डेली कर्रेंट अफेयर्स
पेरिस में हिन्द-प्रशांत पर यूरोपीय संघ की मंत्रिस्तरीय बैठक
हिन्द-प्रशांत पर यूरोपीय संघ की मंत्रिस्तरीय बैठक पेरिस में 22 फरवरी को आयोजित की गयी थी. विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर ने इस बैठक में हिस्सा लिया था.
मुख्य बिंदुविदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रमण्यम जयशंकर ने यूरोपीय संघ की हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा में योगदान करने की प्रतिबद्धता का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ की रणनीति भारत के स्वतंत्र, खुले, संतुलित और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के दृष्टिकोण के अनुरूप है.
नीली अर्थव्यवस्था और महासागर शासन पर सहमति
भारत और फ्रांस ने नीली अर्थव्यवस्था और महासागर शासन पर रोडमैप (Roadmap on Blue Economy and Ocean Governance) पर सहमति जताई. इस रोडमैप के दायरे में समुद्री व्यापार, समुद्री उद्योग, समुद्री प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन, वैज्ञानिक अनुसंधान, समुद्री पर्यावरण पर्यटन, अंतर्देशीय जलमार्ग, एकीकृत तटीय प्रबंधन और नागरिक समुद्री मुद्दों पर सक्षम प्रशासन के बीच सहयोग शामिल होगा.
नीली अर्थव्यवस्था का अर्थ है आर्थिक विकास, समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के स्वास्थ्य और बेहतर आजीविका और नौकरियों के लिए समुद्री संसाधनों का सतत उपयोग.
‘राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान’ योजना को 2026 तक जारी रखने की मंज़ूरी दी गयी
सरकार ने ‘राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान’ (RUSA) योजना को 31 मार्च, 2026 तक या अगली समीक्षा तक (जो भी पहले हो) जारी रखने की मंज़ूरी दी है.
इस प्रस्ताव में लगभग 12929.16 करोड़ रुपए का परिव्यय शामिल है, जिसमें से केंद्र का हिस्सा 8120.97 करोड़ रुपए और राज्य का हिस्सा 4808.19 करोड़ रुपए होगा.
योजना के नए चरण को नई शिक्षा नीति (NEP) की कुछ सिफारिशों को लागू करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस चरण के तहत, राज्य सरकारें लैंगिक समावेशन, इक्विटी पहल, व्यवसायीकरण और कौशल उन्नयन के माध्यम से रोजगार क्षमता में वृद्धि का समर्थन करेंगी.
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान यानी RUSA योजना को अक्तूबर 2013 में शुरू की थी. इसका उद्देश्य पूरे भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों को रणनीति वित्तपोषण प्रदान करना है.
केंद्रीय वित्तपोषण (सामान्य श्रेणी के राज्यों के लिये 60:40 के अनुपात में, विशेष श्रेणी के राज्यों के लिये 90:10 के अनुपात में और केंद्रशासित प्रदेशों के लिये 100%) मानदंड और परिणाम आधारित है.
बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेल 2022 का समापन
बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेल (Beijing Winter Olympic Games) 2022 का 20 फरवरी को समापन हो गया. ये शीतकालीन ओलंपिक खेल बीजिंग, चीन में 4 से 20 फरवरी 2022 तक आयोजित किया गया था.
बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022: एक दृष्टि
- इन खेलों में नॉर्वे लगातार दूसरी बार पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. नॉर्वे ने कुल 37 पदक जीते, जिसमें 16 स्वर्ण शामिल हैं. यह किसी एक शीतकालीन ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने का नया रिकॉर्ड है.
- जर्मनी कुल मिलाकर 27 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि मेजबान देश चीन 15 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
- खेल में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व पुरुष अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान ने किया था. उद्घाटन समारोह के दौरान वे देश के ध्वजवाहक थे, इस बीच समापन समारोह के दौरान एक स्वयंसेवक ध्वजवाहक था.
- अमेरिका, भारत सहित इन खेलों में कई देशों ने इन खेलों का राजनीयिक विरोध किया था. भारत इन खेलों में कोई पदक नहीं जीत सका.
