Tag Archive for: Haryana

नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

नायब सिंह सैनी ने 17 अक्टूबर 2024 को हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में फिर से शपथ ली. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पंचकुला में आयोजित एक समारोह में उन्हें और उनके मंत्री परिषद के 13 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

मुख्य बिन्दु

  • नायब सिंह सैनी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता हैं और हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली है.
  • मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद 12 मार्च 2024 को नायब सिंह सैनी पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने थे.
  • हाल ही में संपन्न हरियाणा विधान सभा चुनाव में BJP को लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत मिली थी. भारतीय जनता पार्टी ने 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में 48 सीटें जीतीं थीं. वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी.

मंत्रिपरिषद की अधिकतम/न्यूनतम संख्या

  • 91वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम 2003 के अनुसार, किसी राज्य में मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या, उस राज्य की विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या का 15% से ज़्यादा नहीं हो सकती.
  • हरियाणा विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या 90 है. इस प्रकार, हरियाणा में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्या 13 से अधिक नहीं हो सकती.

नायब सैनी ने हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

हरियाणा में 13 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नायब सिंह सैनी ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. सैनी के साथ पांच अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे.

मुख्य बिन्दु

  • आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की राजनीतिक घटनाक्रम में मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. मुख्यमंत्री के रूप में खट्टर का दूसरा कार्यकाल अक्टूबर 2024 में खत्म होना था.
  • इससे पहले, भाजपा विधायक दल की बैठक में सैनी को नेता चुना गया था. नेता चुने जाने के बाद सैनी ने खट्टर और अन्य नेताओं के साथ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
  • सैनी साल 2014 में वह नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे. वह हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री भी रहे हैं. साल 2019 में वह कुरुक्षेत्र से सांसद चुने गए थे.
  • हरियाणा विधानसभा के पिछले चुनाव के बाद भाजपा ने जजपा के साथ मिलकर और कुछ निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई थी.

हरियाणा ड्रोन के लिए एक अलग निगम की स्‍थापना करने वाला पहला राज्‍य

हरियाणा सरकार ने राज्य में ड्रोन पायलटों का प्रशिक्षण संस्‍थान स्‍थापित किये जाने का निर्णय लिया है. यह निर्णय मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्‍यक्षता में 14 अप्रैल को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. इस प्रकार, हरियाणा ड्रोन के लिए एक अलग निगम की स्‍थापना करने वाला पहला राज्‍य हो जाएगा.

श्री खट्टर ने कहा कि ड्रोन की सहायता से भूमि अतिक्रमण के मामलों को नियंत्रित किया जा सकता है और क्षेत्र के विस्‍तार का भी पता लगाया जा सकता है. इससे नियमित अंतराल पर किए जाने वाले सर्वेक्षणों में समय और धन की बचत भी हो सकेगी.

हरियाणा विधानसभा ने धर्मांतरण-रोधी विधेयक पारित किया

हरियाणा विधानसभा ने धर्मांतरण-रोधी विधेयक “हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक, 2022” पारित किया है. यह विधयेक 4 मार्च को राज्य विधानसभा में पेश किया गया था और इस पर 22 मार्च को चर्चा हुई.

हरियाणा गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक, 2022 में जबरन धर्म परिवर्तन के लिए पांच साल तक की कैद और एक लाख रुपये या उससे अधिक के जुर्माने का प्रावधान है.

विधेयक के अनुसार अगर कोई व्यक्ति एक नाबालिग, एक महिला या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति का धर्म परिवर्तन करता है या करने का प्रयास करता है, तो उसे कम से कम चार साल कैद की सज़ा भुगतनी होगी जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है, और उसपर कम से कम 3 लाख रुपये का जुर्माना होगा.

हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित कई भाजपा शासित राज्य पहले ही धर्मांतरण रोधी विधेयक पारित कर चुके हैं.

