आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्वकप कप लीमा में समापन

  • आईएसएसएफ़ निशानेबाजी विश्वकप कप (ISSF Shooting World Cup) का आयोजन पेरू की राजधानी लीमा में 13-22 अप्रैल 2025 तक किया गया था. इसका आयोजन खेल की विश्व शासी संस्था, आईएसएसएफ द्वारा किया गया था.
  • यह 2025 के आईएसएसएफ़ कैलेंडर का दूसरा विश्व कप था. साल का पहला विश्व कप 1-10 अप्रैल 2025 तक अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया गया था.
  • भारतीय निशानेबाजों इस प्रतियोगिता में अपना अभियान 2 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 7 पदकों  के साथ समाप्त किया.
  • पदक तालिका में भारत चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर रहा. ब्यूनस आयर्स में भारतीय दल ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 8 पदक जीते थे और पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा था.
  • ब्यूनस आयर्स स्पर्धा की तरह लीमा में स्वर्ण पदक विजेता ने साल के अंत में होने वाले 2025 आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल के लिए अर्हता प्राप्त की. यह फ़ाइनल 4-9 दिसंबर 2025 तक दोहा, कतर में आयोजित किया जाएगा.
  • भारत ने लीमा में 2 स्वर्ण पदक जीते. सुरुचि सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. सुरुचि ने ब्यूनस आयर्स में भी स्वर्ण पदक जीता था.
  • दूसरा स्वर्ण पदक सौरभ चौधरी/सुरुचि सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता.
  • चीन 13 पदकों (4 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य) के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. अमेरिका 7 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा.