Tag Archive for: football

22वां फीफा वर्ल्ड कप 2022: फ्रांस को पराजित कर अर्जेंटीना विजेता बना

22वें फीफा वर्ल्ड कप 2022 का विजेता अर्जेंटीना बना है. 18 दिसम्बर को कतर में खेले गए फाइनल मैच में अर्जेंटिना ने फ्रांस को पेनेल्‍टी शूटआउट में 4-2 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना है. इस प्रतियोगिता में क्रोएशिया तीसरे और मोरक्को चौथे स्थान पर रहा.

22वां फीफा वर्ल्ड कप: मुख्य बिन्दु

  • 22वां फीफा विश्व कप 20 नवंबर से 18 दिसम्बर 2022 तक कतर की मेजबानी में खेला गया था. यह फीफा विश्व कप का 22वां संस्करण था.
  • इस विश्व कप में दुनिया के 32 देशों के टीम ने भाग लिया था. ये 32 टीमें 8 ग्रुप में बांटी गई थी जिसमें कुल 64 मैच खेले गये.
  • अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा फुटबॉल विश्‍वकप जीता. इससे पहले अर्जेंटीना और फ्रांस दो-दो बार विश्‍वकप जीत चुकी थीं. लियोनेल मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने 36 साल के बाद फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की.
  • फीफा ने पुरस्कार राशि के रूप में कुल मिलाकर 3500 करोड़ रुपये (440 मिलियन डॉलर) की इनामी राशि बांटी. विजेता अर्जेंटीना को लगभग 350 करोड़ रुपये और उप-विजेता फ्रांस को 248 करोड़ रुपये दिए.
  • मोरक्को को 2-1 से हराकर क्रोएशिया इस विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहा. क्रोएशिया पिछली बार उपविजेता थी और 1998 में तीसरे स्थान पर रही थी. चौथे स्‍थान तक पहुँचने वाला मोरक्को पहला अफ्रीकी देश है.
  • फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच और दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला गया था.
  • तीसरे स्थान पर रही क्रोएशिया को 223 करोड़ रुपये और चौथे स्थान वाली मोरक्को टीम को 206 करोड़ रुपये दिए गए.
  • इस फीफा विश्व कप 2022 का आधिकारिक शुभंकर लाइब था. लाइब एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ होता है विशेष गुण और क्षमता वाला प्लेयर.

22वां फीफा विश्वकप में मुख्य पुरस्कार

  1. फीफा ट्रॉफी: 22वां फीफा ट्रॉफी अर्जेंटीना को दिया गया. साल 2018 में यह ट्रॉफी फ्रांस को दिया गया था.
  2. गोल्डन बॉल अवॉर्ड: लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को टूर्नमेंट के बेस्ट प्लेयर यानी गोल्डन बॉल अवॉर्ड दिया गया)
  3. गोल्डन बूट अवॉर्ड: किलियन एम्बाप्पे (टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे को गोल्डन बूट दिया गया, उन्होंने आठ गोल किया था)
  4. गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड: इमिलियानो मार्टिनेज़ (अर्जेंटीना के गोलकीपर इमिलियानो मार्टिनेज़ को गोल्डन ग्लव्स दिया गया. उन्हें टूर्नमेंट का बेस्ट गोलकीपर चुना गया)
  5. बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड: एन्ज़ो फर्नांडीज़ (अर्जेंटीना के एन्ज़ो फर्नांडीज़ को बेस्ट यंग प्लेयर अवॉर्ड दिया गया. टूर्नमेंट में भाग ले रहे 21 साल से काम आयु के प्लेयर को दिया जाता है)
  6. फीफा फेयर प्ले अवॉर्ड: इंग्लैंड (फेयर प्ले अवॉर्ड इंग्लैंड को दिया गया. कम से कम सेकंड राउंड तक पहुंचने वाली टीम इसकी दावेदार होती है)

23वें विश्व कप की जिम्मेदारी अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा को

22वां फीफा वर्ल्ड कप 2022 की मेजवानी कतर ने किया था. 23वां फीफा वर्ल्ड कप 2026 में संयुक्त राज्य अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा की संयुक्त मेजबानी आयोजित किया जाएगा. 21वां फीफा वर्ल्ड कप रूस में 2018 में खेला गया था.

क्या है फीफा?

फ़ीफा या FIFA, फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (Federation International de Football Association) का संक्षिप्त रूप है. यह फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण निकाय है. इसका मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में है. फीफा फुटबॉल के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है. फीफा के 211 सदस्य संघ हैं.

फीफा अंडर-17 महिला विश्‍वकप फुटबाल-2022 भारत की मेजबानी में खेला गया

फीफा अंडर-17 महिला विश्‍वकप (FIFA U‑17 Women’s World Cup) फुटबाल-2022 11 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक भारत की मेजबानी में खेला गया था. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पहली बार भारत ने की. यह फ़ीफ़ा अंडर -17 महिला विश्व कप का सातवाँ संस्करण था.

मुख्य बिन्दु

  • इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया जिन्हें चार ग्रुपों में रखा गया था. मेज़बान होने की वजह से भारतीय महिला टीम ने फ़ुटबॉल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था. भारतीय महिला फुटबॉल टीम पहली बार फीफा टूर्नामेंट खेली.
  • टूर्नामेंट के सभी मैच कलिंग स्टेडियम (भुवनेश्वर, ओडिशा), पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (मार्गो, गोवा) और डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई, महाराष्ट्र) में हुए. पहला मैच कलिंग स्टेडियम में और फ़ाइनल डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था.
  • भारत इसके ग्रुप-ए में था. इस टूर्नामेंट के पहले दिन 11 अक्तूबर को ग्रुप-ए के पहले मैच में भारत का मुकाबला अमरीका से था.
  • भारतीय टीम ग्रुप ए में अमरीका, मोरक्को और ब्राजील से हारने के बाद ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी.
  • इस प्रतियोगिता का विजेता स्पेन रहा. स्पेन ने फाइनल मैच में कोलंबिया को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

मनीषा कल्‍याण UEFA लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बनीं

युवा स्ट्राइकर मनीषा कल्याण, UEFA महिला चैम्पियंस लीग खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बन गई हैं. मनीषा ने 18 अगस्त को माकारियो स्टेडियम में साइप्रस के ‘अपोलॉन लेडीज एफसी’ (Apollon Ladies FC) के लिए खेलने उतरी थीं. यह मुकाबला लाटविया के रिगा एफसी (Riga FC) के खिलाफ था.

मुख्य बिन्दु

  • मनीषा को इस क्वालिफाइंग मैच के 60वें मिनट में साइप्रस की मारिलने जॉर्जिया की जगह सब्सिटिट्यूट के तौर पर उतारा गया था.
  • उस समय अपोलॉन लेडीज एफसी मैच में 2-0 से आगे थी. अपोलॉन लेडीज लेडीज एफसी ने इस मैच में रिगा एफसी को 3-0 से हराया.

मनीषा कल्याण: मुख्य उपलब्धि

मनीषा किसी विदेशी क्लब के साथ करार करने वाली चौथी भारतीय महिला फुटबॉलर हैं. इंडियन वुमेंस फुटबॉल लीग (IWL) में पिछले तीन साल से गोकुलम केरला के साथ खेल रही हैं जो कि मौजूदा चैंपियन भी है. उन्हें 2021-22 में एआईएफएफ (AIFF) द्वारा सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर भी चुना गया था.

भारत ने अंडर-20 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीता

भारत ने अंडर-20 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप (2022 SAFF U-20 Championship) का खिताब जीत लिया है. भुवनेश्‍वर के कलिंगा स्टेडियम में 5 अगस्त को खेले गये फाइनल में भारत ने बंगलादेश को 5-2 से हराया.

मैच का फैसला अतिरिक्त समय में हुआ. गुरकीरत सिंह ने चार, जबकि हिमांशु झांगरा ने एक गोल किया. भारत ने लगातार दूसरी बार प्रतियोगिता का खिताब जीता है.

केरल ने पश्चिम बंगाल को हराकर सातवीं बार संतोष ट्रॉफी विजेता बना

75वीं संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता केरल ब्लास्टर्स ने जीत ली है. मंजेरी के पायनाड स्‍टेडियम में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में केरल ब्लास्टर्स ने 32 बार के चैंपियन पश्चिम बंगाल को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर विजेता बना. केरल सातवीं बार इस ट्रॉफी का विजेता बना है.

संतोष ट्रॉफी: एक दृष्टि

संतोष ट्रॉफी की शुरुआत साल 1941 में हुई थी. इसका आयोजन इंडियन फुटबॉल असोसिएशन (IFA) के द्वारा किया जाता है. साल 1996 में नेशनल फुटबॉल लीग की शुरुआत से पहले संतोष ट्रॉफी देश की सबसे बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता थी. हर साल 37 टीमों के बीच ये प्रतियोगिता खेली जाती है जिसमें क्षेत्रीय फुटबॉल संघों की टीमें भाग लेती हैं. ये टीमें पांच जोन में बंटी होती हैं और क्वालीफाइंग राउंड के बाद नॉकआउट दौर में पहुंचती हैं.

सैफ अंडर 19 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप का खिताब बंगलादेश ने जीता

बंगलादेश ने सैफ अंडर 19 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है. ढाका में 22 दिसम्बर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में मेजबान बंगलादेश ने भारत को 1-0 से हराया. मैच का एकमात्र गोल 81वें मिनट में बांगलादेश की अनाई मोगिनी ने किया. इससे पहले भारतीय टीम ने नेपाल को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

बैलोन डी’ओर पुरस्कार 2021: मेस्सी को पुरुष और पुटेलस को महिला का खिताब

बैलोन डी’ओर (Ballon d’Or) फुटबॉल पुरस्कारों की घोषणा 29 नवम्बर को की गयी थी. अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार पुरुषों का और बार्सिलोना की एलेक्सिया पुटेलस ने महिलाओं का बैलोन डी’ ओर खिताब दिया गया.

‘वर्ष का स्ट्राइकर’ का खिताब बेयर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवांडोव्स्की को दिया गया. इटली के जियानलुइगी डोनारुम्मा ने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता. चेल्सी को सर्वश्रेष्ठ क्लब का पुरस्कार मिला.

बेलोन डी’ओर पुरस्कार

बेलोन डी’ओर अवॉर्ड फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका ‘फ्रांस फुटबॉल’ द्वारा हर साल दिए जाते हैं. यह सम्मान क्लब और राष्ट्रीय टीम से एक साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है.

बैलोन डी’ओर 2021: मुख्य विजेता

  • बैलोन डी’ओर (पुरुष): लियोनेल मेस्सी (अर्जेंटीना)
  • बैलन डी’ओर (महिला): एलेक्सिया पुटेलस (बार्सिलोना)
  • क्लब ऑफ द ईयर: चेल्सी फुटबॉल क्लब
  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए यशिन ट्रॉफी: जियानलुइगी डोनारुम्मा (इटली)
  • स्ट्राइकर ऑफ द ईयर: रॉबर्ट लेवानडॉस्की (पोलैंड)

भारत सैफ कप फुटबॉल टुर्नामेंट का विजेता बना

भारत ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल परिसंघ सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप (SAF Football Championship) 2021 जीत ली है. 16 अक्तूबर को मालदीव के माले में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने नेपाल को 3-0 से हराकर यह चैंपियनशिप जीती. भारत आठवीं बार सैफ कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता है. इससे पहले टीम ने 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 में खिताब जीता था.

सुनील छेत्री ने गोल के मामले में लियोनल मैस्‍सी के 80 गोल की बराबरी की

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने मैच का पहला गोल किया था. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में लियोनल मैस्‍सी के 80 गोल की बराबरी कर ली. छेत्री ने 125 मैचों में जबकि मैस्‍सी ने 155 मैचों में 80 गोल किए. सर्वाधिक 115 गोल का रिकॉर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो का है.

सुनील छेत्री ने गोल करने के मामले में ब्राजील के फुटबॉलर पेले की बराबरी की

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्‍तान सुनील छेत्री अंतर्राष्‍ट्रीय मैचों में गोल करने के मामले में ब्राजील के फुटबॉलर पेले (Pele) की बराबरी कर ली है. उन्होंने यह कीर्तिमान मालदीव में आयोजित साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF Championship) चैम्पियनशिप 2021 में नेपाल के खिलाफ एक मैच में बनाया. इस मैच में भारत ने नेपाल को 1-0 से पराजित किया. भारत के लिए इकलौता गोल कप्तान सुनील छेत्री ने किया.

37 साल के छेत्री का यह 123वां मुकाबला था. यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 77वां गोल रहा. इस गोल के जरिए उन्होंने ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की. पेले ने 92 मैच में 77 गोल किये थे.

छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में संयुक्त रूप से सबसे अधिक गोल करने वाले तीसरे एक्टिव खिलाड़ी बन गए हैं. वह संयुक्त अरब अमीरात के अली मबखौत (77) के बराबर हैं.

छेत्री से आगे सिर्फ पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Christiano Ronaldo) और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (Lionel Messi) हैं. रोनाल्डो ने 112 जबकि मेसी ने 79 गोल किए हैं.

फीफा ने अंडर-17 महिला विश्व कप का आधिकारिक शुभंकर ‘इभा’ का अनावरण किया

फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने 11 अक्तूबर को अंडर-17 महिला विश्व कप भारत (FIFA U-17 Women’s World Cup India) 2022 के आधिकारिक शुभंकर ‘इभा’ का अनावरण किया. अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन भारत में 11 से 30 अक्तूबर 2022 तक किया जाएगा.

इभा एशियाई शेरनी है जो महिला शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है. ‘इभा एक मजबूत, चंचल और आकर्षक एशियाई शेरनी है जिसका उद्देश्य टीम वर्क, लचीलापन, दयालुता और दूसरों को सशक्त बनाने के जरिए महिलाओं और लड़कियों को प्रेरित और प्रोत्साहित करना है.

इंग्‍लैंड को पराजित कर इटली यूरो कप फुटबॉल 2020 का विजेता बना

इटली ने यूरो कप फुटबॉल-2020 का खिताब जीत लिया है. लंदन के वेंबले स्टेडियम में 11 जुलाई को खेले गये फाइनल में इटली ने इंग्‍लैंड को पैनेलिटी शूट आउट में 3-2 से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बना.

  • इससे पहले 1976 में चैकोस्‍लोवाकिया और पश्चिमी जर्मनी के बीच हुए यूरो कप फाइनल मुकाबले का निर्णय पैनेलिटी शूट आउट से हुआ. जिसमें चैकोस्‍लोवाकिया ने खिताब जीता था.
  • यूरो कप फुटबॉल 2020 का आयोजन 11 जून से 11 जुलाई 2021 तक किया गया. इसका आयोजन 2020 में किया जाना था लेकिन covid-19 संक्रमण के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
  • इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम थे: ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, क्रोएशिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, इंग्लैंड, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, इटली, नीदरलैंड, नार्थ मैसीडोनिया, पोलैंड, पुर्तगाल, रूस, स्कॉटलैंड, स्लोवाकिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, तुर्की, यूक्रेन और वेल्स.

यूरो कप फुटबॉल

यूरो कप (UEFA Euro) यूरोप में आयोजित होने वाली पुरुष फूटबाल टीम की प्रमुख खेल प्रतियोगिता है. इसका आयोजन प्रत्येक 4 साल में किया जाता है. पहला यूरो कप 1960 में खेला गया था. अब तक इस प्रतियोगिता को सबसे ज्यादा बार स्पेन और जर्मनी ने 3-3 बार जीता है. जबकि पिछली बार 2016 में आयोजित प्रतियोगिता को पुर्तगाल ने जीता था.

यूरो 2020 का ‘गोल्डन बूट’ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जीता

पुर्तगाल के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल कर गोल्डन बूट का पुरस्कार जीता. रोनाल्डो ने यूरो कप में चार मैच में पांच गोल किए. चेक गणराज्य के स्ट्राकर पैट्रिक स्किक के भी टूर्नामेंट में इतने ही गोल थे, लेकिन रोनाल्डो ने एक गोल में सहायक की भी भूमिका निभाई थी, जिसके आधार पर उन्होंने गोल्डन बूट जीता.

अर्जेंटीना ने कोपा अमरीका फुटबॉल टूर्नामेंट जीता

अर्जेंटीना ने कोपा अमरीका फुटबॉल टूर्नामेंट (Copa America Football Tournament) 2021 जीत लिया है. रियो ड‍ि जिने‍रो के मराकाना स्‍टेडियम में फाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से पराजित कर इस टूर्नामेंट का विजेता बना. खेल का एकमात्र गोल अर्जेंटीना के ऐंजिल मारिया ने किया. लियोनल मैस्‍सी के नेतृत्‍व में अर्जेंटीना की यह पहली प्रमुख जीत है.

अर्जेंटीना ने 28 साल बाद प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट जीता है. अर्जेंटीना का यह पन्‍द्रहवां कोपा-अमरीका फुटबॉल खिताब है और वह उरूगवे के बराबर आ गया है.