Tag Archive for: olympic

विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

  • 12वीं विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Para Athletics Championships) 2025 का आयोजन 27 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक नई दिल्ली में किया गया था. भारत ने पहली बार इसकी मेजबानी की.
  • इस प्रतियोगिता में भारत ने 6 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य सहित कुल 22 पदक जीते. पदक तालिका में भारत ने 10वें स्थान पर रहा.
  • यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जापान के कोबे में 2024 में था. जिसमें भारत ने 17 पदक (6 स्वर्ण, 5 रजत, 6 कांस्य) जीते थे.
  • पदक तालिका में पहले स्थान पर ब्राजील रहा. ब्राजील ने 15 स्वर्ण, 20 रजत और 9 कांस्य सहित कुल 44 पदक जीते.
  • 13 स्वर्ण, 22 रजत और 17 कांस्य सहित कुल 52 पदक के साथ चीन दूसरे और 9 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 16 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
  • चीन कुल 52 पदकों के साथ पदक जीतने के मामले में सबसे आगे रहा, लेकिन 13 स्वर्ण पदकों के साथ वह दूसरे स्थान पर रहा (पदक तालिका की रैंकिंग में स्वर्ण पदकों को प्राथमिकता दी जाती है).

विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पदक तालिका

रैंकदेशस्वर्णरजतकांस्यकुल
1ब्राजील1520944
2चीन13221752
3ईरान92516
4नीदरलैंड83112
5पोलैंड82616
6कोलंबिया710421
7ग्रेट ब्रिटेन751325
8इटली71311
9अमेरिका691227
10भारत69722

श्रीनगर के डल झील में पहला खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव का समापन

  • पहला खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव (First Khelo India Water Sports Festival) 2025 जम्मू-कश्मीर में आयोजित किया गया था. इसका आयोजन श्रीनगर के डल झील में 21 से 23 अगस्त तक किया गया था.
  • इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 से ज़्यादा एथलीटों ने हिस्सा लिया.
  • इस महोत्सव में पांच प्रमुख जल खेल शामिल थे: कयाकिंग और कैनोइंग, रोइंग (Rowing), वॉटर स्कीइंग, शिकारा रेस और ड्रैगन बोट रेस.
  • इन खेलों का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण और जम्मू-कश्मीर खेल परिषद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था.
  • यह खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव का पहला संस्करण था जिसका शुभंकर हिमालयन किंगफिशर से प्रेरित था, जो साहस, ऊर्जा और प्रकृति के साथ गहरे जुड़ाव को दर्शाता है.
  • इस प्रतियोगिता के पदक तालिका में मध्‍य प्रदेश शीर्ष पर रहा. उसने 10 स्वर्ण 3 रजत और 5 कास्‍य पदक सहित कुल 18 पदक जीते.
  • प्रतियोगिता का पहल स्वर्ण पदक 17 वर्षीय मोहसिन अली ने जीता. डल झील में शिकारा चलाने वाले मोहसिन ने 1000 मीटर कयाकिंग प्रतियोगिता में 4 मिनट, 12.41 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता.

‘खेलो इंडिया’ क्या है?

  • खेलो इंडिया भारत सरकार का एक राष्ट्रीय खेल विकास कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान करना, खेलों को बढ़ावा देना और खेल के बुनियादी ढांचे का विकास करना है. इसका लक्ष्य भारत को एक खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित करना है.
  • इस कार्यक्रम के तहत कई तरह के टूर्नामेंट आयोजित होते हैं, जिनमें खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, खेलो इंडिया पैरा गेम्स और खेलो इंडिया विंटर गेम्स शामिल हैं.

12वां विश्व खेल 2025 का चीन के चेंगदू में आयोजित किया गया

  • 12वां विश्व खेल (12th World Games) 2025, 7 से 17 अगस्त 2025 तक चीन के चेंगदू शहर में आयोजित किया गया था.
  • IWGA (International World Games Association) रणनीति पत्र ‘उत्कृष्टता से परे विकास’ के दिशानिर्देश पहली बार विश्व खेल 2025 में लागू हुए थे.
  • चीन पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा, उसने 36 स्वर्ण, 17 रजत और 11  कुल 64 पदकों जीते. 17 स्वर्ण, 14 रजत और 14 कांस्य पदक सहित कुल 45 पदक के साथ जर्मनी दूसरा स्थान पर प्राप्त किया.

