22वां शांगरी-ला वार्ता (22nd Shangri-La Dialogue) 1 जून 2025 को सिंगापुर में आयोजित किया गया था.
सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान ने किया.
2024 में आयोजित शांगरी-ला वार्ता के 21वें संस्करण में भारत सरकार का कोई भी अधिकारी शामिल नहीं हुआ था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2018 में इस डायलॉग में भाग लेने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे.
शांगरी-ला वार्ता
शांगरी-ला वार्ता (SLD) एक अंतर-सरकारी सुरक्षा सम्मेलन है जो अंतर्राष्ट्रीय सामरिक अध्ययन संस्थान (IISS) द्वारा सिंगापुर में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है.
पहला शांगरी-ला वार्ता 2002 में सिंगापुर के शांगरी-ला होटल में आयोजित किया गया था. तब से यह होटल शांगरी-ला वार्ता का स्थायी स्थल बन गया है.
शांगरी-ला वार्ता शुरू करने का श्रेय ब्रिटिश रणनीतिकार सर जॉन चिपमैन को दिया जाता है. वे IISS के प्रमुख थे.
शांगरी-ला वार्ता को एशिया में एक प्रमुख रक्षा शिखर सम्मेलन माना जाता है. यह सम्मेलन, क्षेत्र में सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एशिया-प्रशांत, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और पश्चिम एशिया के विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं को एक साथ लाता है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-06-03 16:50:002025-06-03 16:50:0022वां शांगरी-ला वार्ता सिंगापुर में आयोजित किया गया