Tag Archive for: Important Week/Month

वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय ग्लेशियर संरक्षण वर्ष के रूप में नामित किया गया

  • संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2025 को ‘अंतर्राष्ट्रीय ग्लेशियर संरक्षण वर्ष’ (International Year of Glaciers’ Preservation) और 21 मार्च को ‘विश्व ग्लेशियर दिवस’ (World Day for Glaciers) के रूप में नामित किया है.
  • इसका उद्देश्य ग्लेशियरों के जलवायु प्रणाली और जल-चक्र में महत्वपूर्ण योगदान के प्रति वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है.
  • संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक हिंदू कुश हिमालय क्षेत्र की क्रायोस्फीयर वैश्विक औसत से दोगुनी तेजी से गर्म हो रही है.
  • दुनिया भर में 275,000 से अधिक ग्लेशियर हैं जो लगभग 700,000 वर्ग किमी को कवर करते हैं, जिसमें बर्फ की चादरें वैश्विक मीठे पानी का लगभग 70% संग्रहित करती हैं.
  • हिंदू कुश हिमालय (HKH) क्षेत्र में ग्लेशियर पिघलना चिंताजनक है क्योंकि लगभग 240 मिलियन लोग अपने जीवन और आजीविका के लिए सीधे इस पर निर्भर हैं.
  • हिंदू कुश हिमालय क्षेत्र में ध्रुवीय क्षेत्रों के बाहर बर्फ का सबसे बड़ा भंडार है और यह 10 प्रमुख एशियाई नदी प्रणालियों का स्रोत है.

9-25 नवंबर: विश्व धरोहर सप्ताह

प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर से 25 नवंबर तक के सप्ताह को विश्व धरोहर सप्ताह (World Heritage Week) के रूप में मनाया जाता है. यह सप्ताह सांस्कृतिक धरोहरों और स्मारकों के संरक्षण और सुरक्षा के बारे में लोगों को प्रोत्साहित करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

यह सप्ताह यूनेस्को और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा मनाया जाता है. भारत में विश्व धरोहर सप्ताह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा मनाया जाता है.

इसके अलावा प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस अथवा विश्व विरासत दिवस, (World Heritage Day) मनाया जाता है. विरासत और स्मारकों की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर साल मनाया जाता है.

24 से 30 अक्तूबर: संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सप्ताह

प्रत्येक वर्ष 24 से 30 अक्तूबर तक संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सप्ताह (UN Disarmament Week) मनाया जाता है. यह सप्ताह 24 अक्तूबर से शुरू होता है, जो संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की वर्षगांठ का प्रतीक है.

इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य, हथियारों के प्रसार को कम करने और उनके असर को कम करने के लिए जागरूकता बढ़ाना और अंतरराष्ट्रीय संवाद को बढ़ावा देना है ताकि विश्व में शांति स्थापित हो सके.

संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण आयोग (UNDC)

संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के बाद से, निरस्त्रीकरण और हथियार नियंत्रण इसके प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक रहा है. इसके लिए 1952 में संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण आयोग (United Nations Disarmament Commission) की स्थापना की गई थी.

यह आयोग निरस्त्रीकरण पर ध्यान केंद्रित करने वाली सिफारिशें प्रदान करता है. UNDC  का मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में है. मुहम्मद उस्मान इकबाल जादून निरस्त्रीकरण आयोग के प्रमुख हैं.

आठवां भारत जल सप्ताह नई दिल्ली में आयोजित

आठवां भारत जल सप्‍ताह (8th India Water Week 2024) नई दिल्ली के भारत मंडपम में 17-20 सितम्बर तक आयोजित किया गया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस आयोजन का शुभारंभ किया. इस आयोजन का विषय था – समावेशी जल विकास और प्रबंधन के लिए साझेदारी और सहयोग.

  • पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार हर दो साल में भारत जल सप्ताह का आयोजन करते हैं. इस वर्ष, 8वें भारत जल सप्ताह और प्रदर्शनी के भागीदार मंत्रालय पंचायती राज मंत्रालय था.
  • यह कार्यक्रम दुनिया भर के जल संसाधन क्षेत्र के शोधकर्ताओं, विशेषज्ञ, नव-प्रवर्तकों और हितधारकों से विचार और राय प्राप्त करने के लिए एक वैश्विक मंच है.
  • इस दौरान देश भर की ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, भूजल पूर्ण भरण, जल वितरण से लेकर जल प्रबंधन में सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रदर्शन किया गया.

