EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: सितम्बर 2022

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: सितम्बर 2022
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स

सितम्बर 2022 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ सितम्बर 2022 माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 100

सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस (IDUAI) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 28 सितम्बर को सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस (IDUAI) मनाया जाता है. सूचना तक सार्वभौमिक पहुंच का अर्थ है कि सभी को जानकारी मांगने, प्राप्त करने और प्रदान करने का अधिकार. इस वर्ष यानी 2022 में IDUAI की थीम (मुख्य विषय) ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ई-गवर्नेंस और सूचना तक पहुंच’ है.

2 / 100

किनकी पूण्यतिथि के दिन प्रत्येक वर्ष विश्व रेबीज़ दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 28 सितम्बर को विश्व रेबीज़ दिवस (World Rabies Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में ‘विश्व रेबीज़ दिवस’ की थीम (मुख्य विषय) ‘रेबीज: वन हेल्थ, जीरो डेथ्स’ है. यह दिवस फ्रांस के प्रसिद्ध रसायनज्ञ और सूक्ष्म जीवविज्ञानी लुई पाश्चर की पूण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है. लुई पाश्चर ने पहला रेबीज टीका विकसित विकसित किया था.

3 / 100

28 सितम्बर को निम्न में से किस स्वतंत्रता सेनानी की जयंती थी?

28 सितम्बर को क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती थी. भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को लायलपुर जिले के बंगा में हुआ था. यह मौजूदा पाकिस्तान का हिस्सा है. 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड ने भगत सिंह पर अमिट छाप छोड़ा.

4 / 100

सरकार ने UAPA के तहत पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को 5 वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. UAPA के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. UAPA एक कानून है, जिसका पूरा नाम Unwanted Activities (Prevention) Act है.
  2. इस कानून का मुख्य उद्देश्य आतंकी गतिविधियों को रोकना होता है.
  3. UAPA संविधान के अनुच्छेद 19(1) के दुरुपयोग को रोकने के लिए लाया गया था.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को UAPA के तहत 5 वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. UAPA एक कानून है, जिसका पूरा नाम Unlawful Activities (Prevention) Act यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम है. इस कानून का मुख्य उद्देश्य आतंकी गतिविधियों को रोकना होता है. इस कानून को संविधान के अनुच्छेद 19(1) के तहत दी गई बुनियादी आजादी पर तर्कसंगत सीमाएं लगाने के लिए लाया गया था.

5 / 100

इटली में नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी किस राजनीतिक दल/गठबंधन से हैं?

इटली में हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रीय चुनाव में ‘ब्रदर्स ऑफ इटली’ (Brothers of Italy) को बहुमत मिला था. ब्रदर्स ऑफ इटली की अध्यक्ष जियोर्जिया मेलोनी अगली प्रधानमंत्री होंगी. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री होंगी.

6 / 100

भारतीय जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने हाल ही में निम्न में से किस उद्देश्य से ‘ऑपरेशन मेघा चक्र’ नाम से एक बड़ा वैश्विक अभियान चलाया था?

भारतीय जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने हाल ही में ‘ऑपरेशन मेघा चक्र’ (Operation Megh Chakra) नाम से एक बड़ा वैश्विक अभियान चलाया था. अंतरराष्ट्रीय संपर्कों और संगठित साइबर वित्तीय अपराधियों के संरक्षण में चल रहे बाल यौन शोषण के खिलाफ यह अभियान चलाया गया था.

7 / 100

भारत के दूसरे प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) हैं:

सरकार ने सेवा निवृत्त लेफ्ट‍िनेंट जनरल अनिल चौहान को अगला प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) नियुक्त किया है. 8 दिसम्‍बर 2021 को हेलिकॉप्‍टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत की मृत्‍यु के बाद से प्रमुख सेना अध्यक्ष का पद रिक्त था. बिपिन रावत देश के पहले CDS थे.

8 / 100

27 सितम्बर 2022 को विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह पर्यटन दिवस ‘पर्यटन पर पुनर्विचार’ थीम पर मनाया गया.
  2. इंडोनेशिया के बाली को इस वर्ष का मेजबान देश चुना है.
  3. 2019 में भारत को पर्यटन दिवस का मेजबान देश चुना गया था.

प्रत्येक वर्ष के 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने बाली, इंडोनेशिया (Bali, Indonesia) को इस वर्ष यानी 2022 में पर्यटन दिवस का मेजबान देश चुना है. भारत को 2019 में पर्यटन दिवस का मेजबान देश चुना गया था जिसमें भारत ने पहली बार विश्व पर्यटन दिवस का अधिकृत आयोजन किया था. पर्यटन दिवस 2022 का मुख्य विषय (थीम)- ‘पर्यटन पर पुनर्विचार’ (Rethinking Tourism) है.

9 / 100

परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 26 सितम्बर को परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन हेतु अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Total Elimination of Nuclear Weapons) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य वैश्विक परमाणु हथियार परीक्षणों के प्रभावों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना और एक सुरक्षित दुनिया को प्राप्त करने के लिए एक कदम के रूप में परमाणु परीक्षणों पर प्रतिबंध लगाने की वकालत करना है.

10 / 100

हाल ही में संपन्न भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला (2022), भारत ने जीती है:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैचों की श्रृंखला दो-एक से जीती थी. 25 सितम्बर को हैदराबाद में खेले गए तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था.

11 / 100

हाल ही में ‘आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना’ के चार वर्ष पूरे हो जाने अवसर पर ‘आरोग्‍य मंथन 2022’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस योजना में गरीब परिवारों को वार्षिक कितनी राशि तक का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा उपलब्ध कराया जाता है?

‘आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना’ के चार वर्ष पूरे हो जाने अवसर पर 25-26 सितम्बर को ‘आरोग्‍य मंथन 2022’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस योजना में गरीब परिवारों को वार्षिक रूप से पांच लाख रुपये का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा उपलब्ध कराया जाता है.

12 / 100

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में बेंगलुरु में हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL) के एकीकृत क्रायोजेनिक इंजन निर्माण संयंत्र का शुभारंभ किया था. क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल किया जाता है:

  1. उपग्रह प्रक्षेपण में
  2. हाइपरसोनिक मिसाईल में
  3. फाइटर जेट में

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 27 सितम्बर को बेंगलुरु में हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL) के एकीकृत क्रायोजेनिक इंजन निर्माण संयंत्र का शुभारंभ किया था. क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के उपग्रह प्रक्षेपण में किया जाता है.

