UNHRC में रूस के स्थान पर चेक गणराज्य को शामिल करने को मंजूरी

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में रूस के स्थान पर चेक गणराज्य को शामिल करने को मंजूरी दी है. यह मंजूरी संयुक्त राष्ट्र महासभा में सदस्य देशों के मतदान के आधार पर किया गया.

इसके पहले यूक्रेन में रूसी सैनिकों द्वारा मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन के आरोपों पर हुए मतदान के बाद रूस को इस निकाय से निलंबित कर दिया गया था. चेक गणराज्य 31 दिसंबर 2023 तक UNHRC सीट पर बना रहेगा.

मुख्य बिंदु

  • चेक गणराज्य 47 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की रिक्त सीट के लिए एकमात्र उम्मीदवार था. जिनेवा स्थित परिषद की सीटों को क्षेत्रीय समूहों में विभाजित किया गया है और रूस के स्थान पर पूर्वी यूरोप से किसी देश को शामिल किया जाना था.
  • गुप्त मतदान में महासभा के 193 सदस्यों में से 180 सदस्यों ने मतपत्र जमा किए. नतीजा यह रहा कि 157 देश चेक गणराज्य के पक्ष में रहे और 23 अनुपस्थित रहे.
  • महासभा ने 7 अप्रैल को रूस को मानवाधिकार परिषद से निलंबित करने के लिए 24 के मुकाबले 93 वोट से मंजूरी दी थी. इस दौरान 58 सदस्य अनुपस्थित रहे. परिषद से रूस को निलंबित करने का प्रस्ताव अमेरिका ने रखा था.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC): एक दृष्टि

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने मानवाधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से UNHRC को 2006 में स्थापित किया था. UNHRC का मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जिनेवा में है.
  • UNHRC में अफ्रीका के लिए 13, एशिया के लिए 13, पूर्वी यूरोप के लिए 6, लैटिन अमेरिका और कैरिबियन के लिए 8, और पश्चिमी यूरोपीय और अन्य समूह (WEOG) के लिए 7 सीटें आवंटित हैं.

शेख मोहम्मद को UAE का राष्ट्रपति चुना गया, मौजूदा राष्ट्रपति शेख खलीफा का निधन

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान को संयुक्त अरब अमारात (UAE) का राष्ट्रपति चुना गया है. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति और अबू धावी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नह्यान का स्थान लिया है, जिनका निधन हो गया था.

नए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद का चुनाव फेडरल सुप्रीम काउंसिल ने किया. शेख मोहम्मद ने फेडरल सुप्रीम काउंसिल के सदस्यों से मुलाकात की. इस परिषद में संयुक्त अरब अमारात के सात अमारातों के शासक शामिल हैं.

शेख़ ख़लीफा बिन ज़ायद अल नाहयान का निधन

UAE के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नह्यान का निधन 14 मई को हो गया था. उन्होंने 3 नवंबर, 2004 से संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में कार्य किया.

शेख खलीफा बिन जाएद अल नाहयान के नेतृत्व में भारत और संयुक्त अरब अमारात के संबंध परस्पर हितों की दृष्टि से काफी सफल रहे हैं.

श्रीलंका में रानिल विक्रमसिंघे ने नये प्रधानमंत्री का पदभार संभाला

श्रीलंका में यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रमसिंघे ने नये प्रधानमंत्री का पदभार संभाल लिया है. राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्ष ने 12 मई को कोलंबो में उन्हें पद की शपथ दिलाई.

  • इससे पहले महिन्दा राजपक्ष ने देश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों और हिंसक हमलों के बाद प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र दे दिया था. उनके त्याग-पत्र से मंत्रिमंडल स्वतः भंग हो गया था. महिन्दा राजपक्ष राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्ष के भाई है. श्रीलंका में खराब आर्थिक नीतियों के कारण प्रदर्शनकारी राजपक्ष बंधुओं के त्याग-पत्र की मांग कर रहे हैं.
  • श्री विक्रमसिंघे को राजनीतिक और आर्थिक संकट से घिरे द्वीप देश श्रीलंका में स्थिरता लाने के प्रयास में फिर से प्रधानमंत्री बनाया गया है. राष्ट्रपति की ओर से 73 वर्षीय विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री नियुक्त करने को देश में हिंसा समाप्त करने और अंतर्राष्ट्रीय विश्वसनीयता बहाल करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
  • भारी ऋण के संकट से जूझ रहा श्रीलंका दिवालिया होने के कगार पर है और देश में ईंधन, भोजन और अन्य आवश्यक सामग्रियों का भयंकर अभाव है. इस बीच, राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 17 मई को चर्चा होगी.

