WEF यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक: भारत 36वें स्थान पर

विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने हाल ही में के यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक (Travel & Tourism Development Index) 2024 की रैंकिंग जारी की थी. 119 देशों के इस सूचकांक में अमेरिका को पहला और भारत को 36वां स्थान दिया गया है.

यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक: मुख्य बिन्दु

  • यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक (TTDI) प्रत्येक देश की यात्रा और पर्यटन उद्योग को विकसित करने और बनाए रखने की क्षमता को दर्शाती है.
  • यह सूचकांक अनुकूल कारोबारी माहौल, मजबूत परिवहन और पर्यटन बुनियादी ढाँचे और प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक संसाधनों के आधार पर निर्धारित होता है.
  • वर्ष 2024 के TTDI में शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं में संयुक्त राज्य अमेरिका, स्पेन, जापान, फ्राँस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, चीन, इटली और स्विट्जरलैंड शामिल हैं.
  • वर्ष 2019 के स्तर से 20% अधिक पर्यटक आगमन के साथ पश्चिम एशिया अन्य क्षेत्रों से आगे निकल गया, जबकि यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका अपने महामारी-पूर्व स्तर के लगभग 90% तक वापस आ गए हैं.
  • विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) एक गैर-लाभकारी अंतर्राष्ट्रीय थिंक टैंक है जिसे सार्वजनिक-निजी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 1971 में जर्मनी के क्लॉस श्वाब द्वारा स्थापित किया गया था. डबल्यूईएफ़ का मुख्यालय  कोलोनी, स्विट्जरलैंड में है.