एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: 24 पदक जीतकर भारत दूसरे स्थान पर

26वां एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप (26th Asian Athletics Championships) 27 से 31 मई 2025 तक दक्षिण कोरिया के गुमी में आयोजित किया गया था.

भारत ने गुमी में 60 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम भेजी जिसने 30 पदक स्पर्धाओं में भाग लिया.

भारतीय एथलीटों ने 8 स्वर्ण, 10 रजत और 6 कांस्य सहित कुल 24 पदक जीते. भारत पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा.

भारतीय पदक विजेता

एथलीटइवेंटमेडल
गुलवीर सिंहमेंस 10,000 मीटरस्वर्ण
टीम इंडिया (रूपल, संतोष कुमार तमिलारासन, विशाल टीके और सुभा वेंकटेशन)मिक्स्ड 4×400 रिलेस्वर्ण
अविनाश साबलेमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेजस्वर्ण
ज्योति याराजीवूमेंस 100 मीटर बाधा दौड़स्वर्ण
टीम इंडिया (जिस्ना मैथ्यू, रूपल चौधरी, कुंजा रजिथा और सुभा वेंकटेशन)वूमेंस 4×400 रिलेस्वर्ण
गुलवीर सिंहमेंस 5000मीस्वर्ण
पूजावूमेंस हाई जंपस्वर्ण
नंदिनी अगसाराहेप्टाथलॉनस्वर्ण
रूपल चौधरीवूमेंस 400 मीटररजत
पूजावूमेंस 1500 मीटररजत
प्रवीण चित्रवेलमेंस ट्रिपल जंपरजत
तेजस्विन शंकरमेंस डेकाथलॉन 1500 मीटररजत
टीम इंडिया (जय कुमार, धर्मवीर चौधरी, मनु टीएस और विशाल टीके)मेंस 4×400 रिलेरजत
एंसी सोजनवूमेंस लॉन्ग जंपरजत
पारुल चौधरीवूमेंस 3000मी स्टीपलचेजरजत
पारुल चौधरीवूमेंस 5000मीरजत
सचिन यादवमेंस जैवलिन थ्रोरजत
विथ्या रामराजवूमेंस 400 मीटर हर्डल्सकांस्य
सर्विन सेबेस्टियनमेंस 20 किमी रेस वॉककांस्य
यूनुस शाहमेंस 1500 मीटरकांस्य
शैली सिंहवूमेंस लॉन्ग जंपकांस्य
अनिमेष कुजुरमेंस 200 मीटरकांस्य
पूजावूमेंस 800 मीटरकांस्य

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 मेडल टैली (शीर्ष 10 देश)

संख्यादेशस्वर्णरजतकांस्यकुल
1पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना158326
2भारत810624
3जापान4101024
4कजाखस्तान2125
5कतर213
6इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान22
7रिपब्लिक ऑफ कोरिया1113
8थाईलैंड314
9उज्बेकिस्तान213
10चीनी ताइपे134

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप, एशियाई एथलेटिक्स द्वारा हर दो साल में आयोजित की जाती है. पहला संस्करण 1973 में फिलीपींस के मरीकिना में आयोजित किया गया था. इसका 25वां संस्करण 2023 में बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित किया गया था.

एशियाई एथलेटिक्स एशिया में खेलों का संचालन करने वाली संस्था है और यह विश्व एथलेटिक्स से संबद्ध है, जो विश्व की खेलों का संचालन करने वाली संस्था है. एशियाई एथलेटिक्स का गठन 1973 में हुआ था. इसका मुख्यालय, पथुम थानी (थाईलैंड) है.