प्रतियोगिता में भारत

  • विश्व खेल 2025 में 17 सदस्यीय भारतीय दल ने हिस्सा लिया था. इस बार, भारत पाँच खेलों: तीरंदाज़ी, बिलियर्ड्स, रैकेटबॉल, रोलर स्केटिंग और वुशु, की 23 पदक स्पर्धाओं में भाग लिया था.
  • भारत ने इस प्रतियोगिता में 1 रजत और 2 कांस्य पदक जीते. पदक तालिका में भारत 66वें स्थान पर रहा.
  • भारत की नम्रता बत्रा ने वुशु स्‍पर्धा में पदक जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने महिलाओं के 52 किलोग्राम भार वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में चीन की मेंग्यू चेन से 0-2 से हारकर रजत पदक जीता.
  • पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में ऋषभ यादव ने कांस्य पदक जीता.
  • आनंदकुमार वेलकुमार ने पुरुषों की स्प्रिंट 1000 मीटर  स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

विश्व खेल (World Games)

विश्व खेल, 1981 से हर चार साल में आयोजित किया जाता है. इन खेलों में ऐसे खेल शामिल होते हैं जो ओलंपिक खेलों का हिस्सा नहीं हैं. विश्व खेल चीन में पहली बार (2025 में) आयोजित किया गया.

32वां FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: भारत ने कुल 12 पदक जीते

  • FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (World University Games) 2025 जर्मनी के राइन-रुहर में 16 से 27 जुलाई तक खेला गया था. यह इस प्रतियोगिता का 32वां संस्करण था.
  • इस प्रतियोगिता में भारतीय दल ने 2 स्वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 12 पदक जीते. भारत पदक तालिका में 20वें स्थान पर रहा.
  • जापान 34 स्वर्ण, 21 रजत और 24 कांस्य सहित कुल 79 पदकों के साथ शीर्ष स्थान पर रहा.  चीन 30 स्वर्ण, 27 रजत और 17 कांस्य सहित कुल 74 पदकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया.
  • इस प्रतियोगिता में भारत ने अपना पहला पदक बैडमिंटन में जीता. यह पदक मिश्रित बैडमिंटन स्पर्धा में मिला. सेमीफाइनल में, भारतीय टीम को चीनी ताइपे से हारकर कांस्य पदक मिला. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के इतिहास में बैडमिंटन में भारत का यह पहला पदक है.
  • वैष्णवी अदकर ने टेनिस के महिला एकल सेमीफाइनल में पहुंचकर कांस्य पदक जीता. वह वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय टेनिस खिलाड़ी और पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. इससे पहले 1979 में मेक्सिको सिटी में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में पुरुष एकल में नंदल बल ने रजत पदक जीता था.

भारत के लिए पदक विजेता

स्वर्ण पदक

  1. परनीत कौर और कुशल दलाल (तीरंदाजी) -मिश्रित टीम कंपाउंड स्पर्धा में,
  2. साहिल जाधव (तीरंदाजी)- पुरुष कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में

रजत पदक

  1. परनीत कौर (तीरंदाजी)- महिला कंपाउंड
  2. कुशल दलाल, साहिल जाधव और ऋतिक शर्मा (तीरंदाजी) – पुरुष कंपाउंड टीम
  3. प्रवीण चित्रावेल (एथलेटिक्स) – पुरुष ट्रिपल जंप
  4. सीमा (एथलेटिक्स) – महिला 5000 मीटर दौड़
  5. अंकिता ध्यानी (एथलेटिक्स) – महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज़

कांस्य पदक 

  1. सनीत दयानंद, सतीश करुणाकरन, वैष्णवी खडकेकर, तस्नीम मीर, देविका सिहाग और वार्शिनी विश्वनाथ श्री (बैडमिंटन) – मिश्रित टीम स्पर्धा
  2. वैष्णवी अडकर (टेनिस) – महिला एकल
  3. परनीत कौर, अवनेत कौर और मधुरा धमनगांवकर (तीरंदाजी) – महिला कंपाउंड टीम
  4. सेजल सिंह, मुनिता प्रजापति और मानसी नेगी (एथलेटिक्स) – महिलाओं की 20 किमी पैदल दौड़ टीम
  5. लालू प्रसाद भोई, अनिमेष कुजूर, मणिकांता होबलीधर और डोंडापति मृत्युम जयराम (एथलेटिक्स) – पुरुष 4×100 मीटर रिले

शीर्ष पाँच पदक विजेता टीम

32वें विश्व विश्वविद्यालय खेल 2025 में 102 देशों के विश्वविद्यालयों के एथलीटों ने भाग लिया। 55 देशों ने पदक जीते, जिनमें जापान पदक तालिका में शीर्ष पर रहा।

स्थान देश स्वर्ण रजत  कांस्य  कुल पदक  
1जापान   34212479
2चीन  30271774
3अमेरिका  28272984
4दक्षिण कोरिया2192757
5इटली  14101943
20भारत 25512

FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (World University Games)

  • FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (यूनिवर्सियाड), एक अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल आयोजन है. यह हर दो साल बाद आयोजित किया जाता है.
  • इसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल महासंघ (FISU) द्वारा विश्वविद्यालय के एथलीटों के लिए किया जाता है.
  • भारत 1959 की पहली यूनिवर्सियाड से ही इस टूर्नामेंट में भाग लेता आ रहा है.
  • इन खेलों में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चीन के चेंगदू में आयोजित 31वें FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में रहा था, जहाँ वह 11 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य सहित कुल 26 पदकों के साथ सातवें स्थान पर था.

भारत 2029 विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेलों की मेजबानी करेगा

  • 23वां विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल (World Police and Fire Games) प्रतियोगिता 2029 गुजरात में आयोजित किया जाएगा. भारत ने इन खेलों के 23वें संस्करण की मेजबानी की बोली जीती है. चीन के बाद भारत इन खेलों की मेजबानी करने वाला दूसरा एशियाई देश होगा.
  • 21वें विश्व पुलिस और अग्निशमन खेल 2025 में बर्मिंघम, संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित किए जाएंगे और 22वें खेल 2027 में पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किए जाएंगे.

विश्व पुलिस और अग्नि खेल (WPFG)

  • विश्व पुलिस और अग्नि खेल (WPFG) प्रतियोगिता का आयोजन विश्व पुलिस और अग्नि खेल महासंघ द्वारा प्रत्येक दो वर्ष में किया जाता है.
  • इस प्रतियोगिता में लगभग 70% प्रतियोगी पुलिस विभाग से, और 30% अग्निशमन विभाग से भाग लेते हैं.

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: 24 पदक जीतकर भारत दूसरे स्थान पर

26वां एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप (26th Asian Athletics Championships) 27 से 31 मई 2025 तक दक्षिण कोरिया के गुमी में आयोजित किया गया था.

भारत ने गुमी में 60 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम भेजी जिसने 30 पदक स्पर्धाओं में भाग लिया.

भारतीय एथलीटों ने 8 स्वर्ण, 10 रजत और 6 कांस्य सहित कुल 24 पदक जीते. भारत पदक तालिका में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा.

भारतीय पदक विजेता

एथलीटइवेंटमेडल
गुलवीर सिंहमेंस 10,000 मीटरस्वर्ण
टीम इंडिया (रूपल, संतोष कुमार तमिलारासन, विशाल टीके और सुभा वेंकटेशन)मिक्स्ड 4×400 रिलेस्वर्ण
अविनाश साबलेमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेजस्वर्ण
ज्योति याराजीवूमेंस 100 मीटर बाधा दौड़स्वर्ण
टीम इंडिया (जिस्ना मैथ्यू, रूपल चौधरी, कुंजा रजिथा और सुभा वेंकटेशन)वूमेंस 4×400 रिलेस्वर्ण
गुलवीर सिंहमेंस 5000मीस्वर्ण
पूजावूमेंस हाई जंपस्वर्ण
नंदिनी अगसाराहेप्टाथलॉनस्वर्ण
रूपल चौधरीवूमेंस 400 मीटररजत
पूजावूमेंस 1500 मीटररजत
प्रवीण चित्रवेलमेंस ट्रिपल जंपरजत
तेजस्विन शंकरमेंस डेकाथलॉन 1500 मीटररजत
टीम इंडिया (जय कुमार, धर्मवीर चौधरी, मनु टीएस और विशाल टीके)मेंस 4×400 रिलेरजत
एंसी सोजनवूमेंस लॉन्ग जंपरजत
पारुल चौधरीवूमेंस 3000मी स्टीपलचेजरजत
पारुल चौधरीवूमेंस 5000मीरजत
सचिन यादवमेंस जैवलिन थ्रोरजत
विथ्या रामराजवूमेंस 400 मीटर हर्डल्सकांस्य
सर्विन सेबेस्टियनमेंस 20 किमी रेस वॉककांस्य
यूनुस शाहमेंस 1500 मीटरकांस्य
शैली सिंहवूमेंस लॉन्ग जंपकांस्य
अनिमेष कुजुरमेंस 200 मीटरकांस्य
पूजावूमेंस 800 मीटरकांस्य

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 मेडल टैली (शीर्ष 10 देश)

संख्यादेशस्वर्णरजतकांस्यकुल
1पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना158326
2भारत810624
3जापान4101024
4कजाखस्तान2125
5कतर213
6इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान22
7रिपब्लिक ऑफ कोरिया1113
8थाईलैंड314
9उज्बेकिस्तान213
10चीनी ताइपे134

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप, एशियाई एथलेटिक्स द्वारा हर दो साल में आयोजित की जाती है. पहला संस्करण 1973 में फिलीपींस के मरीकिना में आयोजित किया गया था. इसका 25वां संस्करण 2023 में बैंकॉक, थाईलैंड में आयोजित किया गया था.

एशियाई एथलेटिक्स एशिया में खेलों का संचालन करने वाली संस्था है और यह विश्व एथलेटिक्स से संबद्ध है, जो विश्व की खेलों का संचालन करने वाली संस्था है. एशियाई एथलेटिक्स का गठन 1973 में हुआ था. इसका मुख्यालय, पथुम थानी (थाईलैंड) है.

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन

  • 38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) 2025 का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड में किया गया था. इन खेलों में पूरे भारत से 10,000 से अधिक एथलीट, अधिकारी और कोच ने हिस्सा लिया था.
  • इन खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देहरादून में किया था. समापन समारोह हल्द्वानी में आयोजित हुआ था केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भाग लिया था.
  • 38वें राष्ट्रीय खेलों में योग और मल्लखंब जैसे पारंपरिक खेलों सहित 38 खेल शामिल थे. इन खेलों का शुभंकर ‘मौली’ (उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनाल से प्रेरित) और टैगलाइन ‘संकल्प से शिखर तक’ था.
  • इन खेलों में सर्वाधिक पदक भारतीय सशस्त्र बलों की टीमों का चयन SSCB (सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड) ने जीता. SSCB ने 68 स्वर्ण, 26 रजत, 27 कांस्य जीते.
  • पदक तालिका में 54 स्वर्ण, 71 रजत और 76 कांस्य पदक सहित महाराष्ट्र दूसरे और 48 स्वर्ण, 47 रजत और 58 कांस्य के साथ हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा.
  • 24 स्वर्ण समेत कुल 103 पदकों के साथ मेजबान उत्तराखंड पदक तालिका पर सातवें स्थान पर रहा. यह उत्तराखंड का राष्ट्रीय खेलों में किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

17वां पेरिस पैरालिंपिक 8 सितंबर 2024: 29 पदकों के साथ भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

17वें पेरिस पैरालिंपिक का 8 सितंबर 2024 को संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय पैरालिंपिक समिति द्वारा किया गया था. पैरालंपिक खेल, ओलंपिक खेलों की समाप्ति के बाद आयोजित किया जाता है.

17वां पेरिस पैरालिंपिक खेल: मुख्य बिन्दु

  • चीन 220 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर जबकि 124 पदक के साथ ग्रेट ब्रिटेन दूसरे स्थान पर रहा. 7 स्‍वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में भारत 18वें स्थान पर रहा.
  • भारत ने 2024 पेरिस पैरालिंपिक का समापन रिकॉर्ड 29 पदकों के साथ किया और 2020 टोक्यो पैरालिंपिक के 19 पदकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पैरालिंपिक खेलों में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
  • सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक थे. समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक हरविंदर सिंह और प्रीति पाल थे.
  • हरविंदर सिंह पैरालंपिक खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज हैं.
  • प्रीति पाल पैरालिंपिक में ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैरा-एथलीट हैं. उन्होंने पेरिस पैरालिंपिक में 100 मीटर और 200 मीटर टी 35 स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीता.
  • भाला फेंक एफ़ 41 वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता ईरानी बेत सया सादेघ को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद नवदीप सिंह के रजत पदक को स्वर्ण पदक में अपग्रेड कर दिया गया.

33वें ओलिम्पिक खेलों का पेरिस में समापन, छह पदकों के साथ भारत 71वें स्थान पर

33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (33rd Summer Olympics) खेलों का 11 अगस्त को समापन हो गया. इस खेलों का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया गया था.

पेरिस ओलंपिक 2024: मुख्य बिन्दु

  • 33वें ओलिम्पिक खेलों का उद्घाटन समारोह पेरिस में सीन नदी के किनारे किया गया था. यह पहली बार था जब उद्घाटन समारोह किसी स्टेडियम में न होकर खुले में आयोजित किया गया. इन खेलों का समापन समारोह पेरिस के स्टेड डे में किया गया था.
  • समापन समारोह में इन खेलों की मशाल लॉस एंजेलिस को सौंप दी गई, जहां 2028 में अगले ओलिम्पिक खेलों का आयोजन किया जाएगा.
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बॉक ने ओलिम्पिक ध्वज लॉस एंजेलिस की मेयर केरेन बॉज को सौंपा.
  • यह तीसरी बार था जब पेरिस में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक आयोजित किया गया था. इससे पहले उसने 1900,1924 में भी मेजबानी किया था. पेरिस ओलिम्पिक 2024 के आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी इटांगुए थे.
  • पेरिस में ही 28 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक शारीरिक रूप से विकलांग एथलीटों के लिए पैरालिंपिक की मेजबानी करेगा.
  • 2024 पेरिस ओलंपिक का शुभंकर ओलंपिक फ़्रीज था. इसे पारंपरिक फ्रांसीसी फ़िरिगियन टोपी पर डिज़ाइन किया गया है जो स्वतंत्रता और फ्रांसीसी गणराज्य के प्रतीकों का प्रतिनिधित्व करता है. यह नीले, सफेद और लाल रंग से रंगा हुआ है जो फ्रांस के झंडे का प्रतिनिधित्व करता है.
  • पेरिस ओलंपिक 2024 का आदर्श वाक्य (Mascot) है- ‘अकेले हम तेजी से आगे बढ़ते हैं, लेकिन साथ मिलकर हम आगे बढ़ते हैं’ (Alone we go faster, but together we go further).
  • पेरिस ओलंपिक में सबसे ज़्यादा 640 एथलीट अमेरिका के थे जिसके बाद मेजबान फ्रांस था जिसके 608 एथलीट ने भाग लिया.
  • इन खेलों के सबसे सफल ऐथलीट रहे मेजबान फ्रांस के तैराक लियो मोचा जिन्होंने 4 स्वर्ण 4 कांस्य पदक जीते.
  • महिला वर्ग में अमरीका की तैराक टोरी हस्के का प्रदर्शन सबसे श्रेष्ठ रहा. टोरी ने 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीते.
  • अमरीका 40 स्वर्ण सहित कुल 126 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा. चीन 40 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 91 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा. जापान 20 स्वर्ण सहित 45 पदक के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया 18 स्वर्ण सहित कुल 53 पदक के साथ चौथे स्थान पर रहा.

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत

  • पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के 117 खिलाड़ियों ने इन खेलों में हिस्सा लिया था.
  • भारत 6 पदकों के साथ, पदक तालिका में 71वें स्थान पर रहा. भारतीय खिलाडियों ने 1 रजत और 5 कांस्य पदक जीते. यह ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत के लिए तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
  • ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 टोक्यो ओलंपिक में था,  जिसमें भारत पदक तालिका में 48वें स्थान पर था और उसे 1 स्वर्ण, 2 रजत और 4 कांस्य सहित कुल 7 पदक मिले थे.
  • भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 लंदन ओलंपिक में था जब उसने 2 रजत और 4 कांस्य सहित कुल छह पदक जीते थे.
  • पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में भारत की ओर से शरथ कमल और पीवी सिंधु ध्वजवाहक थे. समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक थे पीआर श्रीजेश और मनु भाकर.

ओलंपिक के इतिहास में भारत के अब तक कुल 41 पदक

ओलंपिक के इतिहास में भारत के नाम अब तक कुल 41 पदक हैं. इनमें 10 स्वर्ण, 10 रजत और 21 कांस्य पदक शामिल हैं. सबसे ज्यादा 8 स्वर्ण पदक भारत की हॉकी टीम ने जीते हैं. देश के नाम व्यक्तिगत स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक हैं, जो अभिनव बिंद्रा ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक के दौरान शूटिंग और टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने भला फेंक (जैवलिन थ्रो) में जीता है.

33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में भारत के पदक

1. पहला पदक – मनु भाकर

हरियाणा की मनु भाकर ने भारत के लिए पहला पदक जीता. उन्होंने 28 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. वह ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में निशानेबाजी  स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं.

मनु भाकर का कांस्य पदक ओलंपिक में किसी भारतीय निशानेबाज द्वारा जीता गया पांचवां पदक था. पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ है. उन्होंने 2004 एथेंस ओलंपिक में डबल ट्रैप शूटिंग में रजत पदक जीता था.

2. दूसरा पदक – मनु भाकर ने सरबजोत सिंह

निशानेबाज मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम निशानेबाजी स्पर्धा में दूसरा कांस्य पदक जीता. भारतीय जोड़ी ने ओह ये जिन और वोन्हो ली की दक्षिण कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराया.

3. तीसरा पदक – स्‍वप्निल कुसाले

पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में स्‍वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री-पोजिशन स्‍पर्धा में देश को तीसरा कांस्‍य पदक दिलाया.

4. चौथा पदक – भारतीय हॉकी टीम

हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में भारत को चौथा कांस्य पदक दिलाया. भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर पचास साल बाद ओलंपिक में लगातार दूसरी बार पदक जीता. भारत ने पिछली बार तोक्‍यो ओलंपिक में भी कांस्‍य पदक जीता था जब उसने जर्मनी को पराजित किया था.

इससे पहले भारत ने हॉकी में लगातार दो बार 1968 में मैक्सिको ओलंपिक और 1972 में म्यूनिख ओलंपिक में कांस्‍य पदक जीते थे.

5. पाँचवाँ पदक – नीरज चोपड़ा

भारत को पाँचवाँ पदक भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) स्पर्धा में मिला. भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर का थ्रो फेंककर इस स्पर्धा में रजत पदक जीता. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंककर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था. यह किसी ओलंपिक के एथलीट में भारत का पहला स्वर्ण पदक था. वह अभिनव बिंद्रा के बाद किसी विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर स्वर्ण पदक (बीजिंग 2008 में निशानेबाजी) जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं.

6. छठा पदक – अमन सहरावत

रेसलर अमन सहरावत ने पुरुष 57 किलो फ्रीस्टाइल कुश्‍ती में कांस्य पदक जीता. भारतीय रेसलर्स ने लगातार 5वें ओलिंपिक खेलों में मेडल जीता है.

अमन सेहरावत ओलंपिक पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए. उन्होंने 21 साल 24 दिन की उम्र में मेडल जीता. अमन ने पीवी सिंधु का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में 21 साल, 1 महीने और 14 दिन की उम्र में रजत पदक जीता था.

भारत ने ओलंपिक के, कुश्ती में अब तक कुल सात पदक (2 रजत और 5 कांस्य) जीते हैं. आजादी के बाद भारत के लिए ओलंपिक में पहला व्यक्तिगत पदक के डी जाधव ने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में कुश्ती में जीता था. उन्होंने कांस्य पदक जीता था.

