डेली कर्रेंट अफेयर्स
वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी: GDP में 8.4 फीसदी की वृद्धि
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने चालू वित्तवर्ष (2021-22) की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के आंकड़े 30 नवम्बर को जारी किये. इन आंकड़े के अनुसार इस तिमाही में देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर 8.4 फीसदी रही.
चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही: मुख्य बिंदु
- दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों में भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में सबसे तेज रही.
- NSO के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 5.5 प्रतिशत बढ़ा जबकि इसी अवधि में निर्माण क्षेत्र में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
- सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों से पता चलता है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बावजूद जुलाई से सितम्बर की दूसरी तिमाही में घरेलू खपत में वृद्धि हुई. पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान अर्थव्यवस्था में 7.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी.
एडमिरल आर. हरि कुमार ने नौसेना के 25वें अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया
एडमिरल आर. हरि कुमार ने नौसेना के 25वें अध्यक्ष के रूप में 30 नवम्बर को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने सेवानिवृत्त नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह का स्थान लिया है. नौसेना अध्यक्ष से पूर्व वे पश्चिमी नौसेना कमान में फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पद पर कार्यरत थे.
पराग अग्रवाल ट्विटर के नए CEO नियुक्त किये गये
भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया CEO नियुक्त किया गया है. उन्होंने जैक डोर्सी (Jack Dorsey) का स्थान लिया है जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ट्विटर के नए CEO को सालाना सैलरी के रूप में 10 लाख डॉलर (करीब 7.5 करोड़ रुपये) मिलेंगे. इससे पहले में पराग अग्रवाल ट्विटर में सीटीओ यानी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर नियुक्त थे.
पराग अग्रवाल ने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट किया है. पराग अग्रवाल 2011 से ही ट्विटर में काम कर रहे हैं.
जैक डोर्सी को ट्विटर के सीईओ पद से इसलिए इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि वह एक वित्तीय भुगतान कंपनी स्क्वायर के भी सीईओ हैं. स्क्वायर की स्थापना उन्होंने ही की है. जैक डोर्सी, नोआ ग्लास, बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स ने 2006 में ट्विटर की स्थापना की थी.
इंटरपोल ने UAE के मेजर जनरल अहमद नसीर को अपना अध्यक्ष चुना
अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन निकाय इंटरपोल ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के मेजर जनरल अहमद नसीर अल रायसी को अपना अध्यक्ष चुना है. तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित 89वें इंटरपोल की वार्षिक आमसभा में यह चुनाव किया गया था. इस आमसभा में हुए चुनाव में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के विशेष निदेशक प्रवीण सिन्हा, को इंटरपोल की कार्यकारी समिति के लिए एशिया से प्रतिनिधि चुना गया.
मुख्य बिंदु
- इंटरपोल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अल रायसी का चयन तीन दौर के मतदान के बाद हुआ. इंटरपोल के संविधान के अनुच्छेद 16 के तहत, इंटरपोल के अध्यक्ष के चुनाव के लिए दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी; यदि यह बहुमत दूसरे मतपत्र के बाद प्राप्त नहीं होता है, तो साधारण बहुमत ही पर्याप्त होगा.
- इंटरपोल के प्रथम चीनी अध्यक्ष मेंग होंगवेई 2018 में चीन जाते वक्त रास्ते में लापता हो गए थे. तब उनका कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था. इसके बाद पता चला कि उन्हें हिरासत में लिया गया है और उन पर रिश्वत लेने और अन्य अपराधों में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं.
- इंटरपोल (International Criminal Police Organization) एक अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन है. पूरी दुनिया में इसके सात क्षेत्रीय ब्यूरो हैं. इसका गठन 1923 में हुआ था. इसका आदर्श वाक्य पुलिस को एक सुरक्षित दुनिया से जोड़ना है. इसका मुख्यालय फ्रांस के ल्यों (Lyon) में है. किम जोंग यांग (Kim Jong Yang) इसके अध्यक्ष हैं. इंटरपोल के 195 सदस्य देश हैं.
52वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोआ में आयोजित किया गया
52वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 21-29 नवम्बर तक गोआ में आयोजित किया गया था. इस महोत्सव का उद्घाटन सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया था. इस महोत्सव (IFFI) का समापन ईरान के फिल्म निर्देशक असगर फरहादी की फिल्म हीरो के प्रदर्शन के साथ हुआ.
52वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: मुख्य बिंदु
- पीकॉक पुरस्कार: महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार निदेशक मासाकाजू केन्येको की फिल्म रिंग वंडरिंग को प्रदान किया गया. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-पुरूष का सिल्वर पीकॉक पुरस्कार फिल्म गोदावरी में किए गए अभिनय के लिए जितेन्द्र जोशी को दिया गया. महिला वर्ग में सिल्वर पीकॉक पुरस्कार पराग्वे की एंजेला मोलिना को मिला.
