66वां ग्रेमी अवॉर्ड: जाकिर हुसैन, राकेश चौरसिया सहित पांच भारतीय सम्मानित

66वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स (66th Annual Grammy Awards) 2024 की घोषणा 4 फ़रवरी 2024 को की गयी थी. पुरस्कार समारोह लॉस एंजेलिस के क्रिप्टो. कॉम एरिना में आयोजित किए गये थे.

मुख्य बिन्दु

  • इस अवॉर्ड समारोह में भारत के पाँच सुपरस्टार गायकों ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता. इनमें गायक शंकर महादेवन, तबला वादक जाकिर हुसैन, सेल्वागणेश विनायकराव और गणेश राजगोपालन शामिल हैं.
  • भारतीय गायक शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं उनके बैंड ‘शक्ति’ के एल्बम ‘दिस मोमेंट’ को ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम’ का अवॉर्ड मिला.
  • शक्ति बैंड, में ज़ाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, जॉन मैक्लॉघलिन, गणेश राजगोपालन और सेल्वगणेश विनायकराम शामिल हैं.

66वां ग्रैमी पुरस्कार के मुख्य विजेताओं की सूची

  • बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम: शक्ति, दिस मोमेंट
  • बेस्ट पॉप वोकल एल्बम: मिडनाइट्स (टेलर स्विफ्ट)
  • बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग: साज़ा, स्नूज़
  • बेस्ट कंट्री एल्बम: लैनी विल्सन, बेल बॉटम कंट्री
  • बेस्ट पॉप एकल प्रदर्शन: माइली साइरस, फ्लावर्स

ग्रैमी पुरस्कार: एक दृष्टि

  • ग्रैमी अवार्ड (मूल रूप से ग्रामोफोन पुरस्कार), ‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ द्वारा दिया जाता है. यह पुरस्कार मुख्य रूप से अंग्रेजी (भाषा) संगीत उद्योग में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अलग-अलग श्रेणी में दिया जाता है.
  • ‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ अमेरिका में रिकॉर्डिंग कलाकारों, संगीतकारों, निर्माताओं और इंजीनियरों का एक प्रोफेशनल ऑर्गेनाइजेशन है.
  • ग्रैमी अवार्ड समारोह म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे प्रतिष्ठित समारोहों में से एक है.जिस तरह से सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर और पत्रकारिता के क्षेत्र में पुलित्जर अवार्ड माना जाता है, उसी तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में ग्रैमी अवार्ड का महत्व है.
  • ग्रैमी अवार्ड में कोई नकद पुरस्कार नहीं दिया जाता है. हालांकि, विजेताओं को एक ग्रैमी प्रतिमा मिलती है, जो सोने की बनी एक मूर्ति होती है.
  • प्रथम ग्रेमी अवार्ड समारोह 4 मई, 1959 को बेवर्ली हिल्स कैलिफोर्निया में बेवर्ली हिल्टन होटल और न्यूयॉर्क शहर में पार्क शेरेटन होटल आयोजित किया गया था.
  • रविशंकर वर्ष 1968 में ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे.उन्होंने ‘सर्वश्रेष्ठ चैंबर संगीत प्रदर्शन’ की श्रेणी में ‘वेस्ट मीट्स ईस्ट’ नामक एल्बम के लिए जीता था.
  • भारत में, 2010 में एआर रहमान को ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल साउंडट्रैक के लिए ग्रैमी पुरस्कार मिला था.