगोविना के साराजेवो में खेला गया था.

87 / 100

नीरज चोपड़ा ने हाल ही में लूजाने डायमंड लीग 2022 में भाला फेंक टाईटल जीता है. उनसे पहले कितने भारतीय खिलाड़ियों ने डायमंड लीग जीता था?

नीरज चोपड़ा ने लूजाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) 2022 में 89.08 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भाला फेंक टाईटल जीत लिया है. नीरज प्रतिष्ठित डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले, डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा डायमंड लीग में शीर्ष तीन में रहने वाले एकमात्र भारतीय हैं.

88 / 100

65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (CPA) कहाँ आयोजित किया गया था?

65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (CPA) कनाडा के हैलिफ़ैक्स में 20 से 26 अगस्त तक आयोजित किया गया था. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल इस सम्मेलन में भाग लिया. सम्मेलन में देश के राज्य विधानमंडलों के 23 पीठासीन अधिकारी और 16 सचिव भी शामिल थे.

89 / 100

विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने निम्नलिखित में से किन देशों की यात्रा हाल ही में की थी?

  1. ब्राजील
  2. पैराग्‍वे
  3. अर्जेंटीना

विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर 22 से 27 अगस्त तक ब्राजील, पैराग्‍वे और अर्जेंटीना की सरकारी यात्रा पर थे. विदेश मंत्री की यह दक्षिण अमरीकी क्षेत्र की पहली यात्रा थे. डॉक्‍टर जयशंकर ने इस यात्रा की शुरुआत पेराग्‍वे से की थी. उन्होंने पराग्वे में महात्मा गांधी की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया. डॉक्‍टर जयशंकर ने ब्राजील और अर्जेंटीना में वे इन देशों के विदेश मंत्रियों के साथ संयुक्‍त आयोग की आठवीं बैठक की सह-अध्‍यक्षता की थी.

90 / 100

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (DDRD) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं?

डॉ समीर वी कामत को रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (DDRD) के सचिव और रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वह जी सतीश रेड्डी का स्थान लेंगे जिनको रक्षा मंत्री का वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया है.

91 / 100

भारत और अमेरिका के विशेष बलों के बीच हाल ही में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ (Vajra Prahar) 2022 का आयोजन किया गया था. यह आयोजन कहाँ किया गया था?

भारत और अमेरिका के विशेष बलों के बीच हाल ही में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ (Vajra Prahar) 2022 का आयोजन 8 से 28 अगस्त तक किया गया था. यह आयोजन हिमाचल के चंबा जिले के बकलोह में किया गया था. यह ‘वज्र प्रहार’ का यह 13वां संस्करण था.

92 / 100

संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद जिन्होंने हाल ही में भारत की यात्रा की थी, किस देश के हैं?

संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद 28-29 अगस्त को भारत की यात्रा थे. श्री शाहिद का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के साथ भेंट वार्ता की थी जिसमें, संयुक्त राष्ट्र में भारत की भूमिका के बारे में भी बातचीत हुई.

93 / 100

भारत ने किस वर्ष तक शून्‍य कार्बन उत्सर्जन हासिल कर लेने का लक्ष्य रखा है?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2030 तक भारत के ऊर्जा उत्पादन का पचास प्रतिशत, गैर-जीवाश्‍म ईंधन से होने लगेगा और 2070 तक भारत शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर लेगा.

94 / 100

निम्नलिखित में से किनके जन्मदिन 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन सुप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. उनका जन्म इसी दिन 1905 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था.

95 / 100

भारत में राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस कब मनाया जाता है?.

प्रत्येक वर्ष 30 अगस्त को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस (National Small Industry Day) मनाया जाता है. यह दिवस छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने और बेरोज़गारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

96 / 100

परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day against Nuclear Tests) मनाया जाता है.

97 / 100

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आँकड़े के अनुसार, वर्तमान वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की विकास दर रही थी:

वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की विकास दर 13.5 प्रतिशत रही थी. ये आँकड़े सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने 31 सितम्बर को जारी किए थे. जारी अंतरिम अनुमानों के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कृषि, वानिकी और मत्स्य पालन क्षेत्र में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

98 / 100

संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार आयोग (UNHRC) ने चीन में मानवाधिकारों पर हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार चीन के वीगर और मुख्‍य रूप से मुस्लिम समुदायों के खिलाफ मानवाधिकारों का गंभीर हनन हुआ है. चीन में ये समुदाय किस क्षेत्र में रहते हैं?

संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार आयोग (UNHRC) ने चीन में मानवाधिकारों पर 31 सितमबर को एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार चीन के शिनझियांग में वीगर स्‍वायत क्षेत्र में वीगर और मुख्‍य रूप से मुस्लिम समुदायों के खिलाफ मानवाधिकारों का गंभीर हनन हुआ है.

