पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने ओटावा में 14 मार्च को 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
उन्सठ वर्षीय कार्नी ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का स्थान लिया है. ट्रूडो नौ वर्ष तक कनाडा के प्रधानमंत्री रहे.
शपथ ग्रहण के बाद श्री कार्नी ने कहा कि कनाडा कभी भी अमरीका का हिस्सा नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि कनाडा मूल रूप से एक अलग देश है.
जनवरी 2025 में जस्टिन ट्रूडिया के इस्तीफे की घोषणा बाद, सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी मार्क कार्नी को 9 मार्च को अपना नेता चुना गया था.
मार्क कार्नी वर्तमान में न तो एक राजनीतिज्ञ नहीं हैं और न ही कनाडाई संसद के सदस्य. वे दो केंद्रीय बैंकों- बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के प्रमुख रह चुके हैं.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-03-15 23:05:142025-03-18 20:36:30मार्क कार्नी कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली