कन्नूर में तितलियों को समर्पित भारत का पहला संरक्षित अभयारण्य

  • केरल राज्य वन्यजीव बोर्ड ने 18 जून 2025 को कन्नूर में अरलम वन्यजीव अभयारण्य का नाम बदलकर अरलम तितली अभयारण्य (Aralam Butterfly Sanctuary) कर दिया है.
  • इसके साथ ही, यह भारत का पहला संरक्षित वन बन गया जो पूरी तरह से तितलियों को समर्पित है.
  • 55 वर्ग किलोमीटर में फैला यह अभयारण्य 1984 में स्थापित किया गया था. यह उष्णकटिबंधीय और अर्द्ध-सदाबहार वनों से ढका हुआ है.
  • यह क्षेत्र केरल में पाई जाने वाली 80% से अधिक तितली प्रजातियों का घर है. यहाँ कुल 266 से अधिक तितलियों की प्रजातियाँ हैं.
  • इनमें कई प्रजातियाँ स्थानीय हैं और कुछ संकटग्रस्त भी. ‘अल्बाट्रॉस’ यहाँ पाए जाने वाली मुख्य प्रवासी प्रजाति की तितलियाँ हैं.
  • अक्टूबर से फरवरी के बीच यहां तितलियों का प्रवास काल होता है, जब निचले पश्चिमी घाट से हजारों तितलियाँ यहां आती हैं, जिससे पूरा जंगल रंग-बिरंगा दृश्य प्रस्तुत करता है.