Tag Archive for: Sri Lanka

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड श्रीलंका के कोलंबो डॉकयार्ड का अधिग्रहण करेगी

  • युद्धपोत और पनडुब्बी बनाने वाली देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड श्रीलंका के कोलंबो डॉकयार्ड का अधिग्रहण करेगी.
  • श्रीलंकाई कंपनी में 51 प्रतिशत की निर्णायक हिस्सेदारी के लिए यह सौदा 442 करोड़ रुपये में हुआ है.
  • इसमें जापान के ओनोमिशी डॉकयार्ड के शेयरों की खरीद शामिल है. ओनिमिशी डॉकयार्ड ने कोलंबो डॉकयार्ड से बाहर निकलने का फैसला किया है.
  • इसके अलावा, मझगांव डॉक लिमिटेड श्रीलंकाई कंपनी द्वारा जारी नई प्रतिभूति खरीदेगी. कुल निवेश में से लगभग 2 करोड़ 30 लाख डॉलर का निवेश श्रीलंकाई कंपनी में किया जाएगा.

भारत और श्रीलंका के लिए एक रणनीतिक उपलब्धि

  • मझगांव डॉक शिप बिल्डर द्वारा कोलंबो डॉकयार्ड का अधिग्रहण भारत और श्रीलंका दोनों के लिए एक रणनीतिक उपलब्धि है.
  • भारत के लिए यह हिंद महासागर में समुद्री प्रभाव को मजबूत करने के साथ-साथ शिप बिल्डिंग और मरम्मत क्षमता का विस्तार करता है. वहीं, श्रीलंका के साथ आर्थिक व कूटनीतिक संबंधों को भी बढ़ता है.
  • यह समझौता मझगांव डॉक को अंतरराष्ट्रीय शिपिंग रूट्स पर सेवाएं देने के लिए एक प्रमुख स्थान तक पहुंचा देता है और वहीं, भारत में इसकी सुविधाएं रक्षा परियोजनाओं के लिए खाली हो सकेगी.
  • श्रीलंका के लिए ये कर्ज में डूबी एक महत्वपूर्ण संपत्ति को बचाते हुए तीन हजार से अधिक नौकरियों को सुरक्षित करता है और निवेशकों के भरोसे को मजबूत बनाता है.
  • यह सौदा श्रीलंका के समुद्री क्षेत्र में भारत की रणनीतिक उपस्थिति को बढ़ाता है. जहां चीन पहले से हम्बनटोटा बंदरगाह में अपने निवेश के जरिए मजबूत स्थिति बन चुका है.

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड

माझगाव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) भारत का अग्रणी शिपयार्ड है. इसका मुख्य कार्य भारतीय नौसेना के लिए युद्धपोत, पनडुब्बियाँ और संबंधित सहायक जहाज का निर्माण करना है.

प्रधानमंत्री की श्रीलंका यात्रा, श्री मोदी को श्रीलंका का सर्वोच्च राजकीय सम्मान

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4-6 अप्रैल 2025 तक श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा पर थे. वे श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायके के निमंत्रण पर वहाँ गए थे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा बैंकॉक में आयोजित 6ठे बिम्‍स्‍टेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद दूसरे चरण में हुई थी.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोलम्‍बो में श्रीलंका के राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ वार्ता बैठक की.
  • वहीं, ये दौरा रक्षा संबंधों को मजबूत करने तथा ऊर्जा, व्‍यापार और कनेक्टिविटी के क्षेत्रों में सहयोग बढाने पर केन्द्रित रहेगा.
  • प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रक्षा और ऊर्जा सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये जाएंगे.
  • दोनों नेता सामपुर सौर ऊर्जा परियोजना के वर्चुअल शिलान्‍यास समारोह में भी भाग लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका का सर्वोच्च राजकीय सम्मान

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 5 अप्रैल 2025 को कोलंबो में श्रीलंका के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘मित्र विभूषण’ से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके द्वारा दिया गया.
  • ‘मित्र विभूषण’ सम्मान श्रीलंका सरकार द्वारा किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष/शासनाध्यक्ष को दिया जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशों में दिए गए सम्मान: एक दृष्टि

