वैश्वेविक परमाणु हथियारों पर SIPRI रिपोर्ट

दुनिया में पिछले वर्ष परमाणु हथियारों पर हाल ही में स्टॉकहोम अंतरराष्ट्रीय शांति अनुसंधान संस्थान (SIPRI) ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुख्य तथ्य इस प्रकार हैं:

  • दुनिया में पिछले वर्ष परमाणु हथियारों की संख्या में कमी आई है लेकिन देश अब अपने हथियारों का आधुनिकीकरण कर रहे हैं.
  • 2019 की शुरुआत में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इस्राइल और उत्तर कोरिया के पास करीब 13865 परमाणु हथियार थे. यह संख्या 2018 के शुरुआत की तुलना में 600 कम है.
  • परमाणु हथियारों से संपन्न देश इन हथियारों का आधुनिकीकरण कर रहे हैं और चीन, भारत तथा पाकिस्तान अपने हथियारों की संख्या बढ़ा रहे हैं.
  • हाल के वर्षों में परमाणु हथियारों में कमी का श्रेय मुख्यत: अमेरिका और रूस को दिया जा सकता है जिनके पास कुल हथियार दुनिया के परमाणु हथियारों का 90 फीसद से अधिक हैं.
  • परमाणु हथियारों में कमी अमेरिका और रूस के बीच 2010 में नयी ‘स्टार्ट’ संधि के कारण संभव हो पाया है जिसके तहत तैनात हथियारों की संख्या सीमित रखने का प्रावधान है. ‘स्टार्ट’ संधि में पुराने हथियारों को खत्म करने का भी प्रावधान है. स्टार्ट संधि 2021 में समाप्त होने वाली है.