14 Asia Cup Cricket 2018 UAE Logo

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन प्रत्येक 2 वर्ष में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा किया जाता है. क्रिकेट के द्वारा एशियाई देशों के बीच आपसी सम्बन्धों को सुधारने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल की स्थापना 1983 में हुई थी. पहला एशिया कप 1984 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला गया था, जिसमें भारत विजेता बना था. इसी समय से सामान्यतः (कुछ आयोजन को छोड़कर) प्रत्येक 2 वर्ष में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. वर्ष 2016 से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता को प्रत्येक 2 वर्षों पर बारी-बारी से T-20 और एक-दिवसीय मैच के रूप में कराने का निर्णय लिया था.

14वां एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2018

14वां एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट, 15 से 28 सितंबर 2018 तक खेला गया. यह एशिया कप का 14वां संस्करण था. इस बार यह टूर्नामेंट की संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था. यह तीसरी बार था जब इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया गया. इससे पूर्व 1984 और 1995 में यहाँ इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है. यह एशिया कप 50 ओवरों के वनडे फॉर्मेट पर खेला गया.

14वां एशिया कप भारत में आयोजित किया जाना था. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनावों के चलते इसे संयुक्त अरब अमीरात में स्थानातंरित कर दिया गया.

भाग लेने वाले देश

एशिया कप क्रिकेट 2018 में कुल 6 टीम ने हिस्सा लिया. भारत के अलावा अफगानिस्तान, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें थी. करीब 10 साल बाद हॉन्गकॉन्ग किसी इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा बनी थी. इन टीम को दो ग्रुप में बंटा गया था:

गुप A: भारत, पाकिस्तान और हांगकांग
ग्रुप B: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान

खेले जाने वाले मैच

ग्रुप स्टेज के मैच

डेट खेलने वाली टीम आयोजन स्थल विजेता
15 सितंबर बांग्लादेश बनाम श्रीलंका दुबई बांग्लादेश
16 सितंबर पाकिस्तान बनाम हांगकांग दुबई पाकिस्तान
17 सितंबर श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान अबु धाबी अफगानिस्तान
18 सितंबर भारत बनाम हांगकांग दुबई भारत
19 सितंबर भारत बनाम पाकिस्तान दुबई भारत
20 सितंबर बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान अबु धाबी अफगानिस्तान

सुपर 4 के मैच

डेट टीम आयोजन स्थल विजेता
21 सितंबर भारत बनाम बांग्लादेश दुबई भारत
21 सितंबर अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान अबु धाबी पाकिस्तान
23 सितंबर भारत बनाम पाकिस्तान दुबई भारत
23 सितंबर अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश अबु धाबी बांग्लादेश
25 सितंबर भारत बनाम अफगानिस्तान दुबई टाई
26 सितंबर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश अबु धाबी बांग्लादेश

फाइनल मैच

डेट टीम आयोजन स्थल विजेता
28 सितंबर भारत बनाम बांग्लादेश दुबई भारत

एशिया कप में भारत

एशिया कप 2018 में भारत की तरफ से कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा को सौंपा गया था. शिखर धवन उप कप्तान बनाए गए थे. विराट कोहली को टीम में शामिल नहीं किया गया था. इस टूर्नमेंट में भारत ने अपना पहला मुकाबला हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 18 सितंबर को खेला.

भारत की टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, के खलील अहमद.

18 सितंबर: भारत बनाम हांगकांग (दुबई)

भारत ने हॉन्गकॉन्ग को 26 रन से हराया: भारत ने इस मैच में हॉन्गकॉन्ग को 26 रन से पराजित कर दिया. इस मैच में पहले खेलते हुए सात विकेट पर 285 बनाये. इसके जवाब में हांगकांग की टीम आठ विकेट पर 259 रन ही बना पाई. शिखर धवन ने 120 गेंदों पर 127 रन की पारी खेली जो उनके वनडे करियर का 14वां शतक था.

19 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)

भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया: भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से पराजित कर दिया. पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 43.1 ओवरों में सिर्फ 162 रन बना पाई. भारत ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 164 रन बनाते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की.