13 / 100

24 सितम्बर को 2022 को हरिजन सेवक संघ का मनाया गया था:

24 सितम्बर को 2022 को हरिजन सेवक संघ का 90वां स्थापना दिवस मनाया गया. राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी ने 1932 में हरिजन सेवक संघ की स्थापना की थी. इसका उद्देश्य अस्पृश्यता मिटाने तथा जाति, पंथ, लिंग और वर्ण आधारित सभी प्रकार के अन्याय, तिरस्कार और भेदभाव मुक्त समाज बनाना था.

14 / 100

झूलन गोस्‍वामी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है, ने कुल कितने विकेट लिए हैं?

भारत ने इंग्लैंड से तीन एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की महिला क्रिकेट श्रृंखला जीती थी. 24 सितम्बर को लॉर्ड्स (इंग्लैंड) में खेले गए श्रृंखला के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 16 रन से पराजित किया था. झूलन गोस्‍वामी का यह आखिरी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच था. उन्होंने 12 क्रिकेट टेस्‍ट, 205 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 68 ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेले हैं. 39 वर्षीय झूलन ने कुल 355 विकेट लिए हैं और वे भारत की महानतम महिला क्रिकेट खिला‍ड़ि‍यों में एक हैं.

15 / 100

भारत ने इंग्लैंड से हाल ही में संपन्न तीन एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की महिला क्रिकेट श्रृंखला जीती है:

भारत ने इंग्लैंड से तीन एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की महिला क्रिकेट श्रृंखला 3-0 से जीत ली है. 24 सितम्बर को लॉर्ड्स (इंग्लैंड) में खेले गए श्रृंखला के फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 16 रन से पराजित किया.

16 / 100

गुजरात के एकता नगर में हाल ही में राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी?

गुजरात के एकता नगर में 23-24 सितम्बर को राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इस सम्मेलन का शुभारंभ किया था. इस सम्मेलन का उद्देश्य पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली पर ध्‍यान केंद्रित करना था. सम्‍मेलन में पर्यावरण से जुड़े विभिन्न विषयों पर छह सत्र आयोजित किए गए थे.

17 / 100

हाल ही में संपन्न संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें अधिवेशन के संदर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. लगातार तीसरी बार वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया था.
  2. भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
  3. अधिवेशन का विषय- ‘एक ऐतिहासिक क्षण: सामूहिक चुनौतियों के लिए परिवर्तनकारी समाधान’ था.

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 77वां अधिवेशन 20 सितम्बर से न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया था. इस अधिवेशन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने किया था. इस अधिवेशन का विषय- ‘एक ऐतिहासिक क्षण: सामूहिक चुनौतियों के लिए परिवर्तनकारी समाधान’ था.

18 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 23 सितम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (International Day of Sign Languages) मनाया जाता है. जो लोग सुन या बोल नहीं सकते उनके हाथों, चेहरे और शरीर के हाव-भाव से बातचीत की भाषा को सांकेतिक भाषा कहा जाता है.

19 / 100

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में लक्ष्मी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. यह बैंक किस राज्य में है?

रिजर्व बैंक ने पर्याप्त पूंजी नहीं होने के कारण महाराष्ट्र के लक्ष्मी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है. प्रत्येक जमाकर्ता को पांच लाख रुपये तक निकासी की अनुमति दी गई है.

20 / 100

रक्षा मंत्रालय ने ब्रह्मोस मिसाइल के खरीद के लिए हाल ही में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था. इन मिसाइलों की खरीद निम्न में से किस उपक्रम से किया जाना है?

रक्षा मंत्रालय ने ब्रह्मोस मिसाइल के खरीद के लिए 22 सितम्बर को एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था. इसके तहत भारतीय नौसेना के लिए 1700 करोड़ रुपये की लागत से इस मिसाइल की खरीद ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड से की जाएगी. ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड भारत और रूस का एक संयुक्त उपक्रम है.

21 / 100

उच्च रक्तचाप के खिलाफ देश के सराहनीय प्रयासों के लिए भारत के IHCI को संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. IHCI का पूरा नाम है:

उच्च रक्तचाप के खिलाफ देश के सराहनीय प्रयासों के लिए भारत को संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार भारत की उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल (IHCI) को 21 सितम्बर को दिया गया. IHCI (India Hypertension Control Initiative) केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR), राज्य सरकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन-भारत की एक संयुक्त पहल है.

22 / 100

भारत के राज्यों के पर्यटन मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन हाल ही में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित किया गया था. वर्ष 2030 तक पर्यटन से देश की जीडीपी में कितनी राशि के सहयोग का लक्ष्य रखा गया है?

भारत के राज्यों के पर्यटन मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 18-20 सितम्बर को आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में देश को 2047 तक पर्यटन के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही, वर्ष 2024 तक 150 बिलियन डालर और 2030 तक 250 बिलियन डालर देश की जीडीपी में सहयोग का लक्ष्य रखा गया है.

23 / 100

अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 21 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) मनाया जाता है. इस दिन को शांति के लिए समर्पित किया गया है.

24 / 100

भारत तथा लातिन अमरीकी और कैरेबियाई देशों के समूह ‘सेलेक’ (CELAC) की बैठक हाल ही में न्‍यूयॉर्क में आयोजित की गई थी. इस बैठक में निम्न में से किन देशों ने हिस्सा लिया था?

  1. ग्‍वाटेमाला
  2. त्रिनिदाद और टौबैगो
  3. कोलम्बिया
  4. अर्जेटीना

भारत तथा लातिन अमरीकी और कैरेबियाई देशों के समूह ‘सेलेक’ (Community of Latin American and Caribbean States) की बैठक 19 सितंबर को न्‍यूयॉर्क में आयोजित की गई थी. विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने भारतीय पक्ष का और सेलेक (CELAC) का प्रतिनिधित्व ग्‍वाटेमाला, त्रिनिदाद और टौबैगो और कोलम्बिया तथा अर्जेटीना के विदेश मंत्रियों ने किया था.

25 / 100

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के पर्सवेरेंस रोवर (Perseverance Rover) ने किस ग्रह/उपग्रह पर कार्बनिक पदार्थों की उपस्थिति का पता लगाया है?

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के पर्सवेरेंस रोवर (Perseverance Rover) ने मंगल ग्रह (Mars) पर जीवन के संकेतों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नमूनों को एकत्रित किया है. रिपोर्ट से पता चला है कि ग्रह पर कार्बनिक पदार्थों की उपस्थिति है. माइक्रोबियल जीवन के नमूने खोजे जाने से पता चला है कि 3.5 अरब साल पहले यहां झील और उसमें एक डेल्टा भी था.

