डेली कर्रेंट अफेयर्स
33वें ओलिम्पिक खेलों का पेरिस में समापन, छह पदकों के साथ भारत 71वें स्थान पर
33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (33rd Summer Olympics) खेलों का 11 अगस्त को समापन हो गया. इस खेलों का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया गया था.
पेरिस ओलंपिक 2024: मुख्य बिन्दु
- 33वें ओलिम्पिक खेलों का उद्घाटन समारोह पेरिस में सीन नदी के किनारे किया गया था. यह पहली बार था जब उद्घाटन समारोह किसी स्टेडियम में न होकर खुले में आयोजित किया गया. इन खेलों का समापन समारोह पेरिस के स्टेड डे में किया गया था.
- समापन समारोह में इन खेलों की मशाल लॉस एंजेलिस को सौंप दी गई, जहां 2028 में अगले ओलिम्पिक खेलों का आयोजन किया जाएगा.
- अंतर्राष्ट्रीय ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बॉक ने ओलिम्पिक ध्वज लॉस एंजेलिस की मेयर केरेन बॉज को सौंपा.
- यह तीसरी बार था जब पेरिस में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक आयोजित किया गया था. इससे पहले उसने 1900,1924 में भी मेजबानी किया था. पेरिस ओलिम्पिक 2024 के आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी इटांगुए थे.
- पेरिस में ही 28 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक शारीरिक रूप से विकलांग एथलीटों के लिए पैरालिंपिक की मेजबानी करेगा.
- 2024 पेरिस ओलंपिक का शुभंकर ओलंपिक फ़्रीज था. इसे पारंपरिक फ्रांसीसी फ़िरिगियन टोपी पर डिज़ाइन किया गया है जो स्वतंत्रता और फ्रांसीसी गणराज्य के प्रतीकों का प्रतिनिधित्व करता है. यह नीले, सफेद और लाल रंग से रंगा हुआ है जो फ्रांस के झंडे का प्रतिनिधित्व करता है.
- पेरिस ओलंपिक 2024 का आदर्श वाक्य (Mascot) है- ‘अकेले हम तेजी से आगे बढ़ते हैं, लेकिन साथ मिलकर हम आगे बढ़ते हैं’ (Alone we go faster, but together we go further).
- पेरिस ओलंपिक में सबसे ज़्यादा 640 एथलीट अमेरिका के थे जिसके बाद मेजबान फ्रांस था जिसके 608 एथलीट ने भाग लिया.
- इन खेलों के सबसे सफल ऐथलीट रहे मेजबान फ्रांस के तैराक लियो मोचा जिन्होंने 4 स्वर्ण 4 कांस्य पदक जीते.
- महिला वर्ग में अमरीका की तैराक टोरी हस्के का प्रदर्शन सबसे श्रेष्ठ रहा. टोरी ने 3 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीते.
- अमरीका 40 स्वर्ण सहित कुल 126 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा. चीन 40 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 91 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा. जापान 20 स्वर्ण सहित 45 पदक के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया 18 स्वर्ण सहित कुल 53 पदक के साथ चौथे स्थान पर रहा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने फिजी, न्यूजीलैंड और तिमोर लेस्ते की यात्रा संपन्न की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 4 से 11 अगस्त तक फिजी, न्यूजीलैंड और तिमोर लेस्ते की यात्रा पर थे. उनकी इस यात्रा से भारत की एक्ट ईस्ट नीति को और गति मिलने और दक्षिण पूर्व एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र पर भारत के विशेष फोकस की पुष्टि होने की उम्मीद है.
फिजी
- राष्ट्रपति मुर्मु ने यात्रा की शुरुआत फिजी से की थी. वे फिजी का दौरा करने वाले पहली भारतीय राष्ट्रपति हैं. यह यात्रा ऐसे समय हुई जब भारत और फिजी राजनयिक संबधों के 75 साल पूरे कर रहे हैं.
- यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति ने फ़िजी संसद को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि भारत और फिजी को ग्लोबल साउथ की चिंताओं से निपटने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.
- इस दौरे की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि सुवा में भारत की अनुदान सहायता से बनाए जा रहे 100 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशियलिटी कार्डियोलॉजी अस्पताल के लिए परियोजना स्थल आवंटित करने वाले दस्तावेज़ को सौंपना रहा.
