जम्मू-काश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को कुछ आतंकवादियों ने कई पर्यटकों की हत्या कर दी. इस हत्या की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है.
भारत ने इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. प्रधानमंत्री आवास पर 23 अप्रैल को हुई मंत्रिमंडल की सुरक्षा कार्य समिति की बैठक में यह जानकारी दी गई.
भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 का सिंधु जल समझौता रोक दिया गया है और तत्काल प्रभाव से अटारी एकीकृत सीमा चौकी बंद कर दी गयी है.
सार्क वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं मिलेगी. उन्हें पहले से जारी वीजा़ रद्द माने जाएंगे. इस वीजा़ के तहत भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ना होगा.
नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा सलाहकारों को एक सप्ताह के अंदर भारत छोड़ना होगा. भारत भी अपने रक्षा सलाहकारों को इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से वापस बुला लेगा.
दोनों देशों के उच्चायोगों में यह पद रद्द माने जाएंगे. उच्चायोगों से सलाहकारों के पांच सहयोगी कर्मचारियों को भी हटाया जाएगा. 1 मई तक उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या 55 से कम करके 30 की जाएगी.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-04-27 20:28:232025-04-27 20:28:23पहलगाम में आतंकी हमला, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाये