छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स की आधिकारिक जर्सी और शुभंकर जारी

छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स (Khelo India Youth Games) 2023 की आधिकारिक जर्सी और शुभंकर 22 दिसम्बर को जारी किया गया. केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तथा तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्‍टालिन ने इसे चेन्‍नई में जारी किया.

मुख्य बिन्दु

  • खेलो का शुभंकर है ‘वीरा मंगाई वेलू नाचियार’. रानी वेलु नचियार भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक सत्ता के खिलाफ लड़ने वाली पहली रानी थीं. तमिल लोग उन्हें वीरमंगई के नाम से जानते हैं. वह रामनाथपुरम की राजकुमारी थीं I
  • ये खेल अगले वर्ष 19 से 31 जनवरी तक आयोजित होंगे. ये खेल चेन्‍नई, त्रिची, मदुरई और कोयम्‍बटूर में आयोजित किये जायेंगे.
  • इसमें पांच हजार पांच सौ से अधिक खिलाडी तथा एक हजार छह सौ से अधिक कोच के भाग लेने की उम्मीद है. पहली बार स्‍क्‍वॉश को इन खेलों में शामिल किया गया है.
  • वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के नाम से इसकी शुरुआत की थीI  वर्ष 2019 में इसका नाम बदलकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स कर दिया गया थाI