Tag Archive for: Film Awards

वहीदा रहमान को 53वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा

प्रख्‍यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को वर्ष 2021 का दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Dada Saheb Phalke Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में यह घोषणा की थी.

पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित, वहीदा को भारतीय सिनेमा का स्तंभ माना जाता है. दिग्‍गज अभिनेत्री ने गाइड, रेशमा और शेरा समेत कई अन्य फिल्मों में यादगार किरदार निभाए.

दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार: एक दृष्टि

  • दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है.
  • यह भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो भारतीय सिनेमा के विकास में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.
  • यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा के जनक धुंदीराज गोविंद फाल्‍के (दादा साहब फाल्के) के नाम पर दिया जाता है.
  • इस पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि-वर्ष 1969 में हुआ था.
  • पहली बार यह सम्मान 1969 में 17वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था.
  • इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल दिये जाते हैं.
  • वहीदा रहमान से पहले रजनीकांत (52वां 2020), आशा पारेख (51वां 2019), अमिताभ बच्चन (50वां 2018), को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

69वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (69th National Film Awards) की घोषणा 24 अगस्त को की गई थी. फीचर फिल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्यक्षता केतन मेहता और गैर-फीचर फिल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्यक्षता वसंत एस. साई ने की थी.

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: मुख्य बिन्दु

  1. आर माधवन निर्देशित रॉकेट्री दनाम्‍बी इफेक्‍ट को वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया जाएगा. आर माधवन ने इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका भी निभाई है.
  2. अल्‍लू अर्जुन को पुष्‍पा दराइज के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता के पुरस्‍कार के लिए चुना गया है. आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाडी और कृति सेनन को मिमी के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार दिया जाएगा.
  3. पल्‍लवी जोशी को फिल्‍म कश्‍मीर फाइल्‍स के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेत्री और पंकज त्रिपाठी को मिमी के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता घोषित किया गया है.
  4. स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म का पुरस्‍कार आरआरआर को दिया जाएगा.
  5. विवेक अग्निहोत्री निर्देशित कश्‍मीर फाइल्‍स को राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का नरगिस दत्‍त पुरस्‍कार दिया जाएगा.
  6. सृष्टि लखेरा द्वारा निर्देशित एक था गांव को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया जाएगा.
  7. निखिल महाजन को उनकी मराठी फिल्म ‘गोदावरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया जायेगा.
  8. श्रेया घोषाल को तमिल फिल्म ‘इरविननिडल’ के गाने ‘मायावा चयावा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का पुरस्कार और काल भैरव को फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘कोमुरम भीमडु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक का पुरस्कार मिलेगा.
  9. चंद्रबोस को सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार तेलुगु फिल्म ‘कोंडा पालम’ के लिये प्रदान किया जायेगा.
  10. ‘आरआरआर’ के लिए प्रेम रक्षित को सर्वश्रेष्‍ठ नृत्‍य निर्देशन का पुरस्‍कार मिलेगा. देवी श्रीप्रसाद को ‘पुष्पा द राइज’ और एम.एम.कीरावनी को ‘आरआरआर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का पुरस्कार दिया जायेगा.
  11. ‘सरदार उधम’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिलेगा, भाविन रबाडी को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार दिया जायेगा.

80वां: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स: ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत का पुरस्कार

80वें गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार (80th Golden Globe Awards) 2023 की घोषणा हाल ही में की गई थी. पुरस्कार समारोह अमेरिका के कैलिफोर्निया (लॉस एंजिलिस) में आयोजित किया गया था.

तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत का पुरस्‍कार

  • इस समारोह में भारतीय तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत (बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग) के लिए प्रतिष्ठित गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.
  • फिल्‍म निर्देशक एसएस राजामौली की इस फिल्‍म के गीत का संगीत निर्देशन एमएम कीरावानी ने किया है. गाने के गायक हैं-काला भैरवा और राहुल सिपलीगुंज.
  • गोल्डन ग्लोब जीत चुका ये गाना प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड के लिए ‘ओरिजिनल सॉन्ग’ कैटेगरी में भी मुकाबले में है.

80वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2023 के मुख्य विजेताओं की सूची

  1. बेस्ट फिल्म  (ड्रामा)  — द फैबेलमैन्स
  2. बेस्ट फिल्म  (म्यूजिकल/कॉमेडी) — द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन
  3. बेस्ट एक्टर (ड्रामा)   —  ऑस्टिन बटलर (Elvis फिल्म के लिए)
  4. बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा)   —  केट ब्लेन्चेट (Tar फिल्म के लिए)
  5. बेस्ट डायरेक्टर  —    स्टीवन स्पीलबर्ग (The Fabelmans फिल्म के लिए)
  6. सर्वश्रेष्‍ठ मौलिक गीत  —   भारतीय तेलुगू फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ को

गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार: एक दृष्टि

गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार प्रत्येक वर्ष हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) द्वारा मनोरंजन जगत में विशेष उपलब्धियों के लिए देशी-विदेशी कलाकारों, फिल्मों को दिया जाता है. पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जनवरी 1944 में लॉस एंजिल्स (USA) में दिया गया था. एआर रहमान (2009/स्लमडॉग मिलियनेयर), गोल्डन ग्लोब पुरस्कार (Best Score category) प्राप्त करने वाले पहले भारतीय थे.

53वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में आयोजित किया गया

भारत का 53वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया गया था. महोत्सव में 79 देशों की 280 फिल्में दिखाई गईं थीं.

मुख्य बिन्दु

  • उद्घाटन और समापन समारोह पणजी के निकट डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया था.
  • महोत्सव का आरंभ डाइटर बर्नर द्वारा निर्देशित ऑस्ट्रियन फिल्म ‘अल्‍मा एंड ऑस्‍कर’ से हुआ था. समापन समारोह में करज़िस्तोफ़ ज़ानुसी द्वारा निर्देशित पोलैंड की फिल्‍म ‘परफेक्‍ट नम्‍बर’ दिखाई गई थी.
  • तेलुगू फिल्‍म के सुपरस्‍टार चिरंजीवी को समापन समारोह में वर्ष 2022 के इंडियन फ‍िल्‍म पर्सनैल‍िटी अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया.
  • मणिपुरी सिनेमा के 50 वर्ष पूरे होने पर, एक विशेष पैकेज के तहत मणिपुर राज्य फिल्म विकास संस्था द्वारा बनाई गई पांच फीचर और पांच गैर-फीचर फिल्में दिखायी गईं.
  • राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम ने ’53 घंटे की चुनौती’ प्रतियोगिता का आरंभ किया था. इसके तहत 53 घंटे के अंदर पांच लघु फिल्में तैयार की गईं. टीम पर्पल द्वारा बनाई गई फिल्म ‘डियर डायरी’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुनी गई.
  • भारतीय पैनोरमा खंड में भारत की 25 फीचर फिल्में और 19 गैर-फीचर फिल्में दिखाई गईं, जबकि 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा थीं.

68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: आशा पारीख को दादासाहेब फाल्‍के पुरस्‍कार

68वें नेशनल फिल्म पुरस्कारों (National Film Awards) का वितरण 30 सितम्बर को किया गया था. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया. इन पुरस्कारों की घोषणा जुलाई 2022 में की गई थी.

पुरस्कार समारोह में बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को वर्ष 2020 का दादासाहेब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया. वह फिल्म सेंसर बोर्ड की पहली महिला चेयरपर्सन बनने का भी गौरव प्राप्त है.

श्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म पुरस्‍कार तमिल फिल्‍म सूराराइ पोट्टरू को दिया गया. श्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार हिन्दी फिल्म तान्‍हाजी: द् अन्संग वारि‍यर को दिया गया.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: एक दृष्टि

  1. दादासाहेब फाल्‍के पुरस्कार (वर्ष 2020): आशा पारीख
  2. सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्म पुरस्कार: सूराराइ पोट्टरू (तमिल फिल्‍म)
  3. सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्म: तान्‍हाजी: द् अन्संग वारि‍यर (हिन्‍दी फिल्‍म)
  4. सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता: अजय देवगन और सूर्या (फिल्‍म तानहाजी द अन्‍शन वॉरियर और सोरारई पोर्ट ट्रू के लिए क्रमशः)
  5. सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री: अर्पणा बालमुरली (फिल्‍म सोरारई पोर्ट ट्रू के लिए)
  6. सर्वश्रेष्‍ठ निदेशक: सचिदानंद के आर (मलयालम फिल्‍म ए के अय्यपनम कोश्‍यूम के लिए)
  7. सर्वश्रेष्‍ठ बाल फिल्‍म: सूमी (मराठी फिल्‍म)
  8. सर्वश्रेष्‍ठ गीत: मनोज मुंतसिर (हिन्‍दी फिल्‍म साइना के लिए)
  9. सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्‍व गायक: राहुल  देशपांडे (मराठी फिल्‍म मी बसन्‍तराव के लिए)
  10. सर्वश्रेष्ठ पार्श्‍व गायिका: ननचंबा (मलयालम फिल्‍म ए के अय्यपनम कोश्‍यूम के लिए)
  11. पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म: तालेदंडा (कन्‍नड़ फिल्‍म)
  12. सर्वश्रेष्‍ठ छायांकन: सुप्रतिमभोल (बंगाली फिल्‍म अभियात्रिक के लिए)

74वें प्राइमटाइम एमी पुरस्कार 2022 की घोषणा, ‘सक्सेशन’ को उत्कृष्ट ड्रामा का पुरस्कार

74वां प्राइमटाइम एमी अवार्ड (Primetime Emmy Awards) 2022 की घोषणा हाल ही में की गयी थी. पुरस्कार समारोह 12 सितंबर, 2021 को लॉस एंजिल्स (Los Angeles), कैलिफोर्निया में आयोजित किया गया था. समारोह में ड्रामा सीरीज ‘सक्सेशन’ (Succession) को उत्कृष्ट ड्रामा का पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

2022 प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स के मुख्य विजेता

  • उत्कृष्ट ड्रामा सीरीज़: सक्सेशन (Succession)
  • उत्कृष्ट अभिनेता-नाटक: ली जंग जे (कोरियन सीरीज स्क्विड गेम)
  • उत्कृष्ट अभिनेत्री-कॉमेडी: जीन स्मार्ट (कॉमेडी सीरीज हैक्स)
  • उत्कृष्ट निर्देशक-नाटक: ह्वांग डोंग-ह्युक (ड्रामा सीरीज स्क्विड गेम)
एमी पुरस्कार: एक दृष्टि
  • प्राइमटाइम एमी पुरस्कार, एक अमेरिकी पुरस्कार है जो टेलीविजन मनोरंजन के क्षेत्र में दिया जाता है.
  • इसे टेलीविजन का अकादमी पुरस्कार (फ़िल्म के लिए), टोनी पुरस्कार (नाटक के लिए) और ग्रैमी पुरस्कार (संगीत के लिए) के बराबर माना जाता है.
  • इस पुरस्कार को अकेडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सायांसेस/नैशनल अकैडमी ऑफ़ टेलीविजन आर्ट्स एंड सयांसेस द्वारा प्रदान किया जाता है.

67वां फिल्म-फेयर 2022 पुरस्कारों की घोषणा, फिल्म ‘शेरशाह’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

भारतीय फिल्मों के लिए दिया जाने वाला ‘फिल्म-फेयर पुरस्कार 2022’ का वितरण समारोह 30-31 अगस्त को गुवाहाटी में आयोजित किया गया. पुरस्कार समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. यह फिल्म फेयर पुरस्कारों का 67वां संस्करण था.

