भारत ओर मलेशिया के बीच युद्धाभ्यास ‘उदारशक्ति’ आयोजित किया गया

भारत ओर मलेशिया के बीच 13 से 16 अगस्त को द्विपक्षीय युद्धाभ्यास ‘उदारशक्ति’ आयोजित किया गया था. यह अभ्यास मलेशिया के कुआंतान में आयोजित किया गया था.

यह भारतीय वायु सेना और रॉयल मलेशियाई वायु सेना (RMAF) के बीच आयोजित किया जाने वाला पहला द्विपक्षीय अभ्यास था.

इस अभ्यास में दोनों वायु सेनाओं के बीच विभिन्न हवाई युद्ध अभ्यास किए गए. इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के बीच दोस्ती को मजबूत करना और दोनों वायु सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाना था.