Tag Archive for: Film Awards

भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन को प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कार दिया गया

  • 67वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स (67th Annual Grammy Awards) 2025 की घोषणा हाल ही में की गयी थी. पुरस्कार समारोह लॉस एंजेलिस के क्रिप्टो कॉम एरिना में आयोजित किए गये थे.
  • भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन को प्रतिष्ठित ग्रैमी पुरस्कार दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार ‘त्रिवेणी’ एल्बम के लिए ‘बेस्ट न्यू एज एम्बिएंट या चैंट एल्बम’ श्रेणी में दिया गया है.
  • उन्हें यह पुरस्कार दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के साथ संयुक्त रूप से दिया गया है.
  • यह चंद्रिका टंडन का दूसरा ग्रैमी नामांकन था. इससे पहले उन्हें 2009 में ‘सोल कॉल’ एल्बम के लिए नामांकित किया गया था, लेकिन इस बार उन्हें पहली जीत हासिल हुई.
  • चंद्रिका एक वैश्विक बिजनेस लीडर हैं और पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन हैं.

ग्रैमी पुरस्कार: एक दृष्टि

  • ग्रैमी अवार्ड (मूल रूप से ग्रामोफोन पुरस्कार), ‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ द्वारा दिया जाता है. यह पुरस्कार मुख्य रूप से अंग्रेजी (भाषा) संगीत उद्योग में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अलग-अलग श्रेणी में दिया जाता है.
  • ‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ अमेरिका में रिकॉर्डिंग कलाकारों, संगीतकारों, निर्माताओं और इंजीनियरों का एक प्रोफेशनल ऑर्गेनाइजेशन है.
  • ग्रैमी अवार्ड समारोह म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे प्रतिष्ठित समारोहों में से एक है.जिस तरह से सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर और पत्रकारिता के क्षेत्र में पुलित्जर अवार्ड माना जाता है, उसी तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में ग्रैमी अवार्ड का महत्व है.
  • ग्रैमी अवार्ड में कोई नकद पुरस्कार नहीं दिया जाता है. हालांकि, विजेताओं को एक ग्रैमी प्रतिमा मिलती है, जो सोने की बनी एक मूर्ति होती है.
  • प्रथम ग्रेमी अवार्ड समारोह 4 मई, 1959 को बेवर्ली हिल्स कैलिफोर्निया में बेवर्ली हिल्टन होटल और न्यूयॉर्क शहर में पार्क शेरेटन होटल आयोजित किया गया था.
  • रविशंकर वर्ष 1968 में ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे.उन्होंने ‘सर्वश्रेष्ठ चैंबर संगीत प्रदर्शन’ की श्रेणी में ‘वेस्ट मीट्स ईस्ट’ नामक एल्बम के लिए जीता था.
  • भारत में, 2010 में एआर रहमान को ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल साउंडट्रैक के लिए ग्रैमी पुरस्कार मिला था.

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

दिग्गज फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को 54वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार (54th Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें वर्ष 2022 का दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह पुरस्कार 8 अक्तूबर 2024 को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह के दौरान दिया जाएगा.

मिथुन चक्रवर्ती: मुख्य बिन्दु

  • कोलकाता में जन्में मिथुन पेशे से एक्टर, प्रोड्यूसर और पॉलिटिशियन हैं. मिथुन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्म दिए हैं. इनमें हिंदी, बंगाली, तमिल, भोजपुरी, तेलुगू, कन्नड़, पंजाबी मूवीज शामिल हैं.
  • मिथन ने साल 1977 में फिल्म ‘मृगया’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था.
  • मिथुन ने ‘हमसे बढ़कर कौन’, ‘शानदार’, ‘त्रिनेत्र’, ‘अग्निपथ’, ‘हम से है जमाना’, ‘तहादेर कथा’, ‘स्वामी विवेकानंद’, ‘वो जो हसीना’, ‘ऐलान’, ‘जोर लगा के…हैय्या’, ‘चल चलें’, ‘डिस्को डांसर’, ‘टैक्सी चोर’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
  • अपने करियर में उम्दा परफॉर्मेंस के लिए मिथुन को 3 बार नेशनल अवॉर्ड (फिल्म मृगया, तहादेर कथा, स्वामी विवेकानंद) मिला है.
  • मिथुन चक्रवर्ती पद्म भूषण से भी सम्मानित हैं. साल 1989 में उनकी बतौर लीड एक्टर 19 फिल्में रिलीज हुई थीं. लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उनका नाम दर्ज है.

दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार: एक दृष्टि

  • दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है.
  • यह भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो भारतीय सिनेमा के विकास में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.
  • यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा के जनक धुंदीराज गोविंद फाल्‍के (दादा साहब फाल्के) के नाम पर दिया जाता है.
  • इस पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि-वर्ष 1969 में हुआ था. फाल्के ने 1913 में इंडिया की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिशचंद्र’ का निर्देशन किया था.
  • पहली बार यह सम्मान 1969 में 17वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था.
  • अब तक 53 बार ये पुरस्कार दिया जा चुका है. मिथुन चक्रवर्ती को 54वें दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. 54वां दादा साहब फाल्के सम्मान वहीदा रहमान को (वर्ष 2021 के लिए) दिया गया था.
  • इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल दिये जाते हैं.

दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता: एक दृष्टि

मिथुन चक्रवर्ती2022
वहीदा रहमान2021
आशा पारेख2020
रजनीकांत2019
अमिताभ बच्चन2018
विनोद खन्ना2017
कासीनथुनी विश्वनाथ2016
मनोज कुमार2015
शशि कपूर2014
गुलज़ार2013
प्राण2012
सौमित्र चटर्जी2011
के बालाचंदर2010
डी रामानायडू2009
वीके मूर्ति2008
मन्ना डे2007
तपन सिन्हा2006
श्याम बेनेगल2005
अदूर गोपालकृष्णन2004
मृणाल सेन2003
देव आनंद2002
यश चोपड़ा2001
आशा भोंसले2000
हृषिकेश मुखर्जी1999
बीआर चोपड़ा1998
कवि प्रदीप1997
शिवाजी गणेशन1996
राजकुमार1995
दिलीप कुमार1994
मजरूह सुल्तानपुरी1993
भूपेन हजारिका1992
भालजी पेंढारकर1991
अक्किनेनी नागेश्वर राव1990
लता मंगेशकर1989
अशोक कुमार1988
राज कपूर1987
बी नागी रेड्डी1986
वी शांताराम1985
सत्यजीत रे1984
दुर्गा खोटे1983
एलवी प्रसाद1982
नौशाद1981
पैदी जयराज1980
सोहराब मोदी1979
रायचंद बोराल1978
नितिन बोस1977
कानन देवी1976
धीरेंद्र नाथ गांगुली1975
बोम्मीरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी1974
रूबी मायर्स (सुलोचना के नाम से प्रसिद्ध)1973
पंकज मलिक1972
पृथ्वीराज कपूर1971
बीरेंद्रनाथ सरकार1970
देविका रानी1969

70वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: मलयालम फिल्‍म अट्टम को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म पुरस्कार

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों ( 70th National Film Awards) की घोषणा 16 अगस्त 2024 को की गई. पुरस्कारों के लिए 2022 में बनी फिल्मों पर विचार किया गया. विजेताओं को बाद में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

मुख्य बिन्दु

  • मलयालम फिल्‍म अट्टम को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म घोषित किया गया.
  • गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में आइना ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता.
  • ऋषभ शेट्टी ने कन्नड़ फिल्म कंतारा में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता.
  • फिल्‍म ऊंचाई के लिए सूरज बडजात्‍या को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया.
  • हरियाणवी फिल्म फौजा को गैर फीचर फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ गीत के लिए पुरस्कार मिला.
  • सर्वश्रेष्‍ठ पुरूष पार्श्‍व गायक का पुरस्‍कार अरिजीत सिंह और सर्वश्रेष्‍ठ महिला पार्श्‍व गायक का पुरस्‍कार बाम्‍बे जयश्री को दिया गया.
  • गुलमोहर को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार दिया गया.

मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024

मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (Mumbai International Film Festival) 21 जून को संपन्न हो गया. महोत्सव में 61 भाषाओं में 59 देशों की 314 फिल्मों को प्रदर्शित किया गया. इस बार प्रतिनिधियों और फिल्म पंजीकरण की संख्या सबसे अधिक रही.