21 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई)

भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया: एशिया कप के ‘सुपर 4’ मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से पराजित किया. यह मैच दुबई में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. बांग्लादेश की पूरी टीम को 49.1 ओवर में 173 रन बना पाई. भारत ने 36.2 ओवर में तीन विकेट पर 174 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

23 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)

भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया: भारतीय टीम ने सुपर फोर के मुकाबले में पाकिस्तान को 9 विकेटों से पराजित किया. विकेटों के मामले में यह पाक के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 237 रन बनाए. जवाब में कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) और शिखर धवन (114 रन) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 39.3 ओवरों में सिर्फ 1 विकेट खोकर 238 रन बनाते हुए बेहद आसानी से लक्ष्य पा लिया.

25 सितंबर: भारत बनाम अफगानिस्तान (दुबई)

भारत-अफगानिस्तान मैच टाई: भारत और अफगानिस्तान के बीच 25 सितम्बर को दुबई में खेला गया मैच टाई रहा. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 252 रन बनाए. 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.5 ओवर में 252 रन ही बना पाई. यह मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला गया था.

200 वनडे में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला गया यह 200वां वनडे मैच था. धोनी 200 वनडे में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे कप्तान हैं. धोनी से अधिक मैचों में कप्तानी आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (230) और न्यूजीलैंड के स्टीफन फलेमिंग (218) ने ही की है. धोनी की अगुआई में भारत ने 110 मैच जीते हैं और वह सर्वाधिक जीत के मामले में पोंटिंग (165) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

28 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई)

भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया: एशिया कप 2018 का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 28 सितम्बर को दुबई में खेला गया. इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से पराजित कर दिया. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 222 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

मैन ऑफ द टूर्नमेंट

शिखर धवन को इस प्रतियोगिता का ‘मैन ऑफ द टूर्नमेंट’ चुना गया.

धोनी ने विकट के पीछे 800 शिकार करने का नया रिकॉर्ड बनाया

भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने विकट के पीछे 800 शिकार पूरे करने रिकॉर्ड बनाया. एशिया कप के फाइनल में धोनी ने दो स्टंपिंग करने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल कर ली. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बन गए.

धोनी ने टेस्ट में 90 मैचों में 256 कैच और 38 स्टंपिंग, 327 वनडे में 306 कैच और 113 स्टंपिंग तथा 93 ट्वंटी-20 में 54 कैच और 33 स्टंपिंग की हैं. दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट के पीछे 998 और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने 905 शिकार किये हैं.

एशिया कप: विजेता देश

एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा सात बार भारत ने ही जीता है. श्रीलंका ने भारत के बाद सबसे ज्यादा पांच बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया है. पाकिस्तान ने एशिया कप खिताब दो बार अपने नाम किया. बांग्लादेश आज तक कभी एशिया कप खिताब जीत नहीं सका है, लेकिन तीन बार उप-विजेता जरूर रह चुका है. अफगानिस्तान ने 2014 एशिया कप खेला था और ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया था. हांगकांग टीम के लिए ये तीसरा एशिया कप होगा. इससे पहले 2004, 2008 में वो एशिया कप खेल चुके हैं.

एशिया कप: अब तक

वर्ष आयोजन स्थल विजेता उप-विजेता
1984 शारजाह भारत श्रीलंका
1986 श्रीलंका श्रीलंका पाकिस्तान
1988 बांग्लादेश भारत श्रीलंका
1990-91 भारत भारत श्रीलंका
1993 Not held Not held Not held
1995 यूएई भारत श्रीलंका
1997 श्रीलंका श्रीलंका भारत
2000 बांग्लादेश पाकिस्तान श्रीलंका
2004 श्रीलंका श्रीलंका भारत
2008 पाकिस्तान श्रीलंका भारत
2010 श्रीलंका भारत श्रीलंका
2012 बांग्लादेश पाकिस्तान बांग्लादेश
2014 बांग्लादेश श्रीलंका पाकिस्तान
2016 (T-20) बांग्लादेश भारत बांग्लादेश
2018 यूएई भारत बांग्लादेश