EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: दिसम्बर 2023

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: दिसम्बर 2023
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22
23
24
25
26
27
28
29
30
31
32
33
34
35
36
37
38
39
40
41
42
43
44
45
46
47
48
49
50
51
52
53
54
55
56
57
58
59
60

दिसम्बर 2023 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ दिसम्बर माह के समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 60 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 60

अंतरराष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस (International Day for the Abolition of Slavery) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मानव तस्करी, बाल श्रम और आधुनिक गुलामी के अन्य रूपों के उन्मूलन के प्रति लोगों में जागरुकता लाना है.

2 / 60

1 दिसम्बर 2023 को सीमा सुरक्षाबल (BSF) ने मनाया था?

सीमा सुरक्षाबल (BSF) ने 1 दिसम्बर 2023 को अपना 58वां स्‍थापना दिवस (59th Raising Day of the BSF) मनाया. लगभग ढाई लाख कर्मियों वाले इस बल की स्‍थापना 1965 में आज ही के दिन की गई थी. BSF, पाकिस्‍तान और बंगलादेश के साथ लगती भारतीय सीमा का प्रहरी है.

3 / 60

निम्न में से किस याद में 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) मनाया जाता है. यह दिवस भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में मनाया जाता है.

4 / 60

मिजोरम में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में निम्न में से किस दल को सबसे अधिक सीटें मिली है?

मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने पूर्ण बहुमत हासिल किया. चालीस सदस्‍यों की विधानसभा में उसे 27 सीटें मिली. मिज़ो नेशनल फ्रंट ने 10 भारतीय जनता पार्टी ने 2 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती. जेडपीएम के नेता लालदुहोमा शुक्रवार को मिजोरम के नए मुख्यमंत्री होंगे.

5 / 60

हाल ही में संपन्न पाँच राज्यों के विधानसभा चुनाव के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मणिपुर में चुनाव कराए गए थे.
  2. भाजपा ने कुल दो राज्यों में बहुमत प्राप्त किया.
  3. एक राज्य में किसी भी दल को बहुमत प्राप्त नहीं हुआ.

राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा के लिए हाल ही में चुनाव कराए गए थे. इन चुनावों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जबकि तेलंगाना में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत हासिल किया. मिजोरम विधानसभा में जेडपीएम को बहुमत मिला.

6 / 60

भारत में निम्न में से किस स्थान पर हाल ही में 5वां वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव (5th Global Ayurveda Festival) 2023 का आयोजन किया गया था?

केरल के तिरुवनंतपुरम में 1 से 5 दिसम्बर तक 5वां वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव (5th Global Ayurveda Festival) 2023 का आयोजन किया गया था. इस महोत्सव का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था. इसका विषय था- ‘स्वास्थ्य में उभरती चुनौतियां और एक पुनरुत्थान आयुर्वेद’. यह आयुर्वेद पर अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन था.

7 / 60

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से टी20 क्रिकेट श्रृंखला 2023 जीती है:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टी20 क्रिकेट श्रृंखला जीत ली. 3 दिसम्बर को बेंगलुरू में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराकर यह श्रृंखला 4-1 से जीत ली.

8 / 60

भूमिबोल अदुल्यादेज (Bhumibol Adulyadej) किस देश के राजा थे जिनके जन्मदिन 5 दिसम्बर को विश्व मृदा दिवस के रूप में मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 5 दिसम्बर को विश्व मृदा दिवस (World Soil Day) मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2023 के विश्व मृदा दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘मिट्टी और पानी, जीवन का स्रोत’ (Soil and water, a source of life) है. थाइलैंड के राजा भूमिबोल अदुल्यादेज (Bhumibol Adulyadej) के जन्मदिन को विश्व मृदा दिवस के रूप में मनाया जाता है. भूमिबोल 70 सालों तक थाइलैंड के राजा रहे थे.

9 / 60

अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 5 दिसंबर को अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस (International Volunteer Day) मनाया जाता है. यह दिवस स्थानीय, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सभी स्तरों पर परिवर्तन करने में लोगों की भागीदारी के सम्मान के रूप में मनाया जाता है.

10 / 60

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्न में से किस स्थान पर 4 दिसंबर 2023 को भारतीय नौसेना दिवस के कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया था?

प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) के रूप में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्‍ट्र के सिंधुदुर्ग में नौसेना दिवस में आज मुख्‍य अतिथि थे. भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध (ऑपरेशन ट्राइडेंट) में भारत की विजय का जश्न मनाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है.

11 / 60

6 दिसम्बर 2023 को महापरिनिर्वाण दिवस’ मनाया गया था. इस दिन डॉ भीमराव अम्बेडकर की थी:

6 दिसम्बर 2023 को भारतीय संविधान के निर्माता और भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 67वीं पुण्यतिथि थी. वर्ष 1956 में इसी दिन डॉ अम्बेडकर का निधन हुआ था. उनकी पुण्यतिथि को प्रतिवर्ष ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ (Mahaparinirvan Diwas) के रुप में मनाया जाता है और बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी जाती है. 1990 में बाबा साहेब आम्‍बेडकर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था.

12 / 60

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की हाल की बैठक में रेपो दर निर्धारित किया गया है:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की बैठक 6-8 अगस्त को मुंबई में हुई थी. यह चालू वित्त वर्ष (2023-24) की पाँचवीं द्विमासिक (दिसम्बर-जनवरी) मौद्रिक नीति (5th Bi-Monthly Monetary Policy) समीक्षा बैठक थी. इस बैठक में RBI ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया. यह लगातार पाँचवीं बार है जिसमें RBI ने मुख्‍य दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है.

13 / 60

उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 का आयोजन हाल ही में किया गया था. इस आयोजन का विषय था:

उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन 2023 का आयोजन 8 से 9 दिसम्बर तक देहरादून में किया गया था. सम्मेलन का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. यह सम्मेलन देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का विषय था- शांति से समृद्धि.

14 / 60

मिजोरम के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली है:

मिजोरम में जोरम पीपुल्‍स मूवमेंट-जेडपीएम के नेता ललदूहोमा आज मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली है. जेडपीएम नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी ललदूहोमा को हाल के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत मिली थी. उनकी पाटी को 40 सदस्‍यीय विधानसभा में 27 सीटे मिली.

15 / 60

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता निम्न में से किस आधार पर रद्द कर दी गई है?

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता 9 दिसम्बर को रद्द कर दी गई. लोकसभा की एथिक्स कमेटी की सिफ़ारिश पर मोइत्रा की सदस्यता रद्द की गई है. उनपर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का मामला दर्ज किया गया था. संसद की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सदस्यता रद्द हो सकती है. संसद के दोनों सदनों में एथिक्स कमेटियां हैं, जो सांसदों के आचरण संबंधित शिकायतों की जांच कर करती हैं.

16 / 60

कोलम्‍बो सुरक्षा कॉन्क्लेव (CSC) की हाल ही में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह CSC सलाहकार स्तर की छठी बैठक थी.
  2. यह बैठक पोर्ट लुईस में आयोजित हुई थी.
  3. बैठक में बांग्लादेश और सेशल्‍स के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया था.

कोलम्‍बो सुरक्षा कॉन्क्लेव की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की छठी बैठक पोर्ट लुईस में 7 दिसम्बर को आयोजित की गई थी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने इस बैठक में हिस्सा लिया था. बैठक में बांग्लादेश और सेशल्‍स के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के अलावा सदस्यों देशों के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकारों ने हिस्सा लिया.

17 / 60

वित्तीय प्रौद्योगिकीय कार्यक्रम ‘इंफिनिटिव फोरम’ के दूसरे संस्करण का आयोजन हाल ही में किया गया था:

वित्तीय प्रौद्योगिकीय कार्यक्रम ‘इंफिनिटिव फोरम’ के दूसरे संस्करण का आयोजन गुजरात के गिफ्ट सिटी में 9 दिसम्बर को किया गया था. आयोजन का विषय था- गिफ्ट- अंतरराष्ट्रीय केंद्र -नए युग के वैश्विक वित्तीय सेवा के केंद्र. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के दूसरे संस्करण को संबोधित किया.

18 / 60

अंतरराष्‍ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस (International Anti-corruption Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 9 दिसम्बर को अंतरराष्‍ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस (International Anti-corruption Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार एवं इसके उन्मूलन हेतु कारगर उपायों के प्रति जागरूकता फैलाना है.

19 / 60

7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) किस उद्देश्य से मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) मनाया जाता है. झंडा दिवस का उद्देश्य देश वासियों द्वारा सेना के प्रति सम्मान प्रकट करना है. यह दिवस 1949 से देश की रक्षा के लिए शहीद होने वाले जवानों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है.

20 / 60

अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस (International Civil Aviation Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस (International Civil Aviation Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य राज्यों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए अन्तर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन के महत्व के बारे में दुनिया भर में जागरूकता पैदा करना है.

21 / 60

8 दिसम्बर 2023 को निम्न में से किस संगठन ने अपना घोषणा-पत्र दिवस मनाया था?

8 दिसम्बर 2023 को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) का 39वां घोषणा-पत्र दिवस (39th SAARC Founding Day) मनाया गया. इसी दिन सार्क समूह के घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किये गए थे.

22 / 60

प्रसिद्ध अभिनेत्री लीलावती का हाल ही में निधन हो गया. वह किस भाषा के फिल्मों में मुख्य रूप से अभिनय करती थी?

कन्‍नड़ फिल्‍मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री लीलावती का निधन हो गया. लीलावती को कई फिल्मों में उनके शानदार अभिनय और विविधतापूर्ण भूमिकाओं के लिये याद रखा जायेगा.

23 / 60

संसद द्वारा हाल ही में पारित जम्‍मू-कश्‍मीर पुनर्गठन-संशोधन विधेयक-2023 के बाद जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा में सीटों की कुल संख्या होगी:

जम्‍मू-कश्‍मीर पुनर्गठन-संशोधन विधेयक-2023, जम्‍मू-कश्‍मीर पुर्नगठन विधेयक-2019 में संशोधन से संबंधित है. इस विधेयक में जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा में कुल 83 सीटों को निर्दिष्‍ट करने वाले 1950 के अधिनियम की दूसरी अनुसूची में संशोधन किया गया था. प्रस्तावित विधेयक में सीटों की कुल संख्या बढाकर 90 करने का प्रावधान किया गया है.

24 / 60

भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान जलवायु अनुकूलन पर अपने सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत राशि खर्च किया है?

भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान जलवायु अनुकूलन पर अपने सकल घरेलू उत्पाद का 5.5 प्रतिशत से अधिक लगभग 13.35 लाख करोड़ रुपये खर्च किये. इसकी जानकारी भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क को सौंपी गई रिपोर्ट में दी गई है.

25 / 60

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 26वीं बैठक हाल ही में पटना में आयोजित की गई थी. इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया था:

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (Eastern Zonal Council) की 26वीं बैठक 10 दिसम्बर को पटना में आयोजित की गई थी. बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह ने की. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल राज्य शामिल हैं.

26 / 60

हाल ही में संपन्न विश्व जलवायु शिखर सम्मेलन 2023 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सम्मेलन UAE की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था.
  2. जलवायु शिखर सम्मेलन का यह 28वां संस्करण था.
  3. भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया था.

संयुक्‍त राष्‍ट्र के वार्षिक जलवायु शिखर सम्मेलन का 28वां संस्करण ‘कॉप28’ दुबई में 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित किया गया था. संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क कन्वेंशन (UNFCCC) के अंतर्गत कॉप-28 का यह सम्मेलन संयुक्त अरब अमीरात की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था. कॉप28 में भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया

27 / 60

सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस (International Universal Health Coverage Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 12 दिसम्बर को ‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस’ (International Universal Health Coverage Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस सारे विश्व में प्रत्येक व्यक्ति को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए सभी देशों को बुलाने की संयुक्त राष्ट्र की सर्वसम्मत संकल्प के उद्देश्य से मनाया जाता है.

28 / 60

10 दिसंबर 2023 को विश्व मानवाधिकार दिवस निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य विश्वभर के युवाओं को मानवाधिकारों के प्रति कार्रवाई के लिए जागरूक करना है. इस वर्ष यानी 2023 के विश्व मानवाधिकार दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता और न्याय’ (Freedom, Equality and Justice for All) है.

29 / 60

अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) के रूप में मनाया जाता है:

प्रतिवर्ष 11 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पर्वत के संरक्षण के लिए प्रेरित करना तथा पर्वतों के महत्व को बताना है.

30 / 60

पोलैंड के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए हैं:

डोनाल्ड टस्क पोलैंड के नए प्रधानमंत्री हैं. संसद के सदस्यों ने मौजूदा नेता मातेशुचा मोरीवएस्‍की के विश्वास मत हारने के बाद पोलैंड के प्रधानमंत्री के लिए डोनाल्ड टस्क के नाम का समर्थन किया.

31 / 60

संसद ने हाल ही में केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2023 पारित किया है. इस विधेयक में सम्‍मक्‍का-सरक्‍का केन्द्रीय जनजातीय विश्‍वविद्यालय की स्थापना का प्रावधान है. यह विश्‍वविद्यालय किस राज्य में होगा?

संसद ने हाल ही में केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2023 पारित किया है. यह विधेयक विभिन्‍न राज्‍यों में शिक्षण और अनुसंधान के लिए केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों की स्थापना से सम्‍बंधित है. इसमें तेलंगाना के लिए केंद्रीय जनजातीय विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना का प्रावधान है. इसका नाम सम्‍मक्‍का-सरक्‍का केन्द्रीय जनजातीय विश्‍वविद्यालय होगा.

32 / 60

तेलंगाना में ए. रेवंत रेड्डी ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली है. वे किस राजनीतिक दल के हैं?

तेलंगाना में कांग्रेस के ए. रेवंत रेड्डी ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल तमिलिसाई सौन्‍दर्यराजन ने उन्हें पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई. यहाँ कांग्रेस ने 119 में से 64 सीटों पर जीत हासिल की थी.

33 / 60

भारतीय कला, वास्‍तुकला और डिजाइन द्विवार्षिक महोत्‍सव हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

पहला भारतीय कला, वास्‍तुकला और डिजाइन द्विवार्षिक महोत्‍सव 8 से 15 दिसम्बर तक दिल्‍ली के लालकिला में आयोजित किया गया था. इस महोत्‍सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

34 / 60

भारत में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय निवेश सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसके आयोजन स्थल का नाम है:

निवेश संवर्धन एजेसियों का 27वां अंतर्राष्‍ट्रीय निवेश सम्‍मेलन (World Investment Conference) 11 से 14 दिसम्बर तक नई दिल्‍ली में आयोजित किया गया था. सम्‍मेलन का आयोजन नई दिल्‍ली के इंडिया इंटरनेशनल कॉन्‍वेंशन एण्‍ड एक्‍सपो सेंटर ‘यशोभूमि’ में किया गया था. अंतर्राष्ट्रीय निवेश सम्मेलन भारत में पहली बार आयोजित किया गया था.

35 / 60

आर्टिफिशियल इंटेलीजैंस पर वैश्विक साझेदारी (GPAI) शिखर सम्मेलन 2023 हाल ही में आयोजित किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह सम्मेलन भारत मण्डपम में आयोजित किया गया था.
  2. नई दिल्ली घोषणापत्र में मुख्य रूप से रक्षा क्षेत्र में AI के उपयोग पर बल दिया गया है.
  3. भारत GPAI का संस्थापक देश है.

आर्टिफिशियल इंटेलीजैंस (AI) पर वैश्विक साझेदारी (GPAI) शिखर सम्मेलन 2023 नई दिल्ली के भारत मण्डपम में 12 से 14 दिसम्बर तक आयोजित किया गया था. नई दिल्ली घोषणापत्र में स्वास्थ्य सेवा और कृषि में कृत्रिम बुद्धिमत्‍ता अनुप्रयोगों को सहयोग के लिए विकसित करने के साथ-साथ विकासशील देशों की आवश्यकताओं के अनुरूप कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास को शामिल करने पर भी सहमति व्यक्त की गई है. भारत GPAI का संस्‍थापक देश है.

36 / 60

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (National Energy Conservation Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 14 दिसम्बर को ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ (National Energy Conservation Day) मनाया जाता है. ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो (Bureau of Energy Efficiency- BEE) द्वारा इस दिवस का आयोजन ऊर्जा दक्षता और संरक्षण में भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है.