99 / 100

भारतीय अर्थव्यवस्था के वर्तमान स्वरूप के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत 27 खरब डॉलर के GDP के साथ विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
  2. IMF के अनुसार 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 7.4 प्रतिशत तक वृद्धि का अनुमान है.
  3. यदि भारत 7 से 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर बनाए रखता है तो 2047 तक प्रति व्यक्ति वार्षिक आय लगभग दस हजार डॉलर हो जाएगी.

नई दिल्ली में 30 अगस्त को इंडिया@100 के लिए प्रतिस्पर्धी कार्ययोजना से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें भारतीय अर्थव्यवस्था के वर्तमान ओर भविष्य के बारे में चर्चा की गई थी.

100 / 100

तत्‍कालीन सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव का हाल ही में निधन हो गया. गोर्बाचोव को निम्न में से किस उपलब्धि के लिए 1990 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

तत्‍कालीन सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव का 30 अगस्त को निधन हो गया. गोर्बाचोव को 'बीसवीं सदी का नायक' माना जाता है. उन्होंने बिना किसी खूनी संघर्ष के शीत युद्ध को समाप्त करा दिया था. हालांकि सोवियत संघ के पतन को रोकने में नाकाम रहे थे. शीत युद्ध को बिना रक्तपात के समाप्त करा देने के कारण गोर्बाचेव को 1990 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Your score is

The average score is 51%

0%

SSC, बैंक, रेलवे सहित सभी सामान्य प्रतियोगिताओं के लिए
सामान्यज्ञान
गणित
तर्कशक्ति
समसामयिकी

नवीनतम सामायिक आलेख

September 21, 2023

19 सितम्बर से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नये संसद भवन में शुरू हुई

September 18, 2023

प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया

September 18, 2023

श्रीलंका को पराजित कर भारत एशिया कप क्रिकेट का विजेता बना

September 18, 2023

प्रधानमंत्री ने इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर ‘यशोभूमि’ का लोकार्पण किया

September 16, 2023

सरकार ने 45 हजार करोड़ रुपये मूल्य के सैन्य साजो-सामान की खरीद को मंजूरी दी

September 10, 2023

18वां जी20 शिखर सम्मेलन 2023 नई दिल्ली में आयोजित किया गया

September 9, 2023

जर्काता में आसियान भारत सम्‍मेलन और पूर्वी एशिया सम्‍मेलन आयोजित किया गया

September 3, 2023

इसरो ने सूर्य के अध्ययन के ‘आदित्य एल-1’ उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

September 3, 2023

एक राष्ट्र- एक चुनाव की सम्भावना का पता लगाने के लिए समिति का गठन

September 2, 2023

चंद्रयान-3 के प्रज्ञान रोवर को निष्क्रिय किया गया

August 31, 2023

संसद का विशेष सत्र बुलाया गया, जानिए संवैधानिक तथ्य

August 30, 2023

गृह मंत्री की अध्यक्षता में पश्चिम क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक आयोजित की गयी

August 30, 2023

जून तिमाही के लिए जीडीपी आंकड़े जारी, जीडीपी वृद्धि 7.8 फीसदी

August 29, 2023

विमानन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए भारत और न्यूजीलैंड में समझौता

August 28, 2023

दृष्टिबाधित विश्व खेलों में भारतीय महिला टीम को स्वर्ण और पुरुष टीम को रजत पदक

August 27, 2023

लघु सिंचाई योजनाओं की छठी गणना की रिपोर्ट जारी

August 26, 2023

प्रधानमंत्री की ग्रीस यात्रा: ग्रीस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

August 25, 2023

जोहान्‍सबर्ग में 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया

August 24, 2023

भारत चंद्रमा ने दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला विश्व का पहला देश बना

August 24, 2023

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंद ने फिडे शतरंज विश्व कप का उप-विजेता बना

August 24, 2023

69वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा

August 24, 2023

चीन ने जापान से समुद्री भोजन के सभी आयात पर प्रतिबंध लगाया

August 21, 2023

स्पेन ने इंग्लैंड को पराजित कर महिला फीफा विश्व कप का विजेता बना

August 21, 2023

रूस का चंद्र मिशन लूना-25 अनियंत्रित होकर चन्द्रमा पर दुर्घटनाग्रस्‍त

August 20, 2023

जी20 स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की बैठक गांधी नगर में आयोजित की गई

