EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मासिक कर्रेंट अफेयर्स क्विज: जनवरी 2024

Docs Docs मासिक कर्रेंट अफेयर्स: जनवरी 2024
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22
23
24
25
26
27
28
29
30
31
32
33
34
35
36
37
38
39
40
41
42
43
44
45
46
47
48
49
50
51
52
53
54
55
56
57
58
59
60
61
62
63
64
65
66
67
68
69
70
71
72
73
74
75

जनवरी 2024 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ जनवरी 2024 माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 75 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 75

ISRO द्वारा हाल ही में किए गए सैटेलाइट XPoSat के सफल प्रक्षेपण के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत इस प्रकार का सैटेलाइट भेजने वाला दुनिया का दूसरा देश है.
  2. यह सैटेलाइट ब्लैक होल और न्यूट्रॉन सितारों का अध्ययन करेगा.
  3. यह प्रक्षेपण PSLV-C5 के माध्यम से किया गया था.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 1 जनवरी 2024 को XPoSat का सफल प्रक्षेपण PSLV-C5 के माध्यम से किया था. यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया था. यह सैटेलाइट ब्लैक होल (आकाशगंगा) और न्यूट्रॉन सितारों का अध्ययन करेगा. इस मिशन के माध्यम से अमेरिका के बाद भारत इस प्रकार का सैटेलाइट भेजने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया.

2 / 75

भारत में किस तिथि से डिब्बा बंद यानी पैकेजिंग सामानों पर निर्माण की तिथि के साथ प्रति ईकाई बिक्री मूल्य लिखना अनिवार्य होगा?

सरकार की ओर से डिब्बा बंद यानी पैकेजिंग सामानों को लेकर एक नया नियम 1 जनवरी 2024 से लागू हो गया. इसके बाद सभी कंपनियों को डिब्बा बंद किए हुए सामानों पर निर्माण की तिथि के साथ प्रति ईकाई बिक्री मूल्य लिखना होगा.

3 / 75

हाल ही में खेले गए स्‍कॉटिश जूनियर ओपन स्‍कवॉश-2023 के गर्ल्‍स अंडर-19 स्‍पर्धा की विजेता हैं:

भारतीय खिलाडी अनहत सिंह ने 31 दिसम्बर को स्‍कॉटिश जूनियर ओपन स्‍कवॉश-2023 के गर्ल्‍स अंडर-19 स्‍पर्धा का खिताब जीत लिया. यह प्रतियोगिता एडिनबर्ग में आयोजित किया गया था. अनहत ने फाइनल में रॉबिन मैकअल्‍पाइन को पराजित किया था.

4 / 75

1 जनवरी 2024 को निम्न में से किस संगठन ने अपना 66वां स्थापना दिवस मनाया था?

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1 जनवरी 2024 को अपना 66वां स्थापना दिवस (66th DRDO Day) मनाया था. DRDO की स्थापना भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विशेष रूप से सैन्य प्रौद्योगिकी में मजबूत तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 जनवरी, 1958 को की गई थी.

5 / 75

3 जनवरी को निम्न में से किनकी जयंती थी?

3 जनवरी को समाज सुधारिका सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले की जयंती (Savitribai Phule Jayanti) है. उनका जन्म 1831 में इसी दिन महाराष्ट्र स्थित सतारा के नायगांव में हुआ था. ज्योतिबा को महाराष्ट्र और भारत में सामाजिक सुधार आंदोलन में एक सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में माना जाता है.

6 / 75

कांगो गणराज्य में हाल ही में संपन्न चुनाव में राष्ट्रपति चुने गए हैं:

कांगो गणराज्य में राष्ट्रपति चुनाव में 73 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त करने वाले राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया है.

7 / 75

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर निम्न में से किस प्रोयोजन से हाल ही में नेपाल की यात्रा की थी:

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्‍यम जयशंकर 4 से 5 जनवरी तक नेपाल की यात्रा पर थे. उनकी यात्रा नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद के निमंत्रण पर भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता के लिए थी. यात्रा के दौरान डॉ. जयशंकर ने नेपाल के शीर्ष नेतृत्व और प्रमुख राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की. काठमांडू में नेपाल के विदेश मंत्री एन. पी. सऊद के साथ भारत नेपाल संयुक्त आयोग की 7वीं बैठक की सह-अध्‍यक्षता की.

8 / 75

NSO ने हाल ही में चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान (FI) जारी किया था. इसके अनुसार 2023-24 के दौरान वास्तविक GDP में वृद्धि होने का अनुमान है:

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने 5 जनवरी को चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान (FI) जारी किया था. 2023-24 के दौरान वास्तविक GDP में 7.3 प्रतिशत वृद्धि होने का अनुमान है, जबकि 2022-23 में यह 7.2 प्रतिशत थी.

9 / 75

लुई ब्रेल दिवस (World Braille Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को लुई ब्रेल दिवस (World Braille Day) मनाया जाता है. यह दिन दृष्टिबाधित दिव्‍यांगजनों को मानवाधिकार प्रदान करने और संचार के माध्‍यम के रूप में ब्रेल लिपि के बारे में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है.

10 / 75

बीते वर्ष 2023 के अंत में, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रहा था:

29 दिसंबर 2023 को समाप्त हुए सप्ताह में, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.76 अरब डॉलर बढ़कर 623.20 अरब डॉलर हो गया था. भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकडे के अनुसार, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में 1.87 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी और अब यह कुल 551.62 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई थी.

11 / 75

निम्न में से किन्हें अर्जुन पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है?

  1. मोहम्मद शमी
  2. शीतल देवी
  3. आरबी रमेश

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए थे. बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्कार दिया गया था. इस वर्ष क्रिकेटर मोहम्मद शमी और पैरा एशियाई खेलों की चैम्पियन तीरंदाज शीतल देवी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया.

12 / 75

इसरो द्वारा हाल ही में स्‍थापित आदित्‍य एल-1 उपग्रह के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. आदित्‍य एल-1 भारत का दूसरा सौर अभियान है.
  2. यह सूर्य के कोरोना, सूर्य के भीषण ताप और पृथ्‍वी पर इसके प्रभाव का अध्ययन करेगा.
  3. आदित्‍य एल-1 को एल-1 बिन्‍दु के नजदीक प्रवेश कराया गया है.

भारतीय अतंरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 6 जनवरी को आदित्‍य एल-1 उपग्रह (Aditya L-1 satellite) को अंतिम कक्षा में सफलतापूर्वक स्‍थापित कर दिया. आदित्‍य एल-1 भारत का पहला सौर अभियान है जो सूर्य के कोरोना, सूर्य के भीषण ताप और पृथ्‍वी पर इसके प्रभाव का अध्ययन करेगा. आदित्‍य एल-1 को हालो कक्षा में एल-1 बिन्‍दु (लैग्रेंजियन बिंदु) के नजदीक सफलतापूर्वक प्रवेश कराया गया है.

13 / 75

बांग्‍लादेश में हाल ही में संपन्न 12वें संसदीय चुनाव 2024 में किस राजनीतिक दल को बहुमत मिला है?

बांग्‍लादेश में हाल ही में 12वां संसदीय चुनाव संपन्न हुआ था. इस चुनाव में शेख हसीना के नेतृत्‍व वाली अवामी लीग पार्टी ने बहुमत प्राप्‍त किया.

14 / 75

हाल ही में चेन्नई में संपन्न वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम) 2024 के भागीदार देश थे:

  1. डेनमार्क, सिंगापुर, जापान
  2. दक्षिण कोरिया, आस्ट्रिलिया
  3. फ्रांस, ब्रिटेन

चेन्नई में 7 से 8 जनवरी तक वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएम) 2024 आयोजित किया गया था. जर्मनी, डेनमार्क, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जापान, फ्रांस, आस्ट्रिलिया और ब्रिटेन इस सम्‍मेलन के भागीदार देश थे.

15 / 75

केन्द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने 4797 करोड रुपये की लागत से पृथ्वी विज्ञान योजना लागू करने का फैसला किया है. इस योजना के तहत पृथ्वी के निम्न में से किस हिस्से का दीर्घकालिक अवलोकन किया जाएगा?

केन्द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने 4797 करोड रुपये की लागत से पृथ्वी विज्ञान योजना लागू करने का फैसला किया है. पृथ्वी विज्ञान योजना का उद्देश्‍य भू-प्रणाली और परिवर्तन के महत्वपूर्ण संकेत रिकॉर्ड करने के लिए हिममंडल, समुद्र, भू-मण्‍डल, और पृथ्वी के ठोस हिस्से का दीर्घकालिक अवलोकन करना है.

16 / 75

पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों का अखिल भारतीय सम्मेलन 2024 हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों का अखिल भारतीय सम्मेलन 2024 जयपुर 5 से 7 जनवरी तक आयोजित किया गया था. सम्मेलन में कुल आठ सत्रों का आयोजन हुआ था जिसमें साइबर अपराध, पुलिसिंग में प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आतंकवाद रोधी चुनौतियां, वामपंथी उग्रवाद और जेल सुधार जैसे विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई.

17 / 75

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में नवी मुंबई में अटल बिहारी वाजपेयी शिवड़ी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन किया था. यह पुल भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है. इसकी लंबाई लगभग है:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी को नवी मुंबई में अटल बिहारी वाजपेयी शिवड़ी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन किया था. यह पुल भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है. अटल सेतु का निर्माण 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है. यह लगभग 21.8 किमी लंबा 6-लेन का पुल है.

18 / 75

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किस देश की यात्रा पर थे जहां उन्होंने रक्षा अनुसंधान सहयोग से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए थे?

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 8 से 9 जनवरी तक ब्रिटेन की यात्रा पर थे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ग्रेंट शेप्‍स के बीच रक्षा सहयोग, सुरक्षा और रक्षा औद्योगिक सहयोग बढाने से जुडे विभिन्न मुद्दों पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ. भारत और ब्रिटेन के बीच दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए गये. ये समझौते रक्षा अनुसंधान सहयोग से संबंधित थे.

19 / 75

हाल ही में संपन्न 10वें वाईब्रेन्‍ट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित किया गया था.
  2. इस सम्मेलन का विषय 'भविष्य का प्रवेश द्वार' था.
  3. सम्मेलन के दौरान भारत ने UAE के साथ चार समझौते किए.

