डेली कर्रेंट अफेयर्स
विपणन वर्ष 2024-25 के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा
मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने वर्ष 2024-25 के लिए खरीफ की 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. यह निर्णय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में 17 जून को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया था. नए MSP पर दो लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे.
मुख्य बिन्दु
- फसल वर्ष 2023-24 के लिए सामान्य श्रेणी के धान का MSP 117 रुपये बढ़ाकर 2300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.
- कपास का नया MSP 7121 और एक दूसरी किस्म के लिए 7521 रुपए पर मंजूरी दी है जो पिछली MSP से 501 रुपए ज्यादा है. तिल 632 रुपये प्रति क्विंटल और अरहर दाल 550 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है.
- 2024-25 खरीफ के लिए हाल ही में घोषित MSP में, किसानों को उत्पादन लागत पर सबसे अधिक मार्जिन बाजरा (77 प्रतिशत), इसके बाद तुअर (59 प्रतिशत), मक्का (54 प्रतिशत), और उड़द ( 52 प्रतिशत) पर है.
मुख्य खरीफ फसलें
धान (चावल), मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, मूंगफली, गन्ना, सोयाबीन, उडद, तुअर, कुल्थी, जूट, सन, कपास आदि. खरीफ की फसलें जून जुलाई में बोई जाती हैं और सितंबर-अक्टूबर में काट लिया जाता है.
MSP (Minimum Support Price) क्या है?
- MSP (Minimum Support Price) यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य वह कीमत होती है, जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है. इसे सरकारी भाव भी कहा जा सकता है.
- सरकार हर साल फसलों की MSP तय करती है ताकि किसानों की उपज का वाजिब भाव मिल सके. इसके तहत सरकार फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया, नैफेड जैसी सरकारी एजेसिंयों की मदद से किसानों की फसलों को खरीदती है.
विनोद गणात्रा ‘नेल्सन मंडेला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बने
विश्व स्तर पर प्रशंसित भारतीय फिल्म निर्माता विनोद गनात्रा को दक्षिण अफ्रीका के प्रतिष्ठित ‘नेल्सन मंडेला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ (Nelson Mandela Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया है.
मुख्य बिन्दु
- उन्हें 7वें नेल्सन मंडेला बाल फिल्म महोत्सव में 17 जून को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बच्चों के लिए सिनेमा की दुनिया में उनके योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है.
- विनोद गणात्रा ‘नेल्सन मंडेला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
- गणात्रा ने 36 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं, जिनमें उनके बच्चों के कार्यक्रम ‘बैंगन राजा’ के लिए दूरदर्शन से मिला ‘जानकीनाथ गौर पुरस्कार’ भी शामिल है.
- वह अपनी गुजराती फिल्म ‘हारुन-अरुण’ के लिए शिकागो में ‘लिव उलमान शांति पुरस्कार’ पाने वाले एकमात्र भारतीय फिल्म निर्माता हैं.
- गणात्रा ने 400 से ज़्यादा डॉक्यूमेंट्री और न्यूज़रील का संपादन और निर्देशन किया है, साथ ही बच्चों और युवाओं के लिए 25 बहुभाषी टेलीविज़न कार्यक्रम भी बनाए हैं.
यूक्रेन में शांति पर शिखर सम्मेलन, भारत ने विज्ञप्ति का समर्थन करने से इनकार किया
यूक्रेन में शांति को लेकर 15-16 जून को स्विट्जरलैंड के बर्गेनस्टॉक शहर में एक शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था. सम्मेलन में यूरोप, एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 90 से अधिक देशों और चार अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भाग लिया था. रूस ने सम्मेलन में भाग लेने से इनकार कर दिया था.
मुख्य बिन्दु
- इस शिखर सम्मेलन में कई देशों ने यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन किया और सभी पक्षों से संघर्ष का स्थायी समाधान खोजने का आह्वान किया गया.
- शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) पवन कपूर ने किया था. भारत ने इस सम्मेलन की समाप्ति के बाद जारी विज्ञप्ति का समर्थन करने से इनकार कर दिया.
- भारत ने कहा कि अगर शांति समाधान दोनों पक्षों को स्वीकार्य हो तो क्षेत्र में स्थायी शांति हो सकती है.
- भारत का रुख यह था कि रूस की भागीदारी के बिना क्षेत्र में कोई शांति नहीं हो सकती और चूंकि विज्ञप्ति रूस के दृष्टिकोण को ध्यान में रखे बिना जारी की गई थी, इसलिए भारत ने विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया.
