भारतीय एनीमेशन फिल्म ‘देसी ऊन’ (Desi Oon) को फ्रांस में एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल (Annecy International Animation Festival) 2025 में सर्वश्रेष्ठ कमीशन फिल्म का जूरी पुरस्कार (Jury Award for Best Commissioned Film) दिया गया है.
एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल 8 से 14 जून 2025 तक एनेसी, फ्रांस में आयोजित किया गया था. इस फेस्टिवल को सबसे प्रतिष्ठित एनिमेशन फिल्म फेस्टिवल में से एक माना जाता है.
यह इंटरनेशनल एनिमेटेड फिल्म एसोसिएशन (एएसआईएफ़ए) द्वारा प्रायोजित है.
देसी ऊन: एक दृष्टि
देसी ऊन एक एनिमेशन फिल्म है जिसका निर्माण मुंबई स्थित स्टूडियो ईक्सॉरस में किया गया है. फिल्म के निर्माता और निर्देशन सुरेश एरियात हैं.
इस फिल्म के कथावाचक स्वानंद किरकिरे हैं. रजत ढोलकिया ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है. 2009 ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी ने फिल्म की ध्वनि डिजाइन की थी.
यह फिल्म डेक्कनी भेड़ों और उनके बुनकरों, उनके चरवाहों और उनकी जीवनशैली पर आधारित है. डेक्कनी नस्ल भारत में एकमात्र मोटे काले ऊन वाली भेड़ की नस्ल है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-06-21 20:34:402025-06-23 20:50:28भारतीय एनीमेशन फिल्म देसी ऊन को सर्वश्रेष्ठ कमीशन फिल्म का जूरी पुरस्कार