वर्षदेशसम्मान
2025श्रीलंकामित्र विभूषण
2025मॉरीशसग्रैंड कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द स्टार एंड की ऑफ़ द इंडियन ओशन
2024बारबाडोसऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस अवार्ड
2024गुयानाऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस
2024डोमिनिका गणराज्यडोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर
2024नाइजीरियाग्रैंड कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ नाइजर
2024रूसऑर्डर ऑफ़ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल
2024भूटानऑर्डर ऑफ़ द ड्रुक ग्यालपो
2023फ़्रांसग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर
2023मिस्रऑर्डर ऑफ नाइल
2023पापुआ न्यू गिनीग्रैंड कम्पेनियन ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द लोगोहू
2023फ़िजीकंपेनियन ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ फ़िजी
2023ग्रीसग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ ऑनर
2020संयुक्त राज्य अमेरिकालीजन ऑफ़ मेरिट, डिग्री चीफ कमांडर
2019मालदीवरूल ऑफ़ निशान इज्जुद्दीन
2019रूल ऑफ़ निशान इज्जुद्दीनऑर्डर ऑफ़ जायद पुरस्कार
2019बहरीनकिंग हमाद ऑर्डर ऑफ़ द रेनेसां
2018फिलिस्तीनग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन
2016अफगानिस्तानस्टेट ऑर्डर ऑफ द गाजी अमीर अमानुल्लाह खान अवार्ड
2016सऊदी अरबकिंग अब्दुलअजीज शाह

हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए

श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर हरिनी अमरसूर्या को नियुक्त किया है. हरिनी अमरसूर्या को श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके ने प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई.

मुख्य बिन्दु

  • राष्ट्रपति दिसानायके ने प्रधानमंत्री अमरसूर्या को न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और निवेश जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी है.
  • श्रीलंका के मंत्रिमंडल में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कुल 4 सदस्य है. ये श्रीलंका के इतिहास का सबसे छोटा मंत्रिमंडल है.
  • हरिनी श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने वाली तीसरी महिला हैं. उनसे पहले सिरिमाओ बंडारनायके (3 बार) और चंद्रिका कुमारतुंगा (1 बार) देश की महिला प्रधानमंत्री रह चुकी हैं.
  • श्रीमती हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की 16वीं प्रधान मंत्री हैं. सांसद बनने से पहले सामाजिक कार्यकर्ता और एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुकी हैं.
  • 54 वर्षीय श्रीमती हरिनी अमरसूर्या 1991 से 1994 तक हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा थीं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की हैं.
  • श्रीलंकाई राष्ट्रपति दिसानायके ने 24 सितम्बर को संसद भंग कर दी थी. देश में अब संसदीय चुनाव 14 नवंबर को कराए जाएंगे. श्रीलंका में 225 सदस्यीय एकसदनीय संसद है जिसका कार्यकाल पाँच वर्ष का होता है.
  • श्रीलंका की पिछली संसद साल 2020 के अगस्त में गठित की गई थी. यानी कि इस संसद को निर्धारित समय से 11 महीने पहले ही भंग कर दिया गया है.
  • प्रधानमंत्री अमरसूर्या और राष्ट्रपति दिसानायके दोनों ही नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के सांसद है.
  • श्रीलंका में चुनाव जीतने के बाद अनुरा दिसानायके ने 24 सितम्बर को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. दिसानायके ने 6 बार श्रीलंका के पीएम रह चुके मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को हराया था.

अनुरा कुमारा दिसानायके ने श्रीलंका के 9वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला

श्रीलंका के वामपंथी नेता अनुरा कुमार दिसानायके ने 23 अगस्त को देश के 9वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला. श्रीलंका के मुख्य न्यायाधीश ने दिसानायके को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई.

श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव: मुख्य बिन्दु

  • श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 21 सितम्बर को मतदान हुआ था. 22 सितम्बर को हुए मतगणना के बाद श्रीलंका के चुनाव आयोग ने दिसानायके की जीत की घोषणा की थी.
  • अनुरा कुमारा दिसानायके ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के रूप में रानिल विक्रमसिंघे की जगह ली, जो राष्ट्रपति चुनाव में केवल 17% वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
  • दिसानायके को 57,40,179 वोट मिले, जबकि प्रमुख विपक्षी सजिथ प्रेमदासा को 45,30,902 वोट मिले.
  • नतीजों के लिए निर्वाचन आयोग को दूसरे दौर की मतगणना करानी पड़ी थी, क्योंकि पहले दौर में किसी उम्मीदवार को जीत के लिए जरूरी 50 फीसदी वोट नहीं मिले थे.
  • आर्थिक संकट और आम जनता के व्यापक विरोध के कारण के कारण 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को इस्तीफा देकर विदेश भाग गए थे. उस समय रानिल विक्रमसिंघे को एक परिवर्तनीय सरकार का नेतृत्व करने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया था.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुरा दिशानायके को बधाई दी है. श्री मोदी ने कहा कि भारत की ‘पड़ोस प्रथम’ नीति और ‘सागर विजन’ में श्रीलंका का विशेष स्थान है.

अनुरा कुमारा डिसनायके: एक दृष्टि

  • अनुरा कुमारा डिसनायके जनता विमुक्ति पेरामुना (JVP) के नेता हैं. इस चुनाव में JVP नेशनल पीपल पावर (NPP) गठबंधन के सदस्य थे.
  • JVP एक कट्टरपंथी मार्क्सवादी समूह है जिसने 1987 से 1989 तक श्रीलंकाई सरकार के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह का नेतृत्व किया था जिसमें हजारों सरकारी अधिकारी और नागरिक मारे गए थे.

श्रीलंका: एक दृष्टि

  • श्रीलंका, हिंद महासागर में एक द्वीप देश है जो भौगोलिक रूप से दक्षिण एशिया का हिस्सा है. मन्नार की खाड़ी और पाक जलडमरूमध्य इसे भारत से अलग करता है.
  • श्रीलंका का प्राचीन नाम सीलोन है. 1972 में सीलोन से नाम बादल कर श्रीलंका किया गया. यह ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा था और यह देश 1948 में स्वतंत्रता हुआ.

कोलम्‍बो सुरक्षा सम्मेलन की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की छठी बैठक

कोलम्‍बो सुरक्षा सम्मेलन की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (Colombo Security Conclave) स्तर की छठी बैठक पोर्ट लुईस में 7 दिसम्बर को आयोजित की गई थी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने इस बैठक में हिस्सा लिया था.

  • बैठक में बांग्लादेश और सेशल्‍स के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के अलावा सदस्यों देशों के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकारों ने हिस्सा लिया.
  • सदस्य देशों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की पांचवीं बैठक में लिये गए निर्णयों की प्रगति की समीक्षा की और 2024 की गतिविधियों की रूपरेखा पर सहमति व्यक्त की.

कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव (CSC): एक दृष्टि

  • कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव (Colombo Security Conclave) का गठन वर्ष 2011 में भारत, श्रीलंका और मालदीव के त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा समूह के रूप में किया गया था.
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की पाँचवीं बैठक में मॉरीशस को चौथे सदस्य के रूप में शामिल किया गया था.
  • बांग्लादेश और सेशेल्स को पर्यवेक्षकों के रूप में समूह में शामिल किया गया है.
  • CSC को क्षेत्रीय सहयोग और साझा सुरक्षा उद्देश्यों को रेखांकित करने के लिये हिंद महासागर में भारत की पहुँच के रूप में देखा जाता है.

IMF ने श्रीलंका को तीन अरब डॉलर की वित्तीय सहायता की स्वीकृति दी

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कर्ज में डूबे श्रीलंका को आर्थिक संकट से तत्काल उबारने में मदद के लिए लगभग तीन अरब डॉलर की वित्तीय सहायता को स्वीकृति दी है. IMF के कार्यकारी बोर्ड ने यह यह स्वीकृति विस्तारित निधि सुविधा के अंतर्गत दी है.

मुख्य बिन्दु

  • IMF मंजूरी के साथ विदेशी मुद्रा की कमी से प्रभावित श्रीलंका अपनी अर्थव्यवस्था को बदलने की उम्मीद में लगा है. श्रीलंका के इतिहास में आईएमएफ की ओर से 17वां राहत पैकेज है.
  • बहुप्रतीक्षित आर्थिक राहत पैकेज की स्‍वीकृति के साथ, श्रीलंका वित्तीय स्थिरता की रक्षा करते हुए और अपनी विकास क्षमता और संरचनात्मक सुधारों को आगे बढ़ाते हुए व्यापक आर्थिक और ऋण स्थिरता को बहाल करेगा.
  • आर्थिक संकट के दौरान भारत की उदार सहायता और वित्तीय आश्वासनों के रूप में सक्रिय प्रयास श्रीलंका की आर्थिक सुधार की राह में उल्‍लेखनीय रहे हैं.
  • श्रीलंका ने सितंबर 2022 में आईएमएफ के साथ एक स्‍टाफ स्तर का समझौता किया था. जिसमें कुछ शर्तें जरूरी थी. इसके लिए श्रीलंका ने सब्सिडी में कटौती और करों को बढ़ाने सहित कई कड़े कदम उठाए हैं.

रानिल विक्रमसिंघ श्रीलंका के राष्ट्रपति निर्वाचित

रानिल विक्रमसिंघ श्रीलंका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने 21 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ ली. उन्होंने न्यायमूर्ति जयंत जयसूर्या की उपस्थिति में राष्ट्रपति पद की शपथ ली.

  • श्रीलंका में गंभीर आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति पद से गोताबाया राजपक्ष के इस्‍तीफे के बाद 20 जुलाई को नए राष्ट्रपति के लिए मतदान हुआ था.
  • 225 सांसदों में से रानिल विक्रमसिंघ को 134 सांसदों का समर्थन मिला. पोडुजन पेरामुना पार्टी के डलास अलपेरूमा को 82 सांसदों का और नेशनल पीपुल्‍स पावर के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को सिर्फ 3 सांसदों का समर्थन मिला.
  • 225 सदस्यों की संसद में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघ को शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति चुना गया है. राष्ट्रपति का वर्तमान कार्यकाल नवंबर में 2024 में समाप्त होना है.

श्रीलंका में रानिल विक्रमसिंघे ने नये प्रधानमंत्री का पदभार संभाला

श्रीलंका में यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रमसिंघे ने नये प्रधानमंत्री का पदभार संभाल लिया है. राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्ष ने 12 मई को कोलंबो में उन्हें पद की शपथ दिलाई.

  • इससे पहले महिन्दा राजपक्ष ने देश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों और हिंसक हमलों के बाद प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र दे दिया था. उनके त्याग-पत्र से मंत्रिमंडल स्वतः भंग हो गया था. महिन्दा राजपक्ष राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्ष के भाई है. श्रीलंका में खराब आर्थिक नीतियों के कारण प्रदर्शनकारी राजपक्ष बंधुओं के त्याग-पत्र की मांग कर रहे हैं.
  • श्री विक्रमसिंघे को राजनीतिक और आर्थिक संकट से घिरे द्वीप देश श्रीलंका में स्थिरता लाने के प्रयास में फिर से प्रधानमंत्री बनाया गया है. राष्ट्रपति की ओर से 73 वर्षीय विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री नियुक्त करने को देश में हिंसा समाप्त करने और अंतर्राष्ट्रीय विश्वसनीयता बहाल करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
  • भारी ऋण के संकट से जूझ रहा श्रीलंका दिवालिया होने के कगार पर है और देश में ईंधन, भोजन और अन्य आवश्यक सामग्रियों का भयंकर अभाव है. इस बीच, राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 17 मई को चर्चा होगी.

श्रीलंका में गंभीर खाद्य संकट, आर्थिक आपातकाल की घोषणा

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने देश में आर्थिक आपातकाल (Economic Emergency in Sri Lanka) की घोषणा की है. देश की मुद्रा के मूल्य में भारी गिरावट के कारण खाद्य कीमतों में तेजी आने के बाद बढ़ती मुद्रास्फीति को रोकने के लिए श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने यह कदम उठाया है.

‘राष्ट्रपति राजपक्षे ने चावल और चीनी सहित आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी को रोकने के लिए सार्वजनिक सुरक्षा अध्यादेश के तहत आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी. 2 सितम्बर से आपातकाल लागू हो गया है.

सरकार ने एक पूर्व सेना जनरल को आवश्यक सेवाओं के आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है. इस आयुक्त के पास व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं द्वारा जमा किए गए खाद्य स्टॉक को जब्त करने और उनकी कीमतों को रेगुलेट करने की शक्ति होगी.

श्रीलंका में हाल के दिनों में, गिरती स्थानीय मुद्रा और COVID-19 महामारी द्वारा संचालित उच्च वैश्विक बाजार कीमतों के कारण अधिकांश आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस साल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले श्रीलंकाई रुपया 7.5 फीसदी गिरा है. इसे देखते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका ने हाल ही में ब्याज दरों में वृद्धि की है.

विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट

बैंक के आंकड़ों के अनुसार, श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार जुलाई के अंत में गिरकर 2.8 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. नवंबर 2019 में जब सरकार ने सत्ता संभाली थी, तब यह 7.5 अरब अमेरिकी डॉलर था.

महिंदा राजपक्षे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने 9 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने दिलावाई.

हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में महिंदा राजपक्षे के नेतृत्व में श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (SLPP) पार्टी और सहयोगियों को दो तिहाई सीटें पाई थीं. SLPP ने 145 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत दर्ज करते हुए अपने सहयोगियों के साथ कुल 150 सीटें अपने नाम कीं जो 225 सदस्यीय सदन में दो तिहाई बहुमत के बराबर है.

महिंदा राजपक्षे इससे पहले 2005 से 2015 तक करीब एक दशक तक राष्ट्रपति रहे हैं. राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने नवंबर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में SLPP की टिकट पर जीत दर्ज की थी. गोटबाया राजपक्षे महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई हैं.

महिंदा राजपक्षे ने इस साल जुलाई में संसद की राजनीति में 50 वर्ष पूरे किए हैं. वे 1970 में महज 24 साल की उम्र में सांसद निर्वाचित हुए थे. उसके बाद वे दो बार राष्ट्रपति चुने गए और तीन बार प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए.

श्रीलंका में दो विपक्षी पार्टियों समागी जना बालावेगया (SJB) और युनाइटेड नेशनल पार्टी (UNP) में UNP बुरी तरह पराजित हुई और उसके नेता तथा पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी चुनाव हार गये. पार्टी को मात्र एक सीट मिली. UNP से अलग होकर बनी SJB को चुनाव में 54 सीटें मिली हैं और वह मुख्‍य विपक्षी दल है.

मालदीव और श्रीलंका ने चेचक और खसरा के उन्‍मूलन का लक्ष्‍य हासिल किया

मालदीव और श्रीलंका ने चेचक और खसरा के उन्‍मूलन का हासिल कर लिया है. यह घोषणा विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्‍टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने चेचक और खसरा के उन्‍मूलन के लिए क्षेत्रीय पुष्टिकरण आयोग की पांचवीं बैठक के बाद की.

2023 तक उन्‍मूलन का लक्ष्‍य

दोनों देशों ने चेचक और खसरा के उन्‍मूलन का लक्ष्‍य समय से पहले हासिल किया है. WHO ने चेचक और खसरा के उन्‍मूलन का लक्ष्‍य वर्ष 2023 तक रखा है.

दक्षिण-पूर्व एशिया में उपलब्धि हासिल करने वाले पहले दो देश

मालदीव और श्रीलंका, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले दो देश बन गए हैं. मालदीव में चेचक का अंतिम मामला वर्ष 2009 में और खसरे का अक्‍टूबर 2015 में सामने आया था. श्रीलंका में चेचक का अंतिम मामला मई 2016 में और खसरे का मार्च 2017 में सामने आया था.

दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में- भारत, श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश, थाईलैंड, मालदीव, म्यांमार, उत्तर कोरिया, तिमोर-लेस्ते, इंडोनेशिया और नेपाल शामिल हैं.

श्रीलंका, खसरा का उन्मूलन करने वाला दक्षिण-पूर्व एशिया का 5वा देश

श्रीलंका ‘खसरा’ (measles) का उन्मूलन करने वाला दक्षिण-पूर्व एशिया का पांचवा देश बना था. WHO ने इसकी घोषणा 10 जुलाई को की थी. दक्षिण-पूर्व एशिया में इससे पहले यह उपलब्धि भूटान, मालदीव, कोरिया और तिमोर ने हासिल की थी.

किसी बीमारी का उन्मूलन तब घोषित किया जाता है जब उस बामारी के एक भी मामले पिछले तीन वर्ष में नहीं आये हो.

श्रीलंका में रानिल विक्रमसिंघे ने प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र दिया, महिन्दा राजपक्ष नये प्रधानमंत्री बने

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोठाभय राजपक्ष ने 21 नवम्बर को महिन्दा राजपक्ष को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. नए प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रानिल विक्रमसिंघे के औपचारिक इस्‍तीफे के बाद आयोजित किया गया था. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री राजपक्ष के 15 सदस्यों वाले मंत्रिमंडल को भी शपथ दिलाई गयी. श्रीलंका के निवर्तमान प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने 20 नवम्बर को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था.

महिन्‍दा राजपक्षे वर्तमान राष्‍ट्रपति गोटाबया के बड़े भाई हैं और 2005 से 2015 तक दो बार राष्‍ट्रपति का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. संविधान के अनुसार उनका राष्‍ट्रपति चुनाव लड़ना संभव नहीं था इसलिए बतौर प्रधानमंत्री उनकी राजनीतिक वापसी हुई है. इस सरकार को संसद में फिलहाल बहुमत नहीं है. यहाँ 2020 की शुरुआत में संसद चुनाव कराये जायेंगे.