- भारत के अलावा, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मैक्सिको और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) उन प्रमुख देशों में से थे, जिन्होंने अंतिम विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर नहीं किए.
- रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत 24 फरवरी 2022 को हुई जब रूसी राष्ट्रपति वाल्दिमीर पुतिन ने यूक्रेन को पश्चिमी सैन्य गठबंधन उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में शामिल होने से रोकने के लिए यूक्रेन में अपने सैनिक भेजे.
21 जून: विश्व संगीत दिवस
प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व संगीत दिवस (World Music Day) मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य लोगों को संगीत के प्रति जागरूक करना है ताकि लोगों का विश्वास संगीत से न उठे.
विश्व संगीत दिवस को ‘फेटे डी ला म्यूजिक’ (Fête de la Musique) के नाम से भी जाना जाता है. इसका अर्थ म्यूजिक फेस्टिवल है.
विश्व संगीत दिवस की शुरुआत सन 1982 में फ्रांस में हुई थी जिसका श्रेय तात्कालिक सांस्कृतिक मंत्री श्री जैक लो को जाता है.
21 जून: विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस
प्रत्येक वर्ष 21 जून को ही ‘विश्व हाइड्रोग्राफी डे’ (World Hydrography Day) मनाया जाता है. यह दिवस हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण और जल के महत्व को प्रचारित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
यह दिवस एक वार्षिक उत्सव के रूप में अंतरराष्ट्रीय जल सर्वेक्षण संगठन (International Hydrographic Organization) द्वारा अपनाया गया था.
हाइड्रोग्राफी क्या है?
हाइड्रोग्राफी पृथ्वी पर मौजूद नदी, झील तालाब और समुद्र के जलभंडार का विवरण देता है. इसका प्रमुख उद्देश्य नेविगेशन (जहाज और नाव के संचालन) में सुबिधा के लिए डेटा उपलब्ध करना है.
भारत और अमरीका के बीच उभरती प्रौद्योगिकी पहल पर वार्षिक बैठक
भारत और अमरीका के बीच महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी पहल (U.S.-India Initiative on Critical and Emerging Technology) पर दूसरी वार्षिक बैठक 17-18 जून को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और संयुक्त राज्य अमेरिका के NSA जेक सुलिवन ने की थी.
मुख्य बिन्दु
- दोनों NSA ने सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी और विनिर्माण, टिकाऊ कृषि और खाद्य सुरक्षा पर सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया.
- वे स्वच्छ ऊर्जा, महामारी संबंधी तैयारियों और अन्य महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमत हुए.
- भारत और अमेरिका अगले पांच वर्षों तक यूएस-इंडिया ग्लोबल चैलेंजेज इंस्टीट्यूट को 90 मिलियन डॉलर की राशि प्रदान करेंगे.
- अमेरिका की जनरल एटॉमिक्स कंपनी और भारतीय कंपनी 3rdiTech संयुक्त रूप से सेमीकंडक्टर डिजाइन और विनिर्माण के सह-विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगी.
- भारत-अमेरिका क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (ICET) पहल: एक दृष्टि
- मई 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भारत-अमेरिका क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (ICET) पहल पर सहमति बनी थी.
- ICET पहल का उद्देश्य दोनों देशों के शैक्षणिक संस्थानों और व्यवसायों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी, रक्षा और औद्योगिक सहयोग का विस्तार करना था.
- ICET पहल दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष, अर्धचालक, उन्नत दूरसंचार, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम, जैव प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा में रणनीतिक सहयोग को विस्तारित करने पर केंद्रित है.
- पहली ICET बैठक जनवरी 2023 में अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में आयोजित की गई थी.
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) संयुक्त रूप से सिंथेटिक एपर्चर रडार उपग्रह का विकास और प्रक्षेपण करेंगे.
- नासा, इसरो के अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष उड़ानों और मानव अंतरिक्ष मिशनों में प्रशिक्षण प्रदान करेगा.
20 जून: विश्व शरणार्थी दिवस
प्रत्येक वर्ष 20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य शरणार्थियों के संघर्ष और योगदान को याद करना है.
विश्व शरणार्थी दिवस 2024 की थीम
इस वर्ष यानी 2024 में विश्व शरणार्थी दिवस का मुख्य विषय (थीम)- ‘एक ऐसे विश्व के लिए जहां शरणार्थियों का स्वागत किया जाता है’ (For a World Where Refugees Are Welcomed) है.