मुख्य बिन्दु

  • फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में निशिता जैन द्वारा निर्देशित भारतीय डॉक्युमेंटरी ‘द गोल्डन थ्रेड’ ने प्रतिष्ठित सुवर्ण शंख पुरस्कार जीता.
  • ‘इंडिया इन अमृत काल’ की विशेष श्रेणी में निर्देशक एडमंड रैनसन को ‘लाइफ इन लूम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का पुरस्कार दिया गया.
  • श्रीमोयी सिंह को उनकी फिल्म ‘एंड, टुवार्ड्स हैप्पी एलीज़’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का दादा साहब फाल्के चित्रनगरी पुरस्कार मिला.
  • राष्ट्रीय प्रतियोगिता श्रेणी में, ‘6-ए आकाश गंगा’ ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंटरी के लिए रजत शंख पुरस्कार जीता.
  • बेस्ट शॉर्ट फिक्शन, रजत शंख फिल्म ‘साल्ट’ ने हासिल किया. जबकि एनआईडी अहमदाबाद की ‘निर्जरा’ को सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन के लिए रजत शंख से सम्मानित किया गया.
  • अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता श्रेणी में, पोलैंड के ‘ज़ीमा’ ने सर्वश्रेष्ठ एनीमेशन के लिए रजत शंख जीता और एस्टोनिया के ‘सॉर मिल्क’ ने सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिक्शन के लिए रजत शंख जीता.

विनोद गणात्रा ‘नेल्सन मंडेला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बने

विश्व स्तर पर प्रशंसित भारतीय फिल्म निर्माता विनोद गनात्रा को दक्षिण अफ्रीका के प्रतिष्ठित ‘नेल्सन मंडेला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ (Nelson Mandela Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया है.

मुख्य बिन्दु

  • उन्हें 7वें नेल्सन मंडेला बाल फिल्म महोत्सव में 17 जून को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बच्चों के लिए सिनेमा की दुनिया में उनके योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है.
  • विनोद गणात्रा ‘नेल्सन मंडेला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
  • गणात्रा ने 36 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं, जिनमें उनके बच्चों के कार्यक्रम ‘बैंगन राजा’ के लिए दूरदर्शन से मिला ‘जानकीनाथ गौर पुरस्कार’ भी शामिल है.
  • वह अपनी गुजराती फिल्म ‘हारुन-अरुण’ के लिए शिकागो में ‘लिव उलमान शांति पुरस्कार’ पाने वाले एकमात्र भारतीय फिल्म निर्माता हैं.
  • गणात्रा ने 400 से ज़्यादा डॉक्यूमेंट्री और न्यूज़रील का संपादन और निर्देशन किया है, साथ ही बच्चों और युवाओं के लिए 25 बहुभाषी टेलीविज़न कार्यक्रम भी बनाए हैं.

अनसूया सेनगुप्ता कान फिल्म फेस्टिवल में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

भारतीय अभिनेत्री अनूसया सेनगुप्ता को 77वें कान फिल्म फेस्टिवल (77th Cannes Film Festival) 2024 में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का पुरस्कार दिया गया है. वह इस प्रतिष्‍ठ‍ित फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.

अनूसया अलावा, चिदानंद नाइक की फिल्म ‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट टू नो’ ने सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिए ला सिनेफ पुरस्कार जीता.

मुख्य बिन्दु

  • अनसूया सेनगुप्ता को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड अन सर्टन रिगार्ड (Un Certain Regard) श्रेणी में फिल्‍म ‘द शेमलेस’ के लिए दिया गया है. इस फिल्म को बुल्‍गारिया के फिल्‍ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने निर्देशित किया है.
  • फिल्म’द शेमलेस’ में अनसूया एक सेक्स वर्कर की भूमिका में हैं, जो एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है. इस फिल्म में अनसुइया के अलावा एक्ट्रेस ओमारा शेट्‌टी भी अहम रोल में हैं.
  • अनसूया के अलावा, दो भारतीय फिल्में ‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो’ और ‘बन्नीहुड’ ने भी 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में ‘ला सिनेफ सेलेक्शन’ में क्रमशः पहला और तीसरा स्थान हासिल किया है.
  • ‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो’ एक कन्नड़ शॉर्ट फिल्‍म है, जिसका निर्देशन भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) के छात्र चिदानंद नाइक ने किया है. ‘बन्नीहुड’ का निर्देशन मानसी माहेश्वरी ने किया है.

कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में भारतीय विजेता

वर्षविजेताफिल्मवर्ग
1946चेतन आनंदनीचा नगरग्रांड प्रिक्स डु फेस्टिवल इंटरनेशनल डु फिल्म
1954बिमल रॉयदो बिगहा जमीनअंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
1955बेबी नाज़बूट पॉलिशविशेष उल्लेख – बाल कलाकार
1956सत्यजीत रेपाथेर पांचालीसर्वश्रेष्ठ मानव दस्तावेज़ पुरस्कार
1957राजबंस खन्नागोतोमा बुद्धविशेष उल्लेख (लघु फ़िल्म) – निर्देशक
1983मृणाल सेनख़ारिजजूरी पुरस्कार
1988मीरा नायरसलाम बॉम्बे!कैमरा डी’ओर ऑडियंस अवार्ड
1989शाजी एन. करुणपिरावीकैमरा डी’ओर – विशेष उल्लेख करें
1991दीपा मेहताSam & Meकैमरा डी’ओर – विशेष उल्लेख करें
1999मुरली नायरमरण सिंहासनम्कैमरा डी’ओर
2002मनीष झाA Very Very Silent Filmजूरी पुरस्कार (लघु फिल्म)
2006गीतांजलि रावPrinted Rainbowसर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिए ग्रैंड रेल डी’ओर ऑडियंस अवार्ड
2013रितेश बत्रालंचबॉक्सग्रैंड रेल डी’ओर ऑडियंस अवार्ड
2015नीरज घयवान्मसानप्रिक्स डे ल’एवेनियर (अन सर्टेन रिगार्ड)
2016शर्ली अब्राहम और अमित मधेशियाThe Cinema Travelersल’इल डी’ओर विशेष उल्लेख
2020अश्मिता गुहा नियोगीCat Dogसिनेफॉन्डेशन प्रीमियर प्रिक्स
2022शौनक सेनAll That Breathesसोने की आंख
2024पायल कपाड़ियाAll We Imagine as Lightग्रैंड प्रिक्स
2024चिदानंद एस नाइकSunflowers were the first ones to knowला सिनेफ़ (प्रीमियर प्रिक्स)
2024अनसूया सेनगुप्ताThe Shamelessसर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (अन सर्टेन रिगार्ड)
तकनीकी पुरस्कारविजेताक्षेत्रवर्ग
1952वी. शांतारामनिर्देशनतकनीकी ग्रैंड पुरस्कार
2019मोधुरा पालितछायांकनसिनेमैटोग्राफी में पियरे एंजनीएक्स एक्सेलेंस

अमिताभ बच्चन लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार देने की घोषणा

हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन को तीसरा लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड (Lata Dinanath Mangeshkar Award) 2024 से सम्मानित किया जाएगा.

मुख्य बिन्दु

  • इस पुरस्कार की घोषणा 16 अप्रैल 2024 को मुंबई में आयोजित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट और मंगेशकर परिवार की तरफ से आयोजित की गई.
  • अमिताभ को यह पुरस्कार लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर की 82वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 24 अप्रैल 2024 को मुंबई में दिया जाएगा.
  • ट्रस्ट और मंगेशकर परिवार की तरफ से कई अन्य पुरस्कारों की भी घोषणा की गई. इसके तहत एआर रहमान को भारतीय संगीत के लिए, पद्मिनी कोल्हापुरी को सिनेमा के क्षेत्र में सेवाओं के लिए, अभिनेता रणदीप हुडा को बेस्ट फिल्म प्रोडक्शन और एक्टर का विशेष पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई.
  • इस पुरस्कार की शुरुआत ट्रस्ट और मंगेशकर परिवार की तरफ से भारत रत्न और स्वर कोकिला दिवंगत लता मंगेशकर की स्मृति में वर्ष 2022 में की गई थी.
  • इससे पहले साल 2022 व 2023 में यह अवार्ड क्रमशः पीएम नरेन्द्र मोदी और गायिका आशा भोसले को दिया गया था.
  • लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड, दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान द्वारा स्वरकोकिला लता मंगेशकर के सम्मान में शुरू किया गया था.

66वां ग्रेमी अवॉर्ड: जाकिर हुसैन, राकेश चौरसिया सहित पांच भारतीय सम्मानित

66वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स (66th Annual Grammy Awards) 2024 की घोषणा 4 फ़रवरी 2024 को की गयी थी. पुरस्कार समारोह लॉस एंजेलिस के क्रिप्टो. कॉम एरिना में आयोजित किए गये थे.

मुख्य बिन्दु

  • इस अवॉर्ड समारोह में भारत के पाँच सुपरस्टार गायकों ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता. इनमें गायक शंकर महादेवन, तबला वादक जाकिर हुसैन, सेल्वागणेश विनायकराव और गणेश राजगोपालन शामिल हैं.
  • भारतीय गायक शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं उनके बैंड ‘शक्ति’ के एल्बम ‘दिस मोमेंट’ को ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम’ का अवॉर्ड मिला.
  • शक्ति बैंड, में ज़ाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, जॉन मैक्लॉघलिन, गणेश राजगोपालन और सेल्वगणेश विनायकराम शामिल हैं.

66वां ग्रैमी पुरस्कार के मुख्य विजेताओं की सूची

  • बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम: शक्ति, दिस मोमेंट
  • बेस्ट पॉप वोकल एल्बम: मिडनाइट्स (टेलर स्विफ्ट)
  • बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग: साज़ा, स्नूज़
  • बेस्ट कंट्री एल्बम: लैनी विल्सन, बेल बॉटम कंट्री
  • बेस्ट पॉप एकल प्रदर्शन: माइली साइरस, फ्लावर्स

ग्रैमी पुरस्कार: एक दृष्टि

  • ग्रैमी अवार्ड (मूल रूप से ग्रामोफोन पुरस्कार), ‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ द्वारा दिया जाता है. यह पुरस्कार मुख्य रूप से अंग्रेजी (भाषा) संगीत उद्योग में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए अलग-अलग श्रेणी में दिया जाता है.
  • ‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ अमेरिका में रिकॉर्डिंग कलाकारों, संगीतकारों, निर्माताओं और इंजीनियरों का एक प्रोफेशनल ऑर्गेनाइजेशन है.
  • ग्रैमी अवार्ड समारोह म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे प्रतिष्ठित समारोहों में से एक है.जिस तरह से सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ऑस्कर और पत्रकारिता के क्षेत्र में पुलित्जर अवार्ड माना जाता है, उसी तरह म्यूजिक इंडस्ट्री में ग्रैमी अवार्ड का महत्व है.
  • ग्रैमी अवार्ड में कोई नकद पुरस्कार नहीं दिया जाता है. हालांकि, विजेताओं को एक ग्रैमी प्रतिमा मिलती है, जो सोने की बनी एक मूर्ति होती है.
  • प्रथम ग्रेमी अवार्ड समारोह 4 मई, 1959 को बेवर्ली हिल्स कैलिफोर्निया में बेवर्ली हिल्टन होटल और न्यूयॉर्क शहर में पार्क शेरेटन होटल आयोजित किया गया था.
  • रविशंकर वर्ष 1968 में ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे.उन्होंने ‘सर्वश्रेष्ठ चैंबर संगीत प्रदर्शन’ की श्रेणी में ‘वेस्ट मीट्स ईस्ट’ नामक एल्बम के लिए जीता था.
  • भारत में, 2010 में एआर रहमान को ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल साउंडट्रैक के लिए ग्रैमी पुरस्कार मिला था.

54वां अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव गोवा में आयोजित किया गया

54वां अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया गया था. इस महोत्सव का उद्घाटन और समापन समारोह श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी इन्‍डोर स्‍टेडियम में आयोजित किया गया था.

54वां IFFI 2023: मुख्य बिन्दु

  • इस साल इफ्फी में 270 से ज्‍यादा फिल्में दिखाई गईं. पहली बार एक सिने मेला का भी आयोजन किया गया था.
  • इस वर्ष के महोत्‍सव की शुरुआत ब्रिटिश फिल्‍म ‘कैचिंग डस्‍ट’ से हुई थी. रॉबर्ट कोलोडनी निर्देशित अमेरिकी फिल्म ‘फेदरवेट’ समापन फिल्म थी.
  • ‘75 क्रियेटिव माइंड्स ऑफ टुमारो’ श्रेणी में श्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म का पुरस्‍कार: लघु फिल्‍म ‘ओड’ ने ‘75 क्रियेटिव माइंड्स ऑफ टुमारो’ श्रेणी में श्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म का पुरस्‍कार जीता. इस श्रेणी की शुरुआत 2021 में भारत की आजादी के 75वें वर्ष को मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में किया गया था.
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए स्‍वर्ण मयूर पुरस्‍कार: सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए प्रतिष्ठित ‘गोल्डन पीकॉक’ अब्बास अमीनी द्वारा निर्देशित फारसी भाषा की फिल्‍म, ‘एंडलेस बॉर्डर्स’ को प्रदान किया गया. विजेता फिल्‍म को चालीस लाख रुपये का पुरस्‍कार दिया जाता है.
  • विशेष जूरी पुरस्कार: भारतीय फिल्मकार, अभिनेता और लेखक ऋषभ शेट्टी को फिल्म ‘कांतारा’ के लिए विशेष जूरी पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया.
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: अब्बास अमीनी द्वारा निर्देशित फारसी फिल्म ‘एंडलेस बॉर्डर्स’ में भूमिका के लिए अभिनेता पौरिया रहीमी सैम को सर्वसम्मति से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है.
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: फ्रांसीसी अभिनेत्री मेलानी थिएरी को पार्टी ऑफ फूल्स के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: बुल्गारिया के निर्देशक स्टीफन कोमांडेरेव ने धोखे के सामने नैतिक समझौते की एक दमदार पड़ताल करने वाली फिल्म ‘ब्लागाज लेसन्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ‘सिल्वर पीकॉक’ पुरस्कार जीता. इस पुरस्कार में 15 लाख रुपये, एक प्रमाणपत्र और सिल्वर पीकॉक मेडल शामिल है.
  • सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी): इस साल पहली बार सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) पुरस्कार भी दिया गया. कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ ‘पंचायत सीज़न 2′ ने पहला सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज़ (ओटीटी) पुरस्कार 2023 जीता.
  • सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.

