क्या है पनामा पेपर्स लीक?

पनामा पेपर्स एक दस्तावेज है जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय रूप से किये गये भ्रष्टाचार का उल्लेख है. यह दस्तावेज पनामा (उत्तरी व दक्षिणी अमरीका को भू-मार्ग से जोडऩे वाला देश) की एक कानूनी कंपनी ‘मोसेक फोंसेका’ के सर्वर को वर्ष 2013 में हैक करके निकाला गया है. ‘मोसेक फोंसेका’ ने कई देशों के लोगों को गैर कानूनी रूप से टैक्स बचाने में मदद की थी. साथ ही इस कंपनी के माध्यम से काफी मात्रा में काले धन को सफ़ेद किया गया.

क्या होता है रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, सीआरआर और एसएलआर?

रेपो रेट जैसा कि आप जानते हैं कि बैंकों को अपने रोज के काम लिए अक्सर बड़ी रकम की जरूरत होती है। अक्सर यह होता है कि इसकी मियाद एक दिन से ज्यादा नहीं होती। तब बैंक केंद्रीय बैंक (भारत में रिजर्व बैंक) से रात भर के लिए (ओवरनाइट) कर्ज लेने का विकल्प अपनाते हैं। […]