विश्व शरणार्थी दिवस का इतिहास
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने प्रत्येक वर्ष विश्व शरणार्थी दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा 2000 में की थी. इसे दिवस घोषित करने से पहले 20 जून को कई देशों में अफ्रीकी शरणार्थी दिवस औपचारिक रूप से मनाया गया था.
शरणार्थी (Refugee) क्या है?
शरणार्थी यानि शरण में उपस्थित असहाय, लाचार, निराश्रय तथा रक्षा चाहने वाले व्यक्ति या उनके समूह को कहते हैं. इस प्रकार वह व्यक्ति विशेष या उनका समूह जो किसी भी कारणवश अपना घरबार या देश छोड़कर अन्यत्र के शरणांगत हो जाता है, वह शरणार्थी कहलाता है.
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के अनुसार, विश्व में सबसे अधिक (6.6 मिलियन, 68%) शरणार्थी सीरिया से हैं. इसके बाद वेनेजुएला (3.7 मिलियन), अफगानिस्तान (2.7 मिलियन), दक्षिण सूडान (2.2 मिलियन) और म्यांमार (1.1 मिलियन) देशों से हैं.
19 जून: विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस
प्रत्येक वर्ष 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस (World Sickle Cell Day) मनाया जाता है. यह दिन सिकल सेल रोग, इसके उपचार के उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर में इस रोग पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए मनाया जाता है.
विश्व सिकल सेल दिवस 2024 का थीम (विषय)- प्रगति के माध्यम से आशा: विश्व स्तर पर सिकल सेल देखभाल को आगे बढ़ाना (Hope Through Progress: Advancing Sickle Cell Care Globally) था.
इतिहास
संयुक्त राष्ट्र ने हर वर्ष 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा वर्ष 2008 में की गई थी. पहला विश्व सिकल सेल दिवस वर्ष 2009 में मनाया गया था.
सिकल सेल रोग क्या है?
- सिकल सेल रोग (SCD) एनीमिया (रक्ताल्पता) लाल रक्त कणिकाएं (RBC) की एक प्रमुख वंशानुगत असामान्यता है.
- सामान्य अवस्था में RBC गोलाकार होती है और उनका जीवनकाल 120 दिन तक होता है. परन्तु सिकल सेल रोग में RBC का आकार अर्धचंद्र/हंसिया (sickle) की तरह होता है और इनका जीवनकाल मात्र 10-20 तक ही होता है.
- ये असामान्य आकार की RBC कठोर और चिपचिपी हो जाती हैं और रक्त वाहिकाओं में फंस जाती हैं, जिससे शरीर के कई हिस्सों में रक्त और ऑक्सीजन का प्रवाह कम या रुक जाता है.
- यह RBC के जीवन काल को भी कम करता है तथा एनीमिया का कारण बनता है, जिसे सिकल सेल एनीमिया (रक्ताल्पता) के नाम से जाना जाता है. इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को बार-बार ब्लड ट्रांसफ्यूज़न की ज़रुरत पड़ती है.
सिकल सेल उन्मूलन मिशन-2047
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जुलाई 2023 को मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल उन्मूलन मिशन-2047 का शुभारंभ किया गया था.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
18वां मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024
18वां मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 15-21 जून तक मुम्बई में आयोजित किया जा रहा है. महोत्सव में 59 देशों की 61 भाषाओं में कुल 314 फिल्म प्रदर्शित की जा रही है.
IFC बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना में निवेश करेगी
अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) ने राजस्थान में स्थित ब्रुकफील्ड के बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना में 105 मिलियन डॉलर (लगभग 871 करोड़ रुपये) का निवेश करने पर सहमति व्यक्त की है. IFC, विश्व बैंक समूह की एक एकमात्र सहायक संस्था है जो निजी क्षेत्र की कंपनियों को वित्त प्रदान करती है.
ट्रेंट बोल्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. ट्रेंट बोल्ट ने 78 टेस्ट मैचों खेले हैं जिसमे उन्होने 317 विकेट लिए. वह रिचर्ड हैडली (431 विकेट), लंबे समय से नए गेंद के साथी टिम साउदी (380 टेस्ट विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी (361) के बाद टेस्ट प्रारूप में न्यूजीलैंड के लिए चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
सुब्बैया नल्लामुथु 18वें वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित
प्रसिद्ध वन्यजीव फिल्म निर्माता सुब्बैया नल्लामुथु प्रतिष्ठित 18वें वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार मुंबई में चल रहे 18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रदान किया गया.