37 / 60

भारतीय संसद ने हाल ही में तीन आपराधिक संहिता विधेयकों को पारित किया था. इन विधेयकों के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. दंड संहिता (आईपीसी) के स्थान पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लाया गया है.
  2. नए कानून में अपराध की गंभीरता को देखते पुलिस रिमांड की अवधि 90 दिन तक हो सकता है.
  3. अब सिर्फ मौत की सजा पाए दोषी ही दया याचिका दाखिल कर सकते हैं.

भारतीय संसद से हाल ही में तीन तीन आपराधिक संहिता विधेयकों के पारित किया था. ये विधेयक हैं- भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक 2023. ये विधेयक क्रमशः दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे.

38 / 60

मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्कार 2023 के लिए चुने गए हैं:

  1. सात्विक साईराज रंकीरेड्डी
  2. चिराग शेट्टी
  3. मोहम्मद शमी

बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मेजर ध्‍यानचंद खेल रत्‍न पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया है.

39 / 60

बैडमिंटन खिलाड़ी जिन्हें अब तक खेल रत्न से सम्मानित किया जा चुका है, है/हैं:

  1. पुलेला गोपीचंद
  2. साइना नेहवाल और पीवी सिंधु
  3. प्रमोद भगत और कृष्णा नागर

अब तक पांच बैडमिंटन खिलाड़ियों को खेल रत्न से सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें पुलेला गोपीचंद (2001), साइना नेहवाल (2010), पीवी सिंधु (2016), प्रमोद भगत (2021) और कृष्णा नागर (2021) शामिल हैं.

40 / 60

अमरीका ने लाल सागर में हूती धमकियों का मुकाबला करने के लिए दस देशों के एक नया बहुराष्ट्रीय कार्यवाही बल ‘ऑपरेशन प्रोस्‍पर्टी गार्जेन’ बनाया है. निम्न में से कौन-सा देश इसमें शामिल नहीं है?

अमरीका ने लाल सागर में हूती धमकियों का मुकाबला करने के लिए दस देशों के एक नया बहुराष्ट्रीय कार्यवाही बल बनाया है. इस कार्यबल का नाम ऑपरेशन प्रोस्‍पर्टी गार्जेन (Operation Prosperty Guardian) रखा गया है. इस कार्यबल में बहरीन, कनाडा, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, सिशिल्‍स, स्‍पेन और ब्रिटेन की नौसेनाएं शामिल हैं. नई सुरक्षा पहल दक्षिणी लाल सागर में सुरक्षा चुनौतियों का समाधान निकालेगी.

41 / 60

प्रत्येक वर्ष 19 दिसंबर को गोवा अपना मुक्ति दिवस (Annexation of Goa) मनाया जाता है. 19 दिसंबर 2023 को मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष 19 दिसंबर को गोवा अपना मुक्ति दिवस (Annexation of Goa) मनाता है. 1961 में इसी दिन को गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराया गया था. 19 दिसंबर 2023 को 62वां मुक्ति दिवस मनाया गया.

42 / 60

अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस (International Human Solidarity Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 20 दिसम्बर को विश्व अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस (International Human Solidarity Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को विविधता में एकता का महत्व बताते हुए जागरूकता फैलाना है.

43 / 60

संसद ने हाल ही में मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्त विधेयक 2023 पारित किया था. इस विधेयक के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह कानून चुनाव आयोग अधिनियम, 1991 की जगह लेगा.
  2. CEC और ECs का कार्यकाल 6 साल या 65 वर्ष की आयु तक रहेगा.
  3. यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 224 को बरकरार रखता है.

संसद ने हाल ही में मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) और अन्य निर्वाचन आयुक्त (नियुक्ति, सेवा शर्तें और कार्यकाल) विधेयक 2023 पारित किया था. यह कानून चुनाव आयोग अधिनियम, 1991 की जगह लेगा. यह विधेयक वर्तमान संवैधानिक प्रावधान (अनुच्छेद 324 (5)) को बरकरार रखता है जो CEC को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की तरह निष्कासन की अनुमति देता है, जबकि EC को केवल CEC की अनुशंसा पर हटाया जा सकता है.

