चेक गणराज्य की क्रिस्टीना प्रिज्सकोवा ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता

चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा ने 71वें मिस वर्ल्ड (Miss World) 2024 का खिताब जीता है. 9 मार्च, 2024 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुए ग्रैंड फिनाले में क्रिस्टीना को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया. लेबनान की यास्मीना प्रथम उप-विजेता रहीं.

अन्य मुख्य बिन्दु

  • 71वीं मिस वर्ल्ड 2024 प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई में किया गया था जिसमें 120 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
  • पिछले साल की विजेता मिस वर्ल्ड पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने क्रिस्टीना को अपने उत्तराधिकारी के रूप में वर्तमान मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा को ताज पहनाया.
  • मिस वर्ल्ड 2024 में 12 जज के पैनल में फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित कई दिग्गज सेलेब्स शामिल थे, जिन्होंने यह फैसला लिया.
  • 24 वर्षीय क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा अंतर्राष्ट्रीय मॉडल हैं. मॉडल के रूप में काम करते हुए कानून और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन दोनों में दो डिग्री के लिए पढ़ाई कर रही हैं.
  • इस प्रतियोगिता में मिस इंडिया 2022 की विजेता सिनी शेट्टी ने मिस वर्ल्ड 2024 में भारत की दावेदारी की थी. लेकिन वह टॉप 4 में भी जगह नहीं बना पाईं और रेस से बाहर हो गई.
  • भारत ने छह बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है. इनमें रीता फ़ारिया (1966), ऐश्वर्या राय (1994), डायना हेडन (1997), युक्ता मुखी (1999), प्रियंका चोपड़ा (2000), और मानुषी छिल्लर (2017) शामिल हैं.