साक्षी मलिक भारत के लिए ओलंपिक पदक (रियो डि जेनेरियो ओलम्पिक 2016) जीतने वाली एकमात्र महिला पहलवान हैं. सुशील कुमार ने कुश्ती में दो पदक (1 रजत 2012 लंदन ओलंपिक, और 1 कांस्य 2008 बीजिंग ओलंपिक) जीते हैं. रवि कुमार दहिया ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था. योगेश्वर दत्त (2012 लंदन ओलंपिक) और बजरंग पुनिया (2020 टोक्यो ओलंपिक) ने कांस्य पदक जीते हैं.

महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित

महिला पहलवान विनेश फोगाट को 2024 पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया. उन्हें 7 अगस्त 2024 को महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में प्रतिस्पर्धा करनी थी लेकिन फोगट को उनकी श्रेणी में अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया.

  • विनेश फोगाट, क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में पहुंची थीं. सेमीफाइनल में इस जीत के बाद उनका रजत पदक पक्‍का था. उन्हें स्वर्ण पदक के लिए छठीं वरियता प्राप्त अमेरिका की सारा हिल्‍डेब्रांट से अपना मुकाबला करना था.
  • कुश्ती के नियमों के अनुसार, यदि कोई पहलवान प्रतियोगिता के किसी भी दिन वेट-इन में विफल रहता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है.
  • प्रतियोगिता के पहले दिन विनेश फोगाट प्रतियोगिता के लिए पात्र थीं. हालाँकि, जब फाइनल (7 अगस्त 2024) की सुबह उसका वजन किया गया, तो उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया.
  • अपनी अयोग्यता से पहले, विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थीं. उनसे पहले साक्षी मलिक ओलंपिक में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं. 2016 के रियो ओलंपिक में साक्षी ने कांस्य पदक जीता था.
  • विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिम्पिक्‍स में कुश्ती के फाइनल मुकाबले में अयोग्य घोषित किये जाने के बाद खेल से सन्यास लेने की घोषणा कर दी.

अभिनव बिन्‍द्रा ओलंपिक ऑर्डर से सम्‍मानित

अंतरराष्‍ट्रीय ओ‍लंपिक संघ ने 11 अगस्त को पेरिस में भारतीय निशानेबाज अभिनव बिन्‍द्रा को ओलंपिक ऑर्डर से सम्‍मानित किया. यह पुरस्‍कार ओलंपिक में असाधारण प्रदर्शन के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्‍च सम्‍मान है. अभिनव ने वर्ष 2008 में पेइचिंग ओलंपिक में भारत का पहला व्‍यक्तिगत ओलंपिक स्‍वर्ण पदक जीता था.

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के पदक

क्रमांक खिलाड़ी स्पर्धा पदक 
1मनु भाकरमहिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टलकांस्य
2मनु भाकर और सरबजोत सिंह10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम शूटिंगकांस्य
3स्वप्निल कुसालेपुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशनकांस्य
4भारतीय पुरुष हॉकी टीम  पुरुष हॉकीकांस्य
5नीरज चोपड़ा भाला  फेंकरजत
6अमन सेहरावतपुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्तीकांस्य

पेरिस ओलंपिक 2024 के शीर्ष पाँच देश

स्थान  देश स्वर्णरजतकांस्यकुल
1संयुक्त राज्य अमेरिका404442126
2चीन40272491
3जापान20121345
4ऑस्ट्रेलिया18191753
5फ़्रांस 16262264
71भारत  0156

महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित

महिला पहलवान विनेश फोगाट को 2024 पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया. उन्हें 7 अगस्त 2024 को महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में प्रतिस्पर्धा करनी थी लेकिन फोगट को उनकी श्रेणी में अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया.