दसवां वाईब्रेन्‍ट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन 2024 गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित किया गया था. वर्ष 2024 के वाईब्रेन्‍ट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का विषय 'भविष्य का प्रवेश द्वार' था. सम्मेलन में भारत ने संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) के साथ चार समझौते किए. यह नूतन स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, नवीकरणीय ऊर्जा, फूड पार्क और लॉजिटिक्‍स के क्षेत्र में सहयोग और निवेश से संबंध‍ित हैं.

20 / 75

हूती समूह निम्न में से किस देश का आतंकी गुट है जिसका मुकाबला करने के लिए अमरीका ने लाल सागर में दस देशों के एक नया बहुराष्ट्रीय कार्यवाही बल बनाया है?

अमरीका और ब्रिटेन ने यमन में हूती आतंकी गुट के खिलाफ व्‍यापक हमले शुरू कर दिए हैं. यह कार्रवाई लाल सागर से होकर गुजरने वाले वाणिज्यिक जहाजों पर हूती आतंकी गुट के लगातार हमलों के बाद की गई है. हूती यमन के अल्पसंख्यक शिया ‘ज़ैदी’ समुदाय का एक हथियारबंद समूह है.

21 / 75

निम्न में से किसे सबसे स्वच्छ शहर का पहला पुरस्कार 2023 दिया गया है?

केन्‍द्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan) पुरस्कार 2023 की घोषणा 11 दिसम्बर को की थी. इंदौर और सूरत को संयुक्त रूप से सबसे स्वच्छ शहर का पहला पुरस्कार दिया गया. इंदौर को लगातार सातवीं बार सबसे स्‍वच्‍छ शहर का खिताब दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में विजेताओं को पुरस्‍कार दिए.

22 / 75

हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स (Henley Passport Index) 2023 रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस पासपोर्ट रैंकिंग रिपोर्ट में भारत 84वें स्थान पर है.
  2. अमेरिका इस सूचकांक में शीर्ष स्थान पर है.
  3. भारतीय पासपोर्ट धारक 62 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्‍स (Henley Passport Index) 2023 रिपोर्ट हाल ही में जारी की गयी थी. इस पासपोर्ट रैंकिंग रिपोर्ट में भारत 80वें स्थान पर है. इस सूचकांक में सिंगापुर शीर्ष स्थान पर है. अमेरिका इस रैंकिंग में 8वें स्थान पर है. भारतीय पासपोर्ट धारक भूटान, कंबोडिया, इंडोनेशिया, मकाऊ, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, केन्या, मॉरिशस, सेशेल्स, जिम्बॉब्वे, यूगांडा, ईरान और कतर सहित 62 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं.

23 / 75

विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) के रूप में मनाया जाता है. विदेशों में हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल यह दिवस मनाया जाता है. 2006 में इसी दिन पहली बार नागपुर में प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन किया गया था.

24 / 75

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कहाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया था?

12 जनवरी 2024 को भारत के महान आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती थी. इस दिन को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ (National Youth Day) के रुप में मनाता जाता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र के नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया.

25 / 75

हिन्‍दुस्‍तानी शास्‍त्रीय संगीत की गायिका प्रभा अत्रे का हाल ही में निधन हो गया. वह किस घराने से संबंधित थी?

हिन्‍दुस्‍तानी शास्‍त्रीय संगीत की गायिका प्रभा अत्रे का 92 वर्ष की आयु में 13 जनवरी को निधन हो गया. किराना घराना की गायिका प्रभा पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित थी.

26 / 75

15 जनवरी 2024 को 76वां सेना दिवस (Army Day) परेड कहाँ आयोजित किया गया था?

प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस (Army Day) के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर लखनऊ में पहली बार भारतीय सेना की केन्द्रीय कमान 76वीं सेना दिवस परेड आयोजित किया था. आजादी के बाद यह दूसरी बार है जब सेना दिवस दिल्ली के बाहर आयोजित किया गया. 75वां सेना दिवस का आयोजन बेंगलुरु में हुआ था.

27 / 75

मकर संक्रांति देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई नामों से जाना जाता है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. तमिलनाडु — ओणम
  2. गुजरात — उत्‍तरायण
  3. असम — भोगाली बीहू

फसल कटाई का त्योहार मकर संक्रांति 14 जनवरी को देश के विभिन्न भागों में मनाया जाता है. मकर संक्रांति सूर्य के उत्तरायण होने के अवसर पर मनाया जाता है. यह त्योहार देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई नामों से जाना जाता है.

28 / 75

भूतपूर्व सैनिक दिवस (Ex-servicemen’s Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को ‘भूतपूर्व सैनिक दिवस’ (Ex-servicemen’s Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सम्मान पैदा करना है.

29 / 75

छठा अंतरराष्‍ट्रीय पतंग और मिष्ठान महोत्सव हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

तेलंगाना में, सिकन्‍दराबाद में 13 से 15 जनवरी तक छठा अंतरराष्‍ट्रीय पतंग और मिष्‍ठान महोत्‍सव आयोजित किया गया. इस महोत्‍सव में भारत के 50 प्रतिभागियों के साथ-साथ सोलह देशों के 37 पतंगबाजों ने भाग लिया.