1-7 अगस्त: विश्व स्तनपान सप्ताह से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week- WBW) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य स्तनपान को प्रोत्साहन तथा समर्थन देना है. स्तनपान, बच्चे के जीवन और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण व कम लागत वाला प्रयास है.

विश्व स्तनपान सप्ताह 2024 की थीम

इस वर्ष (2024) के स्तनपान सप्ताह की थीम (मुख्य विषय)- ‘अंतर को पाटना: सभी के लिए स्तनपान समर्थन’ (Closing the Gap: Breastfeeding Support for All) है.

यह दिवस UNICEF, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और उनके सहयोगी संस्थाओं द्वारा मनाया जाता है. पहला विश्व स्तनपान सप्ताह 1992 में World Alliance for Breastfeeding Action (WABA) द्वारा मनाया गया था.

बाल अधिकारों पर WHO के कन्वेंशन के अनुसार प्रत्येक नवजात शिशु को अच्छे पोषण का अधिकार है.

12-18 फरवरी: राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद का 66वां स्थापना दिवस

12 से 18 फरवरी को ‘राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह’ (National Productivity Week) मनाया गया था. इसका उद्देश्य भारत के सभी क्षेत्रों में उत्पादकता और गुणवत्ता जागरूकता को प्रोत्साहित करना और बढ़ावा देना है. यह सप्ताह राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर मनाया जाता है. 2024 के राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह का थीम ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) – आर्थिक विकास के लिए उत्पादकता इंजन’ (Artificial Intelligence (AI) – Productivity Engine for Economic Growth) है.

12 फरवरी: उत्पादकता दिवस
इस वर्ष 12 फरवरी, 2024 को NPC का 66वां स्थापना दिवस था. NPC अपने स्थापना दिवस को ‘उत्पादकता दिवस’ के रूप में मनाती है.

राष्ट्रीय उत्‍पादकता परिषद: एक दृष्टि

  • राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (DIPP) के अधीन एक राष्‍ट्रीय स्‍वायत्‍त संगठन है.
  • राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद का गठन भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में उत्‍पादकता को प्रोत्साहन देने के लिये किया गया था. इसके अलावा NPC सरकार की उत्‍पादकता संवर्द्धन योजनाओं को भी कार्यान्‍वित करता है.
  • भारत सरकार ने वर्ष 1958 में एक पंजीकृत सोसाइटी के तौर पर इसकी स्‍थापना की थी. यह एक बहुपक्षीय, गैर-लाभकारी संगठन है.
  • NPC टोक्यो स्थित ‘एशियन प्रोडक्‍टिविटी आर्गेनाईज़ेशन’ (APO) के एक घटक के रुप में इसके कार्यक्रमों को भी कार्यान्‍वित करता है. APO एक अंतर-सरकारी निकाय है जिसका भारत एक संस्‍थापक सदस्‍य है.

गोवा में भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 आयोजित किया गया

गोवा में 6 से 9 फ़रवरी तक भारत ऊर्जा सप्ताह (India Energy Week) 2024 का आयोजन किया गया था. यह भारत की एकमात्र ऊर्जा प्रदर्शनी और सम्मेलन है, जो संपूर्ण ऊर्जा मूल्य श्रृंखला को एक मंच प्रदान करती है. यह भारत के ऊर्जा पारगमन लक्ष्यों के लिए उत्प्रेरक का काम करती है.

मुख्य बिन्दु

  • भारत ऊर्जा सप्ताह आयोजन में 120 से ज़्यादा देशों के 4,000 से ज़्यादा प्रतिनिधि और विभिन्न देशों के 17 ऊर्जा मंत्रियों ने हिस्सा लिया था. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत ऊर्जा सप्‍ताह के दौरान ऊर्जा क्षेत्र की शीर्ष कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से बातचीत की. उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र की वृद्धि को और प्रोत्साहन देने के लिए सुधारों की प्रक्रिया तेज करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई.
  • इससे पहले कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में अगले पांच से छह वर्ष में ऊर्जा क्षेत्र में 67 अरब डॉलर का निवेश होगा.
  • प्रधानमंत्री गोवा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 1330 करोड रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास भी किया.

