Tag Archive for: FIFA

22वां फीफा वर्ल्ड कप 2022: फ्रांस को पराजित कर अर्जेंटीना विजेता बना

22वें फीफा वर्ल्ड कप 2022 का विजेता अर्जेंटीना बना है. 18 दिसम्बर को कतर में खेले गए फाइनल मैच में अर्जेंटिना ने फ्रांस को पेनेल्‍टी शूटआउट में 4-2 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना है. इस प्रतियोगिता में क्रोएशिया तीसरे और मोरक्को चौथे स्थान पर रहा.

22वां फीफा वर्ल्ड कप: मुख्य बिन्दु

  • 22वां फीफा विश्व कप 20 नवंबर से 18 दिसम्बर 2022 तक कतर की मेजबानी में खेला गया था. यह फीफा विश्व कप का 22वां संस्करण था.
  • इस विश्व कप में दुनिया के 32 देशों के टीम ने भाग लिया था. ये 32 टीमें 8 ग्रुप में बांटी गई थी जिसमें कुल 64 मैच खेले गये.
  • अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा फुटबॉल विश्‍वकप जीता. इससे पहले अर्जेंटीना और फ्रांस दो-दो बार विश्‍वकप जीत चुकी थीं. लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने 36 साल के बाद फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की.
  • फीफा ने पुरस्कार राशि के रूप में कुल मिलाकर 3500 करोड़ रुपये (440 मिलियन डॉलर) की इनामी राशि बांटी. विजेता अर्जेंटीना को लगभग 350 करोड़ रुपये और उप-विजेता फ्रांस को 248 करोड़ रुपये दिए.
  • मोरक्को को 2-1 से हराकर क्रोएशिया इस विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहा. क्रोएशिया पिछली बार उपविजेता थी और 1998 में तीसरे स्थान पर रही थी. चौथे स्‍थान तक पहुँचने वाला मोरक्को पहला अफ्रीकी देश है.
  • फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच और दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला गया था.
  • तीसरे स्थान पर रही क्रोएशिया को 223 करोड़ रुपये और चौथे स्थान वाली मोरक्को टीम को 206 करोड़ रुपये दिए गए.
  • इस फीफा विश्व कप 2022 का आधिकारिक शुभंकर लाइब था. लाइब एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ होता है विशेष गुण और क्षमता वाला प्लेयर.

22वां फीफा विश्वकप में मुख्य पुरस्कार

  1. फीफा ट्रॉफी: 22वां फीफा ट्रॉफी अर्जेंटीना को दिया गया. साल 2018 में यह ट्रॉफी फ्रांस को दिया गया था.
  2. गोल्डन बॉल अवॉर्ड: लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को टूर्नमेंट के बेस्ट प्लेयर यानी गोल्डन बॉल अवॉर्ड दिया गया)
  3. गोल्डन बूट अवॉर्ड: किलियन एम्बाप्पे (टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे को गोल्डन बूट दिया गया, उन्होंने आठ गोल किया था)
  4. गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड: इमिलियानो मार्टिनेज़ (अर्जेंटीना के गोलकीपर इमिलियानो मार्टिनेज़ को गोल्डन ग्लव्स दिया गया. उन्हें टूर्नमेंट का बेस्ट गोलकीपर चुना गया)
  5. बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड: एन्ज़ो फर्नांडीज़ (अर्जेंटीना के एन्ज़ो फर्नांडीज़ को बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड दिया गया. टूर्नमेंट में भाग ले रहे 21 साल से काम आयु के प्लेयर को दिया जाता है)
  6. फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड: इंग्लैंड (फेयर प्ले अवॉर्ड इंग्लैंड को दिया गया. कम से कम सेकंड राउंड तक पहुंचने वाली टीम इसकी दावेदार होती है)

23वें विश्व कप की जिम्मेदारी अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा को

22वां फीफा वर्ल्ड कप 2022 की मेजवानी कतर ने किया था. 23वां फीफा वर्ल्ड कप 2026 में संयुक्त राज्य अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा की संयुक्त मेजबानी आयोजित किया जाएगा. 21वां फीफा वर्ल्ड कप रूस में 2018 में खेला गया था.

क्या है फीफा?

फ़ीफा या FIFA, फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (Federation International de Football Association) का संक्षिप्त रूप है. यह फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण निकाय है. इसका मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में है. फीफा फुटबॉल के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है. फीफा के 211 सदस्य संघ हैं.

फीफा ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को निलंबित किया

इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को निलंबित कर दिया है. भारतीय फुटबॉल में चल रहे विवाद की वजह से फीफा ने यह निर्णय लिया है.

फीफा जब किसी महासंघ को निलंबित करता है तो इसके बाद उसके द्वारा आयोजित करवाए गए किसी भी घरेलू टूर्नामेंट को मान्यता नहीं दी जाती है.

इस प्रकार AIFF पर लगे प्रतिबंध की वजह से भारत से अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी भी छिन गई है. यह विश्व कप भारत में 11 से 30 अक्तूबर के बीच होना निर्धारित था.

AIFF पर लगे प्रतिबंध की वजह से अब भारतीय टीमें किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.

फीफा महिला विश्वकप 2023 की मेजबानी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को दिया गया

फीफा महिला विश्वकप 2023 की मेजबानी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को संयुक्त रूप से दिया गया है. जिनेवा में विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा की शीर्ष परिषद में 25 जून को हुए मतदान में यह फैसला लिया गया. फीफा परिषद ने महिला विश्वकप को हर चार साल की बजाय हर दो साल में आयोजित करने के पिछले सुझाव को भी दोहराया.

फीफा परिषद के मतदान में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के संयुक्त मेजबानी के दावे को 22 जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी कोलंबिया को 13 मत मिले थे. फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो उन सदस्यों में शामिल थे जिन्होंने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पक्ष में मतदान किया.

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2023 में होने वाला टूर्नामेंट पहला ऐसा विश्व कप होगा जिसे दो देश और दो भिन्न फीफा परिसंघों के सदस्य मिलकर आयोजित करेंगे. आस्ट्रेलिया ‘एशियाई फुटबाल परिसंघ’ (AFC) जबकि न्यूजीलैंड ‘ओसियाना फुटबाल परिसंघ’ (OFC) का सदस्य है.

पहली बार 32 टीमें भाग लेंगी

फीफा महिला विश्व कप 1991 से खेला जा रहा है. इस महिला विश्वकप में पहली बार 32 टीमें भाग लेंगी. महिला फुटबॉल रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया और 23वें नंबर का न्यूजीलैंड मेजबान होने के कारण टूर्नामेंट के लिये स्वत: ही क्वालीफाई कर जाएंगे.

भारत में आयोजित किया जाने वाला ‘फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप’ स्थगित

फीफा ने ‘फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप 2020’ कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में 2 से 21 नवंबर 2020 तक होना था. टूर्नामेंट के लिए नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी.

इस टूर्नामेंट के स्थगित करने का निर्णय फीफा-कंफेडरेशन्स के कार्यकारी समूह की 3 अप्रैल को हुई बैठक में लिया गया. कार्यकारी समूह ने पनामा और कोस्टारिका में अगस्त और सितंबर 2020 में होने वाले ‘फीफा अंडर-20 फुटबॉल विश्वकप 2020’ को भी स्थगित करने का निर्णय लिया.

‘फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्वकप 2020’ भारत में नवी मुंबई, गुवाहाटी, अहमदाबाद, कोलकाता और भुवनेश्वर में खेला जाना था.

फीफा क्लब विश्व कप 2019 फुटबॉल का खिताब लिवरपूल ने जीता

यूरोप की फुटबॉल क्लब ‘लिवरपूल’ ने फीफा क्लब वर्ल्ड (FIFA Club World Cup) 2019 कप का खिताब जीत लिया है. कतर में खेले गये इस मैच में लिवरपूल ने ब्राजील के क्लब फ्लेमेंगो को 1 गोल से हरा कर यह कामयाबी हासिल की.

पहले और दूसरे हाफ में किसी भी टीम की तरफ से गोल नहीं किये जाने के कारण मुकाबले का फैसला इंजुरी टाइम में हुआ जब लिवरपूल के खिलाड़ी रोबर्टो फिरमिनो ने गोल कर अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई.

इस जीत के साथ ही लिवरपूल इस खिताब को जीतने वाली दूसरी इंग्लिश टीम बन गई है इससे पहले 2008 में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यह सफलता प्राप्त की थी.

फीफा क्लब विश्व कप: एक दृष्टि

  • ‘फीफा क्लब विश्व’ कप फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के सदस्यों के वरिष्ठ पुरुषों की क्लब टीमों द्वारा खेला जाने वाला एक वार्षिक अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता है.
  • यह एक अन्तरमहाद्वीपीय (इंटरकांटिनेंटल) फुटबॉल प्रतियोगिता है, जिसमें एशिया, यूरोप, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, ओशिनिया और मेजबान देश की राष्ट्रीय चैंपियन से महाद्वीपीय क्लब चैंपियन के बीच प्रतियोगिता होता है.