यून सुक-इयोल ने दक्षिण कोरिया के नए राष्‍ट्रपति के रूप में पद भार ग्रहण किया

यून सुक-इयोल (Yoon Suk-yeol) ने दक्षिण कोरिया के 13वें राष्ट्रपति के रूप में पद भार ग्रहण किया है. उन्होंने 10 मई को सियोल की नेशनल असेंबली में नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. उन्होंने राष्ट्रपति के रूप में मून जे-इन की जगह ली है, जिनका पांच वर्ष का कार्यकाल 10 मई को पूर्ण हो गया था.

  • यून सुक-इयोल दक्षिण कोरिया में विपक्ष के उम्मीदवार और पूर्व शीर्ष अधिवक्ता हैं. उन्हें मार्च 2022 में हुए चुनाव में देश का नया राष्‍ट्रपति चुना गया था.
  • इस चुनाव में पीपल पावर पार्टी के उम्‍मीदवार यून सुक इयोल का मुकाबला उदारवादी सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार और ग्योंगी प्रांत के पूर्व गर्वनर उदारवादी ली जेई-म्युंग के बीच था.

दूसरे विश्व युद्ध में विजय की स्मृति में रूस में 77वां विजय दिवस मनाया गया

रूस में 9 मई को 77वां विजय दिवस (Victory Day) मनाया गया था. यह दिवस दूसरे विश्व युद्ध में तत्कालीन सोवियत संघ (USSR) के विजय की स्मृति में मनाया जाता है. इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन मॉस्‍को में किया गया था. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन देश को संबोधित किया था.

मुख्य तथ्य

  • ये 8 मई 1945 को नाजी जर्मनी की हार और आत्मसमर्पण के साथ यूरोप में द्वितीय विश्व युद्ध के अंत का भी प्रतीक माना जाता है.
  • पश्चिमी सोवियत संघ को जीतने के उद्देश्य से 22 जून 1941 को जर्मन सेना ने सोवियत संघ पर आक्रमण शुरू किया था. इस आक्रमण का कोड ऑपरेशन बारब्रोसा (Operation Barbarossa) था.
  • उस समय एडोल्फ़ हिटलर (1889–1945) जर्मन शासक था. वे “राष्ट्रीय समाजवादी जर्मन कामगार पार्टी” (NSDAP) के नेता थे. इस पार्टी को प्रायः “नाज़ी पार्टी” के नाम से जाना जाता है.
  • दूसरे विश्व युद्ध में 2.7 करोड़ सोवियत नागरिक मारे गए थे जो किसी भी देश में होने वाली सबसे अधिक जनहानि थी. रूसी इस युद्ध को ग्रेट पेट्रिओटिक वॉर के रूप में याद करते हैं.

जॉन ली का-चिउ को हांगकांग का अगला मुख्य कार्यकारी चुना गया

हांगकांग के पूर्व सुरक्षा प्रमुख जॉन ली का-चिउ (John Lee Ka-chiu) को अगला नेता (मुख्य कार्यकारी) चुना गया है. हांगकांग की चुनाव समिति ने 8 मई को हुए चुनाव में जॉन ली को हांगकांग के अगले मुख्य कार्यकारी के रूप में चुना. इस चुनाव समिति में करीब 1,500 सदस्य शामिल हैं, जिसमें से अधिकतर चीन समर्थक हैं.

ली इस चुनाव में शामिल इकलौते उम्मीदवार थे और उन्हें समिति के सभी 1,500 सदस्यों में से ज्यादातर यानी 99 फीसदी से अधिक ने वोट दिया.

मुख्य बिंदु

  • जॉन ली 1 जुलाई को मौजूदा नेता कैरी लैम की जगह लेंगे. लैम के पांच साल के कार्यकाल में उनके इस्तीफे की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन हुए, प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की गयी थी.
  • 2021 में हांगकांग के चुनावी कानूनों में बड़े बदलाव किए गए थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल चीन के प्रति वफादार को ही शहर की कमान मिले. हांगकांग में विधायिका को भी पुनर्गठित किया गया था, ताकि विपक्ष की आवाज दबाई जा सके.
  • हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक खेमा लंबे समय से सार्वभौमिक मताधिकार की मांग कर रहा है. वर्ष 2014 की ‘अम्ब्रेला क्रांति’ और 2019 के सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान भी यह एक प्रमुख मांग थी.
  • वह 2020 में चीन द्वारा हांगकांग पर लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के कट्टर समर्थक हैं, जिसका उद्देश्य असंतोष को खत्म करना है.
  • ली की निगरानी में हांगकांग नेशनल पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. यह पार्टी हांगकांग में लोकतंत्र का समर्थन करती है. इस पार्टी पर वर्ष 2018 में प्रतिबंध लगा दिया गया था.