26 / 100

95वें अकादमी पुरस्कारों (ऑस्कर 2023) के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है:

गुजराती फिल्म छेल्लो शो को 95वें अकादमी पुरस्कारों (ऑस्कर 2023) के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि घोषित किया गया है. इसकी घोषणा फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) ने 20 सितम्बर को की. छेल्लो शो को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में चुना गया है.

27 / 100

हाल ही में संपन्न विश्व कुश्ती चैंपिनयशिप 2022 में भारतीय पदक विजेता रहे हैं:

  1. रावी कुमार दहिया
  2. बजरंग पूनिया
  3. विनेश फोगाट

विश्व कुश्ती चैंपिनयशिप 2022 प्रतियोगिता 10 सितम्बर से 18 सितम्बर तक सर्बिया के बेलग्रेड में खेला गया था. इस संस्करण में अमेरिका 7 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ प्रथम स्थान पर रहा. भारत ने कुल दो पदक जीते थे. ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने कांस्य पदक जीते थे.

28 / 100

हाल ही में रोमानिया के मामाइया में संपन्न विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप 2022 में अंडर-16 वर्ग के खिताब विजेता हैं:

विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप 2022 में प्रणव आनंद ने अंडर-16 और एआर इलमपार्थी ने अंडर-14 वर्ग का खिताब जीता था. इसी वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त एम प्रणेश तीसरे स्थान पर रहे थे. इस प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में इलमपार्थी ने 11 दौर में साढ़े नौ अंक हासिल कर खिताब जीता. यह प्रतियोगिता रोमानिया के मामाइया में खेला गया था.

29 / 100

गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक वर्ष तक चलने वाले ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह’ का उद्घाटन किया था. इस समारोह में शामिल राज्य है/हैं:

  1. तेलंगाना
  2. कर्नाटक
  3. महाराष्ट्र

तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 17 सितम्बर से ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस समारोह’ मनाया जा रहा है. इसका उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह ने किया था. इस समारोह का आयोजन संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से किया जा रहा है.

30 / 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स (National Logistics Policy) नीति जारी की थी. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. GDP के अनुपात के रूप में भारत की वर्तमान लॉजिस्टिक्स लागत लगभग 13-14 प्रतिशत है.
  2. इस नीति का उद्देश्य कारोबार में ढुलाई की लागत 10 प्रतिशत से कम करना है.उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितम्बर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स (National Logistics Policy) नीति जारी की थी. नई राष्ट्रीय माल लॉजिस्टिक्स (परिवहन) नीति का उद्देश्य परिवहन क्षेत्र की चुनौतियों से निपटना और कारोबार में ढुलाई की लागत 10 प्रतिशत से कम करना है. सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के अनुपात के रूप में भारत की वर्तमान लॉजिस्टिक्स लागत लगभग 13-14 प्रतिशत है.

31 / 100

17 सितम्बर को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ (Hyderabad Mukti Divas) मनाया गया था. वर्तमान में निम्न में से कौन-सा/से राज्य हैदराबाद रियासत में था/थे?

  1. तेलंगाना
  2. कर्नाटक
  3. महाराष्ट्र

17 सितम्बर को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ (Hyderabad Mukti Divas) मनाया गया. यह दिवस हैदराबाद रियासत के भारतीय संघ में ऐतिहासिक विलय के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. आज ही के दिन 1948 में निजाम के दमनकारी शासन का अंत हुआ था. ‘ऑपरेशन पोलो’ के नाम से प्रसिद्ध यह दिवस पुलिस कार्रवाई का द्योतक है.

32 / 100

विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 16 सितम्बर को विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस (International Day for the Preservation of the Ozone Layer) मनाया जाता है. इस दिवस के मनाने का उद्देश्य पूरे विश्व में इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाना है.

33 / 100

हाल ही में संपन्न शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. SCO के अगले शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत को सौंपा गया है.
  2. SCO में पूर्ण सदस्यता के लिए ईरान ने एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है.
  3. वाराणसी को वर्ष 2022-2023 के लिए SCO की पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी नामित किया गया है.

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का 22वां शिखर सम्मेलन 2022 उज्‍बेकिस्‍तान के समरकंद में आयोजित किया गया था. सम्मेलन में उज्बेकिस्तान ने SCO की अध्यक्षता भारत को सौंपी. भारत 2023 में संगठन के अध्यक्ष के रूप में SCO के अगले शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. ईरान ने एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि उसे SCO में पूर्ण सदस्यता मिल सके. फिलहाल उसे पर्यवेक्षक का दर्जा हासिल है. इस बैठक में वाराणसी को वर्ष 2022-2023 के लिए SCO की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी नामित किया गया.

34 / 100

हाल ही में संपन्न SCO शिखर सम्मेलन 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. यह 22वां शिखर सम्मेलन था जो उज्‍बेकिस्‍तान के समरकंद में आयोजित किया गया था.
  2. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस सम्मेलन में पहली बार हिस्सा लिया था.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का 22वां शिखर सम्मेलन 2022 उज्‍बेकिस्‍तान के समरकंद में आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के प्रयोजन से 15-16 सितम्बर को उज्‍बेकिस्‍तान की यात्रा पर थे.

35 / 100

अंतर्राष्ट्रीय डेयरी परिसंघ द्वारा हाल ही में ‘विश्‍व डेयरी सम्मेलन 2022’ का आयोजन कहाँ किया गया था?

अंतर्राष्ट्रीय डेयरी परिसंघ के विश्‍व डेयरी सम्मेलन 2022 का आयोजन ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्‍सपो सेंटर और मार्ट में 12-15 सितम्बर तक किया गया था. इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था. सम्मेलन का थीम था – ‘पोषण और आजीविका के लिए डेयरी’.

36 / 100

74वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड समारोह में निम्न में से किसे 'उत्कृष्ट ड्रामा का एमी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है?

74वां प्राइमटाइम एमी अवार्ड (Primetime Emmy Awards) 2022 की घोषणा हाल ही में की गयी थी. पुरस्कार समारोह 12 सितंबर, 2021 को लॉस एंजिल्स (Los Angeles), कैलिफोर्निया में आयोजित किया गया था. समारोह में ड्रामा सीरीज ‘सक्सेशन’ (Succession) को उत्कृष्ट ड्रामा का पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

37 / 100

नामीबिया से लाए गए चीतों को कुनो राष्ट्रीय उद्यान में रखा गया है. यह राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है?

भारत के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से आठ चीतों को लाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितम्बर को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में चीतों के पुनर्वास की महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारम्भ किया था. इसके तहत उन्होंने इन चीतों को कुनो राष्ट्रीय उद्यान को उपहार स्वरूप दिया.

38 / 100

अन्तर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 15 सितम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Day of Democracy) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस लोगों के लोकतंत्र को याद रखने का अवसर प्रदान करता है.

39 / 100

निम्न में से किसके जन्मदिन को अभियन्ता दिवस (Engineer’s Day) के रूप में मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को देश में अभियन्ता दिवस (Engineer’s Day) के रूप में मनाया जाता है. भारत सरकार द्वारा 1968 में एम विश्वेश्वरैया की जन्म तिथि को ‘अभियंता दिवस’ घोषित किया गया था. उनका जन्म 15 सितम्बर को 1860 में मैसूर रियासत में हुआ था. एम विश्वेश्वरैया भारत के महान इंजिनियरों में से एक थे, इन्होंने ही आधुनिक भारत की रचना की और भारत को नया रूप दिया.

40 / 100

प्रत्येक वर्ष हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष के 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के रूप में मानया जाता है. 1949 में इसी दिन भारत की संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी को भारत गणराज्य की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया था.

41 / 100

रोजर फेडरर ने हाल ही में अपने संन्यास (रिटायरमेंट) की घोषणा है. वह कितनी बार ग्रैंड स्लैम विजेता रहे हैं?

रोजर फेडरर एक व्यवसायिक स्विस टेनिस खिलाड़ी हैं, जिनकी वर्तमान में एटीपी वरीयता 2 है. वह 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता हैं. उन्होंने इस खेल से अपने संन्यास (रिटायरमेंट) की घोषणा 15 सितमबर को की थी.

42 / 100

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं?

विनेश फोगाट ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2022 में कांस्य पदक जीता है. इसके साथ ही वह विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. इससे पहले 2019 में कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में उन्होंने कांस्य पदक जीता था. विनेश इस वर्ष राष्ट्रमंडल खेल की स्वर्ण पदक विजेता हैं.

43 / 100

भारत के अटॉर्नी जनरल के रूप में मुकुल रोहतगी को नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति किनके द्वारा की गई है?

भारत के अटॉर्नी जनरल के रूप में मुकुल रोहतगी को नियुक्त किया गया है. वे 1 अक्टूबर से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे. रोहतगी केके वेणुगोपाल की जगह लेंगे. भारतीय संविधान के अनुछेद 76 के अनुसार भारत के महान्ययवादी (अटॉर्नी जनरल) की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है. उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनने की योग्यता रखने वाले किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति महान्यायवादी के पद पर नियुक्त कर सकते हैं.

44 / 100

जापान और भारत के बीच समुद्री अभ्यास ‘जीमेक्स 22’ (JIMEX 22) का आयोजन कहाँ किया गया था?

जापान और भारत के बीच समुद्री अभ्यास ‘जीमेक्स 22’ (JIMEX 22) का आयोजन किया गया था. इसका आयोजन भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में किया था. यह दोनों देशों के बीच JIMEX का छठा संस्करण था.

45 / 100

वेदान्‍ता और फोक्‍सकॉन समूह गुजरात में सेमीकंडक्‍टर और डिस्‍पले फैब विनिर्माण इकाई स्थापित करने जा रही है. फोक्‍सकॉन (Foxconn) किस देश की विनिर्माण कंपनी है?

वेदान्‍ता और फोक्‍सकॉन समूह गुजरात में सेमीकंडक्‍टर और डिस्‍पले फैब विनिर्माण इकाई स्थापित करने जा रही है. इसके लिए इसके लिए गुजरात सरकार ने वेदान्‍ता और फोक्‍सकॉन समूह के साथ 1.54 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं. वेदांता लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी है. फोक्‍सकॉन (Foxconn) एक ताइवानी बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स अनुबंध विनिर्माण कंपनी है.

46 / 100

दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for South-South Cooperation) मनाया जाता है:

संयुक्त राष्ट्र, प्रत्येक वर्ष 12 सितम्बर को दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for South-South Cooperation) मनाया जाता है. यह दिवस हाल के वर्षों में दक्षिण क्षेत्रों में स्थित देशों द्वारा किए गए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

47 / 100

हाल ही में संपन्न अमरीकी ओपन टेनिस 2022 प्रतियोगिता के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से मिलान सही सुमेलित है?

  1. पुरुष एकल - कार्लोस अल्‍काराज
  2. महिला एकल - इगा स्विएटेक

142वीं अमरीकी ओपन टेनिस 2022 प्रतियोगिता का 23 अगस्त से 12 सितम्बर तक अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेला गया था. अमरीकी ओपन टेनिस पुरुष एकल खिताब स्‍पेन के कार्लोस अल्‍काराज (ALCARAZ) ने जीता था. महिला एकल का खिताब पोलैंड की इगा स्विएटेक ने अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल में ट्यूनीशिया की ओन्स जबूर को हराया.

48 / 100

हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप क्रिकेट 2022 में किसे 'श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' घोषित किया गया है?

एशिया कप क्रिकेट 2022 का विजेता श्रीलंका बना है. दुबई में 11 सितम्बर को खेले गए इस प्रतियोगिता के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर यह खिताब जीता. श्रीलंका छठी बार एशिया कप का विजेता बना है. श्रीलंका के ऑल राउंडर वानिंदु हसरंगा को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. भानुका राजपक्ष को फाइनल मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया.

49 / 100

बिहार में देश का सबसे बड़ा रबर बांध का उद्घाटन हाल ही में किया गया है. यह बांध किस नदी पर बना है?

बिहार में हाल ही में देश का सबसे बड़ा रबर बांध का उद्घाटन किया गया था. यह बांध फल्गु नदी पर बनाया गया है. इस बांध का उद्घाटन बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने किया था. इस डैम का निर्माण 312 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है.

50 / 100

भारत का निम्नलिखित में से किस देश के साथ एक परामर्श तंत्र विकसित करने पर हाल ही में सहमति बनी है?

विदेश मंत्री 10 से 12 सितम्बर तक सऊदी अरब यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान भारत और खाड़ी सहयोग परिषद के बीच परामर्श तंत्र विकसित करने पर सहमति बनी. विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने खाड़ी सहयोग परिषद के महासचिव नाएफ फलह मुबारक अल-हजरफ के साथ इस सहमति-पत्र पर किए.

51 / 100

भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17A के तीसरे स्टील्थ युद्धपोत 'तारागिरी' (Warship Taragiri) को हाल ही में मुंबई में लॉन्च किया गया था. प्रोजेक्ट 17A का पहला जहाज है:

भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17A के तीसरे स्टील्थ युद्धपोत तारागिरी (Warship Taragiri) को मुंबई में लॉन्च किया गया था. प्रोजेक्ट 17A का पहला जहाज ‘नीलगिरी’ 28 सितंबर, 2019 को लॉन्च हुआ था. वह 2024 के शुरुआती छह महीनों में समुद्री परीक्षणों के लिए अपेक्षित है. वहीं परियोजना के तहत दूसरे जहाज ‘उदयगिरी’ को 17 मई 2022 को लॉन्च किया गया था. इसके 2024 के मध्य में समुद्री परीक्षण शुरू होने की उम्मीद है.

52 / 100

एलीजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद किसे ब्रिटेन के नए सम्राट/ सम्राज्ञी घोषित किया गया है?

ब्रिटेन में सेंट जेम्‍स पैलेस ने चार्ल्‍स तृतीय को औपचारिक रूप से ब्रिटेन का नया सम्राट घोषित किया है. वरिष्ठ राजनेताओं, न्यायाधीशों और अधिकारियों की उत्तराधिकार परिषद ने 10 सितम्बर को बैठक में महारानी एलीजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद चार्ल्‍स तृतीय को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया था.

53 / 100

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा हाल ही में जारी (Human Development Index- HDI) 2021 रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. इस सूचकांक में भारत 132वें और नॉर्वे शीर्ष स्थान पर है.
  2. रिपोर्ट के अनुसार भारत में जीवन प्रत्याशा में वृद्धि हुई है.
  3. HDI सूचकांक में जीवन प्रत्याशा भी एक संकेतक है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

UNDP ने 9 सितम्बर को मानव विकास सूचकांक (HDI) 2021 रिपोर्ट जारी की थी. इस सूचकांक में 191 देशों में भारत 132वें स्थान पर है. वर्ष 2020 के सूचकांक में भारत 131वें स्थान पर था. इस सूचकांक में नॉर्वे शीर्ष पर रहा और उसके बाद आयरलैंड, स्विट्जरलैंड, हांगकांग और आइसलैंड का स्थान रहा. रिपोर्ट के अनुसार भारत में जीवन प्रत्याशा 69.7 से घटकर 67.2 वर्ष हो गई है. यह जीवन प्रत्याशा, शिक्षा, और प्रति व्यक्ति आय संकेतकों का एक समग्र आंकड़ा है.

54 / 100

8 सितम्बर 2022 अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 8 सितम्बर को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2022 का विषय (थीम) 'ट्रांसफॉर्मिंग लिटरेसी लर्निंग स्पेस' (Transforming Literacy Learning Spaces) है.

55 / 100

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), किस दिन विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) मनाता है?

प्रत्येक वर्ष 10 सितम्बर को दुनियाभर में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 2004 में औपचारिक रूप से इसे दिवस के रूप मे मान्यता दी थी.

56 / 100

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने निम्नलिखित में से किसमें स्वर्ण पदक जीता है?

  1. ज्यूरिख डायमंड लीग
  2. टोक्यो ओलिंपिक
  3. 2022 राष्ट्रमंडल खेल

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय हैं. नीरज चोपड़ा ने 8 सितम्बर को स्विट्जरलैंड में खेले गए फाइनल में 88.44 मीटर जेवलिन फेंककर डायमंड लीग ट्रॉफी जीती थी. नीरज चोपड़ा भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं. उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक 2020 (2021 में आयोजित) में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था.

57 / 100

बिहार में, भोजपुरी लोक नाट्य कला के प्रसिद्ध कलाकार राम चंद्र मांझी का हाल ही में निधन हो गया. वे निम्नलिखित में से किस कलाकार के रूप में जाने जाते थे?

बिहार में, भोजपुरी लोक नाट्य कला ‘लौंडा नाच’ के प्रसिद्ध कलाकार राम चंद्र मांझी का 7 सितम्बर को निधन हो गया था. संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित मांझी कला के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार विजेता भी थे.

58 / 100

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का हाल ही में निधन हो गया था. उन्हें निम्न में से किस देश ने रानी के रूप में ताज पहनाया था?

  1. ब्रिटेन
  2. कनाडा
  3. ऑस्ट्रेलिया

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का 8 सितम्बर को स्कॉटलैंड के बालमोरल कैसल में निधन हो गया. वे 96 वर्ष की थीं. वे 70 वर्षों से भी अधिक समय तक ब्रिटेन की महारानी रहीं. वह अपने पिता किंग जॉर्ज VI की मृत्यु के बाद 25 साल की उम्र में 6 फरवरी, 1952 को सिंहासन पर बैठी थीं. 2 जून, 1953 को उन्हें कनाडा और ऑस्ट्रेलिया सहित ब्रिटेन और अन्य क्षेत्रों की रानी के रूप में ताज पहनाया गया था.

59 / 100

तरल प्राकृतिक गैस (LNG) पर केन्द्रित गैसटेक सम्मेलन हाल ही में इटली के मिलान में आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था?

तरल प्राकृतिक गैस (LNG) पर केन्द्रित गैसटेक सम्मेलन इटली के मिलान में 7 सितम्बर को आयोजित किया गया था. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया था. वे इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के प्रयोजन से 6-8 सितम्बर को इटली यात्रा पर थे. गैसटेक LNG पर केन्द्रित दुनिया का सबसे बड़ा सम्मेलन है.

60 / 100

किस देश में हाल ही में एक जनमत संग्रह में नए संविधान को अस्वीकार कर दिया गया था, जिसके बाद वहाँ छात्रों का प्रदर्शन शुरू हो गया है?

चिली में जनमत संग्रह में नए संविधान को अस्वीकार कर दिया गया था. नए संविधान के अस्वीकार कर दिए जाने के बाद छात्रों का प्रदर्शन शुरू हो गया था. नए संविधान में राष्ट्रपति को विधायकों के साथ सार्वजनिक खर्च से जुड़े कानूनों को प्रस्तुत करने की शक्ति दी गई है. वर्तमान में, यह शक्ति विशेष रूप से राष्ट्रपति के पास है.

61 / 100

हाल ही में संपन्न भारत और जापान के बीच ‘2 प्लस 2’ वार्ता के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह वार्ता जापान में आयोजित की गई थी.
  2. दोनों देशों के बीच यह पहली टू प्‍लस टू वार्ता थी.
  3. इस वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं.

भारत और जापान के बीच 8 सितम्बर को ‘2 प्लस 2’ वार्ता जापान में आयोजित की गई थी. दोनों देशों के बीच यह दूसरी टू प्‍लस टू वार्ता थी. इस वार्ता में भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने भाग लिया था. बैठक में जापान का प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्री यासुकाज़ु हमादा और विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी ने किया. भारत और जापान, विशेष रणनी‍तिक और वैश्विक साझेदारी की दिशा में कार्य कर रहें हैं. इस वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं.

62 / 100

टीबी उन्मूलन के मिशन को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल ही में ‘प्रधानमंत्री तपेदिक मुक्त भारत अभियान’ की शुरुआत की थी. भारत ने किस वर्ष तक देश से टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 सितम्बर को प्रधानमंत्री तपेदिक मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य वर्ष 2025 तक देश से टीबी उन्मूलन के मिशन को पुनर्जीवित करना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2018 में दिल्ली टीबी सम्मेलन में वर्ष 2030 के सतत विकास लक्ष्य से पांच साल पहले देश में टीबी उन्‍मूलन करने का आह्वान किया था.

63 / 100

नई दिल्ली के कर्त्‍तव्‍य पथ को पहली बार किस नाम से जाना जाता था?

कर्त्‍तव्‍य पथ नाम इसके पूर्ववर्ती नाम ‘राजपथ’ को बदल किया गया है. रायसीना हिल कॉम्प्लेक्स से इंडिया गेट तक चलने वाले इस औपचारिक बुलेवार्ड को पहली बार किंग्सवे के नाम से जाना जाता था. इसे ब्रिटिश राज द्वारा 1911 में कलकत्ता (अब कोलकाता) से अपनी राजधानी स्थानांतरित करने के बाद बनाया गया था. फिर स्वतंत्रता के बाद इसका नाम बदलकर ‘राजपथ’ कर दिया गया.

64 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में दिल्ली में निम्न में से किस स्थान पर नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की मूर्ति का अनावरण किया था?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 8 सितम्बर को सेंट्रल विस्‍टा के राष्‍ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक के मार्ग ‘कर्त्‍तव्‍य पथ’ का उद्घाटन किया था. उन्होंने इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की मूर्ति का भी अनावरण किया था. इस स्थान पर पहले ब्रिटेन के प्रतिनिधि की प्रतिमा थी.

65 / 100

भारत ने हाल ही में त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल (QRSAM) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. यह मिसाइल मार कर सकती है:

भारत ने 8 सितम्बर को त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल (QRSAM) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था. यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा ओड़िसा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया था. यह सतह से हवा में मार करने वाली त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल है. इसे दागो और भूल जाओ की तकनीकी के साथ विकसित की गई है.

66 / 100

36वें राष्ट्रीय खेलों 2022 का शुभंकर निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के ट्रांस स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों 2022 का शुभंकर (mascot) और एंथम (anthem) का शुभारंभ किया था. इन खेलों के शुभंकर का नाम ‘सावज’ (Savaj) है, जिसका गुजराती में अर्थ होता है 'शावक' (शेर). इन खेलों का एंथम 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की थीम पर (जुडेगा इंडिया, जीतेगा इंडिया..) आधारित है.

67 / 100

निम्न में से किसे 2021-22 के FIH अवार्ड के लिए नामित किया गया है?

भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी पीआर श्रीजेश, हरमनप्रीत सिंह और सविता पुनिया को 2021-22 के FIH अवार्ड के लिए नामित किया गया है. ये तीनों पिछले वर्ष भी अपनी-अपनी श्रेणियों में यह पुरस्कार जीत चुके हैं.

68 / 100

भारत में पहली कोविड रोधी नेजल (नाक से दी जाने वाली) वैक्सीन को आपात स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग की मंजूरी दी गई है. इस वैक्सीन का निर्माण किसने किया है?

भारत में पहली कोविड रोधी नेजल (नाक से दी जाने वाली) वैक्सीन को आपात स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग की मंजूरी दी गई है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने इसकी मंजूरी 6 सितम्बर को दी थी. इसका निर्माण भारत बायोटेक ने किया है. इसका उपयोग 18 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए किया जा सकेगा.

69 / 100

लिज़ ट्रस (Liz Truss) ब्रिटेन की 56वीं प्रधानमंत्री बनी हैं. उनसे पहले ब्रिटेन में कितने महिला प्रधानमंत्री रह चुकी हैं?

कंजर्वेटिव पार्टी के नेता लिज़ ट्रस (Liz Truss) ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनी हैं. वह देश की 56वीं प्रधानमंत्री हैं. वे, टेरेजा मे और मार्गरेट थैचर के बाद ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी.

70 / 100

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उभरते भारत के लिए ‘पीएम-श्री’ (PM-SHRI) योजना की घोषणा हाल ही में की है. यह योजना संबंधित है:

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उभरते भारत के लिए प्रधानमंत्री विद्यालय योजना ‘पीएम-श्री’ (PM-SHRI) के अंतर्गत देश भर में साढ़े चौदह हजार स्कूलों को उन्नत बनाये जाने की घोषणा की है. पीएम-श्री विद्यालय देश के मॉडल स्कूल बनेंगे, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की मूल भावना के अनुरूप होंगे. पीएम-श्री विद्यालयों में शिक्षा की आधुनिक और सशक्त नीति अपनायी जाएगी.

71 / 100

भारत में सकल घरेलू उत्पाद के अनुपात में विदेशी ऋण लगभग कितना प्रतिशत है?

चालू वित्त वर्ष (2022-23) के दौरान भारत के विदेशी ऋण में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 620 अरब डॉलर से अधिक हो गया. सकल घरेलू उत्पाद के अनुपात में विदेशी ऋण में पिछले वर्ष के 21.2 प्रतिशत की तुलना में इस वर्ष मामूली गिरावट आई और यह 19.9 प्रतिशत हो गया.

72 / 100

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5-8 सितम्बर तक भारत की यात्रा पर थीं. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कुशियारा नदी जल बंटवारे पर एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ था. निम्न में से किस भारतीय राज्य को इस जल बंटवारे से सर्वाधिक लाभ होगा?

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5-8 सितम्बर तक भारत की यात्रा पर थीं. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री हसीना ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता की थी. बैठक में दोनों देशों के बीच जल संसाधन, रेलवे, विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के संबंध में सात समझौते हुए थे. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कुशियारा नदी जल बंटवारे पर एक महत्वपूर्ण समझौता होने की घोषणा की थी. इससे भारत में दक्षिण असम और बांग्लादेश में सिलहट क्षेत्र को लाभ होगा.

73 / 100

05 सितंबर को किनकी पुण्यतिथि को ‘अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस (International Day of Charity) के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यह दिवस मदर टेरेसा की पुण्यतिथि 05 सितंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा वर्ष 2012 में की थी.

74 / 100

प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers Day) के रूप में पर मनाया जाता है. यह दिवस मनाने की शुरुआत किस वर्ष से हुई थी.

प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers Day) के रूप में पर मनाया जाता है. यह दिवस देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्‍णन के जन्मदिवस के अबसर पर मनाया जाता है. शिक्षक दिवस मानाने की शुरुआत 1962 से हुई थी.

75 / 100

उद्योगपति सायरस मिस्त्री जिनका हाल ही में एक सड़क हादसे में निधन हो गया, किस ग्रुप से जुड़े थे?

उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री का मुंबई के पास सड़क हादसे में निधन हो गया. सायरस मिस्त्री को 2011 में रतन टाटा के उत्तराधिकारी के तौर पर चुना गया था. सायरस के पिता पालोंजी मिस्त्री भी बड़े उद्योगपति थे.

76 / 100

भारत में कहाँ पहली बार माउंटेन बाइसिकल विश्‍व कप (UCI Mountain Bike Eliminator World Cup) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है?

भारत में पहली बार माउंटेन बाइसिकल विश्‍व कप (UCI Mountain Bike Eliminator World Cup) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 4 सितम्बर से लद्दाख की राजधानी लेह में किया जा रहा है.

77 / 100

सरकार ने वित्त वर्ष (2022-23) में, देश का कुल निर्यात लगभग कितना रहने का अनुमान लगाया है?

सरकार ने कहा है कि इस वित्त वर्ष (2022-23) में देश का कुल निर्यात 750 अरब अमरीकी डॉलर को पार कर जाएगा. पिछले वर्ष यह 676 अरब अमरीकी डॉलर था. इस दौरान वस्तु निर्यात 450 अरब डॉलर जबकि सेवा क्षेत्र में निर्यात 300 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.

78 / 100

सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) ने हाल ही में ‘LCA मार्क-2’ विकसित करने की परियोजना को हाल ही में मंजूरी दी है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह इस्राइल के सहयोग से तैयार किया जाने वाला मल्टीरोल फाइटर जेट है.
  2. इसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा किया जाएगा.
  3. LCA का पूर्ण रूप लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) ने ‘LCA तेजस मार्क-2’ स्वदेशी मल्टीरोल फाइटर जेट विकसित करने की परियोजना को 2 सितम्बर मंजूरी दी थी. तेजस मार्क-2, तेजस मार्क-1 स्वदेशी विमान का अधिक सक्षम और शक्तिशाली संस्करण है. तेजस मार्क-1 लड़ाकू विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित किया गया है.

79 / 100

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की हाल के रिपोर्ट के अनुसार, भारत के किस वर्ष तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाने का अनुमान लगाया गया है?

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की हाल के रिपोर्ट में, भारत के 2029 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाने का अनुमान लगाया गया है. यह रिपोर्ट भारतीय स्टेट बैंक के ग्रुप मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने तैयार की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वृद्धि दर पर भारत 2027 में जर्मनी और संभवतः 2029 में जापान से आगे निकल जाएगा.

80 / 100

दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक हाल ही में तिरुवनंतपुरम में हुई थी. इसकी अध्यक्षता किसने की थी?

दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक 3 सितम्बर को तिरुवनंतपुरम में हुई थी. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की. बैठक में, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और दक्षिण के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों ने भी भाग लिया था. वर्तमान में, भारत में छः क्षेत्रीय परिषद (उत्तरी, मध्य, पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी) हैं. पांच क्षेत्रीय परिषद (उत्तरी, मध्य, पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी) का गठन 1957 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के अंतर्गत हुआ था. गृह मंत्री सभी क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष होते हैं.

81 / 100

विश्व नारियल दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 2 सितंबर को विश्व नारियल दिवस मनाया जाता है. यह दिन एशिया-प्रशांत नारियल समुदाय (APCC) के गठन दिवस के उपलक्ष्य में 2009 से मनाया जा रहा है. APCC 18 सदस्य देशों का एक अंतर-सरकारी संगठन है.

82 / 100

निम्नलिखित में से किसे 64वें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (Ramon Magsaysay Award) 2022 से सम्मानित किया गया है?

  1. सोथियारा छिम
  2. तदाशी हतोरी
  3. बर्नाडेट मैड्रिड

64वें रेमन मैग्सेसे पुरस्कार (Ramon Magsaysay Award) 2022 की घोषणा 31 अगस्त किया गया था. घोषणा के अनुसार वर्ष 2022 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार कंबोडियाई मनोचिकित्सक सोथियारा छिम और जापानी नेत्र रोग विशेषज्ञ तदाशी हतोरी, फिलीपीन के बाल रोग विशेषज्ञ बर्नाडेट मैड्रिड और फ्रांसीसी पर्यावरण कार्यकर्ता गैरी बेनचेघि को दिया जाएगा.

83 / 100

भारत में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए पहला स्वदेसी क्वैड्रीवैलेंट ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (qHPV) टीका विकसित किया गया है. इसका विकास किसने किया है?

देश में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए पहला स्वदेसी विकसित क्वैड्रीवैलेंट ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (qHPV) टीका विकसित किया गया है. इसका विकास सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने किया है.

84 / 100

भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. भारत ने यह स्थान प्राप्त करने के लिए किस देश को पीछे छोड़ा है?

भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़ यह स्थान प्राप्त किया है. ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए यह स्थान प्राप्त किया है. इससे पहले भारत 2020 में पांचवां स्थान प्राप्त किया था, लेकिन महामारी के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के चलते ब्रिटेन आगे निकल गया था. अब केवल अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी की अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी हैं. ब्रिटेन अब छठवें स्थान पर है.

85 / 100

नौसेना के ध्वज में हाल ही में परिवर्तन किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. नए ध्वज में यूनियन जैक की जगह छत्रपति शिवाजी महाराज के चिन्ह को अपनाया गया है.
  2. नए ध्वज का आदर्श वाक्य 'सम नो वरुणः' अंकित है.
  3. 15 अगस्त, 1947 भारतीय रक्षा बलों ने ब्रिटिश औपनिवेशिक झंडे और बैज को जारी रखा था.

नौसेना के नए ध्वज में सेंट जॉर्ज क्रॉस को हटकर छत्रपति शिवाजी महाराज के चिन्ह को अपनाया गया है. पुराने झंडे में तिरंगे के साथ सेंट जॉर्ज क्रॉस (अंग्रेजों की निशानी) को भी रखा गया था. नए निशान पर भारतीय नौसेना का आदर्श वाक्य 'सम नो वरुणः' अंकित है. 15 अगस्त, 1947 को देश जब आजाद हुआ तो भारतीय रक्षा बलों ने ब्रिटिश औपनिवेशिक झंडे और बैज को जारी रखा था. 26 जनवरी, 1950 को नौसेना के ध्वज में यूनियन जैक की जगह तिरंगा लगाया गया था. जॉर्ज क्रॉस को बरकरार रखा गया था.