प्रधानमंत्री के सहयोग से लिखी गीत ग्रैमी अवार्ड के लिए नामांकित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से लिखी गीत ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ (Abundance in Millets) ग्रैमी अवार्ड (Grammy Awards) 2024 के लिए नामांकित किया गया है. इस गीत को भारतीय-अमेरिकी गायक फाल्गुनी शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से लिखा था.

मुख्य बिन्दु

  • मोटे अनाज के फायदों को बढ़ावा देने के लिए लिखे गये गीत ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रदर्शन श्रेणी (बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी) के तहत ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.
  • दरअसल, वर्ष 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष’ के रूप में नामित किया गया है, जिसके लिए भारत द्वारा एक प्रस्ताव लाया गया था और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के शासी निकायों के सदस्यों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र द्वारा इसका समर्थन किया गया था.
  • ‘एबंडेंस इन मिलेट्स’ गाने में प्रधानमंत्री के भाषण के कुछ अंश हैं और इसमें मिलेट्स के फायदे बताए गए हैं.

69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: ‘रॉकेट्री दनाम्‍बी इफेक्‍ट’ को सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्कार

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 17 अकतूबर को नई दिल्‍ली में 69वें राष्ट्रीय फिल्‍म पुरस्कार (69th National Film Awards) प्रदान किए. फीचर फिल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्यक्षता केतन मेहता और गैर-फीचर फिल्‍मों की ज्‍यूरी की अध्यक्षता वसंत एस. साई ने की थी.

मुख्य पुरस्कार: के दृष्टि

  • आर. माधवन निर्देशित ‘रॉकेट्री दनाम्‍बी इफेक्‍ट’ को वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्कार दिया गया.
  • अल्‍लू अर्जुन को फिल्‍म ‘पुष्‍पा: द राईज’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार दिया गया.
  • आलिया भट्ट को ‘गंगूबाई काठियावाडी’ और कृति सेनन को ‘मिमि’ के लिए संयुक्‍त रूप से सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार दिया गया.
  • पल्‍लवी जोशी को ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेत्री और पंकज त्रिपाठी को फिल्‍म ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया.
  • फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए प्रेम रक्षित को सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशन का पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्‍ठ मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्कार फिल्म ‘आर-आर-आर’ को दिया गया.
  • विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ ने राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का नरगिस दत्त पुरस्‍कार दिया गया.
  • निखिल महाजन को मराठी फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ निर्देशक का राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार दिया गया.

दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

राष्‍ट्रपति ने इस अवसर पर प्रख्‍यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को वर्ष 2021 के दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Dada Saheb Phalke Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया.

वहीदा रहमान को 53वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा

प्रख्‍यात अभिनेत्री वहीदा रहमान को वर्ष 2021 का दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (Dada Saheb Phalke Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में यह घोषणा की थी.

पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित, वहीदा को भारतीय सिनेमा का स्तंभ माना जाता है. दिग्‍गज अभिनेत्री ने गाइड, रेशमा और शेरा समेत कई अन्य फिल्मों में यादगार किरदार निभाए.

दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार: एक दृष्टि

  • दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है.
  • यह भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है, जो भारतीय सिनेमा के विकास में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.
  • यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा के जनक धुंदीराज गोविंद फाल्‍के (दादा साहब फाल्के) के नाम पर दिया जाता है.
  • इस पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि-वर्ष 1969 में हुआ था.
  • पहली बार यह सम्मान 1969 में 17वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था.
  • इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल दिये जाते हैं.
  • वहीदा रहमान से पहले रजनीकांत (52वां 2020), आशा पारेख (51वां 2019), अमिताभ बच्चन (50वां 2018), को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.