30 / 75

‘‘पीएम-जनमन’’ योजना जिसकी शुरुआत हाल ही में की गई थी, का/के मुख्य उद्देश है/हैं:

  1. आर्थिक कमजोर लोगों का स्वास्थ्य बीमा
  2. जनजातीय समूहों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान
  3. आर्थिक कमजोर लोगों की खाद्य सुरक्षा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 15 जनवरी को प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान ‘‘पीएम-जनमन’’ के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के एक लाख लाभार्थियों को पहली किश्त जारी किए थे. नवम्बर 2023 में, पीएम-जनमन की शुरूआत समाज के कमजोर जनजातीय समूहों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए की गई थी.

31 / 75

नीति आयोग ने भारत में बहुआयामी गरीबी पर हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. 2022-23 में भारत में बहुआयामी गरीबी 11.28 फीसदी हो गई है.
  2. गरीबी से बाहर निकलने के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है.
  3. राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक 12 संकेतक के आधार पर निर्धारित किया गया है.

नीति आयोग ने भारत में बहुआयामी गरीबी पर 15 जनवरी 2023 को एक रिपोर्ट जारी की थी. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में बहुआयामी गरीबी 2013-14 में 29.17 फीसदी से घटकर 2022-23 में 11.28 फीसदी हो गई। राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश 5.94 करोड़ लोगों के गरीबी से बाहर निकलने के साथ सूची में शीर्ष पर है. बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर में सुधार से तय होती है. राष्ट्रीय एमपीआई में 12 संकेतक शामिल हैं, जबकि वैश्विक एमपीआई में 10 संकेतक शामिल हैं.

32 / 75

ईरान ने पाकिस्तान/ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के किस स्थान में आतंकी ठिकानों पर हाल ही में ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे?

ईरान ने 16 जनवरी को पाकिस्‍तान में आतंकी ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. सीमा के निकट बलूचिस्‍तान प्रांत के गांव में ये हमले हुए. ईरान के अनुसार आतंकी ग्रुप जैश अल-अद्ल के दो ठिकानों को निशाना बनाया गया. सिस्‍तान-बलूचिस्‍तान क्षेत्र में जैश अल-अद्ल सबसे अधिक सक्रिय और प्रभावी सुन्‍नी आतंकी गुट है.

33 / 75

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर का उद्घाटन किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह केंद्र बेंगलुरु के पास स्थापित किया जा रहा है.
  2. यह बोइंग का अमेरिका के बाहर अपनी तरह का सबसे बड़ा निवेश है.
  3. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 'बोइंग सुकन्या कार्यक्रम' भी शुरू किया था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में बेंगलुरु के पास अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर का उद्घाटन किया था. यह बोइंग का अमेरिका के बाहर अपनी तरह का सबसे बड़ा निवेश है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 'बोइंग सुकन्या कार्यक्रम' भी शुरू किया. इसके जरिये पूरे भारत से देश के बढ़ते विमानन क्षेत्र में अधिक लड़कियों के प्रवेश को समर्थन देना है.

34 / 75

विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर निम्न में से किस देश की यात्रा पर थे जहां. उन्‍होंने हिन्‍द महासागर क्षेत्र में वाणिज्यिक पोतों पर बढ रहे खतरों को लेकर चर्चा की थी?

विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर 14-15 जनवरी को ईरान यात्रा पर थे. विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने तेहरान में ईरान के विदेश मंत्री डॉ. हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियां से मुलाकात कर द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. उन्‍होंने हिन्‍द महासागर क्षेत्र में वाणिज्यिक पोतों पर बढ रहे खतरों पर भी चर्चा की.

35 / 75

राष्ट्रीय स्‍टार्टअप दिवस (National Startup Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्‍टार्टअप दिवस (National Startup Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारत के युवाओं के लिए नवाचार और अर्थव्यवस्था में उनके योगदान पर चर्चा करने के लिए स्टार्टअप उद्यमियों को एक मंच प्रदान करना है.

36 / 75

रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष (2023-24) के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान में परिवर्तन किया है. अब नया अनुमान है:

रेटिंग एजेंसी फिच ने चालू वित्त वर्ष (2023-24) के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 6 प्रतिशत से बढाकर 6.9 प्रतिशत किया है. वित्‍त वर्ष 2024-25 में सकल घरेलू उत्‍पाद वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है. फिच ने भारत की दीर्घावधि वित्‍तीय- डिफाल्‍ट रेटिंग बीबीबी पर स्थिर रखी है.

37 / 75

जापान ने हाल ही में अपने मून मिशन SLIM की सफलतापूर्वक लैंडिंग चंद्रमा पर की थी. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. जापान ने 19 जनवरी को ‘मून स्नाइपर’ नामक प्रोब की लैंडिंग की थी.
  2. चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक उतरने वाला जापान विश्व का चौथा देश है.
  3. SLIM का मतलब स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून मिशन है.

जापान ने 19 जनवरी को ‘मून स्नाइपर’ नामक प्रोब की सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी. स्नाइपर प्रोब को ‘SLIM’ के माध्यम से चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक उतारा गया था. इसके साथ ही चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक उतरने वाला विश्व का पांचवां देश बन गया. चंद्रमा पर पहुंचने के मामले में जापान, अमेरिका, सोवियत संघ, चीन और भारत के बाद पांचवां देश है. SLIM का मतलब स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून मिशन है.

38 / 75

हाल ही में संपन्न गुटनिरपेक्ष आंदोलन के सदस्य देशों के शिखर सम्मेलन 2023 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 19वां शिखर सम्मेलन था जो कंपाला में आयोजित किया गया था.
  2. इस सम्मेलन में भारत का नेतृत्‍व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
  3. भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त राष्ट्र में सुधार पर जोर दिया था.

गुटनिरपेक्ष आंदोलन के सदस्य देशों का 19वां शिखर सम्मेलन 19-20 जनवरी को युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मणयम जयशंकर ने किया था. श्री जयशंकर ने संयुक्‍त राष्‍ट्र में सुधार पर जोर देते हुए का बहुध्रुवीय विश्व का आह्वान किया था.

39 / 75

स्विट्जरलैंड के दावोस में हाल ही में संपन्न विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक (WEF) 2024 में भारत से हिस्सा लिया था:

  1. स्मृति ईरानी
  2. अश्विनी वैष्णव
  3. हरदीप सिंह पुरी

विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक (WEF) 2024 स्विट्जरलैंड के दावोस में 15-19 जनवरी के बीच हुई थी. इस बैठक में, 60 से ज़्यादा राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों समेत 300 से ज़्यादा सार्वजनिक हस्तियों ने हिस्सा लिया. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अश्विनी वैष्णव तथा हरदीप सिंह पुरी ने इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

40 / 75

निम्न में से कौन-सा/से राज्य 21 जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाता/मानते है/हैं?

  1. मणिपुर
  2. मेघालय
  3. त्रिपुरा

प्रत्येक वर्ष 21 जनवरी को मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा अपना स्‍थापना दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1972 में इसी दिन तीनों राज्‍यों को उत्‍तर-पूर्व क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम 1971 के अन्‍तर्गत पूर्ण राज्‍य का दर्जा मिला था.

41 / 75

22 जनवरी 2024 को किस विक्रम संवत में अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी?

अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को राम लला की भव्य रूप में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न किया था. राम लला की भव्य रूप में प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2080 अभिजीत मुहूर्त और समय दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर हुई.

42 / 75

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने हाल ही में किस प्रयोजन से नाईजीरिया की यात्रा की थी?

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर हाल ही में नाईजीरिया की यात्रा पर थे. भारत-नाईजीरिया संयुक्‍त आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए नाईजीरिया के लागोस पहुंचे थे. इस यात्रा के दौरान उन्‍होंने पश्चिम अफ्रीका में नियुक्त भारतीय राजदूतों के साथ बैठक भी की थी.

43 / 75

तुर्किये की संसद ने हाल ही में स्वीडन के नाटो की सदस्यता से संबंधित प्रस्ताव की पुष्टि की है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. स्‍वीडन और फिनलैंड ने नाटो में शामिल होने के लिए वर्ष 2022 में प्रस्ताव रखा था.
  2. तुर्किये स्वीडन पर कुर्द अलगाववादियों को आश्रय देने का आरोप लगता आ रहा है.
  3. वर्तमान में नाटो के 30 सदस्य देश हैं.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

तुर्किये की संसद ने स्वीडन के नाटो की सदस्यता से संबंधित प्रस्ताव की पुष्टि 23 जनवरी को कर दी. स्वीडन ने नाटो में शामिल होने के लिए 2022 में प्रस्ताव रखा था. यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई की प्रतिक्रिया में स्‍वीडन और फिनलैंड ने नैटो की सदस्‍यता के लिए आवेदन किया था. जबकि, रूस इसके खिलाफ दोनों देशों को लगातार चेतावनी देता आ रहा है. तुर्की ने शुरू में नैटो संगठन में इन नॉर्डिक देशों के प्रवेश का विरोध करते हुए आरोप लगाया था कि दोनों देश कुर्द अलगाववादियों को आश्रय दे रहे हैं.

44 / 75

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में 19 बच्चों को वर्ष 2024 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है. यह पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 22 जनवरी को नई दिल्ली में 19 बच्चों को वर्ष 2024 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. पुरस्कार पाने वालों में नौ बालक और दस बालिकाएं हैं. पुरस्कार विजेताओं का चयन महिला एवं बाल विकास मंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा किया गया. हर साल, भारत सरकार 5 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी)' प्रदान करके उनकी असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देती है.

45 / 75

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरान्त भारत रत्न से अलंकृत किया गया है. वह किस वर्ष बिहार के मुख्य मंत्री बने थे?

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरान्त भारत रत्न से अलंकृत किया जायेगा. इसकी घोषणा कर्पूरी ठाकुर की 24 जनवरी को उनकी 100वीं जयंती से पहले की गई थी. कर्पूरी ठाकुर एक जाने-माने सामाजवादी नेता थे. कर्पूरी ठाकुर बिहार के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे.

46 / 75

एशिया में अब तक के सबसे बडे उड्डयन प्रदर्शनी ‘विंग्‍स इंडिया-2024’ का आयोजन हाल ही में कहाँ किया गया था?

एशिया में अब तक के सबसे बडे उड्डयन प्रदर्शनी ‘विंग्‍स इंडिया-2024’ का आयोजन 18 से 21 जनवरी तक का हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर किया गया था. इसका शुभारंभ केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने किया था. विंग्‍स इंडिया-2024 की थीम था- अमृतकाल में भारत को विश्‍व के साथ जोडना.

47 / 75

अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (International Day of Education) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को ‘अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ (International Day of Education) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य शांति और विकास में शिक्षा की भूमिका को रेखांकित करना है. अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2024 का मुख्य विषय (theme) ‘स्थायी शांति के लिए सीखना’ (learning for lasting peace) है.

48 / 75

24 जनवरी को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य समाज में लोगों के बीच बेटियों के अधिकार को लेकर जागरूकता पैदा करना और बेटियों को सामाजिक व आर्थिक विकास के नए अवसर मुहैया कराना है.

49 / 75

निम्न में से किस राज्य ने 24 जनवरी 2024 को अपना 75वाँ स्थापना दिवस मनाया?

प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को उत्‍तर प्रदेश अपना स्‍थापना दिवस (Uttar Pradesh Diwas) मनाता है. 1950 में इसी दिन उत्तर प्रदेश को यह नाम मिला था. 24 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश ने अपना 75वाँ स्थापना दिवस मनाया.

50 / 75

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष कौन हैं जिन्होंने हाल ही में भारत की यात्रा की थी?

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के निमंत्रण पर 22-26 जनवरी तक भारत की यात्रा पर थे. श्री फ्रांसिस की यात्रा के दौरान, आपसी हित के महत्वपूर्ण बहुपक्षीय मुद्दों पर विदेश मंत्री के साथ बातचीत हुई थी.

51 / 75

26 जनवरी 2024 को मनाए गए 75वें गणतंत्र दिवस परेड समारोह के मुख्य अतिथि थे:

26 जनवरी 2024 को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में समग्र राष्ट्र का नेतृत्व किया. फ्रांस के राष्‍ट्रपति एमैनुअल मैक्रों गणतंत्र दिवस परेड समारोह में मुख्य अतिथि थे.

52 / 75

फ्रांस के राष्‍ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने हाल ही में भारत की यात्रा की थी. उनकी इस यात्रा के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. राष्‍ट्रपति मैक्रों इस भारत यात्रा की शुरुआत बेंगलुरू से की थी.
  2. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष साझेदारी समझौता हुआ.
  3. यात्रा के दौरान वे जयपुर भी गए थे.

फ्रांस के राष्‍ट्रपति एमैनुअल मैक्रों 25-26 जनवरी तक भारत की यात्रा पर थे. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे. राष्ट्रपति मैक्रों इस भारत यात्रा की शुरुआत 25 जनवरी को राजस्‍थान के जयपुर से की थी. फ्रांस के राष्‍ट्रपति की यात्रा के दौरान रक्षा अंतरिक्ष साझेदारी समझौता, न्‍यू स्‍पेस इंडिया लिमिटेड और आरियान स्‍पेस के बीच उपग्रह प्रक्षेपण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए.

53 / 75

किस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए चामी मुर्मु को पद्म पुरस्‍कार से सम्मानित किया गया है?

पद्म पुरस्‍कार विजेताओं में 34 ऐसे नायक भी हैं, जिनकी चर्चा बहुत कम है. इनमें भारत की पहली महिला महावत पर्बती बरूआ, जनजातीय पर्यावरण कार्यकर्ता चामी मुर्मु और सामाजिक कार्यकर्ता संगथंनकिमा शामिल हैं.

54 / 75

निम्न में से किन्हें वर्ष 2024 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है?

  1. पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
  2. अभिनेता चिरंजीवी
  3. अभिनेत्री वैजयंतीमाला
  4. सामाजिक कार्यकर्ता बिंदेश्वर पाठक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वर्ष 2024 के पद्म पुरस्कारों को मंजूरी दी थी. इस वर्ष 5 लोगों को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 110 को पद्मश्री से अलंकृत किया जाएगा. पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और अभिनेता चिरंजीवी, अभिनेत्री वैजयंतीमाला बाली, भरतनाट्यम नृत्‍यांगना पदमा सुब्रह्मण्‍यम को पद्मविभूषण के लिए चुना गया है. सामाजिक कार्यकर्ता बिंदेश्वर पाठक को मरणोपरांत पद्मविभूषण से सम्‍मानित किया जाएगा.

55 / 75

25 जनवरी 2024 को निम्न में से किस राज्य ने अपना 50वां स्थापना दिवस मनाया?

25 जनवरी 2024 को हिमाचल प्रदेश ने अपना 53वां स्थापना दिवस (Himachal Pradesh 53rd Foundation Day) मनाया. ‘हिमाचल प्रदेश राज्य अधिनियम-1971’ के अन्तर्गत इसे 25 जून 1971 को भारत का 18वाँ राज्य बनाया गया था.

56 / 75

‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ निम्न में से किस स्मृति में मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस, भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के स्थापना दिवस के दिन मनाया जाता है. भारतीय चुनाव आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को किया गया था. पहली बार यह दिवस 2011 में मनाया गया था.

57 / 75

अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस (International Holocaust Remembrance Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 27 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस (International Holocaust Remembrance Day) के तौर पर मनाया जाता है. यह दिवस होलोकॉस्ट के पीड़ितों की याद में मनाया जाता है.

58 / 75

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय की हीरक जयंती समारोह में कई नागरिक-केंद्रित सूचना तथा प्रौद्योगिकी पहलों का शुभारंभ किया गया था. इन पहलों में शामिल है/हैं:

  1. डिजिटल सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट (SCR)
  2. डिजिटल कोर्ट 2.0
  3. सर्वोच्‍च न्‍यायालय की नई वेबसाइट

28 जनवरी 2024 को सर्वोच्च न्यायालय की हीरक जयंती (75वीं वर्षगांठ) मनाई गई थी. इस समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था. प्रधानमंत्री ने इस समारोह में न्यायिक पहुँच तथा पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से कई नागरिक-केंद्रित सूचना तथा प्रौद्योगिकी पहलों का शुभारंभ किया गया. इन पहलों में डिजिटल सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट (SCR), डिजिटल कोर्ट 2.0 और सर्वोच्‍च न्‍यायालय की नई वेबसाइट की शुरूआत शामिल है. डिजिटल सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट (SCR) में वर्ष 1950 के बाद से सर्वोच्च न्यायालय की रिपोर्ट के सभी 519 खंड उपलब्ध होंगे. इनमें 36 हजार से अधिक मुकदमों का ब्‍यौरा दिया गया है.

59 / 75

वित्त मंत्रालय द्वारा हाल ही पेश किया गया आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वित्त वर्ष 2024-25 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7 प्रतिशत के करीब रह सकती है.
  2. अगले 3 साल में भारतीय अर्थव्यवस्था 5 लाख करोड़ डॉलर का स्तर पार कर लेगी.
  3. 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था 7 लाख करोड़ डॉलर का स्तर पार कर सकती है.

वित्त मंत्रालय ने अंतरिम बजट 2024 से पहले 29 जनवरी को आर्थिक समीक्षा (Economy Review) पेश की थी. आर्थिक समीक्षा में उम्मीद जताई गई है कि वित्त वर्ष 2024-25 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि (GDP Growth) 7 प्रतिशत के करीब रह सकती है. अगले 3 साल में भारतीय अर्थव्यवस्था 5 लाख करोड़ डॉलर का स्तर पार कर लेगी. जबकि 2030 तक अर्थव्यवस्था 7 लाख करोड़ डॉलर का स्तर पार कर सकती है.

60 / 75

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने हाल ही में भूटान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. भूटान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री हैं:

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा 29 से 31 जनवरी तक भूटान की आधारिक यात्रा पर थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने भूटान के प्रधान मंत्री क्षेरिंग तोबगे से मुलाकात की थी. जनवरी 2024 में भूटान में संपन्न हुए चुनाव में शेरिंग तोबगे को दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया है. तोबगे के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने चुनाव में लगभग दो-तिहाई सीटें हासिल कीं.

61 / 75

वर्तमान में भारत दुग्ध उत्पादन में विश्व में पहले स्थान पर है. वैश्विक दुग्ध उत्पादन में भारत का योगदान है:

वर्तमान में भारत दुग्ध उत्पादन में विश्व में पहले स्थान पर है. वैश्विक दुग्ध उत्पादन में उसका योगदान 24 प्रतिशत है और पिछले आठ वर्ष में इसमें लगभग 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो विश्व में सबसे अधिक है.

62 / 75

उल्‍फा निम्न में से किस राज्य का एक उग्रवादी संगठन है जिसके साथ केंद्र सरकार ने एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किया है:

केंद्र सरकार ने असम सरकार और यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्‍फा) के साथ 31 दिसम्बर को ऐतिहासिक त्रिपक्षीय समझौते पर नई दिल्‍ली में हस्‍ताक्षर किए थे. समझौते पर गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते का उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थायी शांति बहाल करना है.

63 / 75

मुख्य सचिवों का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

मुख्य सचिवों का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन 27 से 29 दिसम्बर तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के सहकारी संघवाद के सिद्धांत से प्रेरित होकर इस सम्मेलन का आयोजन केंद्र और राज्य सरकारों के बीच भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है.

64 / 75

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर की हाल ही रूस की आधिकारिक यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निम्न में से किन समझौते पर हस्‍ताक्षर किये गये थे?

  1. परमाणु ऊर्जा
  2. औषधि
  3. कृषि

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर 25 से 29 दिसम्बर तक रूस की आधिकारिक यात्रा पर थे. यात्रा के दौरान मॉस्‍को में रूस के उप-प्रधानमंत्री तथा उद्योग और व्यापार मंत्री डेनिस मांतुरोव से भारत-रूस द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग पर व्यापक चर्चा हुई. दोनों मंत्रियों की उपस्थिति में परमाणु ऊर्जा और औषधि, फार्मास्‍युटिकल तथा चिकित्‍सा उपकरणों से संबंधित समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये गये थे.