44 / 60

निम्न में से कौन-सा देश ने उत्पादन लक्ष्यों पर मतभेद के मुद्दे पर तेल उत्पादक देशों के संगठन ‘ओपेक’ छोड़ दिया है?

अंगोला ने उत्पादन लक्ष्यों पर मतभेद के मुद्दे पर तेल उत्पादक देशों के संगठन ‘ओपेक’ छोड़ दिया है. अंगोला 2007 में ओपेक में शामिल हुआ था, लेकिन तेल उत्‍पादन घटने के प्रयासों पर हाल की बैठकों में सऊदी अरब से उसका विवाद बढ़ गया था.

45 / 60

आठवीं हिन्‍द महासागर नौसेना संगोष्‍ठी हाल ही में कहाँ आयोजित हुई थी?

आठवीं हिन्‍द महासागर नौसेना संगोष्‍ठी 22 दिसम्बर को थाइलैंड के बैंकाक में सम्‍पन्‍न हुई थी. इसमें 27 सदस्य देशों और पर्यवेक्षकों देशों के नौसेना प्रमुखों तथा वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया था.

46 / 60

छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स 2023 का शुभंकर ‘वीरा मंगाई वेलू नाचियार’ को चुना गया है। वेलु नचियार निम्न में से कहाँ की राजकुमारी थीं?

छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स (Khelo India Youth Games) 2023 का शुभंकर ‘वीरा मंगाई वेलू नाचियार’ है. रानी वेलु नचियार भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक सत्ता के खिलाफ लड़ने वाली पहली रानी थीं. तमिल लोग उन्हें वीरमंगई के नाम से जानते हैं. वह रामनाथपुरम की राजकुमारी थींI

47 / 60

24 दिसम्बर 2023 को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 24 दिसम्बर को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ (National Consumer Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उपभोक्ता आन्‍दोलन के महत्व और उपभोक्ताओं के अधिकारों तथा दायित्वों के बारे में जागरूक करना है.

48 / 60

भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 23 दिसम्बर को भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) मनाया जाता है. यह दिवस पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर मनाया जाता है. उनका जन्म इसी दिन 1902 में हुआ था.

49 / 60

निम्न में से किनकी जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ (National Mathematics Day) के रूप में मनाया जाता है. महान गणितज्ञ रामानुजन की 125वीं वर्षगाठ के मौके पर उनके जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रूप में घोषित किया गया था.

50 / 60

चेन्‍नई ग्रैंड मास्‍टर्स 2023 के खिताब विजेता हैं:

भारतीय शतरंज खिलाडी दोम्‍माराजू गुकेश ने चेन्‍नई ग्रैंड मास्‍टर्स 2023 का खिताब जीता है. गुकेश ने भारत के ही पेन्‍ताला हरिकृष्‍णा के साथ ड्रॉ मुकाबला खेला. इसके साथ ही शीर्ष तीन स्थानों पर भारत के खिलाडी रहे. अर्जुन इरीगैसी ने दूसरा और पेन्‍ताला हरिकृष्‍णा ने तीसरा स्थान हासिल किया.

51 / 60

भारत ने हाल ही में नवीनतम स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस इंफाल (INS Imphal) को नौसेना में शामिल किया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इस युद्धपोत की लंबाई 535 फीट है.
  2. इसका निर्माण मझगांव डॉक लिमिटेड, मुंबई ने किया है.
  3. यह दूसरा युद्धपोत है जिसे पूर्वोत्तर के किसी शहर का नाम दिया गया है.

भारत ने 26 दिसम्बर को एक समारोह में नवीनतम स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस इंफाल (INS Imphal) को नौसेना में शामिल किया था. यह समारोह डॉकयार्ड, मुंबई में आयोजित किया गया था. इस युद्धपोत की लंबाई 535 फीट और वजन 7, 400 टन है. इसको 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री के साथ तैयार किया गया है. इसका निर्माण मझगांव डॉक लिमिटेड, मुंबई ने किया है. आईएनएस इंफाल विध्वंसक पहला युद्धपोत है जिसे पूर्वोत्तर के किसी शहर का नाम दिया गया है.

52 / 60

भारतीय खेल मंत्रालय ने निम्न में से किस खेल निकाय को हाल ही में निलंबित कर दिया है?