67वें फिल्म-फेयर 2022 मुख्य पुरस्कारों की सूची

  1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म: शेरशाह (धर्मा प्रोडक्शंस)
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: रणवीर सिंह
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: कृति सनोन
  4. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: विष्णुवर्धन (शेरशाह)
  5. लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: सुभाष घई

68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: तान्हाजी को सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्‍कार

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (68th National Film Awards) 2022 की घोषणा 22 जुलाई 2022 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पुरस्कार समरोह में की गयी. फिल्‍म निर्माता विपुल शाह की अध्‍यक्षता वाली जूरी ने इन पुरस्कारों की घोषणा की.

सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार ‘तुलसीदास जूनियर’ को दिया गया. इस फिल्म का निर्देशन मृदुल महेंद्र ने किया है. सुधा कंगारा के निर्देशन वाली तमिल फिल्‍म ‘सोरारई पोट्रू’ को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया. ‘तान्हाजी’ को सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया गया.

68वां  राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: मुख्य पुरस्कारों पर एक दृष्टि

  • सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म: तान्हाजी (हिन्दी फिल्म)
  • सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म: तुलसीदास जूनियर
  • सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: सूरराई पोट्रू (तमिल फिल्म)
  • सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस: अपर्णा बालामुरली (सूरराई पोट्रू)
  • सर्वश्रेष्ठ एक्‍टर: अजय देवगन (तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर), सूर्या (सूरराई पोट्रू)
  • सर्वश्रेष्ठ मेल प्लेबैक सिंगर: राहुल देशपांडे (मी वसंतराव)
  • सर्वश्रेष्ठ फीमेल प्लेबैक सिंगर: नचम्मा  (एके अयप्पन कोशियम)
  • सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर: सच्चिदानंदन केआर (एके अयप्पन कोशियम)
  • मोस्ट फ्रेंडली फिल्म स्टेट: मध्य प्रदेश
  • स्पेशल मेंशन अवॉर्ड: यूपी और उत्तराखंड को संयुक्त रूप से

17वां मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित किया गया

17वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (MIFF) का आयोजन 29 मई से 4 जून तक मुंबई के वर्ली स्थित नेहरू सेंटर ऑडिटोरियम में किया गया था. महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने किया था. इस दौरान दुनिया भर से वृत्तचित्र, लघु कथा और एनिमेशन फिल्मों का हाइब्रिड तरीके से प्रदर्शन किया गया.

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने वृत्तचित्र, लघु कथा फिल्‍म और एनिमेशन फिल्मों के लिए शीर्ष पुरस्कार प्रदान किए.

MIFF 2022: मुख्य बिंदु

  • डच फिल्म ‘टर्न योर बॉडी टू द सन’ (Turn Your Body To The Sun) को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए गोल्डन शंख पुरस्कार दिया गया.
  • बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस साल उसे ‘कंट्री ऑफ फोकस’ चुना गया था. फिल्म ‘हसीना- ए डॉटर्स टेल’ सहित बांग्लादेश की 11 फिल्मों का एक विशेष पैकेज MIFF 2022 में प्रस्तुत किया गया.
  • मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (MIFF) का समापन 4 जून को हुआ. सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉक्‍टर एल मुरुगन और अन्य गणमान्‍य अतिथियों की उपस्थिति में यह समारोह आयोजित किया गया था.
  • MIFF में महोत्सव की सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए एक गोल्‍डेन कौंच और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है. अन्य पुरस्कारों में 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार के अलावा सिल्‍वर कौंच, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिए जाते हैं.

75वां कान फिल्‍मोत्‍सव 2022: फिल्म ट्राएंगल ऑफ़ सैडनेस को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

75वां कांस फिल्म समारोह (75th Cannes Film Festival 2022) 17 मई से 28 मई तक फ्रांस के ग्रैंड लुमियर थिएटर में आयोजित किया गया था. यह इस फिल्‍मोत्‍सव का 75वाँ आयोजन था.

