मालदीव के राष्‍ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह: किरेन रिजिजू ने भाग लिया

मालदीव के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डॉ. मुइज्‍जू का शपथ ग्रहण समारोह 17 नवंबर 2023 को आयोजित किया गया था. इस समारोह में 46 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.

मुख्य बिन्दु

  • मालदीव के राष्‍ट्रपति डॉ. मुइज्‍जू के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्‍व केन्‍द्रीय पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने किया था.
  • मुइज्जू की छवि भारत विरोधी और चीन समर्थक की है. उन्होंने अपने हर चुनावी रैली के दौरान मालदीव से भारतीय सैनिकों को वापस भेजने का वादा किया.
  • 2018 में जब इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिली थी, तब पीएम मोदी खुद उनके शपथग्रहण में शामिल होने के लिए मालदीव पहुंचे थे.
  • अरुणाचल प्रदेश राज्य के रहने वाले रिजिजू को भेजना भारत की ओर से चीन को एक सूक्ष्म संदेश देता है. चीन अरुणाचल प्रदेश राज्य को अपना क्षेत्र बताता है.
  • अरुणाचल पर चीन के निराधार दावे दलाई लामा से जुड़े हुए हैं, जो 1950 के दशक के अंत में चीनी अधिकारियों के उत्पीड़न से बचने के लिए अरुणाचल के जिले तवांग के माध्यम से तिब्बत से भारत में आ गए थे.