उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक, दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च पुल का उद्घाटन
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून 2025 को जम्मू के कटरा में आयोजित एक समारोह में 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया.
- प्रधानमंत्री ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया. यह रेल लिंक कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों जोड़ता है.
- उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना में चिनाब रेलवे आर्च पुल और अंजी खड्ड पुल शामिल हैं.
चिनाब रेलवे आर्च पुल
- चिनाब रेलवे आर्च पुल (Chenab Rail Arch Bridge), दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च पुल (Worlds Highest Railway Arch Bridge) है जो चिनाब नदी बना बना है. यह पुल जम्मू-कश्मीर के रायसी जिले के कौरी और बक्कल इलाकों को जोड़ता है.
- यह चिनाब नदी के तल से 359 मीटर ऊपर है. यह 1315 मीटर लंबा है और इसका मेहराब विस्तार 467 मीटर है. पुल की आयु 120 वर्ष है और इसे 1,486 करोड़ रुपये में बनाया गया है.
अंजी खड्ड पुल
- अंजी खड्ड पुल (Anji Khad Bridge) भारत का पहला केबल-स्टेड रेल पुल है. यह चेनाब नदी की एक सहायक नदी अंजी नदी पर बना है. यह पुल, USBRL के कटरा-बनिहाल खंड को जोड़ता है.
- यह पुल 725 मीटर लंबा है और इसका मुख्य फैलाव 290 मीटर है. यह पुल नदी तल से 331 मीटर ऊपर है, तथा 96 उच्च तन्य केबलों द्वारा टिका हुआ है.
USBRL परियोजना: एक दृष्टि
- उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना, पूरी तरह से विद्युतीकृत है और 36 सुरंगों और 934 पुलों के साथ 272 किलोमीटर लंबा है.
- यह भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग, USBRL-50 (टी-50) से होकर गुजरती है. टी-50 सुरंग 12.77 किलोमीटर लंबी है. यह कश्मीर में सुंबर और खारी स्टेशनों के बीच स्थित है.
मेडिकल कॉलेज की आधारशिला
प्रधानमंत्री ने कटरा में श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखी. यह जम्मू-कश्मीर के रायसी जिले में स्थापित होने वाला पहला मेडिकल कॉलेज है.