भारत ने तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) 2025 जीत ली है. भारत तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है.
9 मार्च को फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.
भारत ने न्यूजीलैंड के सात विकेट पर 251 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और 6 विकेट पर 254 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
कप्तान रोहित शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने विजेता कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी प्रदान की.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का यह लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है। इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 9वां आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 जीता था.
9वीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी आईसीसी ने शुरू में पाकिस्तान को सौंपी थी. भारत में क्रिकेट की नियामक संस्था बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था जिस कारण फ़ाइनल मैच दुबई में खेला गया
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-03-12 21:00:142025-03-16 22:41:19भारत तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता बना