पुरस्कार विजेताओं का चयन फ्रांसीसी अभिनेता विन्सेंट लिंडन की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय जूरी ने किया था. इस जूरी में भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल थी.

इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘पाल्म-डे ओर’ (The Palme d’Or) रूबेन ओस्टलंड द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ट्राएंगल ऑफ़ सैडनेस’ (Triangle of Sadness) को दिया गया.

शौनक सेन को ‘लोए द् ओर, पुरस्‍कार

भारतीय फिल्‍म निर्माता शौनक सेन को इस महोत्‍सव में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए ‘लोए द् ओर’ (L’Oeil d’Or) पुरस्‍कार दिया गया है. शौनक सेन को यह पुरस्‍कार उनके वृत्‍तचित्र ‘ऑल दैट ब्रीद्ज़’ (All That Breathes) के लिए दिया गया है.

मुख्य पुरस्कार विजेता: एक दृष्टि

  1. पाल्मे डी ओर: ट्राएंगल ऑफ़ सैडनेस (रूबेन ओस्टलंड द्वारा निर्देशित)
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: जर अमीर इब्राहिमी (होली स्पाइडर)
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: सॉंग कांग (हो ब्रोकर के लिए)
  4. ग्रैंड प्रिक्स: स्टार्स एट नून (क्लेयर डेनिस द्वारा निर्देशित) और क्लोज़ (लुकास धोंटे द्वारा निर्देशित)
  5. जूरी प्राइज: ईओ (जेरज़ी स्कोलिमोव्स्की द्वारा निर्देशित) और ले ओटो मोंटेग्ने (चार्लोट वेंडरमेर्श और फेलिक्स वैन ग्रोएनिंगन द्वारा निर्देशित)
  6. लोए द् ओर (Golden Eye): ऑल दैट ब्रीद्ज़ (भारतीय फिल्‍म निर्माता शौनक सेन द्वरा निर्देशित वृत्‍तचित्र)

कान फिल्मोत्सव: एक दृष्टि

कान फ़िल्मोत्सव (le Festival international du film de Cannes or simply le Festival de Cannes) का प्रारंभ 1939 में हुआ था. यह विश्व के सबसे सम्मान जनक फ़िल्म उत्सवों में से एक माना जाता है.

कान फिल्मोत्सव में भारत

  • प्रथम कान फिल्मोत्सव (1946) में चेतन आनंद की हिंदी फिल्म ‘नीचा नगर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला था.
  • दूसरी बार 1956 में सत्यजीत राय की ‘पथेर पांचाली’ को यह पुरस्कार मिला.
  • कान में मृणाल सेन की फिल्म ‘खारिज’ (1983) को स्पेशल जूरी अवार्ड और मीरा नायर की ‘सलाम बॉम्बे’ (1988) को कैमरा डि ओर तथा आडियंस अवार्ड मिल चुका है.
  • भारतीय फिल्म निर्माता अच्युतानंद द्विवेदी की फिल्म ‘सीड मदर’ ‘इंटरनेशनल सेक्शन ऑफ नेसप्रेसो टैलेंट्स 2019’ श्रेणी में तीसरा पुरस्कार दिया गया.
  • भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया की ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ को 2021 में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए ओइल डीओर (गोल्डन आई) पुरस्कार प्रदान किया गया.

64वां ग्रेमी अवॉर्ड: भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज को सम्मानित किया गया

64वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स (64th Annual Grammy Awards) 2022 की घोषणा 4 अप्रैल की गयी थी. पुरस्कार समारोह पहली बार लास वेगास (अमेरिका) के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना में आयोजित किए गये थे.

भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज को ‘बेस्ट न्यू एज एल्बम’ कैटिगरी में सम्मानित किया गया

  • पुरस्कार समारोह में भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने अपना दूसरा ग्रैमी जीता. उन्हें यह अवॉर्ड ‘डिवाइन टाइड्स’ (Devine Tides) के लिए ‘बेस्ट न्यू एज एल्बम’ (Best New Age Album) की कैटिगरी में दिया गया.
  • भारतीय-अमेरिकन आर्टिस्ट फाल्गुनी शाह को ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ (A Colorful World) के लिए ‘बेस्ट चिंल्ड्रंस म्यूजिक एलबम’ (Best Children Music Album) कैटगरी में सम्मानित किया गया.
  • बेंगलुरु के रहने वाले रिकी केज ने 2015 में ‘विंड्स ऑफ समसरा’ (Winds of Samsara) एलबम के लिए ‘बेस्ट न्यू एज एलबम’ कैटेगरी में पहला ग्रैमी जीता था. रिकी ये अवॉर्ड जीतने वाले चौथे भारतीय हैं और यह सम्मान पाने वाले भारत के सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं.
  • अरोज आफताब ग्रैमी जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बन गई हैं. उन्होंने ‘मोहब्बत’ के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी का ग्रैमी जीता.

64वां ग्रैमी पुरस्कार के मुख्य विजेताओं की सूची

  • एल्बम ऑफ द ईयर: जॉन बैटिस्ट
  • सॉंग ऑफ द ईयर: लीव द डोर ओपन
  • रिकॉर्ड ऑफ द ईयर: लीव द डोर ओपन
  • बेस्ट न्यू आर्टिस्ट: ओलिविया रोड्रिगो
  • बेस्ट कंट्री एल्बम: स्टार्टिंग ओवर
  • बेस्ट न्यू एज एल्बम: डिवाइन टाइड्स (भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज का एल्बम)
  • बेस्ट चिल्ड्रेन म्यूजिक: ए कलरफुल वर्ल्ड (भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह का एल्बम)

ग्रैमी पुरस्कार: एक दृष्टि

  • ग्रैमी अवार्ड (मूल रूप से ग्रामोफोन पुरस्कार), ‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ द्वारा दिया जाता है. यह पुरस्कार मुख्य रूप से अंग्रेजी (भाषा) संगीत उद्योग में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता है.
  • प्रथम ग्रेमी अवार्ड समारोह 4 मई, 1959 को बेवर्ली हिल्स कैलिफोर्निया में बेवर्ली हिल्टन होटल और न्यूयॉर्क शहर में पार्क शेरेटन होटल आयोजित किया गया था.

79वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2022 की घोषणा, ‘पावर ऑफ द डॉग’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

79वें गोल्‍डन ग्‍लोब पुरस्‍कार (79th Golden Globe Awards) की घोषणा 10 जनवरी को की गयी. पुरस्कार समारोह अमेरिका के कैलिफोर्निया (लॉस एंजिलिस) में आयोजित किया गया था.

इस समारोह में फिल्म ‘पावर ऑफ द डॉग’ (The Power of the Dog) ने दो सबसे बड़े पुरस्कार जीते हैं. इस फिल्‍म को ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और जेन कैंपियन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्‍कर मिला.

विल स्मिथ ने अपनी फिल्म किंग रिचर्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्‍कार जीता. निकोल किडमैन ने बीइंग द रिकार्डोस के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री के रूप में पांचवां गोल्डन ग्लोब जीता.

गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2021 के मुख्य विजेताओं की सूची

  1. बेस्ट फिल्म  (ड्रामा)  —   द पॉवर ऑफ द डॉग
  2. बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल/ कॉमेडी)    —   वेस्ट साइड स्टोरी
  3. बेस्ट एक्टर (ड्रामा)   —   विल स्मिथ (किंग रिचर्ड)
  4. बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा)   —   निकोल किडमैन (बीइंग द रिकार्डोस)
  5. बेस्ट डायरेक्टर  —     जेन कैंपियन (पावर ऑफ द डॉग)