मुख्य बिन्दु

  • कुश्ती के नियमों के अनुसार, यदि कोई पहलवान प्रतियोगिता के किसी भी दिन वेट-इन में विफल रहता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है.
  • प्रतियोगिता के पहले दिन विनेश फोगाट प्रतियोगिता के लिए पात्र थीं. हालाँकि, जब फाइनल (7 अगस्त 2024) की सुबह उसका वजन किया गया, तो उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया.
  • अपनी अयोग्यता से पहले, विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थीं. उनसे पहले साक्षी मलिक ओलंपिक में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं. 2016 के रियो ओलंपिक में साक्षी ने कांस्य पदक जीता था.
  • भारत ने ओलंपिक के, कुश्ती में अब तक कुल सात पदक (2 रजत और 5 कांस्य) जीते हैं. आजादी के बाद भारत के लिए ओलंपिक में पहला व्यक्तिगत पदक के डी जाधव ने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में कुश्ती में जीता था. उन्होंने कांस्य पदक जीता था.
  • साक्षी मलिक भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाली एकमात्र महिला पहलवान हैं. सुशील कुमार ने कुश्ती में दो पदक (1 रजत 2012 लंदन ओलंपिक, और 1 कांस्य 2008 बीजिंग ओलंपिक) जीते हैं. रवि कुमार दहिया ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था. योगेश्वर दत्त (2012 लंदन ओलंपिक) और बजरंग पुनिया (2020 टोक्यो ओलंपिक) ने कांस्य पदक जीते हैं.

छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स की आधिकारिक जर्सी और शुभंकर जारी

छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स (Khelo India Youth Games) 2023 की आधिकारिक जर्सी और शुभंकर 22 दिसम्बर को जारी किया गया. केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तथा तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्‍टालिन ने इसे चेन्‍नई में जारी किया.

मुख्य बिन्दु

  • खेलो का शुभंकर है ‘वीरा मंगाई वेलू नाचियार’. रानी वेलु नचियार भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक सत्ता के खिलाफ लड़ने वाली पहली रानी थीं. तमिल लोग उन्हें वीरमंगई के नाम से जानते हैं. वह रामनाथपुरम की राजकुमारी थीं I
  • ये खेल अगले वर्ष 19 से 31 जनवरी तक आयोजित होंगे. ये खेल चेन्‍नई, त्रिची, मदुरई और कोयम्‍बटूर में आयोजित किये जायेंगे.
  • इसमें पांच हजार पांच सौ से अधिक खिलाडी तथा एक हजार छह सौ से अधिक कोच के भाग लेने की उम्मीद है. पहली बार स्‍क्‍वॉश को इन खेलों में शामिल किया गया है.
  • वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के नाम से इसकी शुरुआत की थीI  वर्ष 2019 में इसका नाम बदलकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स कर दिया गया थाI

37वां राष्ट्रीय खेल गोवा में आयोजित किया गया, पदक तालिका में महाराष्ट्र शीर्ष पर

37वां राष्‍ट्रीय खेल गोवा में 26 अक्तूबर से 9 नवंबर तक खेला गया था. ये खेल गोवा के पांच शहरों मापुसा, मडगांव, पणजी, पोंडा और वास्‍को में आयोजित किए गये थे.

समापन समारोह पणजी के श्यामाप्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में था. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा समारोह में शामिल हुए थे.

भारत में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा किया जाता है. पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष हैं.

37वां राष्‍ट्रीय खेल 2023: मुख्य बिन्दु

  • इन खेलों में देश के 28 राज्‍यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों तथा सर्विसेज स्‍पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के 10 हजार एथलीट 43 स्‍पर्धाओं में भाग लिए थे.
  • राष्‍ट्रीय खेल 2023 में महाराष्ट्र ने 80 स्वर्ण, 69 रजत और 79 कांस्य सहित कुल 228 पदक जीता. वह पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा.
  • सर्विसेस 66 स्वर्ण सहित 126 पदकों के साथ दूसरे और हरियाणा 62 स्वर्ण सहित 192 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
  • महाराष्ट्र ने शीर्ष स्थान प्राप्त करते हुए राजा भालिंद्र सिंह ट्रॉफी जीती, जो राष्‍ट्रीय खेल में सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम को दी जाती है.
  • ओलंपिक तैराक श्रीहरि नटराज (8 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य) को सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट चुना गया.
  • जिमनास्ट संयुक्ता प्रसेन काले और प्रणति नायक (4 स्वर्ण और 1 रजत प्रत्येक) को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट चुना गया.