फीफा ने बेल्जियम को वर्ष 2019 की ‘सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम’ के पुरस्कार से सम्मानित किया

फुटबॉल की नियामक संस्था (फीफा) ने बेल्जियम को वर्ष 2019 की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के पुरस्कार से सम्मानित किया है. बेल्जियम को लगातार दूसरी बार इस सम्मान से सम्मानित किया गया है. इससे पहले वह 2015 और 2018 साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार जीत चुका है. बेल्जियम ने 2019 के सभी अपने 10 A-स्तर के मैच जीते हैं और उसने यूएफा यूरो-2020 के लिए क्वॉलिफाई किया है.

फीफा वर्ल्ड रैंकिंग्स

बेल्जियम इस समय फीफा वर्ल्ड रैंकिंग्स में शीर्ष पायदान पर, वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे पायदान पर हैं. फीफा के शीर्ष तीन रैंकिंग्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन टॉप पांच में बदलाव हुआ है. इंग्लैंड एक स्थान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गया है जबकि उरुग्वे दो पायदान ऊपर उठकर पांचवें स्थान पर है.

मूवर ऑफ द इयर 2019

फीफा ने बेल्जियम के अलावा एशियाई चैंपियन कतर को ‘मूवर ऑफ द इयर-2019’ के पुरस्कार के लिए चुना है. कतर ने दिसंबर 2018 की फीफा रैंकिंग्स के बाद से 25 मैचों में 138 अंक हासिल किए हैं. कतर ने इन 25 मैचों में 16 जीते, 2 ड्रॉ खेले और सात हार गये. कतर ने अपनी रैंकिंग्स में 38 स्थानों का सुधार किया है और वह इस समय 55वें पायदान पर है.

फीफा फुटबॉल अवार्ड्स 2019: लियोनेल मेसी को छठी बार खिलाड़ी ऑफ द ईयर पुरस्कार

फीफा फुटबॉल अवार्ड्स (FIFA Football Awards) 2019 की घोषणा इटली के मिलान में 23 सितम्बर को आयोजित की गयी पुरस्कार समारोह में की गयी.

फीफा खिलाड़ी ऑफ द ईयर पुरस्कार

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी को “फीफा खिलाड़ी ऑफ द ईयर पुरस्कार” दिया गया. मेसी ने छठी बार यह पुरस्कार पुरस्कार जीता है. इस पुरस्कार के साथ मेसी दुनिया में सबसे ज्यादा बार फीफा खिलाड़ी ऑफ द ईयर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया है. रोनाल्डो ने पांच बार यह पुरस्कार जीता है.

फीफा वूमेन खिलाड़ी ऑफ द ईयर पुरस्कार

पुरस्कार समारोह में महिला खिलाड़ी मेगन रापिनो ने अपना पहला पुरस्कार जीता. रापिनो को अमेरिका की महिला टीम को खिताब जीतने के लिए “फीफा वूमेन ऑफ द ईयर पुरस्कार” दिया गया है.

अन्य महत्वपूर्ण पुरस्कारों की सूची
  1. वर्ष के पुरुष कोच: जुर्गन क्लॉप
  2. वर्ष के महिला कोच: जिल एलिस
  3. सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलकीपर: एलिसन
  4. सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर: सारी वैन वेनेंदल


फीफा ने 2022 कतर विश्व कप फुटबॉल के लोगो का अनावरण किया

फीफा और कतर की आयोजक समिति ने 2022 में होने वाले विश्व कप के लिए आधिकारिक लोगो का अनावरण किया है.

इस लोगो पर बने कर्व रेगिस्तान के टीलों के बढ़ने और गिरने का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि लूप नंबर-8 को दशार्ता हैं, जो दशार्ता है कि आठ स्टेडियमों में ये मुकाबले खेले जाएंगे. इस पर एक इनफिनिटी चिन्ह भी बना हुआ है जो टूनार्मेंट के नेचर को दशार्ता है.

लोगो के अनावरण के इस आयोजन में सऊदी अरब, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र शामिल नहीं थे क्योंकि इन सभी देशों ने 2017 में कतर के साथ राजनयिक संबंधों को समाप्त कर दिए थे.


फीफा ने महिलाओं के अगले फुटबॉल विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाने को अनुमति दी

फीफा ने 2023 में होने वाले महिलाओं के अगले फुटबॉल विश्व कप में टीमों की संख्या 24 से बढ़ाकर 32 करने को अनुमति दी. फीफा के इस निर्णय के बाद अब पुरुषों और महिलाओं, दोनों के विश्व कप में 32 टीमें हिस्सा लेंगी.
उल्लेखनीय है कि महिलाओं के फुटब़ॉल विश्व कप में टीमों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 1991 में हुए पहले संस्करण में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था जबकि पिछले दो संस्करण में 24 टीमों ने हिस्सा लिया था.