थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी मिस वर्ल्ड 2025 चुनी गईं

  • थाईलैंड की 22 वर्षीया ओपल सुचाता चुआंग्सरी मिस वर्ल्ड 2025 चुनी गई हैं. इस सौंदर्य प्रतियोगिता में थाईलैंड की यह पहली जीत है.
  • इथियोपिया की हासेट डेरेजे एडमसु पहली उप-विजेता और पोलैंड की माजा क्लाजदा दूसरी उप-विजेता रहीं.
  • परंपरा के अनुसार, मिस वर्ल्ड 2024, चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा ने ओपल को मिस वर्ल्ड 2025 का ताज पहनाया.
  • ओपल ने ग्रैंड फिनाले में उपविजेता रहीं इथियोपिया की हैसेट को हराया. इससे पहले भारत की नंदिनी गुप्ता शीर्ष 8 फाइनलिस्ट में पहुंचने से चूक गई थीं.
  • मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता 7 मई से 31 मई 2025 तक हैदराबाद में आयोजित किया गया था. यह 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता था जिसमें दुनिया भर की 108 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
  • फाइनल की जूरी का नेतृत्व मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले ने किया. अन्य सदस्य अभिनेता सोनू सूद, राणा दग्गुबाती, नम्रता शिरोडकर, मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर थे.

मिस वर्ल्ड: एक दृष्टि

  • मिस वर्ल्ड एक अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है जो प्रतिवर्ष महिलाओं के लिये आयोजित की जाती है.
  • पहली मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता 1951 में यूनाइटेड किंगडम में आयोजित की गई थी जिसमें स्वीडन की केर्स्टिन मार्गरेटा हॉकसन को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था

भारतीय मिस वर्ल्ड

आज तक, छह भारतीयों को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया है. वे हैं;

  1. रीता फारिया – 1966
  2. ऐश्वर्या राय – 1994
  3. डायना हेडन – 1997
  4. युक्ता मुखी – 1999
  5. प्रियंका चोपड़ा – 2000
  6. मानुषी छिल्लर – 2017