- विशेष जूरी पुरस्कार ब्राजील के रेनाता कार्वाल्हो को फिल्म फर्स्ट फालन में अभिनय के लिए और फिल्म गोदावरी को प्रदान किया गया. स्पेशल जूरी मेंशन पुरस्कार फिल्म डोर्म के लिए रोमन वास्यानोव को प्रदान किया गया.
- जानी-मानी अभिनेत्री हेमा मालिनी को ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस वर्ष नवगठित सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार हंगरी के प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता इस्तवान साबो को प्रदान किया गया.
- पहली बार, पांच ब्रिक्स देशों यानी ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की फिल्मों को फिल्मोत्सव के साथ ब्रिक्स फिल्म महोत्सव के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. यह पांचों देश 52वें इफ्फी समारोह के फोकस देश भी हैं.
छठे ब्रिक्स फिल्म उत्सव का आयोजन
52वें IFFI के दौरान पहली बार ब्रिक्स फिल्म उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें ब्रिक्स फिल्म महोत्सव पुरस्कारों की घोषणा की गयी.
सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दक्षिण अफ्रीकी फिल्म ‘बराकत’ और रूसी फिल्म ‘द सन अबव मी नेवर सेट्स’ को संयुक्त रूप से दिया गया. बराकत का निर्देशन एमी जेफ्ता ने जबकि द सन अवर मी नेवर सेट्स का निर्देशन हुसोव बोरिसोवा ने किया है.
बारबाडोस ने पूरी तरह से गणराज्य बना, सैंड्रा मैसन बनीं पहली राष्ट्रपति
कैरेबियाई देश बारबाडोस (Barbados) 30 नवंबर 2021 को पूरी तरह से गणराज्य (Republic State) बन गया है. सैंड्रा मैसन बारबाडोस की राष्ट्रपति बनीं हैं. बारबाडोस की संसद ने सैंड्रा मैसन को अपना राष्ट्राध्यक्ष चुना था. वह गणतंत्र बारबाडोस की पहली राष्ट्रपति हैं. इससे पहले ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ बारबाडोस की प्रमुख थीं.
मुख्य बिंदु
- बारबाडोस पर अंग्रेजों द्वारा वर्ष 1625 में कब्ज़ा किया गया था. वैसे तो बारबाडोस ब्रिटिश औपनिवेश से 54 साल पहले ही मुक्त हो गया था. लेकिन उसकी शासन प्रणाली ऐसी थी जिसमें राज्य प्रमुख ब्रिटेन की महारानी ही थीं.
- 72 साल की डेम सैंड्रा मैसन (Dame Sandra Mason) 30 नवंबर 2021 को बारबाडोस के राष्ट्रपति पद की शपथ लीं. ब्रिटेन से अपने देश की आजादी की 55वीं सालगिरह पर वह राष्ट्रपति पद की शपथ लीं.
- ब्रिटेन की महारानी एलिजेबेथ द्वितीय अब भी 15 देशों की राष्ट्राध्यक्ष हैं. इनमें यूनाइटेड किंग्डम के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जमैका शामिल हैं. बारबाडोस ने महारानी को राष्ट्राध्यक्ष के पद से हटाकर नई शुरुआत की है. उनकी जगह अब सैंड्रा मैसन देश की राष्ट्रपति होंगी.
बारबाडोस (Barbados): एक दृष्टि
बारबाडोस 2.85 लाख की जनसंख्या वाला द्वीप देश है. यह कैरेबियाई द्वीपों में सबसे अधिक जनसंख्या और समृद्ध देशों में से एक है. यह 432 वर्ग किमी के क्षेत्र को कवर करता है. इसका सबसे बड़ा शहर ब्रिजटाउन है, जो इसकी राजधानी भी है. यह देश आर्थिक रूप से पर्यटन पर ज्यादा निर्भर है.
यह कैरेबियन द्वीप समूह में पहला ब्रिटिश औपनिवेशन नहीं है जो गणराज्य बन रहा है. इसेस पहले गुयाना ने 1970 में आजाद होने के चार साल बाद गणतंत्र अपनाया था. इसके बाद त्रिनिदाद और टोबैगो ने 1976 और डोमिनिका ने 1978 में गणतंत्र अपनाया था.
सौरव घोषाल ने मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप 2021 जीता
भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी, सौरव घोषाल मलेशियाई ओपन चैंपियनशिप (Malaysian Open Championships) जीतने वाले पहले भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरी वरीयता प्राप्त घोषाल ने कुआलालंपुर में पुरुष एकल फाइनल में कोलंबिया के मिगुएल रोड्रिगेज (Miguel Rodriguez) को पराजित कर यह चैंपियनशिप अपने नाम किया.
