ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्‍सोताकिस ने भारत की यात्रा संपन्न की

ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्‍सोताकिस 21-22 फ़रवरी को भारत की यात्रा पर थे. उनके साथ व्यापारिक शिष्टमंडल और वरिष्ठ अधिकारी भी भारत आये थे.

मुख्य बिन्दु

  • ग्रीस के प्रधानमंत्री का 15 वर्ष बाद भारत का यह पहला दौरा था. इससे पहले ग्रीस के किसी भी प्रधानमंत्री का भारत दौरा 2008 में हुआ था.
  • श्री मित्‍सोताकिस नई दिल्‍ली में नौंवे रायसीना संवाद के मुख्‍य अतिथि और वक्ता भी थे. वे एथेंस लौटने से पहले मुंबई भी गए थे.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई दिल्‍ली में ग्रीस के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की थी.
  • वार्ता में दोनों नेताओं ने अंतरिक्ष, औषधि, नौवहन, संचार, रक्षा, कृषि, समुद्री तथा हवाई सम्‍पर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढाने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की. वर्ष 2030 तक आपसी व्‍यापार दोगुना करने पर सहमत हुए.