तीरंदाजी एशिया कप 2024 का बगदाद में समापन

तीरंदाजी एशिया कप (Archery Asia Cup) 2024 26 फ़रवरी को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता इराक के बगदाद में 20 फ़रवरी से खेला जा रहा था.

मुख्य बिन्दु

  • इस प्रतियोगिता में भारत ने 9 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य सहित 14 पदक जीते थे. भारत सभी व्यक्तिगत स्पर्धाओं में शीर्ष स्थान के साथ-साथ पुरुष और महिला दोनों कंपाउंड स्पर्धाओं में भी पहले स्थान पर रहा था.
  • तीन बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी ने एशिया कप 2024 तीरंदाजी स्टेज -1 विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में महिला व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
  • धीरज बोम्मदेवरा ने ओलंपियन तरूणदीप राय को 7-3 से हराकर पुरुष रिकर्व तीरंदाजी का खिताब जीता.
  • परनीत कौर ने स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए ईरान की फतेमेह हेम्मती को हराया, जबकि पुरुषों के खिताब के लिए प्रथमेश जावकर ने टीम के साथी कुशल दलाल को हराया.
  • सिमरनजीत कौर, दीपिका कुमारी और भजन कौर की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने फाइनल में करीबी मुकाबले में शूटआउट के जरिए उज्बेकिस्तान को 5-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
  • धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण रमेश जाधव और तरूणदीप राय की तिकड़ी ने पुरुष रिकर्व टीम के फाइनल में बांग्लादेश को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता.
  • धीरज और सिमरनजीत ने भी मिश्रित टीम रिकर्व में स्वर्ण पदक अपने नाम किया और फाइनल में दीया सिद्दीकी और मोहम्मद सगोर इस्लाम की बांग्लादेशी टीम को मात दी.
  • अदिति स्वामी ने व्यक्तिगत महिला कंपाउंड स्पर्धा में तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में टीम की साथी प्रिया गुर्जर को हराकर कांस्य पदक जीता.

एशिया कप 2024 तीरंदाजी: भारतीय पदक विजेता

  1. प्रथमेश जावकर, प्रियांश और कुशल दलाल – स्वर्ण पदक (पुरुष कंपाउंड टीम)
  2. प्रथमेश जावकर – स्वर्ण पदक (पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत)
  3. कुशल दलाल – रजत पदक (पुरुष कंपाउंड टीम)
  4. अदिति स्वामी, प्रिया गुर्जर और परनीत कौर – रजत पदक (महिला कंपाउंड टीम)
  5. परनीत कौर – स्वर्ण पदक (महिला कंपाउंड व्यक्तिगत)
  6. अदिति स्वामी – कांस्य पदक (महिला कंपाउंड व्यक्तिगत)
  7. प्रथमेश जावकर और अदिति स्वामी – स्वर्ण पदक (कंपाउंड  मिश्रित टीम)
  8. धीरज बोम्मदेवरा, प्रवीण रमेश जाधव और तरूणदीप राय – स्वर्ण पदक (पुरुष रिकर्व टीम)
  9. धीरज बोम्मदेवरा – स्वर्ण पदक (पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत)
  10. तरूणदीप राय – रजत पदक (पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत)
  11. सिमरनजीत कौर, दीपिका कुमारी और भजन कौर – स्वर्ण पदक (महिला रिकर्व टीम)
  12. दीपिका कुमारी – स्वर्ण पदक (महिला रिकर्व व्यक्तिगत)
  13. सिमरनजीत कौर – रजत पदक (महिला रिकर्व व्यक्तिगत)
  14. सिमरनजीत कौर और धीरज बोम्मदेवरा – स्वर्ण पदक (रिकर्व मिश्रित टीम)