August 18, 2023

पारंपरिक शिल्‍पकारों को सहयोग देने के लिए ‘पीएम-विश्‍वकर्मा’ योजना को मंजूरी

August 17, 2023

शहरों में ई-बसों की सेवा बढाने के लिए पीएम ई-बस सेवा को स्‍वीकृति

August 16, 2023

मंत्रिमंडल समिति ने रेल मंत्रालय की सात परियोजनाओं की अनुमति दी

August 15, 2023

निवार्चन आयुक्त (सेवा नियुक्ति शर्तें और पद की अवधि) विधेयक 2023

August 14, 2023

न्याय प्रणाली में सुधार के लिए संसद में तीन विधेयक पेश किए गए

August 11, 2023

RBI की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा: नया रेपो दर 6.5% पर अपरिवर्तित

August 9, 2023

संसद ने अंतर-सेना संगठन सहित चार विधेयकों को पारित किया

August 8, 2023

मध्यस्थता विधेयक 2023 संसद में पारित

August 7, 2023

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली सरकार संशोधन विधेयक-2023 पारित

August 6, 2023

विश्व तीरंदाजी चैम्‍पियनशिप: अदिति स्वामी व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

August 3, 2023

मोर्गन स्टेनली ने भारतीय बाजार को ओवरवेट श्रेणी में रखा

August 2, 2023

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया

August 1, 2023

31वीं वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन चीन के चेंग्दू में किया गया

July 31, 2023

संसद ने चलचित्र संशोधन विधेयक-2023 पारित किया

July 31, 2023

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मेजबान स्पेन को हराकर टॉर्नियो डेल सैंटिनेरियो टूर्नामेंट जीता

July 31, 2023

गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 सम्मेलन आयोजित किया गया

July 30, 2023

पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित ग्यालस्‍रास रिनपोछे की कांस्य प्रतिमाएँ मॉस्को में लगाई गई

July 29, 2023

29 जुलाई: अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस, भारत में बाघों की स्थिति पर मुख्य तथ्य

July 27, 2023

राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार-2022: डॉ अमिय को राष्ट्रीय युवा भू-वैज्ञानिक पुरस्कार

July 27, 2023

अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र ‘भारत मंडपम’ का लोकार्पण

July 27, 2023

लोकसभा ने वन-संरक्षण संशोधन विधेयक 2023 पारित किया

July 27, 2023

संस्कृति मंत्रालय ने मेरा गांव मेरी धरोहर पहल की शुरुआत की

July 27, 2023

देशभर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित की जाएगी

July 24, 2023

भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस कृपाण को उपहार स्वरुप वियतनाम को सौंपा गया

July 24, 2023

भारतीय जोड़ी ने कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुषों का डबल्‍स खिताब जीता