भारत में पहली बार पशु किसान क्रेडिट कार्ड हरियाणा के किसानों को बांटे गए

भारत में पहली बार ‘पशु किसान क्रेडिट कार्ड’ 6 दिसम्बर को हरियाणा के भिवानी में 101 पशु-पालक किसानों को बांटे गए. हरियाणा सरकार ने मार्च, 2021 तक दस लाख पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का लक्ष्‍य रखा है.

इस कार्यक्रम के तहत बैंक एक गाय के लिए 40783 रुपए और भैंस के लिए 60249 रुपए ऋण देते हैं. बकरी और भेड़ प्रत्‍येक के लिए ऋण राशि 463 रुपए है. प्रत्‍येक सूअर के लिए 16337 रुपए दिए जाते हैं. मुर्गियों के लिए 720 रुपए की राशि दी जाती है.

1 नवंबर: मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, केरल, हरियाणा और छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस

प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर को मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, केरल, हरियाणा और छत्तीसगढ़ अपना स्थापना दिवस मनाते हैं. इन सभी राज्यों का गठन 1 नवंबर को ही हुआ था.

मध्य प्रदेश का गठन 1 नवंबर, 1956 को हुआ था. इसके गठन से पहले यह मध्य भारत में आता था. इस वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश का 64वां स्थापना दिवस है. मध्य भारत प्रांत की उस समय दो राजधानियां थीं. ग्वालियर शीतकालीन राजधानी और इंदौर को ग्रीष्मकालीन राजधानी थी. मध्‍यप्रदेश के अस्तित्‍व में आने के साथ ही भोपाल को राजधानी बना दिया गया. डॉ. पटटाभि सीतारामैया मध्यप्रदेश के पहले राज्यपाल बने जबकि पंडित रविशंकर शुक्ल को पहला मुख्यमंत्री बनाया गया.

1 नवंबर 2000 को ही मध्य प्रदेश के कुछ भागों को अलग कर छत्तीसगढ़ नाम का एक नया राज्य अस्तित्व में आया था. इस वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ का 20वां स्थापना दिवस है. लगभग 44 प्रतिशत वन क्षेत्र और करीब 32 प्रतिशत जनजातीय जनसंख्‍या वाला यह राज्‍य खनिज संसाधनों के मामलों में काफी समृद्ध है.

कर्नाटक का गठन 1 नवंबर, 1956 को राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अधीन किया गया था. पहले यह मैसूर राज्य कहलाता था. 1973 में पुनर्नामकरण कर इसका नाम कर्नाटक कर दिया गया था.

कर्नाटक, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा पंजाब, केरल और हरियाणा का भी गठन 1 नवंबर को है हुआ था. इस कारण ये राज्य भी अपना स्थापना दिवस 1 नवम्बर को मनाते हैं.

मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के 11वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्‍ठ नेता मनोहर लाल खट्टर ने 27 अक्टूबर को हरियाणा के 11वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्‍यपाल सत्‍यदेव नारायण आर्य ने चंडीगढ़ में राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्‍यमंत्री के रूप में मनोहर लाल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल है.

शपथ ग्रहण समारोह में जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्‍यंत चौटाला ने उप-मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. राज्य में BJP ने JJP और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से ही सरकार बनाई है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019
हाल ही में संपन्न हुए 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP 40 सीटें ही जीत पाई थी. यहाँ सरकार बनाने यानि बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत थी. JJP ने विधानसभा चुनाव में 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 31 सीटें प्राप्त हुई थी, जबकि 7 स्वतंत्र उम्मीदवार भी विजयी हुए थे.

मनोहर लाल खट्टर: एक परिचय
मनोहर लाल हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री हैं और पंजाबी परिवार से हैं. वे हरियाणा के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो गैर जाट समुदाय से आते हैं. हरियाणा विधानसभा में करनाल का प्रतिनिधित्व करते हैं. 2014 में भी वे पहली बार मुख्यमंत्री बने थे और पूरे पांच साल सरकार चलाई.

हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों की घोषणा

भारतीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. इसकी घोषणा मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने 21 सितम्बर को नई दिल्‍ली में की.

इन दोनों विधानसभाओं के लिए चुनाव 21 अक्‍टूबर को होंगे. मतगणना 24 अक्‍टूबर को की जाएगी. चुनाव की घोषणा के साथ ही दोनों राज्यों में तत्‍काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

इन चुनावों में महाराष्‍ट्र विधानसभा की 288 और हरियाणा की 90 सीटों पर मतदान होगा. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवम्‍बर को और महाराष्‍ट्र का 9 नवम्‍बर को समाप्‍त हो रहा है. महाराष्‍ट्र में आठ करोड़ नौ लाख मतदाता हैं जबकि हरियाणा में एक करोड़ 82 लाख मतदाता हैं.


कपिल देव को हरियाणा खेल विश्वविद्यालय का पहला कुलाधिपति नियुक्त किया गया

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को हरियाणा खेल विश्वविद्यालय का कुलाधिपति (चांसलर) नियुक्त किया गया है. इसकी घोषणा हरियाणा सरकार के खेल मंत्री अनिल विज ने 14 सितम्बर को की. कपिल देव इस विश्वविद्यालय के पहले कुलाधिपति होंगे.

नियमानुसार, किसी भी यूनिवर्सिटी के कुलपति का पद प्रदेश के राज्यपाल को दिया जाता है. लेकिन हरियाणा में इस नियुक्ति को लेकर कानून बदला गया है और पहली बार खेल जगत से जुड़े शख्स को इस पद पर नियुक्त किया गया है. लेकिन राज्यपाल संरक्षक की भूमिका में रहेंगे.

हरियाणा खेल विश्वविद्यालय: एक दृष्टि

  • हरियाणा खेल विश्वविद्यालय हरियाणा प्रदेश के सोनीपत जिले के राई गांव में मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स कैंपस में स्थित है. इससे पहले यह स्पोर्ट्स स्कूल था, जिसे अब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी कर दिया गया है.
  • यह देश का तीसरा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है, जो किसी राज्य सरकार ने शुरू किया है. इससे पहले गुजरात (स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) और चेन्नई (तमिलनाडु फिजिकल एजेकुशेन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी) में स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय संचालित हैं.

कपिल देव: एक परिचय

  • हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में जन्मे कपिल देव को हरिकेन के नाम से भी जाना जाता है.
  • कपिल देव ने भारतीय टीम के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में कपिल देव ने 5248 रन और वनडे मैचों में 3783 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव के नाम 434 विकेट और वनडे क्रिकेट में 253 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
  • भारतीय टीम ने साल 1983 में कपिलदेव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप जीती थी.


हरियाणा सरकार ने व्यापारियों के लिए बीमा योजना शुरू की

हरियाणा सरकार ने राज्य के व्यापारियों के लिए 12 सितम्बर को दो बीमा योजना की शुरुआत की. इसके तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘मुख्यमंत्री व्यापारी निजी दुर्घटना बीमा योजना’ की घोषणा की. इस बीमा योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर व्यापारियों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.

इसी तरह से व्यापारियों के लिए 5 से 25 लाख रुपये तक के नुकसान की क्षति-पूर्ति के लिए ‘मुख्यमंत्री व्यपारी क्षत्रिपति बीमा योजना’ की भी शुरुआत की गई है.

बीमा योजना का लाभ लेने के लिए इसके लिए व्यापारियों को GST के तहत पंजीकरण करना अनिवार्य होगा. सरकार ने यूनाइटेड इंडिया कंपनी से दोनों बीमा योजनाओं को कवर करवाया है. दोनों योजनाओं का सालाना प्रीमियम करीब 38 करोड़ रुपये बनेगा, जिसे सरकार वहन करेगी.