निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के नाम और प्रतीक-चिह्न पर रोक लगाई
निर्वाचन आयोग ने ‘शिवसेना’ के नाम और प्रतीक-चिह्न ‘धनुष और तीर’ (Bow And Arrow) के उपयोग पर रोक लगा दी है. इस फैसले के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे- दोनों गुटों में से कोई भी ‘शिवसेना’ नाम और इसका प्रतीक-चिह्न ‘तीर-धनुष’ का उपयोग नहीं कर सकेंगे.
शिवसेना के चुनाव चिन्ह तीर और धनुष पर अंधेरी-पूर्व विधानसभा उप-चुनाव के लिए रोक लगाई गई है. आयोग ने एक अंतरिम आदेश जारी किया और दोनों ही गुटों पर इस मामले में अंतिम निर्णय होने तक पाबंदी लगा दी है ताकि वे अपने अधिकारों और हितों की रक्षा कर सकें.
आयोग ने ये भी कहा कि दोनों ही गुट अब नए नाम से जाने जाएंगे, लेकिन ये नाम शिवसेना शब्द से जुड़ा भी हो सकता है. आयोग ने कहा है कि दोनों गुटों को उप-चुनाव के लिए अपना नया प्रतीक-चिह्न चुनना होगा.