  © Copyright - edudose.com
  • Facebook
  • Twitter
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_faa5b023993af25ffb76aaa647c0dd17.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_aeedfaa6948b169456e3e13a073ce096.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_582581bab14ea89db5c56612bec47b58.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_7b0754b977e5c012df401cce01212175.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_6fb371dd3751cde72c6b9228809e0fe3.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_668c17edbfba50ebb13d8893ca388cb5.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_f446059e6cc3226d27c36559566a13fa.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_e0b1f49fe74e6edc26d83ef5817e3ca6.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_9a1df7385cc64470385e7411b8d3de9a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_e4e80cf33d98cc27b80bc96ba0a5b399.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_350a4834ff467627eb0dea7b55395a09.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8deb59b0f197b0d095c8669dd22a03cc.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a96ddcbd8478b8c33bc6d752e1529a92.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5fe9f582de3c063465930a31924da444.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_cb871681cc702c514184cadb5e88d0f0.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a47e399bb7d4fefa29d5f9c26655a841.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a88d20b0200d171a3a465afe92e7d1aa.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_89d6c12be347d238572a36209ca4a6ae.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_f9d0d3a93bc108b8e3186a813b95da93.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_d42d8d1e0e196ea4e0b7fea2fbeebf07.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_68c0b113621c619e01007bbc79f983b9.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_3a02a010c84fb918e38339204d653811.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_bf9d438cd3c04a1e844acd272b116973.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_18b824358d9d1c7b26296dcc5b3347ad.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_e22776360f16dac38063c0f3a6782537.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a37699a1d524ae3b08a7b6b38ad68209.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1f1d00e02b0cded726e1163166a2b6cc.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_2892f4f39641405aac1eabdb64539f7b.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ad88973013af729d8ff6bebcd6f5a5ab.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_169aab6d5e2fb9941356f56f8d62d510.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_151c4d2f38c9b204630f4d400145847f.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8a7e92299985f177fbe6f7a7787951a5.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_dd79546a3d7d5be66dcb870ef5887c67.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_18edaf53afd5de19f0729f03da030211.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_32b19fa057a13d32a83cdb2993018138.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_7349b304dd31133f81dc69de743d9dd1.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c828d92d6480969c54e12a258df00c65.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_7286449b0e3d50f6be7e7359ca912ebb.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_4af9f593a85ab231f91e4a142ad771c6.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_af4e4e948385196db0aff77ab94d630a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_100c61a27dc4f31792324d290c495d8a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_f5a748882487a1f7510408ef98276426.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_935fa2e4e9e474cb05bc9ff6bd964862.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5e6d5404d742261a4e6e72cac20faee3.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_9eb24c38bc801fd309f966e4be8fbd0b.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1974f79d52adcb91e8526a6b978bef5c.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_e81baaf769333400fa89e1dad36e072e.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5defa816aeb1c6e7a4d241c6c80a172d.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_d21f682ac31050f9b064e993f0f58dc7.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a66a361e3abc41181b2edbd353cc1413.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a6378568d60eb91b9326bee7fc7e0071.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_be0552b57aef6ece2c08bed9478518a1.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_508e47ea670169f0f7ff98c168370231.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_afac74fbedc125a9b3b98682ecf97789.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_15fdd8681de9c8900f5c1db9b5318ebc.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_eaff83a9a413c533fb140d68ed5b22dc.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_363d14b88a6701d8dcfa4758ca2dd99f.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_38b2548037b05ba8b94ef9ec1cd2933c.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_7bbef27b4aac4982ca2736307da9fc63.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_fe375a8aab7478eb0603ed1ab514c336.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_87549b093e2c0287fa89d1d2f202a907.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_56fcedf8a67345a7bcfb83bb09ff505b.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_7dc6f8bab33597ebf467d95fa51028e2.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_24548a0993564f0b9d14c6b44345d19a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_9144e65c543cfa292ade739dd20c1f99.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_d30cd26905689177ea4e30f03419a62a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_d99a5b89fe3b5eed502dbdf8b3151d92.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_2fe34f38598b4d98f855d5a44b30dd6c.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_d02b148ae458084ab12c43216474f7a1.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_20052f034feae22b810ef1f3aaa7cd58.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_2e1db47c9ccae5e38dacb5cc3cc9170f.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8dda57079ee26a7a5ca3140954020dd5.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_4cfe5f66709dac7da2b6d068a7b64ad7.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_551e4af7b408dae475cd4f6d1c6f2485.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_08fb67fc327d9d59081a122dc15a812f.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_3a60aba2c4b84d66cf7109cdcbc0245a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8e57b96d8e97a2c99f0147caf54d3fb7.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b2a44807aa48a6ae2af7af6b212f7d74.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_12b457f53169ac83a3587f5df6261f9e.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_237cf4add0c13bcd670dd33b6c884bf7.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_d5c16dbd15bf4130a8056e47353c82dc.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_bb89510a6290e7b21fe494df8cd8a6b5.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c2025343cfdb64d67c81e08c4ff1b945.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_bab5c1ca9e71d37ebb11a779253b34ac.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1a5696e5f3af53fa5880ad0b1c85858d.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_f4c1e98cda37982e1911bd3c93be8b04.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_7fefaf21ba4d54f045403e1eea33dbff.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_df578f97a87b2870c52fad7575f822b3.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_89bc708cf54fc89e98bd97508ddcb3ea.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c3f12e78e1f3be7bb2932bc7adf81509.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_c4832238dcc56ef740c7dc2ba7472472.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_685f39bf72457cb0fe7deaeacaf93f52.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_9ab21f878976e88e29e1aac781f1ecc4.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_e3196a14add375c3a6af25772f27481a.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5a82d2d851c375f2bf56a1c1ac9a6ab3.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_bc5a145410be890dc15f27b7ede27bda.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_4b3796198cd22bd2d196bd88d8337aa9.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_917bcadc6924280ffb47929e2a778a3c.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_8fc4624afee4f13c873df813975a4fd9.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_87043ad18153d03bbae57b898e0e2e01.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_29cadfa08b2b2da24b8ad17f2d1f27b3.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_894a5da61dc88a8988d3b2753c273837.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_faa5b023993af25ffb76aaa647c0dd17.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_faa5b023993af25ffb76aaa647c0dd17.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_a9d82422ea649288cef823927400f7e1.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_ad9048d9b458111a2f19aaf156691b70.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_26218c0953e9ca62e8579016c5f5f7b2.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_b08e5cec6c43194f1c16535bbd2718c9.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_5deff5e72587507b1f65bb14ef4aec63.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_36ee49cdc954b245969bc2ed6be0ffbb.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_1aaa77a7243c2191c07db49310dc6dd3.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_eb747593d9447bbca9b75a2b9dca23df.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_84f487c2f0f3df8315475d43c1f00b26.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_db04c921935eaf4440ba47ce6e9e9431.js
https://current-affairs.edudose.com/wp-content/cache/breeze-minification/js/breeze_6c2fc634b6687dd8333e40281f384e0e.js