भारतीय खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2203 को नवनियुक्त भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) को निलंबित कर दिया. संजय सिंह के नेतृत्व वाले भारतीय कुश्ती संघ के संविधान का उल्लंघन पाए जाने के बाद इसे निलंबित किया गया है.

53 / 60

19-25 दिसम्बर 2023 के सप्ताह को किस सप्ताह के रूप में मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस (Good Governance Day) के रूप में मनाया जाता है. इसके साथ ही 19-25 दिसम्बर के सप्ताह को 'सुशासन सप्ताह' मनाया जाता है. सुशासन दिवस/सप्ताह का मुख्य उद्देश्य जनता को पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और जिम्मेदार प्रशासन देना है.

54 / 60

26 दिसंबर 2023 को दूसरा वीर बाल दिवस (Veer Bal Diwas) मनाया गया था. निम्न में से किस सिख गुरु के पुत्रों के बलिदान की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है?

26 दिसंबर 2023 को दूसरा वीर बाल दिवस (Veer Bal Diwas) मनाया गया. श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के दो पुत्रों के बलिदान की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है. वीर बाल दिवस श्री गुरू गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है.

55 / 60

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में निम्न में से किनकी सम्पूर्ण वाङ्ग्मय की 11 खंडों की पहली श्रृंखला का विमोचन किया था?

25 दिसंबर को महान शिक्षाविद, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई जाती है. उनका जन्म 1861 में इसी दिन इलाहबाद में हुआ था. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष उनकी 162वीं जयंती के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम में 'पण्डित मदनमोहन मालवीय सम्पूर्ण वाङ्ग्मय' की 11 खंडों की पहली श्रृंखला का विमोचन किया.

56 / 60

महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Epidemic Preparedness) मनाया जाता है:

27 दिसंबर 2023 को महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Epidemic Preparedness) मनाया गया था. इस दिवस को मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव को 2020 में मंज़ूरी दी थी. महामारी में ज्यादातर संक्रामक रोग शामिल हैं. इसमें कैंसर और हृदय रोग और अन्य गैर-संचारी रोग शामिल नहीं हैं.

57 / 60

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर की हाल ही रूस की आधिकारिक यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निम्न में से किन समझौते पर हस्‍ताक्षर किये गये थे?

  1. परमाणु ऊर्जा
  2. औषधि
  3. कृषि

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर 25 से 29 दिसम्बर तक रूस की आधिकारिक यात्रा पर थे. यात्रा के दौरान मॉस्‍को में रूस के उप-प्रधानमंत्री तथा उद्योग और व्यापार मंत्री डेनिस मांतुरोव से भारत-रूस द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग पर व्यापक चर्चा हुई. दोनों मंत्रियों की उपस्थिति में परमाणु ऊर्जा और औषधि, फार्मास्‍युटिकल तथा चिकित्‍सा उपकरणों से संबंधित समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये गये थे.

58 / 60

मुख्य सचिवों का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

मुख्य सचिवों का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन 27 से 29 दिसम्बर तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के सहकारी संघवाद के सिद्धांत से प्रेरित होकर इस सम्मेलन का आयोजन केंद्र और राज्य सरकारों के बीच भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है.

59 / 60

उल्‍फा निम्न में से किस राज्य का एक उग्रवादी संगठन है जिसके साथ केंद्र सरकार ने एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किया है:

केंद्र सरकार ने असम सरकार और यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्‍फा) के साथ 31 दिसम्बर को ऐतिहासिक त्रिपक्षीय समझौते पर नई दिल्‍ली में हस्‍ताक्षर किए थे. समझौते पर गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते का उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थायी शांति बहाल करना है.

60 / 60

वर्तमान में भारत दुग्ध उत्पादन में विश्व में पहले स्थान पर है. वैश्विक दुग्ध उत्पादन में भारत का योगदान है:

वर्तमान में भारत दुग्ध उत्पादन में विश्व में पहले स्थान पर है. वैश्विक दुग्ध उत्पादन में उसका योगदान 24 प्रतिशत है और पिछले आठ वर्ष में इसमें लगभग 51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो विश्व में सबसे अधिक है.

Your score is

The average score is 38%

0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी

  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top