यूक्रेन-रूस तनाव: यूक्रेन के डोनेट्स्क और लुहान्स्क को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन से अलग हुए क्षेत्रों डोनेट्स्क और लुहान्स्क को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है. ये दोनों पूर्वी यूक्रेन के क्षेत्र थे. राष्ट्रपति पुतिन ने दोनों क्षेत्रों के स्वतंत्रता की मान्यता देने के बाद वहां सैनिक टुकड़ियां तैनात कर दी है. पढ़ें पूरा आलेख…»
अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर जर्मनी के म्यूनिख में सुरक्षा सम्मेलन सम्मेलन
जर्मनी के म्यूनिख में 18-20 फरवरी को सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में 70 से अधिक देशों के 350 से अधिक नेताओं और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. नाटो और यूरोपीय संघ के वरिष्ठ राजनेताओं, राजनयिकों, सैन्य और सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ-साथ भारत, चीन, जापान, ईरान और रूस जैसे अन्य देशों को इस सम्मेलन में रक्षा और सुरक्षा नीतियों में मौजूदा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया गया था. पढ़ें पूरा आलेख…»
राष्ट्रपति ने विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना बेडे का निरीक्षण किया
तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 21 फरवरी को विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना बेडे का निरीक्षण (फ्लीट रिव्यू) किया. नौसेना और पूर्वी नौसेना कमान ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था.
मुख्य बिंदु
- राष्ट्रपति ने इस दौरान आईएनएस सुमित्रा से 12वें प्रेजीडेंशियल फ्लीट की समीक्षा समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यह परेड किसी भी आपातकाल में नौसेना की तैयारियों को दर्शाती है.
- गौरतलब है कि आईएनएस सुमित्रा ने ऑपरेशन राहत में उल्लेखनीय भूमिका निभाई. इनमें मार्च 2015 में युद्धग्रस्त यमन में गैर युद्धक बचाव अभियान शामिल हैं. राष्ट्रपति ने समुद्री पोत आईएनएस तरंगिनी, आईएनएस ज्योति और आईएनएस सुदर्शनी सहित साठ समुद्री जहाजों की समीक्षा की.
- फ्लीट रिव्यू देश को भारतीय नौसेना की तैयारियों, उच्च मनोबल और अनुशासन का आश्वासन देने के उद्देश्य से किया जाता है. भारत का राष्ट्रपति नौसेना बेड़े की समीक्षा करता है, क्योंकि वह भारतीय सशस्त्र बलों का सर्वोच्च कमांडर होता है.
कोरोना रोधी टीका कोर्बेवैक्स को किशोरों के लिए आपात उपयोग को मंजूरी
भारत के औषधि महानियंत्रक ने 12 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों के लिए कोरोना रोधी टीका कोर्बेवैक्स के आपात उपयोग को मंजूरी दे दी है. इस टीके को हैदराबाद की फार्मास्यूटिकल कंपनी बायोलॉजिकल-ई ने विकसित किया है.
यह रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन प्रोटीन सब यूनिट आधारित पहला स्वदेशी कोरोना रोधी टीका है. इससे पहले इस टीके को पिछले वर्ष दिसंबर में वयस्कों के लिए आपात उपयोग की अनुमति दी गई थी. इसी टीके को 28 दिन के अंतराल पर दो डोज दी जाएगी. इसी टीक को दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा जाएगा.
जापान ने हाइड्रोजन इंधन से चलने वाली ट्रेन विकसित किया
जापान ने हाइड्रोजन इंधन (Hydrogen Fuel) से चलने वाली ट्रेन विकसित किया है. जापान में मार्च 2022 में इस ट्रेन का परीक्षण किया जायेगा. इसकी कमर्शियल सर्विसेज साल 2030 में शुरू होने की संभावना है.
मुख्य बिंदु
- यह जापान के पहली हाइड्रोजन-संचालित ट्रेन है. जो 2050 तक कार्बन न्यूट्रल (Carbon Neutral) बनने के देश के लक्ष्य की ओर एक कदम है.
- जापान का लक्ष्य साल 2050 तक एक प्रमुख क्लीन एनर्जी सोर्स के रूप में हाइड्रोजन (क्लीन एनर्जी सोर्स) के उपयोग की मात्रा को 20 मिलियन टन तक बढ़ाना है.
- दो कार ‘हाइबारी’ ट्रेन (Hybari Train) की लागत लगभग 35 मिलियन डॉलर (4 बिलियन येन) है और यह एक बार हाइड्रोजन भरने के बाद 140 किलोमीटर (87 मील) तक 100 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से यात्रा कर सकती है.
- ईस्ट जापान रेलवे कंपनी (East Japan Railway Co) ने टोयोटा मोटर और हिताची के साथ मिलकर हाइड्रोजन चालित ट्रेन को विकसित किया है.
- जर्मनी में शुरू हो चुकी है दुनिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन
- अब तक यूरोप हाइड्रोजन ट्रेनों में अग्रणी रहा है. जर्मनी में साल 2018 में अलस्टॉम एसए (Alstom SA) द्वारा बनाई गई दुनिया की पहली हाइड्रोजन ट्रेन शुरू हुई. सीमेंस एजी (Siemens AG) और ड्यूश बहन एजी (Deutsche Bahn) नई रीजनल ट्रेनें और स्पेशल फ्यूलिंग स्टेशन विकसित कर रहे हैं और 2024 में उनका परीक्षण करेंगे.