हांगकांग: एक दृष्टि

  • हांगकांग, आधिकारिक तौर पर स्वायत्तता प्राप्त चीन का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है. यहाँ “एक देश, दो कानून” के तहत विदेशी मामलों और रक्षा को छोड़कर यहाँ उच्च स्तर की स्वायत्तता प्राप्त है. विदेशी मामले और रक्षा चीन सरकार की जिम्मेदारी है.
  • हांगकांग की अपनी मुद्रा, कानून प्रणाली, राजनीतिक व्यवस्था, अप्रवास पर नियंत्रण, सड़क के नियम हैं और चीन से अलग यहां की रोजमर्रा के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलु हैं.
  • चीन ने हांगकांग (ब्रिटेन का उपनिवेश) को ब्रिटेन से सन् 1898 में 99 साल के पट्टे पर खरीदा गया था. यह पट्टा 1997 में समाप्त हो गया.  ब्रिटेन ने चीन को एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (SAR) के रूप में वापस कर दिया.

अमेरिकी उद्योगपति ऐलोन मस्‍क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर का अधिग्रहण किया

चर्चित अमेरिकी उद्योगपति ऐलोन मस्‍क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण कर लिया है. यह अधिग्रहण सौदा 44 अरब डॉलर का है, जिसकी घोषणा ट्विटर ने 25 अप्रैल को की. ट्विटर कंपनी के बोर्ड ने अरबपति एलोन मस्‍क के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

मुख्य बिंदु

  • एलोन मस्क ने ट्विटर को एक निजी संगठन बनाने की योजना बनाई है. ट्विटर बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित इस समझौते के अंतर्गत ट्विटर के शेयर सूची से हटा दिए जाएंगे और इसका निजीकरण कर दिया जाएगा.
  • सौदे की शर्तों के अनुसार शेयरधारकों को उनके स्वामित्व वाले ट्विटर स्टॉक के प्रत्येक शेयर के लिए 54.20 डॉलर नकद प्राप्त होंगे.
  • ऐलोन मस्‍क दक्षिण अफ्रीका में जन्मे अमेरिकी उद्यमी, निवेशक और इंजीनियर हैं. एलन अंतरिक्ष यान निर्माता और प्रक्षेपण कंपनी ‘स्पेसएक्स’ के संस्थापक, सीईओ और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सह-संस्थापक, सीईओ हैं.
  • एलन को फ़ोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया है.
  • सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) की स्थापना 21 मार्च 2006 को हुई थी. जिसके बाद अब तक इसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है. ब्रेट टेलर ट्विटर बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष हैं.

फ्रांस में एमैनुअल मैक्रों दूसरे कार्यकाल के लिए राष्‍ट्रपति निर्वाचित हुए

फ्रांस में वर्तमान राष्‍ट्रपति एमैनुअल मैक्रों दूसरे कार्यकाल के लिए राष्‍ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. 44 वर्षीय मैक्रों बीस वर्ष में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने वाले पहले राष्‍ट्रपति हैं. बीस वर्ष पहले श्री ज़्याक शिराक दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए थे.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 24 अप्रैल को निर्णायक चरण का मतदान हुआ था. इस चरण में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और दक्षिणपंथी मरीन ली पेन के बीच मुकाबला था. मैक्रों ने 58.2 प्रतिशत वोटों के साथ राष्‍ट्रपति चुनाव जीत लिया जबकि मरीन लीपेन को 41.8 प्रतिशत वोट मिले. 2017 के चुनाव में मैक्रों ने ली पेन को पराजित कर 39 साल की उम्र में  फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति बने थे.

इजरायल ने ‘आयरन बीम’ लेजर मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का परीक्षण किया

इजरायल ने 15 अप्रैल को लेजर मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम (laser missile defence system) ‘आयरन बीम’ (Iron Beam)  का परीक्षण किया था. विश्व में किस देश द्वारा किया गया यह पहला  लेजर आधारित मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का सफल परीक्षण है. इजरायल ने इस मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का नाम ‘आयरन बीम’ दिया है. इस लेजर वेपन को जमीन, हवा और समुद्र में तैनात किया जा सकता है.