- फिजी, दक्षिण प्रशान्त महासागर के मेलानेशिया में एक द्वीप देश है। यह न्यूज़ीलैण्ड के नॉर्थ आईलैंड से करीब 2000 किमी उत्तर-पूर्व मे स्थित है। फिजी की राजधानी सुवा औरआधिकारिक मुद्रा फ़िजी डॉलर है.
राष्ट्रपति मुर्मू को फिजी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को फिजी की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान फिजी का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया गया. फिजी के राष्ट्रपति, रातू विलियम मैवलीली काटोनिवेरे ने उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया.
न्यूजीलैंड
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 8-9 अगस्त तक न्यूजीलैंड की राजकीय यात्रा पर थे. वे फिजी की यात्रा के बाद यहाँ पहुंचे थे. वेलिंगटन में न्यूजीलैंड की गवर्नर जनरल डैम सिंडी कीरो ने उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया.
- न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और उप प्रधानमंत्री तथा विदेश मंत्री विन्सटन पीटर्स ने भी राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात की.
- उन्होंने वेलिंगटन कनवेंशन सेंटर में न्यूजीलैंड अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस वर्ष भारत सम्माननीय अतिथि था.
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की उपस्थिति में भारत और न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में द्विपक्षीय सीमा शुल्क सहयोग व्यवस्था समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता द्विपक्षीय व्यापार को आसान बनाने के उद्देश्य से है.
- न्यूज़ीलैंड दक्षिण पश्चिमि प्रशांत महासागर में दो बड़े द्वीप और अन्य कई छोटे द्वीपों से बना एक देश है। न्यूज़ीलैंड की राजधानी वेलिंग्टन और मुद्रा न्यूज़ीलैण्ड डॉलर है।
तिमोर लेस्ते
- इस यात्रा के अंतिम चरण में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तिमोर लेस्ते गई थीं. जहां राजधानी दिली में उन्होंने तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठकें की.
- दोनों देशों ने आपसी सहयोग पर तीन समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आपसी संबंधों को सुदृढ करने पर बल दिया.
- तिमोर-लेस्ते, पूर्वी तिमोर का आधिकारिक नाम है। यह दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित एक देश है। यह तिमोर द्वीप के पूर्वी हिस्से, पास के अतौरो और जाको द्वीप और इंडोनेशियाई पश्चिम तिमोर के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में स्थित है। पूर्वी तिमोर की राजधानी दिली है। यहाँ की राष्ट्रीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर है।
तिमोर लेस्ते में राष्ट्रपति को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
तिमोर लेस्ते में राष्ट्रपति को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ़ ऑर्डर ऑफ़ तिमोर-लेस्ते’ से सम्मानित किया गया.
बांग्लादेश में तख्तापलट: शेख हसीना का इस्तीफा, मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार
बांग्लादेश में कई हफ्तों से जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद 5 अगस्त 2024 को सत्ता पर सेना ने कब्जा कर लिया. जिसकारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा के साथ देश छोड़कर जाना पड़ा.
घटनाक्रम: एक दृष्टि
- बांग्लादेश में 4 अगस्त को बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी और 13 पुलिसकर्मियों समेत कम-से-कम 94 लोग मारे गए थे. इसके बाद पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया इस हिंसा के बाद विरोध और भड़क उठा.
- 5 अगस्त को हज़ारों की संख्या में प्रदर्शनकारी कर्फ्यू के बावजूद ढाका में शेख हसीना के इस्तीफे की मांग करते हुए उनके सरकारी आवास पहुँच गए.
- आखिरकार शेख हसीना ने ना सिर्फ इस्तीफा दिया बल्कि देश छोड़कर भारत में शरण लेना पड़ा. वह 5 अगस्त को ढाका से नई दिल्ली के पास स्थित भारतीय वायु सेना के हिंडन एयरफोर्स बेस पहुंची थीं.
- बांग्लादेश में छात्रों ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण को समाप्त करने की मांग को लेकर जुलाई में प्रदर्शन शुरू किया था. बांग्लादेश की स्वतंत्रता मुक्तियुद्ध में हिस्सा लेने वाले मुक्तियोद्धाओं के परिवारों के लिए एक तिहाई आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त करना चाहते थे.
- 21 जुलाई को बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण की सीमा को घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला सुनाया. मगर छात्र इससे संतुष्ट नहीं हुए और वह इस आरक्षण को पूरी तरह समाप्त करने की मांग करते रहे.
बांग्लादेश संसद भंग, मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार
- बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने संसद को भंग कर दिया. उन्होंने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया.
- इसका निर्णय ढाका में बंगभवन में तीनों सेनाओं के प्रमुखों और छात्र आंदोलन के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई राष्ट्रपति शहाबुद्दीन की बैठक में लिया गया.
- मोहम्मद यूनुस ने ग्रामीण बैंक के माध्यम से गरीबी विरोधी अभियान के लिए 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार जीता था.
खालिदा जिया जेल से रिहा
शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को जेल से रिहा कर दिया गया. उन्हें 2018 में भ्रष्टाचार के आरोप में 17 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.
शेख हसीना बांग्लादेश के स्वाधीनता संग्राम के प्रधान नेता तथा बांग्लादेश सरकार के प्रथम राष्ट्रपति राष्ट्रीय जनक बंगबन्धु शेख मुजीबुर्रहमान की पुत्री हैं.
12 अगस्त: विश्व हाथी दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) मनाया जाता है. एशियाई और अफ्रीकी हाथियों की घटती संख्या की ओर तत्काल ध्यान आकृष्ट करने के लिए यह दिवस 2012 से मनाया जा रहा है.
विश्व हाथी दिवस 2024 का विषय (theme) है ‘प्रागैतिहासिक सौंदर्य, धार्मिक प्रासंगिकता और पर्यावरणीय महत्व को व्यक्त करना’ (Personifying Prehistoric Beauty, Theological Relevance, and Environmental Importance).
12 अगस्त: अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य युवाओं के मुद्दों और उनकी बातों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना है.
इस वर्ष यानी 2024 में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का मुख्य विषय (थीम) “क्लिक्स से प्रगति तक: सतत विकास के लिए युवा डिजिटल रास्ते.” (From Clicks to Progress: Youth Digital Pathways for Sustainable Development.) है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1999 में यह दिवस मनाये जाने का फैसला किया था. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन पहली बार साल 2000 में किया गया था. संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 1985 को ‘अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष’ घोषित किया था.
10 अगस्त: विश्व जैव ईंधन दिवस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
प्रत्येक वर्ष 10 अगस्त को ‘विश्व जैव ईंधन दिवस’ (World Biofuel Day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पांरपरिक जीवाश्म ईंधनों के विकल्प के रूप में गैर-जीवाश्म ईंधनों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. जैव ईंधन पर्यावरण के अनुकूल ईंधन हैं और इसके उपयोग से कार्बन उत्सर्जन कम करने की वैश्विक चिंताओं का समाधान होगा.
इस वर्ष यानि 2024 में विश्व जैव ईंधन दिवस का विषय (थीम) ‘टिकाऊ जैव ईंधन: हरित भविष्य को बढ़ावा देना’ (Sustainable Biofuels: Fueling a Greener Future) है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
रवांडा के राष्ट्रपति, पॉल कागामे ने चौथे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ ली
रवांडा के राष्ट्रपति, पॉल कागामे ने चौथे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ ली है. उन्हें 99 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं. रवांडा के मुख्य न्यायाधीश, फॉस्टिन नेजिलयाओ ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति ने शांति, संप्रभुता और एकता बहाल रखने का संकल्प लिया है.
राजस्थान हाईकोर्ट के 75 साल पूरे होने पर प्लैटिनम जुबली समारोह
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,ने 10 अगस्त 2204 को जोधपुर में स्थित राजस्थान उच्च न्यायालय के परिसर में आयोजित उच्च न्यायालय के प्लैटिनम जुबली समारोह को संबोधित किया. वे इस समारोह के मुख्य अतिथि थे. राजस्थान के उच्च न्यायालय का उद्घाटन 29 अगस्त 1949 को राजस्थान के राजप्रमुख महाराजा सवाई मान सिंह की उपस्थिति में किया गया था.
भारतीय सेना और श्रीलंकाई सेना के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’
भारतीय सेना और श्रीलंकाई सेना के बीच वार्षिक द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ 12 अगस्त 2024 को श्रीलंकाई सेना प्रशिक्षण स्कूल मदुरू ओया में 12 से 25 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है. यह इस अभ्यास का 10वां संस्करण है, 9वां अभ्यास 2023 में पुणे, भारत में आयोजित किया गया था.