65 / 75

महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Epidemic Preparedness) मनाया जाता है:

27 दिसंबर 2023 को महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Epidemic Preparedness) मनाया गया था. इस दिवस को मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव को 2020 में मंज़ूरी दी थी. महामारी में ज्यादातर संक्रामक रोग शामिल हैं. इसमें कैंसर और हृदय रोग और अन्य गैर-संचारी रोग शामिल नहीं हैं.

66 / 75

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में निम्न में से किनकी सम्पूर्ण वाङ्ग्मय की 11 खंडों की पहली श्रृंखला का विमोचन किया था?

25 दिसंबर को महान शिक्षाविद, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई जाती है. उनका जन्म 1861 में इसी दिन इलाहबाद में हुआ था. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष उनकी 162वीं जयंती के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में 'पण्डित मदनमोहन मालवीय सम्पूर्ण वाङ्ग्मय' की 11 खंडों की पहली श्रृंखला का विमोचन किया.

67 / 75

26 दिसंबर 2023 को दूसरा वीर बाल दिवस (Veer Bal Diwas) मनाया गया था. निम्न में से किस सिख गुरु के पुत्रों के बलिदान की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है?

26 दिसंबर 2023 को दूसरा वीर बाल दिवस (Veer Bal Diwas) मनाया गया. श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के दो पुत्रों के बलिदान की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है. वीर बाल दिवस श्री गुरू गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है.

68 / 75

19-25 दिसम्बर 2023 के सप्ताह को किस सप्ताह के रूप में मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस (Good Governance Day) के रूप में मनाया जाता है. इसके साथ ही 19-25 दिसम्बर के सप्ताह को 'सुशासन सप्ताह' मनाया जाता है. सुशासन दिवस/सप्ताह का मुख्य उद्देश्य जनता को पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और जिम्मेदार प्रशासन देना है.

69 / 75

भारतीय खेल मंत्रालय ने निम्न में से किस खेल निकाय को हाल ही में निलंबित कर दिया है?

भारतीय खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2203 को नवनियुक्त भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) को निलंबित कर दिया. संजय सिंह के नेतृत्व वाले भारतीय कुश्ती संघ के संविधान का उल्लंघन पाए जाने के बाद इसे निलंबित किया गया है.

70 / 75

भारत ने हाल ही में नवीनतम स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस इंफाल (INS Imphal) को नौसेना में शामिल किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस युद्धपोत की लंबाई 535 फीट है.
  2. इसका निर्माण मझगांव डॉक लिमिटेड, मुंबई ने किया है.
  3. यह दूसरा युद्धपोत है जिसे पूर्वोत्तर के किसी शहर का नाम दिया गया है.

भारत ने 26 दिसम्बर को एक समारोह में नवीनतम स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस इंफाल (INS Imphal) को नौसेना में शामिल किया था. यह समारोह डॉकयार्ड, मुंबई में आयोजित किया गया था. इस युद्धपोत की लंबाई 535 फीट और वजन 7, 400 टन है. इसको 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री के साथ तैयार किया गया है. इसका निर्माण मझगांव डॉक लिमिटेड, मुंबई ने किया है. आईएनएस इंफाल विध्वंसक पहला युद्धपोत है जिसे पूर्वोत्तर के किसी शहर का नाम दिया गया है.

71 / 75

30 जनवरी 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की थी:

30 जनवरी 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्य तिथि (Mahatma Gandhi 76th Death Anniversary) पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दिन को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. 30 जनवरी 1948 को उनकी हत्या कर दी गई थी.

72 / 75

28 जनवरी 2024 को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष जनवरी के अंतिम रविवार को विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस (World Leprosy Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य, कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की सहायता तथा इस रोग से पीड़ित लोगों की देखभाल करने वाले व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने के बारे में जागरूकता पैदा करना हैं.

73 / 75

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर का नया अनुमान तय किया है:

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर का अनुमान 6.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है. मुद्रा कोष ने कहा है कि भारत की मध्यम अवधि की सकल घरेलू उत्‍पाद वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहेगी.

74 / 75

अं‍तरिम बजट 2024 के अनुसार सरकार का सर्वाधिक खर्च किस क्षेत्र में होती है?

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने वर्ष 2024 का अं‍तरिम बजट 1 फ़रवरी को लोकसभा में प्रस्तुत किया था. (सरकार का खर्च- ब्याज: 20%, रक्षा: 8%, सब्सिडी: 6%, वित्त आयोग और अन्य खर्च: 8%, करों और शुल्कों में राज्यों का हिस्सा: 20%, पेंशन: 4%, केन्द्रीय प्रायोजित योजनाएं: 8%, केन्द्रीय क्षेत्र की योजना: 16%, अन्य खर्च: 9%)

75 / 75

अं‍तरिम बजट 2024 के अनुसार सरकार की सर्वाधिक आमदनी किस क्षेत्र से होती है?

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन ने वर्ष 2024 का अं‍तरिम बजट 1 फ़रवरी को लोकसभा में प्रस्तुत किया था. (सरकार की आमदनी- ऋण से इतर पूंजी प्राप्तियां: 1%, कर से इतर राजस्व: 7%, वस्तु एवं सेवा कर (GST) : 18%, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क: 5%, सीमा शुल्क: 4%, आय कर: 19%, निगम कर: 17%, उधार और अन्य देयताएं: 28%)

Your score is

The average score is 45%

0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी
  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top