मुख्य बिंदु

  • परीक्षण में इस डिफेंस सिस्‍टम ने मोर्टार, रॉकेट और एंटी टैंक मिसाइलों द्वारा किये गये परीक्षण हमले को नष्ट कर दिया.
  • इसके एक वार के इस्तेमाल में आने वाला खर्च केवल 267 रुपये है. इजरायल हमास के रॉकेट हमलों को रोकने के लिए कई वर्षों से अपने काफी महंगे आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम का उपयोग कर रहा था जिसका इस्तेमाल काफी महंगा था.
  • आयरन डोम की जगह लेने वाले इस आयरन बीम डिफेंस सिस्‍टम को देश के हवाई रक्षा कवच को मजबूत करने के लिए बनाया गया है.

पाकिस्तान में शहबाज शरीफ ने 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

पाकिस्तान में 11 अप्रैल को शहबाज शरीफ ने 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्हें सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी ने शपथ दिलाई. इससे पहले पाकिस्तान की संसद ने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार शहबाज शरीफ को देश का नया प्रधानमंत्री चुना था.

शहबाज शरीफ, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पार्टी के प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के भाई हैं. उन्हें 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में 174 वोट मिले.

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था. इमरान खान पाकिस्तान के इतिहास में ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव से पद से हटाया गया है. 1947 में पाकिस्तान की आजादी के बाद से देश का कोई भी प्रधानमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने रूस को मानवाधिकार परिषद से निलंबित किया

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने रूस को मानवाधिकार परिषद (UNHRC) से निलंबित कर दिया है. यूक्रेन के बुचा शहर में हत्याओं के बाद यह कदम उठाया गया है.

मुख्य बिंदु

  • रूस को UNHRC से निलंबित करने के प्रस्ताव पर 8 अप्रैल को मतदान हुआ था. यह प्रस्ताव अमेरिका सहित कई देशों द्वारा लाया गया था.
  • इस प्रस्ताव पर 93 देशों ने रूस को UNHRC से बाहर करने के पक्ष में वोट किया. भारत सहित 58 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. चीन सहित 24 देशों ने रूस को बाहर करने के प्रस्ताव के खिलाफ वोट दिया.
  • यूक्रेन के बुचा से रूसी सैनिकों की वापसी के बाद शहर में दर्जनों लोगों के मृत पाए गये थे. इसकी दुनिया भर में निंदा हुई थी, लेकिन मॉस्को ने इन खबरों को फर्जी करार दिया था.
  • रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने नागरिकों की मौत में किसी भी भागीदारी से इनकार किया. उन्‍होंने यू्क्रेनी अधिकारियों पर खबरों को ‘गढ़ने’ का आरोप लगाया है.

UNHRC: एक दृष्टि

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने दुनिया भर में मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए UNHRC की स्थापना 15 मार्च 2006 को की थी. UNHRC, मानवाधिकार उल्लंघनों की भी जांच करता है.
  • वर्तमान में UNHRC के 47 सदस्य देश हैं. UNHRC के वर्तमान अध्यक्ष फेडरिको विलेगास (Federico Villegas) हैं.
  • UNHRC से किसी सदस्य को निलंबित करने के लिए महासभा में दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होती है.

विक्टर ओर्बन चौथी बार हंगरी के नए प्रधानमंत्री चुने गये

विक्टर ओर्बन (Viktor Orban) को हंगरी का नया प्रधानमंत्री चुना गया है. हंगरी में 3 अप्रैल को संसदीय आम चुनाव हुए थे, जिसमें विक्टर ओर्बन के ‘फ़ाइड्ज़ पार्टी’ को स्पष्ट बहुमत मिला था. वह लगातार चौथे कार्यकाल के लिए हंगरी के प्रधानमंत्री चुने गये हैं.

प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भी बड़ा समर्थक माना जाता है. ओर्बन की अकसर यूरोपीय संघ द्वारा लोकतंत्र को कमजोर करने और कथित भ्रष्टाचार कृत्यों पर गौर ना करने के लिए आलोचना की जाती है.

हंगरी मध्य यूरोप में स्थित एक देश है और इसकी सीमा स्लोवाकिया, यूक्रेन, रोमानिया, सर्बिया, क्रोएशिया, स्लोवेनिया और ऑस्ट्रिया से लगती है.