86 / 100

भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत 'INS विक्रांत' का आदर्श वाक्य “जयमा सम युधि स्पर्धाः” है. यह लिया गया है:

भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत 'INS विक्रांत' का आदर्श वाक्य “जयमा सम युधि स्पर्धाः” है. यह ऋग्वेद से लिया गया है. इसका अर्थ है “मैं उनको हराता हूं जो मेरे खिलाफ लड़ते हैं”.

87 / 100

भारत का विमानवाहक पोत 'INS विक्रांत' को हाल ही में नौसेना में शामिल किया गया है. इस पोत के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. यह भारतीय नौसेना में शामिल किया गया पहला विमानवाहक पोत है.
  2. यह इलेक्ट्रिक गैस टर्बाइन द्वारा संचालित है.
  3. भारतीय नौसेना के लिए इसका निर्माण DRDO ने किया है.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत (एयरक्राफ्ट कैरियर) 'INS विक्रांत' को 2 सितमबर को नौसेना में शामिल किया गया था. भारत के पास अब दो विमानवाहक पोत हैं- INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य. INS विक्रमादित्य को भारत ने 2004 में रूस से 2.35 बिलियन डॉलर में खरीदा था. यह चार जनरल इलेक्ट्रिक गैस टर्बाइन द्वारा संचालित है. इसका निर्माण भारतीय नौसेना के लिए कोचीन शिपयार्ड, केरल द्वारा किया गया है.

88 / 100

किस महीने को भारत में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है?

1 से 30 सितंबर तक के माह को राष्ट्रीय पोषण माह (National Nutrition Month) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष के पोषण माह का उद्देश्य ग्राम पंचायतों के माध्यम से महिला और स्‍वास्‍थ्‍य तथा बच्चा और शिक्षा पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करना है. पोषण अभियान भारत सरकार महिला और बाल विकास मंत्रालय की प्रमुख योजना है.

89 / 100

किस फिल्म को 67वें फिल्म-फेयर 2022 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया था?

भारतीय फिल्मों के लिए दिया जाने वाला ‘फिल्म-फेयर पुरस्कार 2022’ का वितरण समारोह 30-31 अगस्त को गुवाहाटी में आयोजित किया गया था. इस समारोह में फिल्म ‘शेरशाह’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया था।

90 / 100

तत्‍कालीन सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव का हाल ही में निधन हो गया. गोर्बाचोव को निम्न में से किस उपलब्धि के लिए 1990 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

तत्‍कालीन सोवियत संघ के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचोव का 30 अगस्त को निधन हो गया. गोर्बाचोव को 'बीसवीं सदी का नायक' माना जाता है. उन्होंने बिना किसी खूनी संघर्ष के शीत युद्ध को समाप्त करा दिया था. हालांकि सोवियत संघ के पतन को रोकने में नाकाम रहे थे. शीत युद्ध को बिना रक्तपात के समाप्त करा देने के कारण गोर्बाचेव को 1990 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

91 / 100

भारतीय अर्थव्यवस्था के वर्तमान स्वरूप के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत 27 खरब डॉलर के GDP के साथ विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
  2. IMF के अनुसार 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 7.4 प्रतिशत तक वृद्धि का अनुमान है.
  3. यदि भारत 7 से 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर बनाए रखता है तो 2047 तक प्रति व्यक्ति वार्षिक आय लगभग दस हजार डॉलर हो जाएगी.

नई दिल्ली में 30 अगस्त को इंडिया@100 के लिए प्रतिस्पर्धी कार्ययोजना से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें भारतीय अर्थव्यवस्था के वर्तमान ओर भविष्य के बारे में चर्चा की गई थी.

92 / 100

संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार आयोग (UNHRC) ने चीन में मानवाधिकारों पर हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार चीन के वीगर और मुख्‍य रूप से मुस्लिम समुदायों के खिलाफ मानवाधिकारों का गंभीर हनन हुआ है. चीन में ये समुदाय किस क्षेत्र में रहते हैं?

संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार आयोग (UNHRC) ने चीन में मानवाधिकारों पर 31 सितमबर को एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट के अनुसार चीन के शिनझियांग में वीगर स्‍वायत क्षेत्र में वीगर और मुख्‍य रूप से मुस्लिम समुदायों के खिलाफ मानवाधिकारों का गंभीर हनन हुआ है.

93 / 100

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आँकड़े के अनुसार, वर्तमान वित्त वर्ष (2022-23) की पहली तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की विकास दर रही थी:

वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की विकास दर 13.5 प्रतिशत रही थी. ये आँकड़े सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने 31 सितम्बर को जारी किए थे. जारी अंतरिम अनुमानों के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कृषि, वानिकी और मत्स्य पालन क्षेत्र में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

94 / 100

परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day against Nuclear Tests) मनाया जाता है.

95 / 100

भारत में राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस कब मनाया जाता है?.

प्रत्येक वर्ष 30 अगस्त को राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस (National Small Industry Day) मनाया जाता है. यह दिवस छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने और बेरोज़गारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

96 / 100

निम्नलिखित में से किनके जन्मदिन 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन सुप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. उनका जन्म इसी दिन 1905 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था.

97 / 100

भारत ने किस वर्ष तक शून्‍य कार्बन उत्सर्जन हासिल कर लेने का लक्ष्य रखा है?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2030 तक भारत के ऊर्जा उत्पादन का पचास प्रतिशत, गैर-जीवाश्‍म ईंधन से होने लगेगा और 2070 तक भारत शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर लेगा.

98 / 100

संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद जिन्होंने हाल ही में भारत की यात्रा की थी, किस देश के हैं?

संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद 28-29 अगस्त को भारत की यात्रा थे. श्री शाहिद का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के साथ भेंट वार्ता की थी जिसमें, संयुक्त राष्ट्र में भारत की भूमिका के बारे में भी बातचीत हुई.

99 / 100

भारत और अमेरिका के विशेष बलों के बीच हाल ही में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ (Vajra Prahar) 2022 का आयोजन किया गया था. यह आयोजन कहाँ किया गया था?

भारत और अमेरिका के विशेष बलों के बीच हाल ही में संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ (Vajra Prahar) 2022 का आयोजन 8 से 28 अगस्त तक किया गया था. यह आयोजन हिमाचल के चंबा जिले के बकलोह में किया गया था. यह ‘वज्र प्रहार’ का यह 13वां संस्करण था.

100 / 100

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (DDRD) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं?

डॉ समीर वी कामत को रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (DDRD) के सचिव और रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. वह जी सतीश रेड्डी का स्थान लेंगे जिनको रक्षा मंत्री का वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया है.

Your score is

The average score is 0%

0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी

  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top