मलेशियाई ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप 2021 का महिला एकल खिताब मलेशिया की आइफा आजमान (Aifa Azman) ने जीता.
बैलोन डी’ओर पुरस्कार 2021: मेस्सी को पुरुष और पुटेलस को महिलाओं का खिताब
बैलोन डी’ओर (Ballon d’Or) फुटबॉल पुरस्कारों की घोषणा 29 नवम्बर को की गयी थी. अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार पुरुषों का और बार्सिलोना की एलेक्सिया पुटेलस ने महिलाओं का बैलोन डी’ ओर खिताब दिया गया.
‘वर्ष का स्ट्राइकर’ का खिताब बेयर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवांडोव्स्की को दिया गया. इटली के जियानलुइगी डोनारुम्मा ने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता. चेल्सी को सर्वश्रेष्ठ क्लब का पुरस्कार मिला.
बेलोन डी’ओर पुरस्कार
बेलोन डी’ओर अवॉर्ड फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका ‘फ्रांस फुटबॉल’ द्वारा हर साल दिए जाते हैं. यह सम्मान क्लब और राष्ट्रीय टीम से एक साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है.
बैलोन डी’ओर 2021: मुख्य विजेता
- बैलोन डी’ओर (पुरुष): लियोनेल मेस्सी (अर्जेंटीना)
- बैलन डी’ओर (महिला): एलेक्सिया पुटेलस (बार्सिलोना)
- क्लब ऑफ द ईयर: चेल्सी फुटबॉल क्लब
- सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए यशिन ट्रॉफी: जियानलुइगी डोनारुम्मा (इटली)
- स्ट्राइकर ऑफ द ईयर: रॉबर्ट लेवानडॉस्की (पोलैंड)
1 दिसम्बर 2021: सीमा सुरक्षा बल का 57वां स्थापना दिवस
सीमा सुरक्षाबल (BSF) ने 1 दिसम्बर 2021 को अपना 57वां स्थापना दिवस (57th Raising Day of the BSF) मनाया. लगभग ढाई लाख कर्मियों वाले इस बल की स्थापना 1965 में आज ही के दिन की गई थी. BSF, पाकिस्तान और बंगलादेश के साथ लगती भारतीय सीमा का प्रहरी है. सीमा सुरक्षा बल के वर्तमान महानिदेशक पंकज कुमार सिंह हैं.
1 दिसम्बर 2021: नगालैंड ने अपना 59वां स्थापना दिवस मनाया
प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को नगालैंड अपना स्थापना दिवस (Nagaland Foundation Day) मनाता है. 1963 में इसी दिन नगालैंड देश का 16वां राज्य बना था. भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन ने नगालैंड को भारत संघ के 16वें राज्य के रूप में उद्घाटन किया था. इस वर्ष यानी 2021 में इस राज्य ने 59वां स्थापना दिवस मनाया. पढ़ें पूरा आलेख…»
1 दिसम्बर: विश्व एड्स दिवस
प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) मनाया जाता है. यह दिवस इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मानाया जाता है. दुनियाभर में कुल 3.8 करोड़ लोग HIB की चपेट में हैं. HIB एड्स एक वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती है जिसे 2030 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है. इस वर्ष यानी 2021 के विश्व एड्स दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘असमानताओं को समाप्त करें. एड्स समाप्त करें’ (End inequalities. End AIDS) है. पढ़ें पूरा आलेख…»
देश-दुनिया: एक संक्षिप्त दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र का डेलीडोज
HAL से स्वदेशी NUL और स्वदेशी LUH खरीदने की योजना
सरकार ने हिंदुस्तान एरोनाटिक लिमिटेड (HAL) से स्वदेशी नेवल यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (NUL) और स्वदेशी लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) खरीदने की योजना बनाई है. LUH के प्रारंभिक परिचालन को मंजूरी दे दी गई है. सेना के लिए दो और वायुसेना के लिए दो LUH हेलिकॉप्टर का निर्माण 2022-23 तक होगा. आठ LUH हेलिकॉप्टर का निर्माण 2023-2024 तक किया जाएगा.
नगालैंड में 22वां हॉर्नबिल उत्सव शुरू हुआ
नगालैंड में 22वां हॉर्नबिल उत्सव 1 दिसम्बर से शुरू हुआ है. इसे नगालैंड का सबसे बड़ा सांस्कृतिक पर्व माना जाता है. इस अवसर पर नगालैण्ड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो राज्य में निपुण भारत मिशन का शुभारंभ करेंगे. दस दिन के इस उत्सव में विविधता में एकता की भावना के साथ पारंपरिक और समकालीन नगा संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. उत्सव का भव्य उद्घाटन कोहिमा के धरोहर गांव किसामा में होगा.