ऐश्वर्या पिस्सी मोटर स्पोर्ट्स में विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

FIM (Federation of International Motorcycling) विश्व कप के महिला वर्ग का खिताब भारत की ऐश्वर्या पिस्सी ने जीत लिया है. ऐश्वर्या इसी के साथ मोटरस्पोर्ट में विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसर बन गई हैं. उन्होंने 11 अगस्त को चैंपियनशिप के अंतिम राउंड में यह ऐतिहासिक सफलता हासिल की.

ऐश्वर्या ने दुबई में खेले गए पहले राउंड में जीत हासिल की थी. पुर्तगाल में खेले गए अगले राउंड में वह तीसरे, स्पेन में खेले गए राउंड में वह पांचवें और हंगरी में चौथे स्थान पर रहीं. इन सभी को मिलाकर उन्होंने कुल 65 अंक अपने खाते में डाले.पुर्तगाल की रिता विएरा 61 अंक के साथ इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहीं.