प्रथम ‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स’ नई दिल्‍ली में आयोजित किया गया

प्रथम ‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स’ (Khelo India Para Games) 2023 दिल्‍ली में 10 से 17 दिसम्बर तक आयोजित किया गया था. इस आयोजन में देशभर के लगभग 1450 पैरा एथलीटों ने भागीदारी की थी. इन खेलों में 32 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के एथलीटों ने भागीदारी की.

मुख्य बिन्दु

  • पैरा गेम्स में शामिल खिलाड़ी 7 प्रतियोगिताओं एथलैटिक्स, निशानेबाजी, तीरंदाजी, फुटबॉल, बैडमिंटन टेबलटेनिस और भारोत्तोलन के लिए प्रतिस्पर्धा किए.
  • हरियाणा ने 40 स्‍वर्ण, 49 रजत और 26 कांस्‍य पदक सहित 105 पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया.
  • उत्‍तर प्रदेश 25 स्‍वर्ण, 23 रजत और 14 कांस्‍य पदक सहित 62 पदक जीतकर दूसरे स्‍थान पर रहा. जबकि तमिलनाडु 20 स्‍पर्ण, 8 रजत और 14 कांस्‍य पदक जीतकर तीसरे स्थान पर रहा.