9-25 नवंबर: विश्व धरोहर सप्ताह

प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर से 25 नवंबर तक के सप्ताह को विश्व धरोहर सप्ताह (World Heritage Week) के रूप में मनाया जाता है. यह सप्ताह सांस्कृतिक धरोहरों और स्मारकों के संरक्षण और सुरक्षा के बारे में लोगों को प्रोत्साहित करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

यह सप्ताह यूनेस्को और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा मनाया जाता है. भारत में विश्व धरोहर सप्ताह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा मनाया जाता है.

इसके विश्व धरोहर दिवस अथवा विश्व विरासत दिवस, (World Heritage Day) प्रतिवर्ष 18 अप्रैल को मनाया जाता है.

नई दिल्‍ली में वर्ल्‍ड फूड इंडिया 2023 प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 3 से 5 नवंबर तक वर्ल्‍ड फूड इंडिया (World Food India) 2023 प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था.

  • इस कार्यक्रम का आयोजन खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्रालय द्वारा किया गया था. इसका लक्ष्‍य विश्‍व को भारत की समृ‍द्ध भोजन संस्‍कृति से परिचित करना था.
  • वर्ल्ड फूड इंडिया का उद्देश्य भारत को दुनिया की खाद्य टोकरी के रूप में प्रदर्शित करना है और 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाना भी है.

4-10 अक्टूबर: विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह, स्पुतनिक-1 के प्रक्षेपण के उपलक्ष्य में मनाया जाता है

प्रत्येक वर्ष 4 से 10 अक्टूबर को विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह (World Space Week) के रूप में मनाया जाता है. यह अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी का एक अन्तर्राष्ट्रीय वार्षिक उत्सव है.

इस वर्ष यानी 2023 के विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह का विषय ‘अंतरिक्ष और उद्यमिता’ (Space and Entrepreneurship) है.

विश्व अन्तरिक्ष सप्ताह, विश्व के पहले मानव निर्मित उपग्रह स्पुतनिक-1 के प्रक्षेपण के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. स्पुतनिक-1 का प्रक्षेपण 4 अक्टूबर 1957 को तत्कालीन सोवियत संघ द्वारा किया गया था.

1 से 30 सितंबर: राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है

1 से 30 सितंबर 2023 तक के छठा राष्ट्रीय पोषण माह (6th National Nutrition Month) के रूप में मनाया जा रहा है. इस वर्ष का उद्देश्य जीवन-चक्र दृष्टिकोण के माध्यम से कुपोषण से व्यापक रूप से निपटना है. इस वर्ष का विषय ‘सुपोषित, साक्षर और सशक्त भारत’ है.

पोषण माह का केंद्र बिंदु गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था सहित मानव जीवन के महत्वपूर्ण चरणों के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है. इस दौरान कई स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिसमें सबसे प्रमुख है बच्चे का पोषण युक्त स्वास्थ्य.

पोषण अभियान (POSHAN Abhiyaan)

पोषण अभियान गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली मां, बच्चों और किशोरियों के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार के लिए भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है. यह अभियान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 मार्च 2018 को शुरू किया गया था. पोषण (POSHAN) का पूर्ण रूप ‘Prime Minister’s Overarching Scheme for Holistic Nutrition’ है.

1-7 अगस्त: विश्व स्तनपान सप्ताह से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week- WBW) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य स्तनपान को प्रोत्साहन तथा समर्थन देना है. स्तनपान, बच्चे के जीवन और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण व कम लागत वाला प्रयास है.

विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 की थीम

इस वर्ष (2023) के स्तनपान सप्ताह की थीम (मुख्य विषय)- ‘आइए स्तनपान कराएं और काम करें, काम करें!’ (Let’s make breastfeeding and work, work!) है.

यह दिवस UNICEF, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और उनके सहयोगी संस्थाओं द्वारा मनाया जाता है. पहला विश्व स्तनपान सप्ताह 1992 में World Alliance for Breastfeeding Action (WABA) द्वारा मनाया गया था.

बाल अधिकारों पर WHO के कन्वेंशन के अनुसार प्रत्येक नवजात शिशु को अच्छे पोषण का अधिकार है.