21 फरवरी: अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
प्रत्येक वर्ष 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भाषायी और सांस्कृतिक विविधता को प्रोत्साहित करना है. इस वर्ष यानी 2022 के अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘बहुभाषा सीखने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग में चुनौतियाँ और अवसर’ है.
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की 25वी बैठक
वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) की 25वी बैठक 22 फरवरी को मुम्बई में आयोजित की गयी थी. वित्तमत्री निर्मला सीतारामन ने इस बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में FSDC के विभिन्न अधिदेशों और वैश्विक और घरेलू स्तर पर बदलते घटनाक्रम से उपजी वित्तीय चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया.
भारत के ग्रेंड मास्टर आर प्रगनानन्धा ने विश्व चैम्पियन कार्लसन को हराया
शतरंज में, भारत के ग्रेंड मास्टर आर प्रगनानन्धा ने एयरथिंग मास्टर्स प्रतियोगिता के आठवें दौर में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को हरा दिया है. विश्वनाथन आनन्द और पी. हरिकृष्णन के बाद कार्लसन को हराने वाले प्रगनानन्धा तीसरे भारतीय ग्रेंड मास्टर हैं.
उच्चतम न्यायालय ने साइरस मिस्त्री की पुनर्विचार याचिका स्वीकार की
उच्चतम न्यायालय ने पिछले वर्ष टाटा समूह के पक्ष में फैसला सुनाने वाले अपने फैसले को चुनौती देने वाली साइरस मिस्त्री की पुनर्विचार याचिका स्वीकार कर ली है. उच्चतम न्यायालय ने पिछले वर्ष मार्च में अपने फैसले में साइरस मिस्त्री को अध्यक्ष पद से हटाने के टाटा संस के फैसले को बरकरार रखा था.
राष्ट्रपति असम के तीन दिन के दौरे पर
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 25-27 फरवरी तक असम के दौरे पर रहेंगे. वे अहोम साम्राज्य के जनरल और महान योद्धा लासित बरफुकन की 400वी जयंती मनाये जाने पर साल भर चलने वाले समारोहों का शुभारंभ करेंगे. राष्ट्रपति कामरूप जिले में दोदोरा में अलबोई युद्ध स्मारक की नींव भी रखेंगे.
पीएम केयर्स बाल विकास योजना की अवधि बढ़ाई गयी
महिला औऱ बाल विकास मंत्रालय ने पीएम केयर्स बाल विकास योजना की अवधि 28 फऱवरी तक बढ़ा दी है. प्रधानमंत्री ने कोविड की वजह से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए पिछले वर्ष ये योजना शुरू की थी. योजना का उद्देश्य कोविड महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों की देखभाल औऱ मदद करना है.
विज्ञान सर्वत्र पूज्यते स्मरणोत्सव कार्यक्रम
आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में 22-28 फरवरी तक चलने वाले विज्ञान सर्वत्र पूज्यते स्मरणोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया. इस कार्यक्रम का देश भर में 75 स्थानों पर एक साथ शुभारंभ किया गया. DRDO इस अवसर पर पूरे देश के 16 शहरों में ‘अमृत महोत्सव साइंस शोकेस: रोडमैप टू 2047’ विषय पर प्रदर्शनियों का आयोजन भी कर रहा है.
कोहिमा में दक्षिण एशियाई एथलेटिक महासंघ का सैफ क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप
नगालैंड की राजधानी कोहिमा में दक्षिण एशियाई एथलेटिक महासंघ “सैफ क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप” और “56वीं राष्ट्रीय क्रॉस-कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप” का आयोजन किया जा रहा है. केंद्रीय खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे.
यूरोप में यूनिस तूफान का कहर
हाल के दिनों में यूनिस (Eunice) तूफान ने यूरोप में के जन-जीवन को काफी प्रभावित किया है. यह 1984 के बाद से यूरोप में सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक था, जब ‘ग्रेट स्टॉर्म’ तूफान ने ब्रिटेन और उत्तरी फ्रांस को प्रभावित किया था.
लैवेंडर की खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘बैंगनी क्रांति’
सरकार लैवेंडर (lavender) की खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘बैंगनी क्रांति’ की योजना बनायी है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के माध्यम से CSIR-IIIM के अरोमा मिशन (Aroma Mission) के तहत लैवेंडर (lavender) की खेती को बढ़ावा देकर बैंगनी क्रांति की योजना बनाई जाएगी.