आईएसएसएफ़ निशानेबाजी विश्वकप कप (ISSF Shooting World Cup) का आयोजन पेरू की राजधानी लीमा में 13-22 अप्रैल 2025 तक किया गया था. इसका आयोजन खेल की विश्व शासी संस्था, आईएसएसएफ द्वारा किया गया था.
यह 2025 के आईएसएसएफ़ कैलेंडर का दूसरा विश्व कप था. साल का पहला विश्व कप 1-10 अप्रैल 2025 तक अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया गया था.
भारतीय निशानेबाजों इस प्रतियोगिता में अपना अभियान 2 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 7 पदकों के साथ समाप्त किया.
पदक तालिका में भारत चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर रहा. ब्यूनस आयर्स में भारतीय दल ने 4 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 8 पदक जीते थे और पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा था.
ब्यूनस आयर्स स्पर्धा की तरह लीमा में स्वर्ण पदक विजेता ने साल के अंत में होने वाले 2025 आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल के लिए अर्हता प्राप्त की. यह फ़ाइनल 4-9 दिसंबर 2025 तक दोहा, कतर में आयोजित किया जाएगा.
भारत ने लीमा में 2 स्वर्ण पदक जीते. सुरुचि सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. सुरुचि ने ब्यूनस आयर्स में भी स्वर्ण पदक जीता था.
दूसरा स्वर्ण पदक सौरभ चौधरी/सुरुचि सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता.
चीन 13 पदकों (4 स्वर्ण, 3 रजत और 6 कांस्य) के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. अमेरिका 7 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा.